- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kiran Karmarkar
Home » Kiran Karmarkar

वर्ष 2001 के सुपरहिट टीवी सीरियल कहानी घर-घर की (Kahani Ghar Ghar Ki) से मशहूर हुए टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल किरण करमरकर (Kiran Karmarkar) और रिंकू धवन (Rinku Dhawan) को लेकर एक बुरी ख़बर सामने आई है. ख़बरों के अनुसार वे तलाक़ लेने वाले हैं, सीरियल में दोनों ने भाई-बहन की भूमिका निभाई थी. सीरियल के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी कर ली.
अब ख़बरों की मानें तो दोनों की 15 साल की शादी टूटने वाली है. एक सुप्रसिद्ध अख़बार में छपी ख़बर के अनुसार, रिंकू और किरण एक साल से अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन इनके रिश्ते में आई दरार अभी तक खत्म नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार, ‘रिंकू और किरण दोनों समझदार हैं. लेकिन अब वो इस 15 साल के रिश्ते को ख़त्म करना चाहते हैं, क्योंकि उनके बीच चल रहा मनमुटाव खत्म नहीं हो रहा है. दोनों का मानना है कि रोज लड़ाई से अच्छा है कि वे तलाक़ ले लें.’ एक इंटरटेंमेंट चैनल को दिए इंटरव्यू में किरण ने तलाक़ की बात को स्वीकार किया गया. हालांकि तलाक़ की असली वजह पता नहीं चली है, लेकिन ख़बरों के अनुसार, दोनों के बीच कई बातों को लेकर मतभेद थे, जो सुलझने का नाम नहीं ले रहे थे इसलिए उन्होंने आपसी बातचीत के बाद तलाक़ का निर्णय लिया.
ग़ौरतलब है कि टीवी इंडस्ट्री के कई खूबसूरत जोड़ियों के लिए ये साल बेहद ही दर्दनाक रहा है. इस साल कई हॉट कपल्स के बीच अलगाव और तलाक़ की ख़बरें आईं जिनके बारे में जानकर ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोग बल्कि इनके फैंस भी हैरान रह गए. इस साल विवियन डिसेना-वाहबिज दोराबजी, पंकित ठक्कर-प्राची, सुमित व्यास-शिवानी, अमित टंडन-रूबी टंडन, और पीयूष सहदेव-आकांक्षा रावत जैसे ख़ूबसूरत कपल्स की शादी टूटने की खबरों ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. एेसे में रिंकू और किरण के तलाक़ की न्यूज़ आग में घी डालने जैसा है.
ये भी पढ़ेंः मीडिया फोटोग्राफर्स पर भड़की ऐश्वर्या राय बच्चन, कहा अब बस करो…