Close

जैस्मिन भसीन के साथ अली गोनी ने कश्मीर में सेलिब्रेट किया अपना 30वां बर्थडे, एक्ट्रेस ने खास अंदाज़ में किया विश (Aly Goni celebrates His 30th birthday in Kashmir with Jasmine Bhasin, Actress Wishes Him in A Special way)

'बिग बॉस' एक ऐसा रियालिटी शो है, जहां लड़ाई-झगड़े के साथ दोस्तों के बीच दुश्मनी और अंजान से दोस्ती होते हुए देखा गया है. यहां तक कि कई जोड़ियां ऐसी भी रही हैं, जिनके बीच बिग बॉस के घर में न सिर्फ दोस्ती हुई, बल्कि उनका प्यार भी परवान चढ़ा. ऐसी ही रोमांटिक जोड़ियों में से एक है अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी, जो इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खासा सुर्खियों में है. 'बिग बॉस 14' में अली और जैस्मिन ने अपने प्यार का इज़हार किया और इस शो के खत्म होने के बाद भी दोनों के बीच अटूट बंधन देखने को मिल रहा है. इन दिनों दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं. हाल ही में अली गोनी अपनी लेडीलव जैस्मिस भसीन के साथ कश्मीर की हसीन वादियों में पहुंचे हैं, जहां उन्होंने अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Aly Goni and Jasmine Bhasin
Photo Credit: Instagram

आज यानी 25 फरवरी 2021 को अली गोनी अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में अली गोनी ने गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन और अपनी फैमिली के साथ शानदार तरीके से बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसकी झलकियां भी सामने आई हैं. अली के बर्थडे पर एक ग्रैंड पार्टी होस्ट की गई, जिसमें वो जैस्मिन और अपनी फैमिली की मौजूदगी में केक काटकर अपने स्पेशल डे को सेलिब्रेट करते नज़र आए. बर्थडे सेलिब्रेशन के वीडियो को 'जैस्ली' फैन पेज की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है.

Aly Goni
Photo Credit: Instagram

वीडियो में अली गोनी केट काटते हुए दिख रहे हैं, तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन और बहन अल्हाम बर्थडे सॉन्ग गाती हुई नज़र आ रही हैं. बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान अली ने ब्लैक एंड मरून कलर का आउटफिट कैरी किया है, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं. वहीं जैस्मिन यलो कलर के ट्रेडिशन सूट में काफी खूबसूरत लग रही हैं.

वहीं जैस्मिन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अली गोनी के साथ खूबसूरत तस्वीर शेयर करके अपने बॉयफ्रेंड को खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. जैस्मिन ने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहार रहे हैं और अली ने जैस्मिन का हाथ थामा हुआ है.

Aly Goni and Jasmine Bhasin
Photo Credit: Instagram
Aly Goni and Jasmine Bhasin
Photo Credit: Instagram

इस क्यूट फोटो के साथ जैस्मिन ने कैप्शन लिखा है- हैप्पी बर्थडे माय हीरो… फोटो में मेरे चेहरे पर जो यह मुस्कुराहट है वो आपकी वजह से है और आप हमेशा इस मुस्कान को बनाए रखते हैं, जबसे मैं आपसे मिली हूं. मैं हर रोज़ आपकी आंखों में देखती हूं, आप मुझे वो सब कुछ याद दिलाते हैं जो मुझे मुस्कुराने की वजह देता है. मेरी ज़िंदगी में जब से आप आए हैं, मेरी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई है. मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे प्यार आपको मैं दिल से प्यार करती हूं.

Aly Goni and Jasmine Bhasin
Photo Credit: Instagram
Aly Goni and Jasmine Bhasin
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि 'बिग बॉस 14' में पहले दिन से ही जैस्मिन भसीन ने धमाल मचा दिया था, लेकिन राहुल वैद्य से हुई लड़ाई के बाद वो खुद को वीक समझने लगी थीं, जिसके बाद उनका सपोर्ट करने के लिए अली गोनी ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. शो में अली और जैस्मिन के बीच प्यार का एहसास तो हर किसी को नज़र आ रहा था, लेकिन वो अपने रिलेशनशिप को खुलकर एक्सेप्ट करने के बजाय अक्सर एक-दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड बताते थे. जब जैस्मिन को एविक्शन के चलते घर से बाहर होना पड़ा, तब अली गोनी बुरी तरह से टूट गए थे. इस दौरान अली और जैस्मिन ने नेशनल टीवी पर अपने प्यार का इज़हार करते हुए एक-दूसरे को प्रपोज़ किया था.

Share this article

जवानों के साथ हुई बदसलूकी पर भड़के वीरेंद्र सहवाग और गंभीर (CRPF Jawans Assaulted In Kashmir)

crpf-jawan-attack-kashmir_041317072211 रात-दिन देखे बिना हर समय ड्यूटी पर तैनात रहते हुए हमें हमारे घरों में चैन की नींद देनेवाले जवानों के साथ कश्मीर में कुछ ऐसा हुआ जिसने की देश में हलचल मचा दिया. सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनल और अख़बारों में ये ख़बर चर्चा का विषय बन गई है. सोशल मीडिया पर जवानों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ कश्मीरी युवक जवानों के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं. https://twitter.com/virendersehwag/status/852452735672696832 इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग अपने व्यूज़ देने लगे. इस वीडियो को देखने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसके प्रति विरोध जताया. वीरू ने कहा कि यह अस्वीकार्य है. हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए, इस पर रोक लगनी चाहिए. बदतमीज़ी की हद है. https://twitter.com/GautamGambhir/status/852429826795249664 गौतम गंभीर ने भी एक पोस्ट के ज़रिए कश्मीरी युवकों और उन तमाम लोगों पर ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है, जिन्हें आज़ादी चाहिए. गंभीर ने कहा कि भारतीय जवानों को एक चांटा मारने के बदले में 100 जिहादियों का मार देना चाहिए. उन्होंने लिखा कि मेरी सेना के जवानों पर मारे गए एक चांटे के बदले सौ जिहादियों को मार देना चाहिए. भारत विरोधी लोग यह भूल गए हैं कि हमारे झंडे में केसरिया रंग ग़ुस्से का प्रतीक भी है, स़फेद रंग जिहादियों के लिए कफन और हरा रंग आंतक के ख़िलाफ़ नफ़रत को दर्शाता है. https://twitter.com/GautamGambhir/status/852440259472248832            

Share this article

खेलो इंडिया से बदलेगा जम्मू कश्मीर का नक्शा (JK’s maiden Rural Sports Competition under Khelo India scheme commences)

FotorCreatedkhe कश्मीर की वादियों में टेरर का दस्तक तो हमेशा रहता है, लेकिन अब वहां स़िर्फ खेल और खिलाड़ी ही पनपेंगे. केंद्र सरकार की खेलो इंडिया स्कीम से प्रदेश में खिलाड़ियों की संख्या में इज़ाफा होगा. सांबा ज़िले में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस प्रतियोगिता का मकसद ख़ासतौर पर गांव की प्रतिभा को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर लाना है. आगामी ओलिंपिक खेलों में देश की झोली में ज़्यादा से ज़्यादा पदक आएं, उसके लिए इस तरह की योजना बहुत ही फ़ायदेमंद साबित होगी. इतना ही नहीं घाटी में आमतौर पर बच्चों और युवाओं को ग़लत राह पर आसानी से भटकाया जाता है. इस खेल के वजह से मुमक़िन है कि अब युवाओं का ध्यान खेल की ओर बढ़ेगा. उन्हें इस बात का एहसास होगा कि वो भी दुनिया में प्रसिद्ध हो सकते हैं. उनका भी नाम बाकी खिलाड़ियों की तरह स्टार की तरह लिया जा सकता है. इस प्रतियोगिता में 2800 से भी ज़्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया. ज़िले के 9 ब्लॉक से खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. केंद्र सरकार की अनूठी पहल खेलो इंडिया योजना का असर देशवासियों को 2020 और 2024 ओलंपिक में देखने को मिलेगा. देश को पदक दिलवाने वाले खिलाड़ियों को चिह्नित करने की दिशा में जारी यह प्रयास प्रशंसनीय है. उम्मीद है कि अब भविष्य में भाग लेने वाले भारतीय ओलंपिक दल में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, जो सही मायनों में इसके हकदार हैं. अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो कोच एवं खिलाड़ी अतुल पंगोत्रा ने राज्य में जम्मू-कश्मीर स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रत्येक जिलों में ब्लाक स्तर पर वॉलीबाल, कबड्डी, फुटबाल, कुश्ती, बॉक्सिंग सहित अन्य खेलों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित करने को एक प्रशंसनीय कदम करार दिया. उन्होंने कहा कि जब तक गांवों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक पदकों में वृद्धि नहीं हो सकती. शहरी युवाओं की अपेक्षा गांवों के युवा में स्टेमिना अधिक होता है, अगर उनका सही मार्गदर्शन किया जाए तो देश के खेल भविष्य के लिए यह एक अच्छी बात होगी. खेलो इंडिया में जिस तरह से प्रदेश के युवाओं ने हिस्सा लिया उससे तो यही लगता है कि वो भी बदलाव की बयार का हिस्सा बनना चाहते हैं. वो भी चाहते हैं कि जिस तरह से घाटी की निंदा लोग करते हैं, वो बदल जाएगा. लोगों का नज़रिया भी इससे बदलेगा. देश बदलेगा.

श्वेता सिंह 

Share this article