- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Kaun Banega Crorepati 13
Home » Kaun Banega Crorepati 13

अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगी करोड़पति’ यानी ‘केबीसी’ को 21 साल पूरे हो गए हैं. शो अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के अलावा बिग बी की शानदार होस्टिंग की वजह से 21 सालों से टीवी का फेवरेट गेम शो बना हुआ है और इतने सालों से खूब धमाल मचा रहा है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 1000 एपिसोड पूरे हो गए हैं और इस उपलब्धि को सेलिब्रेट करने के लिए केबीसी के सेट पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन और नव्या नंदा भी उनके साथ मौजूद थीं. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने शो से जुड़े अपने सफर और ज़िंदगी के बुरे दौर को याद किया और इस बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गए.
‘केबीसी 13’ के 1000 वें एपिसोड सेलिब्रेशन के मौके पर बिग बी से उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने सवाल किया, “पापा, यह आपका 1000वां एपिसोड है, ऐसे में आपको कैसा महसूस हो रहा है?” बेटी की बातों का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन भावुक हो गए और उन्होंने बताया कि केबीसी में उनके सफर की शुरुआत तब हुई थी, जब फिल्मों में उन्हें कोई भी काम नहीं मिल रहा था.
इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘दरअसल 21 साल हो गए हैं. सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी और उस समय मुझे कोई आईडिया नहीं था. सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं. बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं. इससे आपकी इमेज को नुकसान होगा, लेकिन हमारी परिस्थितियां ऐसी थीं कि उस समय मुझे फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था. इसलिए मुझे टीवी का रुख करना पड़ा. लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद ही जिस तरह के रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई.”
अमिताभ बच्चन ने आगे कहा, ‘सबसे अच्छी बात जो मुझे लगी वो ये कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए, उनसे प्रतिदिन प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला’.
इसके बाद शो में साल 2000 से अब तक की जर्नी दिखाई गई, जिसे देखकर अमिताभ बच्चन इमोशनल हो गए और आंसू पोंछते दिखाई दिए. अमिताभ के लिए यह पल भावुक कर देने वाला था. शो में जया बच्चन भी नजर आ रही हैं. वो भी एकदम शांत और इमोशनल दिख रही हैं. अमिताभ ने अंत में कहा,’ भावुक कर दिया’.
इसके अलावा इस एपिसोड में अमिताभ ने श्वेता, नव्या और जया बच्चन के साथ कुछ हल्के फुल्के पल भी बिताए और मस्ती करते भी नज़र आए.

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शो पर कंटेस्टेंट्स के साथ कई मज़ेदार पलों की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. ‘शानदार शुक्रवार’ में जहां ग्लैमर इंडस्ट्री और दूसरे फील्ड से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां हॉट सीट पर बैठकर बिग बी के साथ सवाल-जवाब का यह खेल खेलती हैं तो वहीं इस शो के ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ में छोटे-छोटे बच्चे भी अपने बड़े-बड़े कारनामों से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. खास बात तो यह है कि खुद अमिताभ बच्चन भी शो पर आने वाले छोटे बच्चों की काबिलियत को देखकर दंग रह जाते हैं. इसी कड़ी में ‘केबीसी 13’ के सेट से एक मज़ेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ में अमिताभ बच्चन 9 साल के अरुणोदय की हाजिरजवाबी के कायल होते नज़र आए.
जी हां, अरुणोदय शर्मा नाम का एक बच्चा बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठकर खूब मस्ती करता दिख रहा है. पहाड़ी टोपी पहने हुए बच्चे का अंदाज़ देखते ही बन रहा है. बच्चा इतना ज्यादा बातूनी और हाजिरजवाब है कि उसकी बातें सुनकर अमिताभ बच्चन भी खुद को हंसने से नहीं रोक सके. शो के अपकमिंग एपिसोड के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी मज़ा आ जाएगा. यह भी पढ़ें: KBC 13: 4 घंटे देरी से सेट पर पहुंचे कपिल शर्मा, अमिताभ बच्चन ने ऐसे लगाई क्लास (KBC 13: Kapil Sharma Reached The Set 4 hours Late, Amitabh Bachchan Took Class Like This)
सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘स्टूडेंट स्पेशल वीक’ के अपकमिंग एपिसोड का वीडियो शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘अरुणोदय शर्मा ने केबीसी 13 के मंच पर गाया अमिताभ बच्चन सर की मूवी का एक सुपरहिट गाना. देखिए इस एंटरटेनिंग पल को कौन बनेगा करोड़पति के स्टूडेंट स्पेशल वीक में, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी पर’
चैनल द्वार शेयर किए गए इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमिताभ बच्चन कहते हैं कि अरुणोदय ये बताइए कि आपको किस तरह के गाने पसंद है. इस पर अरुणोदय कहते हैं कि सर मैं तो अभी बता नहीं सकता, मेरे तो करोड़ हैं, दिन निकल जाएगा. 3-4 बार हूटर बज जाएगा, लेकिन मेरी बातें खत्म नहीं होंगी. बच्चे की बातें सुनकर बिग बी हंसने लगते हैं. इसके बाद अरुणोदय ‘जहां चार यार मिल जाए’ गाना गाने लगते हैं. गाना गाने के बाद अरुणोदय कहते हैं कि सर इसी की साथ जनता का थोड़ा एंटरटेनमेंट हो गया. यह सुनकर सेट पर मौजूद जनता और होस्ट अमिताभ बच्चन ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगते हैं. यह भी पढ़ें: TMKOC: पहले इन एक्टर्स को मिला था जेठालाल के किरदार का ऑफर, लेकिन बाजी मार गए दिलीप जोशी (TMKOC: Earlier These Actors Got the Offer of Jethalal’s Character, But Dilip Joshi Got This Role)
गौरतलब है किअमिताभ बच्चन इस बच्चे की हाजिरजवाबी और ज़िंदादिली के इस कदर कायल हो गए कि उन्होंने अरुणोदय के साथ सेट से अपनी तस्वीरें ट्विटर पर भी शेयर कीं. इसके साथ उन्होंने लोगों के अपील की कि इस अद्भुत बच्चे को केबीसी में देखना मत भूलिएगा. बहरहाल, बच्चे ने सेट पर जो गाना गाया है वो अमिताभ की सुपरहिट फिल्म ‘शराबी’ का गाना है. यह फिल्म साल 1984 में रिलीज़ हुई थी, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ जया प्रदा थीं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. जहां सबसे तेज़ और सही जवाब देने वाले कंटेस्टेंट्स को बिग बी के सामने न सिर्फ हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है, बल्कि वो सवालों के सही जवाब देकर अच्छी खासी रकम भी जीतते हैं. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के इस सीज़न में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ‘शानदार शुक्रवार’ एपिसोड में बॉलीवुड सितारों या फिर जानी-मानी हस्तियों को बुलाया जाता है. इससे पहले कई सेलिब्रिटीज़ शानदार शुक्रवार का हिस्सा बन चुके हैं और आज के एपिसोड में बॉलीवुड की सबसे प्यारी और रोमांटिक जोड़ियों में से एक रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा हॉट सीट पर नज़र आने वाले हैं.
हालांकि शानदार शुक्रवार में जेनेलिया और रितेश की झलकियां दिखाने वाले कई प्रोमो पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन लेटेस्ट प्रोमो उन मनमोहक लम्हों की झलक दिखाता है, जिसे इस कपल ने होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ सेट पर शेयर किया है. वीडियो में उस पल को दिखाया गया है, जब जेनेलिया डिसूजा अपने पति रितेश देशमुख की शिकायत अमिताभ बच्चन से करती हैं. उन्होंने बताया कि कैसे रितेश डेटिंग के दिनों में उनके लिए गाना गाते थे, लेकिन अब उनकी शादी को दस साल हो गए हैं और इन दस सालों में रितेश ने उनके लिए एक भी गाना नहीं गाया. यह भी पढ़ें: KBC 13: बिना टिकट ट्रेन में सफर करने का अमिताभ बच्चन ने बताया दिलचस्प किस्सा, कहा- टीटी ने पकड़ लिया और फिर… (KBC 13: Amitabh Bachchan Reveals an Interesting Story of Traveling in Train Without a Ticket, Said- TT Caught Him and Then…)
जेनेलिया की शिकायत सुनने के बाद अमिताभ बच्चन रितेश से नेशनल टीवी पर अपनी पत्नी के लिए एक गाना गाकर उनकी इच्छा पूरी करने की गुज़ारिश करते हैं. बिग बी की गुज़ारिश पर रितेश देशमुख ने ‘फूलों का तारों का…’ सॉन्ग गाना शुरु कर दिया. इस गाने को सुनकर जेनेलिया और शो में मौजूद बाकी लोग दंग रह गए. पत्नी जेनेलिया, बिग बी और वहां मौजूद लोगों के रिएक्शन को देखकर फौरन रितेश कहते हैं कि वो मज़ाक कर रहे थे और अब वो अपनी पत्नी के लिए गाना गाएंगे. इसके बाद वो किशोर कुमार के हिट सॉन्ग ‘तेरा मुझसे है पहले का नाता कोई’ गाते हुए दिखाई देते हैं.
इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जेनेलिया ने की केबीसी-13 के मंच पर अमिताभ बच्चन सर से एक शिकायत, जिसे दूर करने के लिए रितेश ने गाया एक गाना! देखिए इस रोमांटिक पल को कौन बनेगा करोड़पति के शानदार शुक्रवार में… इस वीडियो के सामने आने के बाद दर्शक रितेश और जेनेलिया के इस रोमांटिक पल को देखने के लिए बेकरार हैं. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को इस चीज़ से लगता है सबसे ज्यादा डर, खुद बिग बी ने खोली उनकी पोल (Amitabh Bachchan Reveals His Daughter Shweta Feels Most Scared of This Thing)
गौरतलब है कि इससे पहले शानदार शुक्रवार के एक और प्रोमो में दिखाया गया था कि जेनेलिया अमिताभ बच्चन के साथ आप अपनी पत्नी को कितनी अच्छी तरह से जानते हैं? क्विज खेलती हुई दिखाई देती हैं. इस बीच एक और टीज़र में रितेश देशमुख, बिग बी के सबसे पॉपुलर डायलॉग ‘कभी-कभी मेरे दिल में ये ख्याल आता है…’ बोलेत हुए दिखाई देते हैं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के ज़रिए न सिर्फ हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स से सवाल-जवाब करते हैं, बल्कि उनके साथ कई रोचक किस्से भी शेयर करते हैं. ‘केबीसी 13’ के सेट पर बिग बी दिलचस्प किस्से बयान करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए नज़र आते हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में सुरक्षा एजेंसियों से आए दर्शकों का बिग बी स्वागत करते हैं और खेल की शुरुआत डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा से होती है. इस दौरान अमित जी बिना टिकट ट्रेन में सफर करने का अपना एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं और कहते हैं कि बिना टिकट यात्रा करते समय उन्हें टीटी ने पकड़ लिया था.
इससे पहले कि हम बिग बी द्वारा बताए गए उस किस्से के बारे में बताएं उससे पहले जान लीजिए कि डॉ. अश्विनी छत्तीसगढ़ के बस्तर से सेना के जवान हैं, जो कुत्तों के दस्ते को प्रशिक्षित और उनकी देखभाल करते हैं. डॉ. अश्विनी बताते हैं कि उन्हें कारगिल के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा से मिलने का मौका मिला था, जब वो जबलपुर में ट्रेनिंग के लिए आए थे, लेकिन उस समय डॉ. अश्विनी को पता नहीं था कि कैप्टन विक्रम बत्रा यह नाम कमाएंगे. शो के दौरान उनकी पत्नी बताती हैं कि वो अच्छे सिंगर भी हैं, जिसके बाद बिग बी उन्हें गाने के लिए कहते हैं. यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को इस चीज़ से लगता है सबसे ज्यादा डर, खुद बिग बी ने खोली उनकी पोल (Amitabh Bachchan Reveals His Daughter Shweta Feels Most Scared of This Thing)
बाद में प्रतियोगी बिग बी से फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ से एक डायलॉग शेयर करने की गुज़ारिश करते हैं, जिसमें बिग बी ईस्टर अंडे से बाहर निकलते हुए दिखाई हैं. वो बिग बी के एक्टिंग की सराहना करते हुए पूछते हैं कि क्या उस सीन के डायरेक्शन में और सुधार किया गया था. इस पर बिग बी खुलासा करते हैं कि मेरे पास डायरेक्शन करने की कोई शक्ति नहीं है और मैं जब स्टूडियो गया तो मुझसे अंग्रेजी में बड़बड़ाने के लिए कहा गया. मैंने जो कुछ भी महसूस किया, मैंने वो बड़बड़ाना शुरु कर दिया, फिर बिग बी वो डायलॉग बोलते हैं और हर कोई उससे प्रभावित हो जाता है.
डॉ. अश्विनी के बाद मध्य प्रदेश के एक गांव के सहायक पोस्ट मास्टर हंसु रविदास हॉट सीट पर आते हैं, जहां वो बिग बी को बताते हैं कि शो में आने की वजह से उन्हें पहली बार विमान में बैठने का मौका मिला. इस दौरान अमिताभ बच्चन एक दिलचस्प कहानी सुनाते हैं और कहते हैं कि एक बार जब वो अपने दोस्तों के साथ बिना टिकट यात्रा कर रहे थे तो टीटी ने उन्हें पकड़ लिया था. उन्होंने बताया कि वो उस समय काफी यंग थे और बिना टिकट यात्रा करने से डरते थे, लेकिन उनके दोस्त नहीं माने. बिना टिकट यात्रा करते समय जब टीटी ने पकड़ लिया तो उसने ट्रेन की चेन खीचीं और हमें बाहर निकाल दिया. मैं ट्रेन के दरवाज़े की सीढ़ियों पर बैठ गया और पूरी रात यात्रा करता रहा. यह भी पढ़ें: Daughter’s Day 2021: अमिताभ बच्चन ने ‘डॉटर्स डे’ पर बेटी श्वेता के साथ शेयर की फोटो, ऐसे ज़ाहिर किया अपना प्यार (Amitabh Bachchan Shares Photo With Daughter Shweta on ‘Daughter’s Day’, Expresses His Love in This Way)
गौरतलब है कि इससे पहले ‘केबीसी 13’ के मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताते हुए कहा कि श्वेता को अगर किसी चीज़ से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वो है इंजेक्शन. बिग बी ने कहा कि श्वेता अगर दूर से भी इंजेक्शन का नाम सुन ले तो इतनी ज्यादा डर जाती है कि वो एक कमरे से दूसरे कमरे में भागना शुरु कर देती है. इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि श्वेता को अगर इंजेक्शन लगवाना हो तो सभी लोगों को उनके साथ आना पड़ता है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में ‘डॉटर्स डे’ पर बेटी श्वेता बच्चन के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करके खास अंदाज़ में इस दिवस की बधाई दी थी. अब उन्होंने अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा की सरेआम पोल खोलते हुए बताया है कि उनकी बेटी को आखिर सबसे ज्यादा डर किस चीज़ से लगता है. दरअसल, टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को होस्ट कर रहे बिग बी के सामने मंगलवार के एपिसोड में हॉटसीट पर राजस्थान की नर्स सविता भाटी बैठी थीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक नर्स होने के बावजूद उन्हें इंजेक्शन लगवाने से बहुत डर लगता है. ऐसे में बिग बी ने भी अपनी बेटी श्वेता बच्चन के सबसे बड़े डर का खुलासा सरेआम कर दिया.
‘केबीसी 13’ के मंगलवार के एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा बताते हुए कहा कि श्वेता को अगर किसी चीज़ से सबसे ज्यादा डर लगता है तो वो है इंजेक्शन. बिग बी ने कहा कि श्वेता अगर दूर से भी इंजेक्शन का नाम सुन ले तो इतनी ज्यादा डर जाती है कि वो एक कमरे से दूसरे कमरे में भागना शुरु कर देती है. यह भी पढ़ें: Daughter’s Day 2021: अमिताभ बच्चन ने ‘डॉटर्स डे’ पर बेटी श्वेता के साथ शेयर की फोटो, ऐसे ज़ाहिर किया अपना प्यार (Amitabh Bachchan Shares Photo With Daughter Shweta on ‘Daughter’s Day’, Expresses His Love in This Way)
इतना ही नहीं बिग बी ने यह भी बताया कि श्वेता को अगर इंजेक्शन लगवाना हो तो सभी लोगों को उनके साथ आना पड़ता है. उन्होंने अपने सामने बैठी कंटेस्टेंट के सामने बताया कि हमारी बेटी दूर से भी इंजेक्शन का नाम सुन लें तो वो डर जाती हैं. कई बार तो ऐसी स्थिति आ जाती है कि इंजेक्शन लगवाना पड़ता है, तो मैं बता नहीं सकता हालत क्या होती है हम सबकी.
बिग बी ने बेटी की पोल खोलते हुए यह भी बताया कि जितने भी हमारे साथ काम करने वाले हैं, सबको उसके पीछे दौड़ना पड़ता है, क्योंकि इंजेक्शन के नाम से ही वो कई बार घर से बाहर भी भाग जाती है. हालांकि यह किस्सा बताते हुए खुद बिग बी भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे और अपनी बेटी के इस डर के बारे में बोलते वक्त वो मुस्कुराते नज़र आए.
वैसे तो बच्चन परिवार का हर सदस्य फिल्मी दुनिया से जुड़ा हुआ है, लेकिन श्वेता बच्चन ही इकलौती ऐसी हैं, जो फिल्मों से दूर हैं. श्वेता ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने के बजाय फैशन एंड डिज़ाइनिंग फिल्ड में अपना करियर बनाया. हालांकि फिल्मों से दूरी बनाने की वजह का खुलासा करते हुए श्वेता ने एक न्यूजपेपर के कॉलम में बताया था कि उन्होंने स्कूली दिनों में कुछ प्ले यानी नाटक किए थे. उन्होंने हालांकि उस दौरान सोचा था कि वो भी एक्टिंग या सिंगिंग में ट्राई करेंगी, लेकिन उनके लिए यह कुछ खास एक्सपीरियंस कभी नहीं रहा. यह भी पढ़ें: पान मसाले का एड कर विवादों में घिरे अमिताभ बच्चन, जल्द छोड़ना पड़ सकता है कैंपेन (Amitabh Bachchan Embroiled In Controversies By Adding Pan Masala, May Have To Leave The Campaign Soon)
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन की बेटी और अभिषेक बच्चन की बहन श्वेता बच्चन की शादी साल 1997 में करीना और करिश्मा कपूर के बुआ के बेटे निखिल नंदा से हुई थी. निखिल नंदा करिश्मा और करीना के कज़िन हैं, इस नाते से श्वेता उनकी भाभी लगती हैं. श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम हैं नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा. श्वेता का अपना फैशन लग्ज़री ब्रांड है, जिसे उन्होंने कुछ साल पहले अपनी बचपन की दोस्त मोनिशा जयसिंह के साथ मिलकर लॉन्च किया था.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जा रहे क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो को देखने के लिए दर्शक राइट टाइम पर टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते हैं और इस शो को पूरे परिवार के साथ देखते हैं. ‘केबीसी 13’ में आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों के अलावा देश की जानीमानी हस्तियां भी हिस्सा लेती हैं. हॉट सीट पर बैठकर जिनसे बिग बी सवाल-जवाब करते हैं और उनकी ज़िंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से भी बयां करते हैं. इस बार भी केबीसी 13 की हॉट सीट पर बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार नज़र आनेवाले हैं, जिनके नाम हैं सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ.
जी हां, जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जल्द ही अमिताभ बच्चन के साथ शो में हॉट सीट पर नज़र आने वाले हैं, जिसकी एक झलक सामने आई है. दरअसल, केबीसी 13 में जाने की जानकारी खुद सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर करके दी है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- किधर अपुन लोग? @apnabhidu #friendship #friendshipgoals #hero. बेशक इस तस्वीर को देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की मौजूदगी में यह एपिसोड कितना दिलचस्प होने वाला है. यह भी पढ़ें: KBC 13: दीपिका पादुकोण ने कहा ‘पीकू’ है उनकी पसंदीदा फिल्म, तो फराह खान ने दी उन्हें शो से बाहर जाने की धमकी (KBC 13: Deepika Padukone Says ‘Piku’ is Her Favorite Film, Farah Khan Threatens Her to Walk Out of The Show)
सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ न सिर्फ बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हैं, बल्कि दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों एक-दूसरे को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और बॉलीवुड में ये दोनों सितारे दोस्ती का बहुत गहरा बंधन साझा करते हैं. सुनील शेट्टी द्वारा शो के सेट से फोटो शेयर किए जाने के बाद कई हस्तियों ने कहा है कि वे इस एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. तनीषा मुखर्जी, संगीता बिजलानी, रोहित बोस रॉय सहित कई सेलिब्रिटीज़ ने इस एपिसोड को देखने की उत्सुकता ज़ाहिर की है.
बता दें कि शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठे हुए नज़र आएंगे. शुक्रवार के एपिसोड को शानदार शुक्रवार के नाम से भी जाना जाता है, जिसमें जानी-मानी हस्तियां किसी खास कारण से इस शो में हिस्सा लेती हैं और शो से जो धनराशि जीतते हैं उसे किसी अच्छे काम के लिए डोनेट करते हैं. इसी कड़ी में आने वाले शुक्रवार को सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब देंगे. यह भी पढ़ें: #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलीन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और ओलंपियन पीआर श्रीजेश शो में पहुंचे थे, जहां दोनों ने अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपने बारे में दिलचस्प बातें भी बताई. इससे पहले शो में फराह खान और दीपिका पादुकोण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. दीपिका और फराह खान की मौजूदगी वाला एपिसोड भी दर्शकों को काफी पसंद आया था.

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के शानदार शुक्रवार एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और फराह खान नज़र आएंगी. शो के सेट पर दोनों होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गणेश चतुर्ती सेलिब्रेट करती नज़र आएंगी. सोनी टीवी के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए नए प्रोमो में दीपिका पादुकोण कहती हैं कि ‘पीकू’ उनकी पसंदीदा फिल्म है, तो फराह खान सभी को ‘केबीसी 13’ से बाहर निकलने की धमकी देती हुई दिखाई दे रही हैं.
‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में अमिताभ बच्चन के साथ दीपिका पादुकोण और फराह खान खूब मस्ती करेंगी. एक नए प्रोमो में दीपिका और फराह गणपति बाप्पा की प्रतिमा को थामे हुए सेट पर एंट्री करती हैं. दीपिका का कहना है कि वो फराह और बिग बी के लिए एक-एक गणेश मूर्ति लेकर आई हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, जो कुछ भी मैंने हासिल किया है. एक्टिंग और क्राफ्ट सीखा है वो फराह मैम की वजह से है. यह भी पढ़ें: #KBC 13: शो में दिखा बिग बी का स्टाइलिश लुक, चर्चा में है होस्ट की टाई-बो, जानें कौन करता है KBC में अमिताभ बच्चन की स्टाइलिंग? (Stylist Behind The Tie-Bow Dashing Look For Big B In The New Season Of KBC 13)
दीपिका आगे कहती हैं कि अमित जी मेरे ऑनस्क्रीन बाबा हैं. सभी जानते हैं कि हमने साथ में ‘पीकू’ नाम की एक फिल्म की थी और आज भी जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी पसंदीदा फिल्म कौन सी है तो मैं हमेशा ‘पीकू’ कहती हूं. फराह ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं अभी बाहर जा रही हूं, फिर अमिताभ बच्चन भी कहते हैं- और मैं भी बाहर जा रहा हूं. आपको इस शो में झूठ बोलने की अनुमति नहीं है.
हालांकि फराह कहती हैं- सर मैं बाहर जा रही हूं. वह मेरी तारीफ कर रही है और ‘पीकू’ को अपनी पसंदीदा फिल्म बता रही हैं. इसके बाद दीपिका दर्शकों से कहती हैं कि उन्हें बताएं कि उनके द्वारा अभिनीत उनकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है. फराह उनकी तरफ से चिल्लाई ‘ओम शांति ओम.’ इसके बाद दीपिका कहती हैं कि ‘ओम शांति ओम’ और ‘पीकू’ दोनों ही उनकी पसंदीदा फिल्में हैं.
एक अन्य प्रोमो में दीपिका पादुकोण और फराह खान को अमिताभ बच्चन के साथ गाला समय बिताते देखा गया. प्रोमो में अमिताभ फराह खान से पूछते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने उन्हें कभी अपनी किसी फिल्म में क्यों नहीं लिया. जिस पर वह कहती हैं कि उनके साथ काम करने हर किसी का सपना होता है. वह फिर उन्हें दीपिका के साथ एक सीन करने के लिए कहती हैं. बिग बी और दीपिका ‘फिल्म ओम शांति ओम’ के एक सीन को रिक्रिएट करते हैं. सीन को परफॉर्म करते हुए बिग बी अपनी हरकतों से सभी को मदहोश कर देते हैं.
सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने प्रोमो शेयर किया और इसे कैप्शन दिया- फराह ले रही हैं अब सर का ऑडिशन को-एक्ट्रेस दीपिका के संग. क्या वो होंगे इस ऑडिशन में पास? देखिए इस ऑडिशन के मज़ेदार पल को केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार स्पेशल एपिसोड में, 10 सितंबर रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर… यह भी पढ़ें: KBC 13: सेट पर कंटेस्टेंट को अमिताभ से बनाए रखनी होगी दूरी, ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहनने पर भी पाबंदी (KBC 13: Contestents Have To maintain Physical Distancing From Amitabh Bachchan, Even Wearing Black And White Clothes Is Prohibited)
दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से शाहरुख खान के साथ एक्टिंग की शुरुआत की. फिल्म में उनका डबल रोल था. दूसरी ओर दीपिका ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘पीकू’ में काम किया है और ‘द इंटर्न’ के भारतीय रूपांतरण के लिए उनके साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं. मूल फिल्म में रॉबर्ट डिनीरो और ऐनी हैथवे ने अभिनय किया था.

सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाले क्विज़ शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ धमाकेदार अंदाज़ में टेलीविज़न पर आ रहा है. जवाब आप ही हो… थीम के साथ बिग बी द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘केबीसी 13’ का 23 अगस्त से टेलीविज़न पर शानदार आगाज़ होने वाला है. शो के नए सीज़न में लोगों के अधिकार, ज्ञान, ध्यान और सम्मान को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस शो ने इतने सालों से दर्शकों को अपने साथ जोड़े रखा है, लेकिन अब जब यह शो महामारी के दौरान फिर से आ रहा है तो इसमें कुछ ज़रूरी बदलाव किए गए हैं.
जी हां, ‘केबीसी 13’ में कुछ बड़े बदलाव दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं. यह शो कुछ नए नियमों और अपडेट के साथ लॉन्च होने को तैयार है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए. चलिए जानते हैं शो में किए गए 5 बड़े बदलावों के बारे में… यह भी पढ़ें: KBC-13: जानें कब और कितने बजे से शुरू होगा ‘कौन बनेगा करोड़पति-13’, मेकर्स ने जारी किया प्रोमो वीडियो (Know Telecast Time And Schedule Of ‘Kaun Banega Crorepati-13’)
1- फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट
शो में जो सबसे बड़ा बदलाव किया गया है को है ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में. दरअसल, इस राउंड में बदलाव करते हुए इसे ‘ट्रिपल टेस्ट’ कर दिया गया है. जहां पहले कंटेस्टेंट्स को एक सवाल का जवाब क्रोनोलॉजिकल फॉर्म में देना पड़ता था, वहीं अब उनसे सामान्य ज्ञान के तीन सवाल पूछे जाएंगे और उन्हें सवाल के साथ चार ऑप्शन दिए जाएंगे. जो भी कंटेस्टेंट सबसे कम टाइम में तीनों सवालों के सही जवाब दे पाएगा, उसे सीधे हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलेगा.
2- शानदार शुक्रवार
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले सीजन्स में जिस तरह से अमिताभ बच्चन द्वारा कर्मवीर स्पेशल एपिसोड में रियल लाइफ हीरोज़ से मुलाकात कराई जाती थी. वहीं इस सीज़न में हर शुक्रवार को ‘शानदार शुक्रवार’ मनाया जाएगा और शक्रवार स्पेशल एपिसोड में पहले की तरह ही खास लोगों को इनवाइट किया जाएगा और उनसे दर्शकों को रूबरू कराया जाएगा.
3- ऑडियंस पोल
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते भले ही स्टूडियो में ऑडियंस के आने पर प्रतिबंध लगाया गया है, बावजूद इसके ‘ऑडियंस पोल’ लाइफलाइन का विकल्प कंटेस्टेंट को दिया जाएगा. हालांकि इसमें जो बदलाव किया गया है वो यह है कि इस बार शो में ऑडियंस पोल के लिए ऑडियंस लाइव तौर पर जुड़ेगी. इसके अलावा तीन लाइफलाइन, फिफ्टी-फिफ्टी, आस्क द एक्सपर्ट, फ्लिप द क्वेश्चन जैसी लाइफ लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
4- धुक- धुकी जी एक्शन में
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देने वाले कंटेस्टेंट्स को एक निर्धारित समय सीमा दी जाती है. सवाल का जवाब देने की जो समय सीमा रखी जाती है, इस सीज़न में उसका नाम ‘धुक-धुकी जी’ रखा गया है.
5- सेट का नया लुक
‘केबीसी 13’ में जो पांचवां बड़ा बदलाव किया गया है वो इस शो के सेट से जुड़ा हुआ है. जी हां, ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में शो का पूरा सेट दर्शकों को बिल्कुल नया दिखने वाला है. क्विज़ शो का यह सेट दर्शकों को फ्रेश लुक और फील देगा. एलईडी से फ्लोर को डिज़ाइन करने के साथ ही गेम प्ले ग्राफिक्स और वर्चुअल सीलिंग सेट की शोभा में चार चांद लगाने वाले हैं. यह भी पढ़ें: ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ वापस आ रहे हैं अमिताभ बच्चन, नए सीज़न के लिए इस दिन से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन (Amitabh Bachchan Returns With ‘Kaun Banega Crorepati 13’, Registration For New Season Starts From This Day)
गौरतलब है कि बिग बी यानी अमिताभ बच्चन भी ‘केबीसी 13’ को लेकर काफी एक्साइटेड़ हैं. बिग बी करीब 21 साल से इस शो से जुड़े हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इतने सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब पिछले सीज़न में स्टूडियो में ऑडियंस नहीं थी. बिग बी का कहना है कि वो आडियंस और उनकी एनर्जी को बेहद मिस करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने खुशी जताई है कि इस सीज़न में नए तरीके से ऑडियंस उनके साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. बहरहाल, जो लोग केबीसी के नए सीज़न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, उनका इंतज़ार आगामी 23 अगस्त को खत्म होने वाला है.

पूरे देश में फिलहाल कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप छाया हुआ है. लेकिन कोरोना महामारी से पूरा देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है और जैसे जब जिसकी बारी आ रही है, लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी जागरुक नजर आ रहे हैं. बीते दिनों ईद के दिन सलमान खान ने वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई और अब बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है.
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुद से जुड़ी हर जानकारी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अब उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज की है तो इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट करके दी है, जिसमें वह वैक्सीन लेते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के साथ उन्होंने काफी मजेदार तरीके से बताया है कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ भी ले लिया है. उन्होंने लिखा, ‘दूसरा भी हो गया. कोविड वाला, क्रिकेट वाला नहीं.’ इसके बाद हंसने वाले इमोटिकॉन के साथ उन्होंने लिखा, ‘सॉरी, सॉरी यह काफी बुरा था.’
आंख की सर्जरी के चलते अमिताभ देरी से वैक्सीन ले पाए. बीते महीने यानी 1 अप्रैल को अमिताभ बच्चन ने वैक्सीन की पहली डोज़ ली थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर और ब्लॉग पर शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि उनके परिवार में अभिषेक बच्चन को छोड़कर सभी ने पहला डोज़ ले लिया है. शूटिंग में बिज़ी होने की वजह से अभिषेक बच्चन वैक्सीन नहीं लगवा पाए थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन पिछले कोरोना से संक्रमित हो गए थे, जिसके बाद लंबे समय तक उन्हें होस्पिटलाइज़ होना पड़ा था. उनके साथ अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या भी पॉजिटिव पाए गए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ टीवी पर नजर आने वाले हैं. इस क्विज शो में हिस्सा लेने के लिए लाइन्स ओपन हो चुकी हैं. इसके अलावा दर्शकों को उनकी तीन फिल्मों झुंड, ब्रह्मास्त्र, मेडे का भी इंतज़ार है.

बॉलीवुड के शहंशाह और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीज़न के साथ छोटे पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में इस शो के ज़रिए लोगों को एक बार फिर से करोड़ों कमाने का मौका मिल सकता है. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ लोगों के सबसे पसंदीदा गेम शो है, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. यह एक ऐसा शो है, जिसमें शामिल होने वालों को अपनी किस्मत बदलने का सुनहरा मौका मिलता है. अब जल्द ही अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के साथ वापसी कर रहे हैं और इसके साथ ही शो के लिए रजिस्ट्रेशन करने की घोषणा भी कर दी गई है.
सोनी टीवी ने बुधवार को ‘केबीसी 13’ का ऐलान करते हुए कहा है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई से शुरू हो जाएगा. सोनी टीवी ने बकायदा अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक 29 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अमिताभ बच्चन खास अंदाज़ में एंट्री करते हैं और लोगों से शो के रजिस्ट्रेशन की बात कर रहे हैं. इस वीडियो के साथ सोनी टीवी ने कैप्शन लिखा है- ‘आ रहे हैं फिर एक बार मिस्टर अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी के सवाल. तो उठाइए फोन और हो जाइए तैयार, क्योंकि 10 मई से केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं.’
सोनी टीवी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अमिताभ बच्चन यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि आपके और आपके सपनों के बीच का फासला कितना है? तीन अक्षरों का…’कोशिश’ तो अपने सपनों को सच करने के लिए फोन उठाइए और तैयार हो जाइए, क्योंकि 10 मई से शुरु हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी 13 के रजिस्ट्रेशन. हॉट सीट और मैं आपका इंतज़ार कर रहे हैं. आप भी हो जाइए तैयार.
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच पिछले साल केबीसी 12 दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय रहा और अब कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच बिग बी शो के 13वें सीज़न के साथ वापसी कर रहे हैं. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि नए सीज़न को इस साल अगस्त में ऑन-एयर किया जा सकता है, जबकि पिछले साल कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से सितंबर महीने में इस शो को टेलीकास्ट किया गया था.
बताया जा रहा है कि केबीसी 13 के इस वीडियो का फुटेज पिछले साल का है और इसके लिए अमिताभ ने घर बैठे अपनी आवाज़ दी है. दरअसल, कोविड-19 के कारण महाराष्ट्र में टीवी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग पर प्रतिबंध लगाए गए हैं, इसलिए शो का नया प्रोमो नहीं बन पाया है. इस शो को लेकर सूत्रों का कहना है कि फिलहाल नए सीज़न के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जा रही है. शूट के लिए फाइनल कंटेस्टेंट्स मिलने में अभी समय लगेगा. उम्मीद है कि तब तक मुंबई में हालात बेहतर हो जाएं और शो के एपिसोड्स की शूटिंग की जा सके.
बहरहाल, कहा जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल शो के लिए ऑडिशन्स भी डिजीटल प्रक्रिया के ज़रिए संपन्न कराए जाएंगे. हालांकि शो में जाने से पहले प्रतियोगियों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से गुज़रना होगा. इसके लिए 10 मई से दो हफ्तों तक अमिताभ बच्चन सोनी टीवी पर हर रात 10 बजे एक सवाल पूछेंगे और सवाल का सही जवाब देकर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा. इस प्रक्रिया में शॉर्टलिस्ट किए गए प्रतियोगियों की स्क्रीनिंग होगी, फिर उनका ऑनलाइन ऑडिशन लिया जाएगा. ऑडिशन में सिलेक्ट होने वाले प्रतियोगी पर्सनल इंटरव्यू के लिए जाएंगे.