Close

काव्या ने इस मामले में कोमोलिका को भी छोड़ा पीछे, जीत लिया ये खिताब (Kavya Also Left Komolika Behind In This Matter, Won This Title)

टीवी सीरियल 'अनुपमा' हमेशा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना रहता है. सीरियल में लीड रोल प्ले करने वाली रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को ऑडियंस का प्यार भर-भर के मिलता है. तो वहीं नेगेटिव रोल प्ले करने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) भी लोगों का प्यार पाने में पीछे नहीं है. तभी तो मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को एक अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. जिसे पाकर वो काफी खुश हैं. 

Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हाल ही में मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीरों में उन्होंने एक अवॉर्ड अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें ये अवॉर्ड बेस्ट खलनायिका के लिए मिला है. बता दें कि मदालसा को ये अवार्ड इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स द्वारा प्रदान किया गया है. 

ये भी पढ़ें : करण के सामने इमोशनल हुईं शमिता शेट्टी, ‘शिल्पा शेट्टी की बहन’ वाली पहचान पर छलका दर्द- सालों से ढो रही हूं (Shamita Shetty Becomes Emotional In Front Of Karan, Has Been Carrying Pain Over The Identity Of ‘Shilpa Shetty’s Sister’- For Years)

https://www.instagram.com/p/CSqs-6hIkB_/

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) को मिलने वाले इस सम्मान के लिए हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है. उनके चाहने वालों ने उनके लिए खुशी जाहिर की है.    

ये भी पढ़ें : मयूरी देशमुख ने दिवंगत पति के लिए लिखी इमोशनल कविता, फैंस का भी भर आया दिल (Mayuri Deshmukh Wrote An Emotional Poem For Her Late Husband, Fans Were Also Heart Broken)

Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ना सिर्फ हिंदी बल्कि उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. मदालसा की मां शीला शर्मा ने भी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है. जिनमें 'हम साथ-साथ' हैं, 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' और 'नदिया के पार' जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्मों के अलावा शीला शर्मा 'दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स', 'इश्क एक जुनून' और 'माता की चौकी' जैसे शोज में भी काम कर चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें : निया शर्मा ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, ओपन जैकेट में लगाया हॉटनेस का जबरदस्त तड़का (Nia Sharma Again Crossed The Limits Of Boldness, Put A Tremendous Amount Of Hotness In The Open Jacket)

Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Madalsa Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने तेलुगु फिल्म 'फिटिंग मास्टर' से साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं फिल्म 'जंगल' से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि बड़े पर्दे पर उनका सफर ज्यादा अच्छा नहीं रहा. ऐसे में उन्होंने टीवी की ओर रुख किया. आज के समय में उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है. 

Share this article

तलाक के 25 साल बाद उर्वशी ढोलकिया के बेटे कराना चाहते हैं उनकी शादी, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (Urvashi Dholakia’s Twin Sons Want Her To “Get Married” Again After 25 Years Of Divorce)

'कसौटी जिंदगी की' सीर‍ियल में कोमोल‍िका का निगेट‍िव किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर होनेवाली उवर्शी ढोलकिया का नेगेटिव अंदाज़ आज भी लोग याद करते हैं. इस रोल के अलावा उवर्शी की पर्सनल लाइफ भी लोगों के लिए हमेशा ही दिलचस्पी का विषय रही है.

Urvashi Dholakia

ये तो सभी जानते हैं कि उर्वशी ने महज 16 साल की उम्र में शादी कर ली थी. 17 वें साल में वो दो जुड़वा बेटों की मां भी बन गई थीं. उर्वशी की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और शादी के 2 साल बाद ही उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद उन्होंने अकेले ही अपने दोनों बेटों को संभाला. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बार काफी कुछ बता चुकी हैं. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने एक बार फिर लव एंड रिलेशनश‍िप पर खुलकर बात की और बताया कि अब उनके बेटे चाहते हैं कि वो शादी करके लाइफ में सेटल हो जाएं.

Urvashi Dholakia

हालांकि इससे पहले जब भी उनसे ये सवाल किया गया कि उन्होंने दोबारा शादी के बारे में क्यों नहीं सोचा तो हर बार उनका यही जवाब होता था कि "मुझे इन सब के बारे में सोचने का कभी टाइम ही नहीं मिला. मैं हमेशा काम में बिजी रही और इस कोशिश में लगी रही कि अपने बेटों की परवरिश, उनकी एजुकेशन ठीक से हो और उन्हें अच्छा फ्यूचर दे सकूं.

Urvashi Dholakia with her sons

लेकिन अब उवर्शी के दोनों बेटे क्षितिज और सागर बड़े हो गए हैं और बेटों के साथ उवर्शी बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. सोशल मीडिया पर वे बेटों के साथ अक्सर ही फनी वीडिओज़ पोस्ट करती रहती हैं. और अब जबकि उनके दोनों बेटे बड़े हो गए हैं तो वे चाहते हैं कि उनकी मम्मी शादी करके सेटल हो जाएं. इस बारे में खुद उर्वशी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया है.

Urvashi Dholakia with her sons

उर्वशी ने अपने इंटरव्यू में बताया- 'मेरे बच्चे और मेरा पर‍िवार चाहते हैं कि मैं दोबारा शादी कर लूं, लेक‍िन मैंने कभी इस बारे में सीरियसली नहीं सोचा. मेरे बच्चे अक्सर कहते हैं कि शादी कर लो या किसी को डेट ही कर लो. पर जब भी इस बारे में चर्चा होती है, मैं हंस पड़ती हूं. समझ नहीं आता कि क्या सोचूं मैं. ऐसा नहीं है कि मेरा टाइम चला गया है, पर मैं एक किसी भी टॉप‍िक पर ज्यादा नहीं सोच सकती."

Urvashi Dholakia

उवर्शी ने आगे कहा, "अगर ऐसा होना है तो होगा. लेकिन एक बात ये भी है कि मैं इंडिपेंडेंट वुमन हूँ और अपनी शर्तों पर जीवन जीती हूं. इसलिए, मुझे किसी ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होगी जो मेरी आज़ादी को कम आंकने के बजाय इसे समझे. न कि मेरे आज़ाद ख्यालात को गलत ढंग से ले.”

Urvashi Dholakia

उवर्शी ने कहा कि वो किसी के लिए खुद को बदल नहीं सकतीं. "मुझे लगता है कि किसी भी रिश्ते में होने के लिए उस रिश्ते में आपकी मौजूदगी और आपकी सहजता जरूरी है. अगर किसी रिलेशनश‍िप के लिए आपको खुद को बदलना पड़े तो फिर वह रिश्ता कोई मायने नहीं रखता."

Urvashi Dholakia

बता दें कि कुछ समय पहले उर्वशी ढोलकिया टीवी एक्टर अनुज सचदेवा को डेट कर रही थीं. दोनों ने रियलिटी शो 'नच बलिए' में एक्स कपल के तौर पर हिस्सा भी लिया था. दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है. लेकिन बाद में उनके ब्रेकअप की खबरें सामने आई. फिलहाल उवर्शी अपने दोनों बेटों के साथ बेहद खुश हैं और लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं.

Share this article

‘प्रेरणा’ और ‘अनुराग’ ने इस अंदाज़ में दी ‘कोमोलिका’ को विदाई, देखें पिक्स (Hina Khan aka Komolika bids adieu to Kasautii Zindagii Kay with an amazing farewell party-See Pics)

हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने अपना कोमोलिका (Komolika) के सफर का आखिरी दिन था. यही वजह थी कि सीरियल के शूट के बाद सभी स्टारकास्ट ने मिल कर हिना खान को फेयरवेल पार्टी (Farewell Party) दी.

Hina Khan

इस पार्टी में हिना अपने इन नए दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं. शूट खत्म होते ही एरिका और पार्थ ने हिना को सरप्राइज दिया. एरिका और पार्थ के अलावा इस दौरान पूजा बनर्जी और साहिल आनंद भी नजर आए.

Kasautii Zindagii Kay

पूजा शो के दौरान हिना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं, अब जब हिना शो में नहीं होगीं तो वो उनको सबसे ज्यादा मिस करने वाली हैं.

Hina Khan Farewell Party  

 हिना खान ने एरिका, पार्थ और बाकी लोगों के साथ जम कर तस्वीरें क्लिक करवाई जो कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं.

Kasautii Zindagii Kay

शूट के आखिरी दिन हिना ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद कहा. इस दौरान एरिका हिना यानी कोमोलिका की जम कर नकल बनाती नजर आईं.

Hina Khan  

हिना ने अपनी टीम के साथ खूब पोज दिए. हिना खान अपनी प्यारी दोस्त पूजा बनर्जी को अपने हाथों से केक खिलातीं नजर आईं. गोल्डन कलर के आउटफिट में हिना कमाल लग रही थीं. जिस तरह से एरिका इस केक के थामें हुए हैं उसको देख कर हिना ने उनको ड्रामेबाद बता दिया.

Hina Khan Hina Khan's Farewell Party Hina Khan Kasautii Zindagii Kay Hina Khan

भले ही हिना अब शो से अलग हो रही हैं, लेकिन अब पार्थ की अच्छी दोस्त बन गई हैं. हिना के पास काम ज्यादा है और समय कम इसलिए ही उन्होंने एक दिन में तीन तीन दिन के शूट को फटाफट खत्म किया. आपको बता दें कि शूटिंग की शुरुआत में हिना खान की टीम से अच्छी नहीं बनती थी और अक्सर एरिका व हिना में नोंक-झोंक की खबरें आती थीं, लेकिन धीरे-धीरे हिना टीम के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गईं.

https://www.instagram.com/p/BxZZoLHhuFq/

 आपको बता दें कि सीरियल में दिखाया जाएगा कि कोमोलिका मर जाएगी. जिसके साथ ही हिना खान का यह सफर खत्म हो जाएगा. कसौटी के बाद हिना अपने नए एलबम रांझणा की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी. जिसके बाद वो बाद वह विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगी.

ये भी पढ़ेंः HBD सनी लियोनी, जानिए सनी के बारे में कुछ अनकही बातें, देखे हॉट पिक्स (Happy Birthday Sunny Leone: 17 Facts You Didn’t Know About Her )          

Share this article