- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kavita Kaushik
Home » Kavita Kaushik

टीवी के पॉपुलर शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर लोगों को हंसाने-गुदगुदाने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाने वाली कविता कौशिक एक बार चर्चा में हैं. इस बार उनके चर्चा में आने की वजह भी बेहद मज़ेदार है. दरअसल, कविता कौशिक का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने पति रोनित बिस्वास के साथ नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा है जिसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
कविता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो पर्वत और नदी से घिरी खूबसूरत वादियों में अपने पति के साथ योगा करती दिख रही हैं. इस वीडियो में कविता के पति रोनित ज़मीन पर बैठे हुए नज़र आ रहे हैं और कविता उनके पीछे खड़ी हैं. इस दौरान कविता उनके कंधे पर चढ़ने की कोशिश करती हैं. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद जैसे ही वो अपने पति के कंधे पर पैर रखकर खड़ी होने की कोशिश करती हैं, उनका बैलेंस बिगड़ जाता है और वो मुंह के बल धड़ाम से गिर पड़ती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की संस्कारी बहुएं खुद को फिट रखने के लिए घंटों करती हैं वर्कआउट, उनकी फिटनेस का हर कोई है दीवाना (Hot TV Actresses Who Follow Strict Workout Regime, Fans are Crazy About Their Fitness)
हालांकि अपनी इस नाकामयाबी को छुपाने के बजाय एक्ट्रेस ने इसका वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘कोई भी अपनी विफलताओं को ऑनलाइन पोस्ट नहीं करता है, जो हम देख रहे हैं वह तस्वीर परफेक्ट शॉट्स है, लेकिन जीवन सुधार के बारे में है. आप गिरते हैं फिर उठकर खड़े हो जाते हैं. यह तब होता है जब आप नाश्ते में ढेर सारे पराठे खाते हैं.’ कविता के इस वीडियो उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक 7.6 हज़ार से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
No one is posting their failures online, what we see is picture perfect shots, but life is about correction , falling and getting up to fix one's self. This is what happens when it's too many paranthas for breakfast 🙄 pic.twitter.com/maWM4IELB5
— Kavita Kaushik (@Iamkavitak) February 19, 2021
‘एफआईआर’ में हरियाणवी पुलिस ऑफिसर चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली कविता कौशिक ने हाल ही में यानी 15 फरवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अपने 40वें बर्थडे को कविता ने ‘एफआईआर’ की टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने शो की टीम के साथ री-यूनियन किया और उनके साथ फोटो के लिए पोज़ देती नज़र आईं.
अपने बर्थडे के खास मौके पर कविता ने ‘एफआईआर’ की टीम के साथ फोटोज़ शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था- ‘FIR अलर्ट! मैं आप लोगों को यह बताना चाहती हूं कि हमने बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए, एक पुलिस स्टेशन का सीन शूट किया था. कौन देखना चाहता है? आमिर अली तुम्हें मिस किया.’
आपको बता दें कि ‘एफआईआर’ एक ऐसा शो रहा है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. यह शो साल 2006 में शुरु हुआ था और साल 2015 तक चला. करीब 9 सालों तक इस शो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों ने भी इस शो के सभी कलाकारों को बेहद पसंद किया. शो में कविता कौशिक के अलावा कीकू शारदा, आमिर अली, गोपी, संदीप आनंद, शेखर शुक्ला जैसे स्टार्स थे.
हाल ही में कविता कौशिक को ‘बिग बॉस 14’ में देखा जा चुका है. इस शो में उनका सफर काफी हंगामेदार रहा. शो में उन्होंने रूबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे, जिसके कारण उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. एजाज खान के साथ उनकी तू-तू-मैं-मैं और रूबीना से उनकी जबरदस्त लड़ाई भी देखने को मिली. यहां तक कि रूबीना से लड़ाई करते-करते कविता घर से बाहर चली गई थीं और घर से बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने अभिनव शुक्ला पर कई आरोप लगाए थे. यह भी पढ़ें: 10 पॉपुलर टीवी एक्ट्रेसेस का सीक्रेट टैटू, क्या आपने देखा है इनका टैटू लव?(10 Popular Television Actresses And Their Secret Tattoos)
गौरतलब है कि कविता ने एकता कपूर के शो ‘कुटुंब’ से अपने टेलीविज़न करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद कविता को ‘कहानी घर-घर की’, ‘कुसुम’, ‘पिया का घर’, ‘तुम्हारी दिशा’, ‘सीआईडी’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. इसके अलावा कविता ‘बिग बॉस 14’, ‘नच बलिए’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने साल 2017 में रोनित बिस्वास से शादी की थी, लेकिन बच्चे की बात करें तो कविता और उनके पति रोनित ने आपसी सहमति से कभी पैरेंट्स न बनने का फैसला किया है.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां हों या फिर छोटे पर्दे की संस्कारी बहुओं का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली टीवी की हॉट हसीनाएं, उनकी एक्टिंग के साथ-साथ दर्शक उनकी फिटनेस के भी कायल हैं. खासकर, लड़कियां या महिलाएं उन्हें जब-जब स्क्रीन पर देखती हैं, तब-तब उनकी तरह फिटनेस और हॉट फिगर पाने की ख्वाहिश जताती हैं, लेकिन टीवी की एक्ट्रेसेस जैसी फिटनेस पाना इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि ये एक्ट्रेसेस जितना ज्यादा ध्यान अपनी एक्टिंग पर देती हैं उतनी ही कड़ी मेहनत अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करती हैं.
जी हां, इसके लिए एक्ट्रेसेस को घंटों पसीना बहाना पड़ता है. चलिए जानते हैं टीवी की ऐसी ही 7 अभिनेत्रियों के बारे में जो खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं.
1- हिना खान
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा का किरदार निभाने वाली टीवी की संस्कारी बहू हिना खान की गिनती स्टाइलिश और हॉट अभिनेत्रियों में होती है. हिना अपने लुक्स के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हालांकि इसके लिए वो नियमित तौर पर जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, ताकि वो खुद को फिट रखने के साथ ही अपने फिगर को भी मेंटेन रख सकें. यह भी पढ़ें: फिटनेस के दीवाने हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स, फिटनेस मेंटेंन करने के लिए करते हैं जी तोड़ मेहनत (7 Bollywood Actors Who Are Fitness Freak)
2- एरिका फर्नांडिज
सीरियल ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सीज़न में 2 में प्रेरणा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस का नाम फिटनेस फ्रीक अभिनेत्रियों में शामिल है. एरिका अपनी फिटनेस के लिए कड़ी मेहनत करती हैं और इसके लिए वो योग की मदद लेती हैं. जी हां, एरिका के जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसलिए वो खुद को फिट रखने के लिए योग करती हैं.
3- रूबीना दिलैक
बेशक टीवी की किन्नर बहू रूबीना दिलैक ने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीता है, लेकिन फैन्स उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. फिलहाल, रूबीना दिलैक ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ रही हैं, लेकिन इस शो में भी उन्हें कई बार योग करते देखा गया है. रूबीना खुद को फिट रखने के लिए डायट, डांस, स्विमिंग इत्यादि की मदद लेती हैं.
4- करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना का नाम छोटे पर्दे की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिटनेस को बरकरार रखने के लिए करिश्मा घंटों पसीना बहाती हैं. जी हां, अपने फिगर को हॉट और सेक्सी बनाए रखने के लिए करिश्मा जिम में जमकर कसरत करती हैं और वो फिटनेस के लिए योग भी करती हैं.
5- कविता कौशिक
टीवी शो ‘एफआईआर’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाकर शोहरत हासिल करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक भी फिटनेस फ्रीक मानी जाती हैं, इसलिए वो अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखती हैं. कविता अक्सर खुद को फिट रखने के लिए योग की मदद लेती हैं. वो कठिन से कठिन योग के आसन करती हैं और इसके लिए उन्होंने बकायदा प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली है.
6- सुरभि चंदना
‘इश्कबाज़’ की फेमस एक्ट्रेस और ‘नागिन 5’ में आदि नागिन का किरदार निभा रही सुरभि चंदना टीवी की हॉट एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हालांकि सुरभि के लिए उनकी फिटनेस काफी अहम मानी जाती है, एक्ट्रेस इसके लिए कड़ी मेहनत भी करती हैं. सुरभि खुद को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज़ के तौर पर जुंबा डांस करना पसंद करती हैं. शूटिंग दौरान भी जब उन्हें थोड़ा समय मिलता है वो जुंबा डांस करने लगती हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की 7 एक्ट्रेसेस जिन्होंने प्यार में खाया धोखा, पर शादी करते ही बदल गई ज़िंदगी(7 TV Actresses Who Were Totally Heartbroken Post-Breakup, But Found Love After Marriage)
7- दीपिका सिंह
‘दीया और बाती’ हम सीरियल में संध्या बिंदणी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस दीपिका सिंह सभी के दिलों पर राज करती हैं. यहां तक कि उनकी फिटनेस की लाखों लड़कियां कायल भी हैं और उनकी तरह फिगर पाने की ख्वाहिश रखती हैं. आपको बता दें कि दीपिका हर रोज करीब एक घंटे वर्कआउट करती हैं, जिसमें मार्शल आर्ट, रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग और डांस जैसी एक्टीविटीज़ शामिल हैं.

‘बिग बॉस 14’ में आए दिन नए और दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं, शुक्रवार को ‘बिग बॉस 14’ का एपिसोड काफी मज़ेदार रहा और अब शनिवार को वीकेंड का वार में अभिनव शुक्ला और रूबीना दिलैक का एफआईआर एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति से जबरदस्त आमना-सामना होने वाला है. दरअसल, कविता कौशिक कई दिनों से एक्टर अभिनव शुक्ला और उनकी पत्नी रूबीना दिलैक के पीछे हाथ धोकर पड़ी हैं, लेकिन वीकेंड का वार में उनके बीच आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगने वाली है. बिग बॉस वीकेंड का वार प्रोमो में जहां कविता कौशिक अभिनव पर अश्लील और हिंसात्मक मैसेज भेजने का आरोप लगाती दिख रही हैं तो वहीं उनके आरोपों को लेकर अभिनव पलटवार करते दिख रहे हैं और कविता को कोर्ट में ले जाने की धमकी देते हैं.
अभिनव पर कविता कौशिक द्वारा हिंसात्मक मैसेजे भेजे जाने का आरोप लगाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita ट्रेंड कर रहा है और फैन्स कविता कौशिक को जमकर फटकार लगा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स ने कहा है कि चीप पब्लिसिटी के लिए इतना डेस्पिरेशन. बता दें कि ‘बिग बॉस 14’ वीकेंड का वार के प्रोमों में कविता को अभिनव पर आरोप लगाते देख यूजर्स ने कविता पर पब्लिसिटी पाने के लिए चीप स्टंट करने का आरोप लगाया है. . यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कविता कौशिक ने रूबीना दिलैक को दी धमकी, फिर झगड़े के बाद निकलीं घर से बाहर (Big Boss 14: Kavita Kaushik Threatens Rubina Dilaik And Walkout From The House After Ugly Fight)
सोशल मीडिया पर #ShamelessKavita हुआ ट्रेंड
#ShamelessKavita
— Himanshu sharma (@itsme_your_himu) December 12, 2020
I wanna ask all girls
If any man sends you violent messages will you hug him.will you say I m his friends for many years.
Or you will you be scared n stay away or fight with him right@Iamkavitak #AbhinavShukla
We trust you #ShamelessKavita
#ShamelessKavita gutter mouths …we know who is right n who is wrong …kon publicity k lie kya kar raha hai hame pata hai hm public h .or ye sab janti h. don't cry rubi🥺🥺 #RubiNav pic.twitter.com/AcCQuQQMdx
— Im_moumibiswas (@immoumibiswas) December 12, 2020
#ShamelessKavita
— Rimi_Rahmani (@RRahmani29) December 12, 2020
Itna desperation for cheap publicity@ronnitb
Did you ask her what did she mean by Friends for benefits
I thought you were a sensible man when saw u on WKW#AbhinavSukla
U r a gentleman n We trust you
Shame on you @Iamkavitak how u come claiming false allegations on #AbhinavShukla You r the one who is all over him in BB14 House mujhe Abhinav bht pasand hai i wanna go date with him he is my close friend
— Maya (@Maya_Rajvanshii) December 11, 2020
Blah blah and now this are u mad or what.!#RubinaDilaik #BB14 #BiggBoss14
दरअसल, पिछले दिनों कविता ने अभिनव पर अश्लील मैसेज करने के आरोप लगाए थे और कविता के पति ने इसमें उनका साथ दिया था. एक बार फिर कविता वीकेंड का वार में यह बात नेशनल टीवी पर कहने वाली हैं. हाल ही में विकास गुप्ता ने अभिनव को बताया था कि कविता और उनके पति ने अभिनव पर आरोप लगाए हैं. इसके बाद अभिनव इस बात को अपनी पत्नी रूबीना से शेयर करते हैं. जिस पर वह बदला लेने की बात कहती हैं.
वीकेंड का वार के प्रोमो में देखा जा सकता है कि रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास से आमना-सामना होता है. कविता अभिनव पर आरोप लगाती हैं कि नशे की हालत में अभिनव ने उन्हें हिंसात्मक मैसेज भेजे थे, जबकि उनके पति रोनित भी अभिनव के खिलाफ एक्शन लेने की धमकी देते हैं. जिसके बाद अभिनव कविता को खरी-खोटी सुनाते हुए मैसेजेस दिखाने को कहते हैं. इसके साथ ही इस मामले को कानूनी तौर पर सुलझाने की चेतावनी देते हैं.
बिग बॉस 14 वीकेंड का वार
#RubinaDilaik aur #kavitakaushik ke bich me I Ladai Ek Bhari darar??
— BigBoss (@officalnishant) December 12, 2020
Watch #BiggBoss14 tonight at 10:30 PM.
Catch #BiggBoss before TV on @VootSelect.
#BiggBoss2020 @beingsalmankhan #BB14 @PlayMPL @manupunjabim3 #nishantjaat pic.twitter.com/4dHVwNLBhz
इन दोनों कपल्स के बीच रूबीना और कविता की लड़ाई को लेकर भी बहस होती है. देखते ही देखते बात इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि सलमान खान को उनकी क्लास लगानी पड़ जाती है. इस प्रोमो में सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं. चारों को बीच में टोकते हुए सलमान कहते हैं कि आप लोगों ने इसे खिलवाड़ बना रखा है. इस दौरान रूबीना की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. यह भी पढ़ें: Big Boss 14: अली गोनी, राहुल वैद्य और निक्की तंबोली की होगी शो में वापसी? (Will Nikki Tamboli, Rahul Vaidya And Aly Goni Re-Enter The Show?)
गौरतलब है कि हाल ही में रूबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त लड़ाई का वीडियो सामने आया था, जिसमें ये दोनों बिग बॉस के घर में लड़ती हुई नज़र आ रही थीं. कविता रूबीना को धमकी देते हुए कहती हैं कि घर से बाहर मिल फिर बताऊंगी, जिसके बाद रूबीना का पारा भी चढ़ जाता है और वह कहती हैं कि हिम्मत है तो यहीं बात करो. देखते ही देखते दोनों के बीच जुबानी जंग बढ़ जाती है और कविता रूबीना को थप्पड़ मारने के धमकी देकर घर से बाहर निकल जाती हैं.
बहरहाल, वीकेंड का वार में इन दोनों कपल्स के बीच की लड़ाई का क्या नतीजा निकलता है और सलमान खान कैसे घरवालों की क्लास लगाते हैं, यह जानने के लिए दर्शक बेताब हैं. हालांकि दोनों कपल्स की लड़ाई का जो भी नतीजा हो, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने उससे पहले ही कविता कौशिक की क्लास लगा दी है और अभिनव पर आरोप लगाने के लिए उन्हें जमकर लताड़ा है.

बिग बॉस से भले ही कविता कौशिक बाहर हो गई हों और अभिनव शुक्ला ने फिनाले में जगह भी बना ली हो पर इनके घर का झगड़ा रुक नहीं रहा और अब ये पर्सनल अटैक पर आ चुका है.
पिछले दिनों घर में रूबीना और कविता का बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था जिसके बाद कविता ने घर छोड़ दिया था, कविता ने रूबीना को यह भी कहा था कि क्या रूबीना अपने पति की सच्चाई जानती हैं? कविता में तब कहा था कि वो बाहर जाकर सबको अभिनव की सच्चाई बताएंगी.
उसके बाद कई सेलेब्स ने अपनी अपनी राय रखी थी कि रूबीना ने जिस भाषा का प्रयोग किया और अभिनव ने भी उनको रोका नहीं वो सही नहीं था, लेकिन अब कविता के पति रोनित बिस्वास ने अभिनव शुक्ला पर कई गंभीर और चौंकानेवाले आरोप लगाए हैं. रोनित ने कहा कि अभिनव कोई जेंटलमैन नहीं हैं. नशे के आदी हैं. शराब के नशे में धुत्त होकर उसने कविता को मैसेज किए थे और मिलने की ज़िद करने लगा था, कविता इतनी परेशान हो गई थी कि पुलिस तक बुलानी पड़ी थी.
अब सच सबके सामने लाने का वक़्त आ चुका है. इसने शूटिंग के लिए हमारा घर मांगा था, हमने ना सिर्फ़ इसको घर दिया शूटिंग के लिए बल्कि फ़्री में काम भी किया, इसने भीख मांगी थी और अब ये उसी महिला को कहता है असको मारेगा, मर्द? वाक़ई?
इस पूरे मामले पर काम्या पंजाबी ने भी ट्वीट किया था कि मैं दोनों को जानती हूं लेकिन आप कविता को जानबूझकर उकसाते हैं. जब आप खुद अपनी पर्सनल बातें नेशनल टीवी पर करते हैं तो दूसरों से उम्मीद ना करें कि वो बोलेंगे नहीं. यह एक गेम है और यहां ऐसा होगा ही!
Well i like rubina n kavita both! So far rubina n abhinav unnecessarily poking kavita! Also when u urself talk abt ur personal life on national tv, dont expect others to not enter into it! Its a game, this will happen! #BB14 @ColorsTV
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) December 2, 2020
रोनित के इस खुलासे पर ट्विटर पर लोगों ने रिऐक्ट किया और कहा कि ये बेहद पर्सनल अटैक है और पहले आपकी पत्नी ने इतना कुछ एजाज़ के लिए बोला और अब आप शुरू हो गए, आप लोगों से कोई दोस्ती तो दूर बात तक नहीं करेगा और खुद आपकी पत्नी ने ही शो पर कहा था कि वो अभिनव को पसंद करती हैं.
ख़ैर अब तो ये सिलसिला चलेगा और इस बीच अभिनव भी फ़ायनलिस्ट बन चुके हैं, देखते हैं बिग बॉस का विनर कौन बनता है!

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए यह कहना बेहद मुश्किल है. हर गुज़रते दिन के साथ शो में दिलचस्प मोड़ आ रहे हैं. खासकर बिग बॉस 14 के फिनाले वीक में घर में नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं और हर कोई अपने गेम को एक अलग लेवल पर ले जाने में लगा हुआ है. वैसे तो बिग बॉस के घर में हर छोटी-छोटी बात को लेकर घरवालों के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं, लेकिन लड़ाई-झगड़े के बाद अचानक किसी कंटेस्टेंट का घर से बाहर चले जाना हैरान करने वाली बात है. इस शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक और कविता कौशिक के बीच जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिल रही है. दोनों एक्ट्रेसेस की लड़ाई के बाद गुस्से में कविता कौशिक को घर से बाहर निकलते हुए भी देखा जा सकता है.
वीडियो में रूबीना दिलैक और कविता कौशिक लड़ती हुई नज़र आ रही हैं. कविता रूबीना को धमकी देती हैं और कहती हैं घर से बाहर मिल, बताऊंगी… यह सुनकर रूबीना को गुस्सा आता है और वह कहती हैं ”क्या घर से बाहर, मुझसे यहीं बात करो. तुम मुझे धक्का नहीं दे सकती, हिम्मत है बोल.” रूबीना की यह बात सुनकर कविता उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी देती हैं और कहती हैं कि तुम अपने पति की सच्चाई जानती हो? इस पर रूबीना कहती हैं कि हिम्मत है तो बोल, बस फिर क्या था दोनों के बीच देखते ही देखते जुबानी जंग इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि बिग बॉस के घर का दरवाज़ा खुल जाता है.
बिग बॉस का दरवाज़ा खुलने के बाद कविता कौशिक को घर से बाहर जाते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर चर्चा है कि रूल तोड़ने पर कंटेस्टेंट्स को सज़ा देने के लिए बिग बॉस दरवाजा खोलते हैं और पूछते हैं कि अगर आप सीरियस नहीं हैं तो बाहर जा सकते हैं. कविता कौशिक के घर से बाहर जाने पर रूबीना दिलैक उन्हें मतलबी बताते हुए उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं. रूबीना और कविता की इस लड़ाई के वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस में रूबीना दिलैक का बड़ा ख़ुलासा, अभिनव शुक्ला से होनेवाला था तलाक़, शो में आकर अपने रिश्ते को दिया एक लास्ट चांस! (Bigg Boss 14: Rubina Dilaik Reveals She And Abhinav Shukla Were About To Get Divorced)
देखें वीडियो-
Aaj hogi @RubiDilaik aur @Iamkavitak ke beech jung! Kya hoga iska anjaam?
— ColorsTV (@ColorsTV) December 2, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/DMlwk3TkTq
बता दें कि बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार यानी 28 नवंबर के एपिसोड में सलमान खान ने अनाउंसमेंट किया था कि शो का फिनाले जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते होने वाला है. सलमान की इस घोषणा को सुनते ही सारे कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए. उनका हैरान होना भी लाज़मी है, क्योंकि आमतौर पर बिग बॉस तीन महीने तक चलता है और जनवरी में शो का फिनाले होता है, लेकिन इस सीज़न में दिसंबर के शुरुआती हफ्ते में ही शो का फिनाले हो रहा है. एपिसोड में सलमान ने यह भी बताया कि दर्शक टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें वोटों के जरिए अपना प्यार दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: पति रोहित रेड्डी संग घूमने निकली अनीता हसनंदानी, तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Pregnant Anita Hassanandani With Husband Rohit Reddy Share Travel Photos, Flaunt Her Baby Bump)
गौरतलब है कि सलमान ने फिनाले वीक का ऐलान करते हुए यह भी बताया कि बिग बॉस फिनाले में सिर्फ चार कंटेस्टेंट्स ही बचेंगे और बाकी सब इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे. सलमान की इस घोषणा के बाद खुद को सेफ रखने के लिए घरवाले हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, ताकि वो ग्रैंड फिनाले में अपनी जगह बना सकें. खैर, अब रूबीना और कविता की लड़ाई के बीच किसे फायदा होता है और किसे इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा.

बिग बॉस के घर में नए रिश्ते बनते हैं और उन रिश्तों की इक्वेशन रोज़ बदलती भी है. यहां बड़ी ही जल्दी दोस्त दुश्मन और दुश्मन दोस्त बन जाते हैं.
पवित्रा और कविता कौशिक की ज़रा भी नहीं बनती थी और उसकी वजह थे एजाज़ खान. पवित्रा और एजाज़ में क़रीबी बढ़ रही थी और कविता एजाज़ से नफ़रत करती थी तो उनके राडार पर पवित्रा भी आ गई थीं. लेकिन अब सब बदल गया है. पवित्रा और एजाज़ में काफ़ी झगड़े और बहस होने लगी और पवित्रा अक्सर कहती हैं कि वो अकेली खेल रही हैं, एजाज़ से उनका कोई प्यार या लव एंगल नहीं है.
इसी बीच हाल ही में पवित्रा ने अपनी एक निजी बात कविता से शेयर की. उन्होंने कहा कि वो एक दिन भी ऐसा नहीं जाता कि मैं अपने एक्स मंगेतर को याद ना करती हूं. अपनी टूटी सगाई पर बात करते हुए वो बोलीं कि मेरी सगाई 2015 में हुई थी और हम दोनों 2018 तक साथ रहे. रिश्ता टूटने पर मेरे मंगेतर ने कभी भी शादी न करने का फैसला किया था और कहा था कि अगर कोई लड़की उनकी ज़िंदगी का हिस्सा बन सकती है तो वह सिर्फ मैं हूं.
पवित्रा ने सगाई टूटने की वजह भी बताई कि कुछ शक और ग़लतफ़हमियां हो गई थीं इसलिए रिश्ता तोड़ने का फ़ैसला लिया.
पवित्रा की सगाई बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी के साथ हुई थी और वो अब भी दोस्त हैं. बिग बॉस में आने से पहले भी वो उनसे मिली थीं.
पवित्रा ने कविता को कहा कि बिग बॉस के घर मे वो अकेली हैं और अकेले ही खेल रही हैं. एजाज़ के साथ वो कोई लव एंगल नहीं बना रहीं. दरअसल एजाज़ पवित्रा के क़रीब आ रहे थे लेकिन पवित्रा पीछे हट गई, कविता ने भी पवित्रा को पहले कहा था कि वो भटके नहीं और एजाज़ संग लव एंगल बनाकर गेम में आगे ना बढ़े.
पवित्रा का कहना है कि अगर वो एजाज़ के साथ नज़दीकियां बढ़ाएंगी तो उनके पूर्व मंगेतर को बुरा लगेगा, जो वो नहीं चाहतीं क्योंकि उनके एक्स बेहद अच्छे थे और उन्हें हमेशा सपोर्ट करते थे. पवित्रा ने कहा मैं बिग बॉस में शादी करने थोड़ी आई हूं और मैंने पहले ही सबकुछ साफ़ साफ़ कह दिया था कि दोस्ती को प्यार ना समझा जाए!
यह भी पढ़ें: Big Boss 14: कविता कौशिक ने ख़ुद को बताया अली गोनी का बाप तो भड़के अली… कहा- तेरी औक़ात नहीं, जीना हराम कर दूंगा तेरा! (Aly Goni Gets Violent With Kavita Kaushik, She Asks Bigg Boss To Evict Him)

बिग बॉस में अब लड़ाइयों का दौर चल पड़ा है और इतना ही नहीं, अब ये लड़ाइयां हिंसक रूप भी लेती जा रही हैं. ऐसे ही एक घटनाक्रम में अली और कविता के बीच जो लड़ाई हुई तो अली को इतना ग़ुस्सा आया कि वो हिंसक हो गए और घर का सामान तोड़ने लगे. कविता को भी चोट लगी तो वो अली को घर से निकालने की बात पर अड़ गई!
दरअसल पूरे मामले की शुरुआत होती है जब बिग बॉस कविता को घर की कैप्टन होने के नाते यह अधिकार देते हैं कि जो भी सदस्य रूल तोड़े उसका निजी सामान कविता घर के बाहर पड़े डस्टबीन में फेंक सकती है. अली ने रूल तोड़ा तो कविता ने उनका सामान फेंक .दिया, अली मानने को तैयार नहीं कि उन्होंने नियम तोड़ा है तो वो अपना सामान वापस ले आते हैं. इस पर दोनों में बहस शुरू हो जाती है और कविता कहती है कि तुम्हारी बाप हूं मैं और इस तरह की बात कहती हैं कि अली को उनकी बात पर बहुत ग़ुस्सा आता है और वो कहते हैं कि मेरा बाप बनने की औक़ात नहीं है तुझमें. उसके बाद अली ग़ुस्से में घर का सामान तोड़ने और फेंकने लगते हैं. वो एक बॉक्स को लात मारते हैं जो कविता को लगता है और कविता चोटिल हो जाती हैं.
बिग बॉस इस पर गंभीर एक्शन लेते हुए अली को अगले हफ़्ते के लिए भी नॉमिनेट कर देते हैं. अली इस हफ़्ते भी नॉमिनेटेड हैं.
ग़ौरतलब है कि पहले कविता की एजाज़ से नहीं बनती थी लेकिन अब अली air कविता की नहीं बनती. कविता अली को गली का गुंडा कहती हैं और अली ने भी उन्हें धमकी दी हैं कि तू दो मिनट भी सोकर दिखा, तेरा जीना हराम कर दूंगा मैं.
आप भी देखें इस लड़ाई की एक झलक…
Aaj chadhega @AlyGoni aur captain @Iamkavitak ke dushmani ka paara!
— COLORS (@ColorsTV) November 24, 2020
Dekhiye aaj raat 10:30 baje.
Catch it before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan #BiggBoss2020 #BiggBoss #BiggBoss14 #BB14 @PlayMPL #DaburDantRakshak @TRESemmeIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/TO6PHz0hjC

बिग बॉस में इन दिनों दो चीज़ें सबसे ज़्यादा खबरों में हैं- एक एजाज़ और कविता का झगड़ा और दूसरा एजाज़ और पवित्रा का प्यार व नज़दीकियाँ!
जब कविता घर में आई थीं तब एजाज़ बेहद खुश हुए थे कि उनकी दोस्त आई है और उन्हें सपोर्ट मिलेगा लेकिन जब एजाज़ कैप्टन बनें तो कई छोटी छोटी बातों को लेकर कविता से उनकी अनबन होने लगी जिस पर कविता को इतना ग़ुस्सा आया कि उन्होंने सारे दायरे तोड़ दिए और निजी बातों पर उतर आई.
कविता बार बार एजाज़ को कह रही थीं कि तुम कैप्टन बनकर पागल हो गए हो और तुमसे यह हज़म नहीं हो रहा. कविता बेहद ग़ुस्से में आ गई और कहने लगी कि तुम्हें छोटे बच्चे की तरह हमेशा पैंपरिंग चाहिए और मैंने वो किया भी तुम्हारे लिए लेकिन तुमको अक्ल ही नहीं है.
कविता यहीं नहीं रुकीं, वीकेंड के वार में वो सलमान के सामने एजाज़ से उलझ पड़ीं. एक टास्क था जिसमें घरवाले यह तय करेंगे कि उनके लिए एजाज़ और कविता में से कौन सा सदस्य ज़रूरी है और कौन सा ग़ैरज़रूरी! इसमें कविता को 6 लोगों ने ग़ैरज़रूरी बताया और एजाज़ को 4 लोगों ने! बस फिर क्या था, कविता बिफर गई और बोलने लगी कि एजाज़ कोई मेरा दोस्त नहीं नहीं है, ये बस मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहा है आगे बढ़ने के लिए. मैंने इसके साथ बस पांच दिन काम किया है और पता नहीं ये बंदा अपने निजी रिश्तों के साथ क्या तालमेल रखता है.
कविता ने कहा मैं बस इस आदमी से सिर्फ़ तीन बार मिली हूं और मैंने इसके साथ एक बार भी बैठ के खाना तक नहीं खाया, इससे ज़्यादा तो सलमान सर मैं आपसे मिली हूं और मैं तो नहीं कहती फिरती के सलमान मेरे दोस्त हैं. इस आदमी ने मुझे पूछा कि क्या मैं तुम्हारा नाम प्रमोशन के लिए ले सकता हूं और मैंने हां कर दी!
मैंने इस पर दया दिखाई. लॉकडाउन के दौरान ये मुझे फ़ोन करके बोलता था कि मैं डिप्रेशन में हूं, खाना भी नहीं खा पाता खुद तो मैंने इसको एक हफ़्ते तक चिकन बना के दिया, क्योंकि हम मांगनेवालों को देते हैं तो ये तो फिर भी पहचान वाला था.
कविता इतनी छोटी बातें कहने लगी कि घरवालों से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने कहा बस करो यह बहुत चीप है. यहां तक कि सलमान खान ने भी कुछ देर के लिए घर और भी स्टेज छोड़ दिया.
बाद में घरवाले आपस में कहते दिखे कि खाने की बात भला कौन करता है ऐसे. अगर किसी ने दोस्त समझकर अपनी परेशानी बताई तो आप नेशनल टीवी पर इस तरह उगल दोगे? यहां तक कि जो सदस्य एजाज़ के ख़िलाफ़ थे उनको भी कविता का यह बर्ताव बिल्कुल पसंद नहीं आया.
इस पर कविता कहती दिखी कि अगर उसे घर में निगेटिव दिखाया जा रहा है तो उसे यह घर छोड़ना है. बुरे दिखने से बेहतर है वो शो ही छोड़ दे!
इन तमाम तनाव व झगड़ों के बीच एक अच्छी बात यह हुई कि शहनाज़ गिल शो में गेस्ट बनकर आई और एजाज़ व पवित्रा को रोमांटिक डेट का तोहफ़ा दे गईं!
कविता के इस व्यवहार से सिर्फ़ घरवाले ही नहीं टीवी सेलेब भी दुखी नज़र आए और उन्होंने ट्वीट करके एजाज़ को सपोर्ट किया
आशिका गरोडिया से लेकर कश्मीर शाह तक सबने एजाज़ को समर्थन दिया.
यहां तक कि आम लोगों को भी कविता का यह व्यवहार रास नहीं आया!
