- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Koena mitra
Home » Koena mitra

फिल्म ‘मुसाफिर’ के सुपरहिट गाने ‘साकी साकी’ पर अपने डांस मूव्स से रातों रात फेमस होने वाली एक्ट्रेस कोएना मित्रा के पास आज कोई काम नहीं है. टायलेंट और एकसपीरियंस होने के बावजूद वो गुमनामी की ज़िंदगी जीने को मजबूर है. कोएना ने ‘बिग बॉस 13’ से इंडस्ट्री में दुबारा वापसी करने की कोशिश की भी. लेकिन अफसोस की वो सफल नहीं हो पाई. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्लास्टिक सर्जरी करवाने के बाद बॉलीवुड ने उनसे दूरी बना ली और कई साल तक उन्हें काफी बुरी तरह से टॉर्चर भी किया गया.
कोएना मित्रा ने प्लास्टिक सर्जरी पर फिल्म इंडस्ट्री के व्यवहार को लेकर काफी हैरान करने वाला बयान दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के बारे में काफी खुलकर बात की. वैसे तो आज के समय में सर्जरी करवाकर अपनी खूबसूरती को बढ़ाना किसी के लिए कोई बड़ी बीत नहीं है. इंडस्ट्री में ऐसे अनेकों उदाहरण मौजूद हैं. लेकिन कई बार ये सर्जरी सुंदर बनाने की जगह और खराब भी कर देता है. ऐसा ही कुछ हुआ कोएना मित्रा के साथ.
ये भी पढ़ें: स्वर्गीय जयललिता के बारे में नहीं जानते होंगे ये 10 बातें (10 Things You Might Not Know About Late Jayalalithaa)
एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि, जब उन्होंने सर्जरी करवाई तो 3 साल तक लगातार उन्हें बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था. इंडस्ट्री के स्टार्स ने उनसे दूरी बना ली. उन्होंने बताया कि, “जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो मुझे लोगों के ऐसे क्रूर व्यवहार के बारे में पता नहीं था.”
इंटरव्यू में बात करते हुए कोएना ने बताया कि, “मैं नहीं जानती कि किसी भी एक्ट्रेस ने खुलकर कभी सर्जरी को लेकर बातचीत की हो. मैंने हमेशा स्वीकार किया है कि मैंने सर्जरी करवाई है. मुझे नहीं मालूम था कि ये एडमिट करने के बाद पूरी दुनिया मेरे पीछे पड़ जाएगी” इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि सर्जरी के बाद लगातार 3 साल तक लोगों ने उन्हें काफी बुरी तरह से टॉर्चर किया था. कभी उनके बारे में कुछ नेगेटिव बोला गया, तो कभी कुछ नेगेटिव लिखा गया.
ऐसे मुश्किल हालात में सर्वाइव करने को लेकर कोएना ने कहा कि, “मैं हंसती थी जब लोग फोन किया करते थे और मुझे सांत्वना देते हुए कहते थे कि, तुम बहुत बहादुर हो, इस सब पर ध्यान मत दो.” कोएना कहती हैं कि, “ये एक्सपीरियंस काफी दर्दनाक था. किसी ने भी मीडिया के सामने आकर मेरा सपोर्ट नहीं किया. सर्जरी करवाना मेरा निर्णय था. मुझे नहीं समझ आता कि दूसरों को क्यों इससे परेशानी हुई. मेरी ज़िंदगी है, मेरा चेहरा है. मैं कुछ भी करूं इससे दूसरों को कोई मतलब नहीं होना चाहिए.”
गौरतलब है कि कोएना मित्रा ने कुछ साल पहले अपने चेहरे की सर्जरी करवाई थी, जिसका उनके चेहरे पर काफी बुरा असर पड़ा. इस सर्जरी ने उनके चेहरे को बुरी तरह से बिगाड़ दिया. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने चेहरे पर ‘Rhinoplasty’ करवाई थी, जिसका बुरी तरह से उनके चेहरे पर साइडइफेक्ट हुआ था. उसे पूरी तरह से ठीक होने में काफी समय लग गया.
बचपन से ही मॉडलिंग में करियर बनाने की चाहत रखने वाली कोएना ने कई ब्यूटि पेजेंट में हिस्सा लिय़ा था. उन्होंने कई शानदार म्यूज़िक वीडियो भी बनाया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इन सबके बाद फिल्म ‘रोड’ से उन्होंने डेब्यू किया. कोएना के हॉट और बोल्ड अंदाज के कारण उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. इसके अलावा टीवी के कई शोज के ऑफर भी कोएना को मिल रहे थे. एक्ट्रेस ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 3’ में पार्टिसिपेट भी किया था. इसके बाद ‘बिग बॉस 13’ में भी वो नज़र आ चुकी हैं. लेकिन इन सबके बावजूद आज के समय में उनके पास कोई काम नहीं है. वो गुमनामी की ज़िंदगी जीने को मजबूर है. ऐसे में सवाल ये उठता है, कि क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री जब किसी कलाकार से जब मुंह मोड़ लेती है तो उसे पूरी तरह भूल ही जाती है?

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं. यहां स्ट्रगल करने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है कि उनकी डेब्यू फिल्म से ही उन्हें सफलता हासिल हो जाए, लेकिन हर किसी की किस्मत इतनी बुलंद नहीं होती. वैसे ऐसे अनेकों स्टार्स हैं जिन्हें उनकी पहली फिल्म ने ही सफलता का स्वाद चखा दिया. जिनमें से कई तो सफलता की ऊंची उड़ान आगे भी उड़ते रहे, लेकिन कईयों की किस्मत ने आगे उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दिया.
आज हम आपको ऐसी 6 एक्ट्रेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनकी डेब्यू फिल्म तो सुपर हिट रही, लेकिन बाद में उन्हें किसी फिल्म का ऑफर नहीं मिला. ये भी पढ़ें : दिशा पटानी ने उठाया 80 किलो वजन, ट्रेनर भी रह गया हैरान (Disha Patani Lifted 80 Kg Weight, The Trainer Was Also Surprised)
1. शमिता शेट्टी
शिल्पा शेट्टी की तरह ही उनकी बहन शमिता शेट्टी भी बोल्ड, खूबसूरत और टैलेंटेड हैं. शमिता ने सुपरहिट फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये मल्टी-स्टारर फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में शमिता ने अपने बोल्ड अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कामयाबी भी हासिल की, लेकिन बावजूद इसके उन्हें सिर्फ ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘साथिया’ जैसी फिल्मों में छोटे – मोटे रोल में ही देखा गया. फिल्मों में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने बिजनेस की ओर रुख किया. फिलहाल वो एक बिजनेस वूमन हैं.
2. रिमी सेन
रिमी सेन ने कॉमेडी फिल्म ‘हंगामा’ के साथ अपना डेब्यू किया, जो कि साल 2003 में आई थी. इसके अलावा रिमी ने कई और भी सुपरहिट फिल्मों में काम किया जैसे ‘बागवान’, गोलमाल: फन अनलिमिटेड’, ‘धूम’ और ‘दीवाने हुए पागल’. इन सबके बावजूद फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए वो स्ट्रगल ही करती रह गईं.
3. प्रीति झंगियानी
बिग बजट वाली मल्टी स्टारर फिल्म ‘मोहब्बतें’ में प्रीति के किरदार को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. प्रीति की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया था. लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोई और बड़ी फिल्म नहीं मिल पाई. उन्होंने साल 2008 में एक्टर परवीन डबास से शादी कर ली. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ मुंबई के बांद्रा में रहती हैं. ये भी पढ़ें : हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं आलिया भट्ट? टैलेंट कंपनी WME के साथ मिलाया हाथ (Aalia Bhatt Going To Debut In Hollywood? Join Hands With Talent Company WME)
4. मिनिषा लांबा
एक्ट्रेस मिनिषा लांबा को फिल्म ‘यहां’ से ही ब्रेन विद ब्यूटी का टैग मिल गया था. मिनिषा ने अपने फिल्मी करियर में बहुत ही कम फिल्मों में ही काम किया. आखिरी बार वो ‘बिग बॉस 8’ में नज़र आई थी. मिनिषा ने फिल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘हनीमून ट्रेवल्स प्रा. लिमिटेड’ जैसी फिल्मों से वापसी करने की भरपूर कोशिश भी की, लेकिन ये फंडा उनके लिए बिल्कुल भी कारगर नहीं हुआ.
5. कोएना मित्रा
कोएना मित्रा ने हिट फिल्म ‘रोड’ से साल 2002 में अपना डेब्यू किया था. इंडस्ट्री में वो हॉट गर्ल्स की लिस्ट में शुमार हो गईं. लेकिन इसके अलावा आइटम नंबर ‘साकी-साकी’ को छोड़कर उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो पाया. ये भी पढ़ें : जब किसी और के प्यार में पड़ गए थे अजय देवगन, काजोल ने उठाया था ये कदम (When Ajay Devgan Fell In Love With Someone Else, Kajol Took This Step)
6. अनु अग्रवाल
फिल्म ‘आशिकी’ और उसके स्टार कास्ट को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म ने अनु अग्रवाल को रातों – रात स्टार बनाने का काम किया था. लेकिन इसके बाद उनका बहुत बड़ा एक्सीडेंट हो गया, जिसने अनु अग्रवाल की जिंदगी को तहस – नहस कर रख दिया. फिल्म ‘आशिकी’ के बाद उनके हाथ एक भी बड़ी फिल्म नहीं लगी.