- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Katrina
Home » Katrina

एक्ट्रेस कटरीना कैफ अक्सर सोशल मीडिया पर विक्की कौशल से अपने रिश्ते और अपनी फिल्मों को लेकर ख़बरों में रहती हैं.हाल ही में कटरीना की अगली फिल्म ‘फ़ोन भूत’ भी खूब चर्चा में रही थी. अब खबरें हैं की कटरीना जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ नज़र आ सकती हैं. श्रीराम राघवन की फिल्म ‘फ्रेडी’ में कटरीना और कार्तिक आर्यन की जोड़ी दिखाई दे सकती है.
कार्तिक आर्यन इस समय कई फ़िल्में कर रहे हैं. जिनमे शाहरुख़ खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘फ्रेडी’ भी शामिल है.सूत्रों की माने तो इस फिल्म की फीमेल लीड के लिए कटरीना का नाम सामने आ रहा है. कटरीना को भी फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी है. फिल्म ‘फ्रेडी’ के किरदार से कटरीना काफी प्रभावित हुई हैं. और इस फिल्म को करने के लिए काफी उत्साहित भी दिख रही हैं. खबरों की माने तो फिल्म ‘फ्रेडी’ में हीरोइन का किरदार हीरो से काफी बड़ा माना जा रहा है. हालाँकि कटरीना ने फिल्म करने के लिए हाँ कर दी है लेकिन अब तक प्रोडक्शन हाउस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गयी है.
कार्तिक और कटरीना कैफ की जोड़ी अगर इस फिल्म में नज़र आती है तो उम्मीद है दर्शकों को इस नई जोड़ी की फिल्म खूब पसंद आएगी। कार्तिक भी कटरीना के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। कार्तिक आर्यन इससे पहले कटरीना के साथ फिल्म करने की इच्छा जता चुके हैं. फिल्म ‘फ्रेडी’ के अगले साल रिलीज़ होने की सम्भावना है.

अगर आप भी अपनी फेवरेट बॉलीवुड स्टार की तरह ग्लैमरस और गॉर्जियस नज़र आना चाहती हैं, तो स़िर्फ उनका ड्रेसिंग सेंस कॉपी करने से काम नहीं चलेगा. पर्सनैलिटी को स्टार लुक देने के लिए उनकी तरह हेयर कट भी लेना होगा. कैसे कटवाएं बाल बॉलीवुड स्टार की तरह? चलिए, हम बताते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा राउंड शेप यानी गोल और भरा हुआ है. अगर आपका चेहरा भी ऐसा ही है, तो अपने चेहरे को स्लिम इफेक्ट देने के लिए फ्रेमिंग लेयर्स या फिर चॉपी बैंग हेयर कट लें. ये राउंड फेस कट पर ख़ूब फबते हैं.
स्मार्ट हेयर स्टाइल
अगर आपका चेहरा राउंड है, तो बैक कोम करके आगे की तरफ़ थोड़ा हाइट देते हुए बालों को पिनअप कर दें. इससे चेहरा लंबा नज़र आएगा. इसी तरह सेंटर पार्टीशन लेकर आप चेहरे को लॉन्ग लुक दे सकती हैं.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का फेस कट डायमंड शेप में है. ऐसी महिलाओं की ठुड्डी नुकीली होती है. यही वजह है कि इनके फेस कट पर बॉब कट और जॉ लाइन हेयर कट ज़्यादा ख़ूबसूरत नज़र आते हैं.
स्मार्ट हेयर स्टाइल
हेयर कट के बाद बालों को फ्रिंज़ करें. इससे आपके चेहरे की ख़ूबसूरती दुगुनी हो जाएगी.

कटरीना कैफ
कटरीना कैफ का चेहरा लंबा है, यदि आपका चेहरा भी उनकी तरह है, तो चेहरे की लंबाई को कम करने के लिए बालों के वॉल्यूम की ओर ध्यान दें. ऐसी महिलाओं को चिन लेंथ बॉब कट लेना चाहिए. इससे उनका चेहरा भरा नज़र आता है.
स्मार्ट हेयर स्टाइल
लंबे चेहरे वाली महिलाओं को बालों को साइड से बाउंस देना चाहिए. इससे उनके चेहरे की लंबाई कम नज़र आती है.

करीना कपूर
करीना कपूर की तरह क्या आपका चेहरा भी स्क्वेयर यानी चौकोर है? यदि हां तो चेहरे को बैलेंस्ड लुक देने के लिए ऐसी हेयर स्टाइल अपनाएं, जिससे आपका चौकोर चेहरा ओवल नज़र आए, जैसे- एंजल्ड बॉब कट, ब्लन्ट कट, बैंग हेयर कट आदि. इससे चेहरे की चौड़ाई कम नज़र आती है.
स्मार्ट हेयर स्टाइल
बालों को साइड से बाउंस दें. इससे चौकोर चेहरा ओवल नज़र आता है. साथ ही जॉलाइन भी आकर्षकदिखती है.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा की तरह अगर आपका चेहरा भी ओवल यानी अंडाकार है, तो आपको ऐसा हेयर कट लेना चाहिए, जिससे आपके गाल कवर हो जाएं, जैसे- बॉब कट, लॉन्ग कट, शॉर्ट कट आदि.
स्मार्ट हेयर स्टाइल
बालों को साइड से बाउंस देने के साथ ही बैक कोमिंग करते हुए ऊपर से भी हाइट दें. इससे आपके चेहरे को बैलेंस्ड लुक मिलेगा.
स्मार्ट आइडियाज़
- अगर आपका चेहरा आयताकार है, तो ऐसा हेयर कट लें, जिससे बाल गालों को कवर कर लें.
- आपके बाल लंबे हैं, मगर बालों में वॉल्यूम नहीं है, तो लेयर कट लें, इससे बालों को वॉल्यूम मिलता है.
- अगर आपके बाल कम हैं, तो सेंटर पार्टीशन की बजाय साइड पार्टीशन करें, इससे बाल घने नज़र आते हैं.
- इसी तरह चौड़े माथे वाली महिलाएं फ्रिंज़ के ज़रिए चौड़े माथे को छुपा सकती हैं. इन पर फ्रिंज काफ़ी सूट भी करता है.
- अगर आपका माथा छोटा है, तो पूरे बालों को बैक कोमिंग करते हुए पीछे की तरफ़ ले जाएं. ऐसा करने से माथा थोड़ा चौड़ा नज़र आएगा.
- अच्छी तरह सूख जाने के बाद ही ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे बाल घने नज़र आते हैं.