- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Khushi Kapoor
Home » Khushi Kapoor

हर साल बॉलीवुड में नए चेहरों की एंट्री होती है.,जिनमें ज्यादातर चेहरे स्टार किड्स ही होते हैं,लेकिन साल 2020 ऐसा साल रहा जब स्टार किड्स अपना डेब्यू करने में सफल रहे.अब ख़बरें हैं कि इस साल यानि 2021 में कई चर्चित सेलेब्रिटीस के बच्चों को बॉलीवुड में एंट्री मिल सकती है. ये स्टार किड्स सोशल मीडिया में पहले से ही लोकप्रिय हैं. अब इस साल फिल्मों में ये स्टार किड्स अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
सुपरस्टार शाहरुख़ खान भले ही आजकल ख़बरों में कम रहते हैं लेकिन उनके साहबज़ादे आर्यन खान मीडिया में काफी पॉपुलर हैं. सोशल मीडिया में उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है.हर कोई चाहता है कि आर्यन शाहरुख़ की तरह फिल्मों में ही अपना करियर बनायें. खबरें हैं कि इस साल आर्यन करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 3’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत कर सकते हैं. आर्यन बिलकुल अपने पिता शाहरुख़ खान की तरह दिखते हैं. शाहरुख़ खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है. शाहरुख़ के फैंस और आर्यन के चाहनेवाले भी जल्द उनको बड़े परदे पर देखना चाहते हैं.
चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना नाम खूब कमा रहीं हैं. करन जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करनेवाली अनन्या पांडे अब कई फ़िल्में कर चुकी है. फिल्मों में कदम रखने की अब बारी है उनके चचेरे भाई अहान पांडे की. चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे इस साल फिल्मों में नज़र आ सकते हैं. ख़बरों के मुताबिक अहान यशराज फिल्म्स के बैनर तले अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के जल्द ही फिल्मों में आने की खबरें जोरो पर हैं. अगस्त्य श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा के बेटे हैं.अगस्त्य को हाल ही में करण जौहर के साथ एक पार्टी में साथ में देखा गया था. तब से अटकलें लगाई जा रहीं हैं अगस्त्य फिल्मों में जल्द एंट्री कर सकते हैं.
शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान की मीडिया में बड़ी फैन फॉलोविंग है. सुहाना सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं. उनके बोल्ड और हॉट पिक्स अक्सर चर्चा में रहते हैं. सुहाना भी इस साल बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. इससे पहले सुहाना खान शार्ट फिल्म ‘द ग्रेट ऑफ ब्लू’ में अपनी एक्टिंग से तारीफें बटोर चुकी हैं.
शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. शनाया कपूर अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे की तरह फिल्मों में आना चाहतीं हैं. सूत्रों की मानें तो इस साल शनाया फिल्मों में कदम रख सकती हैं. आपको बता दें कि शनाया जाह्नवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘गुंजन सक्सेना;द कारगिल गर्ल’ में असिस्टेंट निर्देशक के तौर पर काम कर चुकीं हैं.
शनाया कपूर की तरह ही उनकी चचेरी बहन और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन ख़ुशी कपूर की एंट्री भी इस साल फिल्मों में हो सकती है.बोने कपूर और श्री देवी की छोटी बेटी ख़ुशी फिल्मों में अपनी शुरुआत करने के लिए काफी उत्साहित हैं. आपको बता दें कि जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म धड़क से फिल्मों में एंट्री कर चुकीं हैं. ख़ुशी काफी स्टाइलिश हैं. ख़ुशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते कई फिल्में अधूरी रह गयीं हैं तो कुछ की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गयी है, जिससे इन स्टार किड्स का डेब्यू भी रुक गया है. लेकिन साल 2021 कई मायनों में उम्मीद लेकर आया है. जिससे थोड़ी उम्मीद इन स्टार किड्स को भी है. इस साल कई पॉपुलर स्टार किड्स बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं.

द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 की हीरोइन और चंकी पांडे की बेटी पिछले महीने 20 वर्ष की हुई हैं और वे वोट दे सकती हैं. आपको बता दें कि अनन्या पांडे करण जौहर की फिल्म द स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी हैं. पर्दे पर नज़र आने के पहले ही अनन्या के सोशल मीडिया भी अच्छे खासे फ्लोवर्स हैं.
आर्यन ख़ान
शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान जब भी मुंबई में होते हैं, उन्हें मीडिया का जबर्दस्त अटेंशन मिलता है. इस बार शायद मीडिया वालों को वे वोटिंग की लाइन में दिख जाएं, क्योंकि वे 21 साल के हो गए हैं. चूंकि आर्यन विदेश में पढ़ाई करते हैं, इसलिए उनके वोट करने की उम्मीद बहुत कम है.
सुहाना ख़ान
शाहरुख ख़ान की बेटी सुहाना ख़ान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड पिक्स के कारण वे मीडिया और यंग फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं. सुहाना भी अपना वोट कास्ट कर सकती हैं, क्योंकि वे पिछले साल ही 18 की हुई हैं.
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर का जन्म 1997 में हुआ था और वे 22 साल की हो गई हैं. वे इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट दे सकती हैं. आपको याद दिला दें कि उन्होंने पिछले साल करण जौहर की फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और अपनी आगामी फिल्म में पायलेट की भूमिका निभानेवाली हैं.
खुशी कपूर
जाह्नवी कपूर की बहन खुशी कपूर पिछले साल ही 18 साल की हुई हैं. इस हिसाब से वे वोट करने के योग्य हैं. सुनने में आ रहा है कि अपनी मम्मी श्रीदेवी और बड़ी बहन जाह्नवी की तरह वे भी फिल्मों में अपना भाग्य आज़माएंगी.
नव्या नवेली नंदा
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा 22 साल की हो गई हैं और वे भी इस बार लोकसभा चुनाव में अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. लेकिन अन्य स्टार कि़ड्स से अलग नव्या नवेली नंदा दिल्ली की निवासी हैं और वे 12 मई को दिल्ली में अपना वोट डाल सकती हैं.
इब्राहिम अली ख़ान
सारा अली ख़ान के भाई इब्राहिम भी 18 क्रॉस कर चुके हैं और वे वोट कर सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि वोटिंग के समय में मुंबई में रहेंगे कि नहीं.
सनाया कपूर
संजय और महीप कपूर की बेटी सनाया 19 साल की हैं और वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकती हैं. अपनी चचेरी बहनों की तरह, सनाया का झुकाव भी फिल्मी करियर की तरफ हैं और वे बॉलीवुड में जल्द ही कदम रख सकती हैं.
इरा ख़ान
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान की पहली पत्नी रीना से हुई बेटी इरा ख़ान 22 वर्ष की हो गई हैं और उन्हें अपना वोट कास्ट करने का अधिकार है. अन्य स्टार किड्स से अलग इरा बहुत लो प्रोफाइल रखती हैं. लेकिन जब भी अपने पापा के साथ होती हैं, वे मीडिया के आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं. उम्मीद है कि इरा 29 अप्रैल को अपना वोट अवश्य देंगी.
आलिया फर्नीचरवाला
एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचर वाला 21 साल की हो गई हैं और अपना वोट कास्ट कर सकती हैं. आपको बता दें कि आलिया इंटरनेट पर बेहद लोकप्रिय हैं. अभी तक यह क्लीयर नहीं हो पाया है कि आलिया अपना वोट कास्ट करेंगी कि नहीं, क्योंकि वे ज़्यादातर समय इंडिया के बाहर रहती हैं.

श्रीदेवी के बिना इस तरह मनाया बोनी कपूर ने अपना जन्मदिन… (Boney Kapoor celebrates birthday with Arjun, Janhvi And Khushi)
श्रीदेवी के मृत्यु के बाद बोनी कपूर (Boney Kapoor) अपना पहला जन्मदिन (Birthday) सेलिब्रेट कर रहे हैं… उन्होंने पूरे कपूर परिवार के साथ अपना ६३ वाँ जन्मदिन मनाया. इस मौक़े पर अर्जुन कपूर, जाह्नवी और ख़ुशी भी मौजूद थे.
संजय कपूर ने celebration की पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें पूरा कपूर परिवार मिड नाइट celebration के लिए एक ही छत के नीचे एकत्रित हुआ.

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) मराठी फिल्म ‘सैराट’ के हिंदी रीमेक ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी नज़र आएंगें. डायरेक्टर शशांक खैतान की यह फिल्म 20 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है. हालांकि जाह्नवी और ईशान इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए हैं, लेकिन इस फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए जाह्नवी अपने पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ तिरुमाला तिरुपति मंदिर पहुंची.
इस मंदिर में पहुंचने के बाद तीनों ने दर्शन किया और फिल्म ‘धड़क’ के हिट होने की दुआ मांगी. बता दें कि मंदिर से तीनों की तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर लाल रंग की चुनरी ओढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि खुशी ग्रीन कलर के लहंगे में नज़र आईं.
हालांकि तीनों दर्शन करने के बाद मुंबई लौट आए हैं और उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया. बता दें कि इस फिल्म में जाह्नवी पार्थवी नाम की एक अमीर लड़की की भूमिका निभा रही हैं. बहरहाल, फैंस भी इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सरेआम अपनी पार्टनर्स से थप्पड़ खा चुके हैं ये 5 मशहूर एक्टर्स

देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 3 मई की शाम 65वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया. इस बेहद ख़ास मौके पर बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी को मरणोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस और दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना को मरणोपरांत दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इस अवॉर्ड समारोह में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर, बेटियां जाह्नवी और खुशी ने शिरकत की.
इस मौके पर जाह्नवी कपूर ने अपनी मां श्रीदेवी की फेवरेट साड़ी पहनी थी. श्रीदेवी की यह साड़ी फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन्स में से एक है. अपने फिल्मी करियर के दौरान 300 से भी अधिक फिल्मों में काम करनेवाली श्रीदेवी को यह अवॉर्ड ‘मॉम’ के लिए दिया गया है और इस अवॉर्ड को उनकी बेटी जाह्नवी ने लिया.
View this post on InstagramA post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05) on
इस समारोह में जाह्नवी जहां अपनी मां की फेवरेट साड़ी में नज़र आईं तो वहीं उनकी छोटी बहन खुशी का भी ट्रेडिशनल अवतार देखने को मिला. जबकि बोनी कपूर सफारी सूट में नज़र आए. बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को श्रीदेवी का निधन हो गया था. वहीं एक्टर विनोद खन्ना का 27 अप्रैल 2017 को 71 साल की उम्र में निधन हो गया था.
https://www.instagram.com/p/BiUWYwVBluY/?taken-by=proudsridevians
यह भी पढ़ें: क्या फिर से बढ़ रही है दीपिका की अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से नज़दीकियां?

ये तो हर कोई जानता है कि अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के रिश्ते उनकी सौतेली मां श्रीदेवी (Sridevi) से कुछ अच्छे नहीं थे, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अर्जुन कपूर ने एक बेटे और भाई का फर्ज़ बहुत ही अच्छे से निभाया. इस नाज़ुक घड़ी में अर्जुन ने अपनी दोनों सौतेली बहनों जाह्नवी और खुशी का साथ नहीं छोड़ा. श्रीदेवी के जाने के बाद ऐसा लगता है जैसे अर्जुन कपूर, अंशुला और जाह्नवी व खुशी के बीच की दूरियां खत्म हो रही हैं.
बीती रात जाह्नवी और खुशी अपने पिता बोनी कपूर के साथ अपने सौतेले भाई अर्जुन कपूर और अंशुला से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे. जहां इन सभी ने साथ मिलकर डिनर किया. हालांकि इससे पहले भी अंशुला और जाह्नवी को साथ देखा जा चुका है. इतना ही नहीं श्रीदेवी की मौत के बाद अंशुला ने ही जाह्नवी का बर्थडे भी प्लान किया था.
बता दें कि 24 फरवरी को दुबई में बाथटब में डूबने के कारण श्रीदेवी की मौत हो गई थी, श्रीदेवी की मौत की खबर सुनते ही अर्जुन कपूर अपनी शूटिंग छोड़कर मुंबई पहुंचे थे, तो वहीं अंशुला भी अनिल कपूर के घर पहुंची, ताकि वो इस दुख की घड़ी में अपनी बहनों का साथ दे सकें. बहरहाल इस तरह से दोनों बहनों का अर्जुन और अंशुला से मिलने उनके घर जाना इस बात की ओर इशारा करता है कि अब इनके बीच के सारे गिले-शिकवे दूर हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: इसी महीने मिलिंद सोमन की दुल्हनियां बनेंगी अंकिता कोंवर

रामेश्वरम में बोनी कपूर ने जाह्नवी और ख़ुशी के साथ श्रीदेवी की अस्थियाँ कीं विसर्जित (Boney Kapoor, Jahnvi and Khushi immerse Sridevi’s ashes in Rameswaram)
बोनी कपूर ने अपनी दोनों बेटियों के साथ तमिलनाडु की रामेश्वरम नदी में श्रीदेवी की अस्थियाँ विसर्जित कीं! ये पल परिवार के लिए बेहद भावुक था. पिछले दिनों इतना सबकुछ अचानक होने के बाद अब श्रीदेवी से जुड़ी ये अंतिम क्रिया भी पूरी हो चुकी है.
ग़ौरतलब है कि बोनी ने श्रीदेवी और उनके बीच के वो आख़री लम्हे भी मीडिया के साथ हाल ही में शेयर किए!

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जान उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी में बसती थी, लेेकिन वो अपनी दोनों लाड़ली बेटियों को छोड़कर अचानक इस दुनिया से चली गईं. बेशक श्रीदेवी को खोने का गम हर किसी को है, लेकिन जाह्नवी और खुशी के दिल पर क्या बीत रही है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे कीमती चीज़ को हमेशा के लिए खो दिया है. जी हां, श्रीदेवी न सिर्फ जाह्नवी और खुशी की मां थीं बल्कि वो उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी थीं.
श्रीदेवी जहां भी जाती, वो अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ ले जाती थीं. हर इवेंट, हर पार्टी में वो अपनो दोनों बेटियों का हाथ थामें नज़र आती थीं. वो हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटियां फिल्मों में अपना करियर बनाएं और इसके लिए उन्होंने ही जाह्नवी को प्रेरित भी किया. जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ में नज़र आएंगी, लेकिन अफसोस जाह्नवी की इस डेब्यू फिल्म को देखने से पहले ही श्रीदेवी की आंखें हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गई हैं. आप भी देखिए एक मां और बेटियों के प्यार और अटूट रिश्ते को बयां करती हुई ये खूबसूरत तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: रूप की रानी श्रीदेवी का दुबई में हार्ट अटैक से निधन- बॉलीवुड को सदमा दे गई चांदनी

मुकेश अंबानी की पार्टीज़ में बॉलीवुड के सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. शनिवार की रात को मुकेश व नीता अंबानी ने एक एेसी ही पार्टी रखी थी, जिसमें करीना, करिश्मा, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा ख़ान, जैकलिन फर्नाडिंस सहित कई मशहूर हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, लेकिन पार्टी की मुख्य आकर्षण रहीं श्रीदेवी और बोनी कपूर की दोनों बेटियां. जहां जाह्नवी कपूर ने गोल्डन कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने ब्लू कलर की ख़ूबसूरत प्रिंटेड ड्रेस पहन रखी थी. दोनों बहनें बलां की ख़ूबसूरत लग रही थीं. वैसे तो जाह्नवी कपूर आमतौर पर अपने पैरेंट्स की साथ पार्टी में आती हैं, लेकिन शनिवार दोनों बहनें अकेले पहुंचीं.
उनके अलावा भी बहुत से स्टार्स ने पार्टी की शान बढ़ाईंं. दूसरी फ़ेमस कपूर सिस्टर्स यानी करिश्मा कपूर व करीना कपूर भी ब्लैक ड्रेस में सिज़लिंग हॉट लग रही थीं. हमेशा की तरह मलाइका अरोड़ा ख़ान का ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था. जैकलिन अपनी अपने जुड़वां 2 के पार्टनर वरुण धवन के साथ पार्टी में पहुंची. वे पेस्टर कलर के ट्रेडिशनल आउटफि़ट में बहुत अच्छी दिख रही थीं. ऋतिक रोशन, करण जौहर, श्रद्धा कपूर, आदित्य रॉय कपूर, नेहा धूपिया, अर्जुन कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स अंबानी की पार्टी के गेस्ट बने.
ये भी पढ़ेंः ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में नक्श और कीर्ति का मेहंदी सेलिब्रेशन
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें