- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Kriti Sanon
Home » Kriti Sanon

नए साल का वेलकम करने और जश्न मनाने के बाद अब बॉलीवुड हस्तियां अपने काम पर लौटने लगीं हैं. । ऐश्वर्या राय बच्चन पति अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी आराध्या के साथ हैदराबाद पहुंच गयीं हैं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या राय बच्चन ब्लैक ड्रेस में दिखीं। ऐश्वर्या,अभिषेकऔरआराध्या ने नियमों का पालन करते हुए मास्क पहन रखा था। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन की शूटिंग के लिए वहां पहुंची हैं।उनके साथ उनका परिवार भी वहां मौजूद होगा। ऐश्वर्या जुलाई में कोरोना से संक्रमित भी हुई थीं। वह पिछले साल नौ-दस महीनों में कहीं घर से बाहर नहीं निकली थीं।
नए साल के सेलिब्रेशन के बाद सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी शूट पर लौट आये हैं. इसकी जानकरी खुद ऋतिक ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी. ऋतिक रोशन ने अपनी इस पोस्ट में लिखा की बैक ऑन सेट. ऋतिकइससे पहले फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ नज़र आये थे। ऋतिक साल 2017 की तमिल सुपरहिट फिल्म ”विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी होंगे।
जाह्नवी कपूर भी तमिल फिल्म ‘कोलामावु कोकिला’ के हिंदी रीमेक की शूटिंग के लिए पंजाब के लिए रवाना होने वाली हैं। वहां फिल्म की शूटिंग बायो बबल में होगी। खबरें हैं कि फिल्म की शूटिंग 9 जनवरी से शुरू होगी और लगभग 45 दिनों का शेड्यूल होगा.फिल्म की कहानी पूरी तरह से तमिल रीमेक नहीं होगी बल्कि हिंदी वर्जन के लिए उसमे काफी बदलाव किये गए हैं.
नए साल के मौके पर पुलकित सम्राट के साथ रोमांटिक छुट्टियां बिताने के बाद कृति खरबंदा शूट पर लौट आयीं हैं जहाँ उन्होंने अपने पहले दिन की शूट की तस्वीर भी पोस्ट की है। कृति लखनऊ में देवांशू सिंह की कॉमेडी फिल्म ’14 फेरे’ की शूटिंग शुरू करेंगी फिल्म में कृति के साथ होंगे विक्रान्त मेस्सी.
कोरोना से रिकवरी के बाद रकुलप्रीत सिंह भी तुरंत फिल्म ‘मेडे’ की शूटिंग के लिए पहुंच गयीं हैं. फिल्म में रकुलप्रीत के साथ अजय देवगन और अमिताभ बच्चन भी हैं. रकुलप्रीत ने अपने पहले दिन के शूट की बूमरैंग वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। बता दें की फिल्म ‘मेडे’ को अजय देवगन डायरेक्ट और प्रोड्यूस कर रहे हैं. रकुलप्रीत ने 22 दिसंबर को जानकारी दी थी की वे कोरोना संक्रमित हो गयीं हैं. 29 दिसंबर को फिर रकुलप्रीत ने बताया उनकी कोरोना टेस्ट नेगेटिव आयीं है और वे काफी खुश हैं. रकुलप्रीत फिल्म ‘मेडे’ के अलावा जॉन अब्राहम के साथ फिल्म ‘अटैक’ में नज़र आएंगी, इसके अलावा रकुलप्रीत एक और फिल्म में अर्जुन कपूर के अपोज़िट होंगी
बच्चन पांडे फिल्म की टीम भी मुंबई से जैसलमेर पहुंच गई है। एक चार्टर प्लेन के जरिए फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और सितारे अरशद वारसी, कृति सैनन, प्रतिक बब्बर समेत फिल्म के तकनीशियन्स जैसलमेर पहुंचे हैं। अक्षय बाद में टीम को 6 जनवरी को ज्वाइन कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही अक्षय ने ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग पूरी की है।
साल 2021 फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जहाँ एक तरफ फिल्मों की शूटिंग शुरू हो गयी हैं वहीँ सिनेमाघर भी फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार हैं. कुछ फ़िल्में तो रिलीज़ भी हुई हैं. देखते हैं दर्शक कब सिनेमाघरों में एंट्री कर इस न्यू नॉर्मल को अपना पाते हैं.

बी टाउन के फेमस फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने मुंबई स्थित अपने घर पर बुधवार को न्यू ईयर डिनर पार्टी होस्ट की. इस न्यू ईयर पार्टी में बॉलीवुड एक्टर्स कार्तिक आर्यन, कृति सनोन, जैकलीन फर्नांडेज़, नुसरत भरुचा, जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर और वाणी कपूर ने शिरकत की. आइए देखते हैं इस न्यू ईयर पार्टी में स्टार्स की मस्ती की कुछ तस्वीरें-
साल 2020 के ख़त्म होने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बॉलीवुड सेलेब्रटीज़ अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ नए साल का सेलिब्रेशन मनाने के लिए अपने-अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं, जैसे आलिया-रणबीर, दीपिका-रणवीर टाइगर श्रॉफ-दिशा पाटनी और किआरा-सिद्धार्थ सहित अनेक स्टार्स सितारे साल के आखिरी दिन मौज-मस्ती करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बी-टाउन के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी कम अपने घर पर नई ईयर की डिनर पार्टी होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड के अनेक स्टार्स शामिल हुए. इस पार्टी की तस्वीरों से लेकर सेल्फी वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं मनीष ने सितारों से भरी इस पार्टी की कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा किए हैं.
न्यू ईयर की पार्टी में होस्ट से लेकर गेस्ट तक सभी रॉक लग रहे थे.
कीर्ति सनोन ने मस्टर्ड येलो ड्रेस के साथ गोल्डन नेकपीस पहनकर अपने लुक को कम्पलीट किया.
नुसरत भरुचा प्रिंटेड वन शोल्डर जंपसूट में बहुत प्यारी लग रही थी.
इस पार्टी में कार्तिक आर्यन ने चेक शर्ट को ब्लैक टी-शर्ट को चेक शर्ट के साथ टीम अप करते हुए लाइट ब्लू जींस और वाइट शू में दिखाई दिए. इस कैज़ुअल लुक में कार्तिक काफी हैंडसम लग रहे थे.
वाणी कपूर ने ग्रीन एनिमल प्रिंट ऑउटफिट को ब्लैक बूट से साथ पेअर किया.
जान्हवी ऑफ-वाइट स्वेटर और डेनिम जींस के साथ हील पहने हुए नज़र आई.
ख़ुशी कपूर ने पिंक कलर की ड्रेस के साथ स्नीकर्स के अपना लुक कम्प्लीट किया.
मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर एक विडियो शेयर किया है. वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कि न्यू ईयर पार्टी के लिए उन्होंने अपने घर को कितने शानदार तरीके से सजाया है.

धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ के स्टारकास्ट नीतू कपूर और वरुण धवन के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सुर्खियों में आने के बाद एक्ट्रेस कृति सेनन और मनीष पॉल के भी कोविड-19 पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आई. दरअसल, बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए बुधवार को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर कंफर्म की, फिर वो सुरक्षा उपायों के तहत क्वारंटाइन में चली गईं. फिलहाल एक्ट्रेस क्वारंटनान में हैं और इस समय को बिताने के लिए उन्होंने एक अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरीज़ पर क्वारंटाइन पीरियड की एक झलक शेयर की, जिसमें वो अपनी और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फ़िल्म ‘राब्ता’ देख रही थीं.
कृति सेनन की इंस्टा स्टोरी देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे वो ‘राब्ता’ फ़िल्म देखकर अपना क्वारंटाइन समय बिता रही हैं. इस फ़िल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन लीड रोल में नज़र आए थे. कृति ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें कृति और एसएसआर नज़र आ रहे हैं. अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने लंबे समय बाद इस फ़िल्म को देखने का जिक्र किया है.
फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत ने शिव की भूमिका निभाई थी, जबकि कृति सेनन ने सायरा का किरदार अदा किया था. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- ‘शिव और सायरा आफ्टर एजेस! जस्ट…’ उनकी इंस्टा स्टोरी को देखकर कोई भी यह समझ सकता है कि एक्ट्रेस अपने कंफर्टेबल बेड पर लेटकर इस फिल्म को देखकर अपना क्वारंटाइन समय बिता रही हैं. यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने सेलिब्रेट किया बेटी आदिरा का बर्थडे, यश-रूही, लक्ष्य और अन्य स्टार किड्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक (Actress Rani Mukherjee Celebrates Daughter Adira’s Birthday, Yash-Roohi, Laksshya, Other Star Kids Attend Birthday Bash)
ज्ञात हो कि कृति सेनन और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेटिंग ख़बरें उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब वे फ़िल्म ‘राब्ता’ की शूटिंग कर रहे थे. दोनों के अफेयर की ख़बरों ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी सुर्खियां बटोरीं, लेकिन फिर कुछ समय बाद एक्टर की लाइफ में रिया चक्रवर्ती की एंट्री हो गई और उनका नाम रिया के साथ जुड़ गया. बता दें कि सुशांत के निधन के बाद कृति सेनन को उनके अंतिम संस्कार में देखा गया था. सुशांत का निधन 14 जून 2020 को मुंबई में उनके फ्लैट में हुआ था.
दरअसल, एक्ट्रेस ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को कोविड-19 पॉज़िटिव होने की जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि चिंता करने वाली कोई बात नहीं, क्योंकि मैं ठीक महसूस कर रही हूं. बीएमसी और डॉक्टर की सलाह के अनुसार एहतियाती उपाय कर रही हूं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फैन्स से कहा कि वह ठीक से आराम करेंगी और स्वस्थ होने के बाद फिर से काम पर लौटेंगीं. पोस्ट के आखिर में उन्होंने लोगों की विशेज के लिए उन्हें धन्यवाद दिया और लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया, क्योंकि महामारी का प्रकोप अब भी जारी है. यह भी पढ़ें: अमिताभ, अक्षय से लेकर शाहरुख़-सलमान तक, जानें इन 10 बॉलीवुड स्टार्स की पहली कार कौन सी थी?(From Amitabh, Akshay To Shahrukh- Salman, Know About 10 Bollywood Stars’ First Cars)
बताया जा रहा है कि कृति एक्टर राजकुमार राव के साथ चंडीगढ़ में अपनी अपकमिंग फ़िल्म की शूटिंग कर रही थीं. हालांकि कोविड-19 पॉज़िटिव होने की ख़बर को कंफर्म करने से पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए बताया था कि उनकी फ़िल्म का रैपअप हो गया है और वह घर लौट रही हैं. कृति सेनन से पहले वरुण धवन और नीतू कपूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने की ख़बर सामने आई थी. इन सितारों के कोरोना संक्रमित होने के बाद फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग को रोक दिया गया.
फ़िल्मों में आने से पहले कृति मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही थीं. मॉडलिंग करियर के बाद उन्होंने डायरेक्टर सुकुमार की तेलुगु फ़िल्म ‘नेनोक्कडीने’ से बड़े पर्दे पर अपने फ़िल्मी करियर का आगाज़ किया, जबकि बॉलीवुड में उन्होंने साल 2014 में आई फ़िल्म ‘हीरोपंती’ के ज़रिए डेब्यू किया. इस फ़िल्म में कृति सेनन के साथ टाइगर श्रॉफ नजर आए थे. यह भी पढ़ें: अर्जुन संग रिश्ते को लेकर ‘बुड्ढी’ कहने वालों को मलाइका ने दिया करारा जवाब, कह डाली ये बड़ी बात(Malaika Arora slammed Trollers Who Call Her ‘Desperate Buddhi’ For dating 12 Year Younger Arjun Kapoor)
गौरतलब है कि कृति सेनन को ‘हीरोपंती’ के अलावा ‘दिलवाले (2015)’, ‘राब्ता’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘लुका छुपी’, ‘अर्जुन पटियाला’, ‘पानीपत’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी बॉलीवुड की फ़िल्मों देखा जा चुका है. बहलहाल, कृति के तमाम चाहने वाले यही दुआ कर रहे हैं वे कोरोना वायरस को मात देकर जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं और अपने काम पर वापस लौटें.

आज देशभर में दशहरा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. सभी लोग अपने चाहनेवालों को दशहरे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भला कैसे पीछे रह सकते है. ऐसे कैसे हो सकता है कि बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को विश न करें. कंगना रनौत, करन जौहर, सिद्धार्थ शुक्ला समेत सेलेब्स अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दशहरे की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बॉलीवुड के पॉप्युलर फिल्ममेकर करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं.फंस को विश करते हुए उन्होंने लिखा, “आपको और आपके परिवार को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं …. #
कंगना ने फैंस को वश करते हुए अपने उस तोड़-फोड़ किए हुए ऑफिस की फोटो शेयर करते हुए फैंस को शुभकामनाएं दीं है और लिखा, “संजय राउत के मुस्कुराते हुए चेहरे हुए पर मेरा टूटा हुआ सपना, पप्पू सेना मेरा घर तोड़ सकती है, पर मेरी आत्मा को नहीं.”
My broken dream smiling in your face Sanjay Raut, Pappu sena could break my house but not my spirit, Banglow number 5 is celebrating the triumph of good over evil today #HappyDussehra pic.twitter.com/2i4OnxiPeS
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 25, 2020
अजय देवगन ने ट्वीट किया, “दशहरा ऐसा त्योहार है जब अच्छाई हमेशा बुराई पर विजय पाती है। सब लोग सोशल डिस्टेंस रखें, मास्क पहनें और सामान्य बुराईयों को दूर करें.”#HappyDussehra”
Dussehra is a festival when good always triumphs over Evil. Let’s all maintain social distance, wear masks and defeat the common evil🙏#HappyDussehra
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) October 25, 2020
सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, “हम सब मिलकर गुस्से, लालच, भ्रम, घृणा, स्वार्थ और ईर्ष्या को रावण के साथ जला दें…….. # सभी को हैप्पी दशहरा”
Let’s burn all our Anger, Greed, Delusion, Hatred, Selfishness, Envy and the Ravana within…….. #HappyDussehra everyone..!
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) October 25, 2020
कृति सनोन ने भी दशहरे के अवसर पर एक पोस्ट शेयर किया है. साथ में लिखा है, “सभी को हैप्पी दशहरा! असल में मैं मानती हूँ कि हम सब के भीतर अच्छाई के साथ बुराई भी है…. हम सब अच्छा देखने का प्रयास करें… खुद के साथ दूसरों में भी. हमें सोचने दें और बुराई पर भी अच्छा बोलो.”
Happy Dussehra to everyone! 🏹
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 25, 2020
I truly believe that we all have good as well as evil within us..
Let us choose to see the Good.. in ourselves as well as in others!
Let us think and speak Good over Evil! 😇😇 pic.twitter.com/irpQUMLznz
अभिषेक बच्चन ने फंस को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है
आपको एक उज्ज्वल, खुश और शांतिपूर्ण दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ#HappyDussehra pic.twitter.com/1XXhXWRva3
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) October 25, 2020
माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, दशहरा का मौका आपके जीवन को समृद्धि से भर दे”
May the joyous occasion of #Dussehra fill your life with prosperity ✨
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) October 25, 2020
दसऱ्याच्या हार्दिक शुभेच्छा 🙏 pic.twitter.com/RknzREpwu3
अमिताभ बच्चन ने लिखा: “मा दुर्गा .. माँ सरस्वती का सतीश आशीर्वद सदा बना रहे.”
T 3700 – Ma Durga .. ma Saraswati ka sneh aashirwaad sada bana rahe ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 24, 2020
माँ दुर्गा ।।। माँ सरस्वती ।। नमन 🙏🙏 pic.twitter.com/XvPc5NSibb
रकुल प्रीत सिंह
Happy dussehra 😃😃 May the truth always win and good triumph over evil. May the Lord always bless you with wisdom and good health. pic.twitter.com/Byd24fCnri
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 25, 2020
काजोल
Let’s all burn our judgments and negativity this Dussehra. Wishing you a positive and calm year ahead. #HappyDussehra pic.twitter.com/s7DCCignXK
— Kajol (@itsKajolD) October 25, 2020
मनोज वाजपेयी
दशहरा की शुभकामनाएँ Happy Dussehra!!!! pic.twitter.com/qJegsyFHk7
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) October 8, 2019

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को कोरोना माहमारी के खिलाफ एक जन आंदोलन का आह्वान किया है. प्रधानमंत्री के इस आह्वान को बॉलीवुड स्टार्स को जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार्स प्रधानमंत्री मोदी के ट्वीट को लगातार रिट्वीट कर रहे हैं- आइये देखते हैं कौन हैं वो.
रिपोर्ट्स के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के मामले 68 लाख से अधिक के आंकड़े को पार कर चुके हैं. एक ओर जहां कोरोना वायरस अपने पांव तेज़ी से फैला रहा है, वहीं लोगों में इसका डर कम होता जा रहा है. धीरे-धीरे जनजीवन सामान्य होता जा रहा है. इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कोरोना की लड़ाई में एकजुटता के लिए ‘यूनाइट टू फाइट कोरोना’ कैंपेन शुरू किया है.
दिलचस्प बात है कि पीएम मोदी के इस #Unite2FightCorona कैंपेन को बॉलीवुड के नामचीन स्टार्स का खूब सपोर्ट भी मिल रहा है- सलमान खान, कंगना रनौत, श्रॉफ, कृति सेनोन, शेखर कपूर, सहित अनेक सेलेब्स इस जन आंदोलन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दे रहे हैं.
सलमान खान
Bhaiyo, beheno aur mitron
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 8, 2020
In difficult times mein, only do three things:
6ft ka distance, mask peheno & wash & sanitise ur hands.
Let's implement PM Modi's – Jan andolan against covid
Come on buck up india!
Jai hind!! @narendramodi @pmoindia @MIB_india #UniteToFightCorona
सलमान खान ने ट्वीट किया “भाइयों, बहनों और मित्रों. इस मुश्किल घडी में सिर्फ तीन चीज़ें कीजिए. 6 फुट की दूरी रखो, मास्क पहनो और अपने हाथों को धोते और सैनिटाइज़ करते रहो. चलिए पीएम मोदी के कोरोना के ख़िलाफ़ जन आंदोलन को लागू करें. कम ऑन इंडिया. जय हिंद.”
कंगना रनौत
The worldwide crisis of Corona may have many setbacks but it has the possibility of bringing us together like never before, let’s pledge to #Unite2FightCorona @narendramodi @PrakashJavdekar thanks for this initiative #Unite2FightCorona https://t.co/XoMxTQYP4i
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 8, 2020
बॉलीवुड की बिंदास बाला कंगना रनौत ने भी प्रधानमंत्री के इस जनआंदोलन का समर्थन किया है. उन्हें धन्यवाद हुए कंगना ने ट्वीट किया- कोरोना ने पूरी दुनिया झटके हैं. लेकिन अब यही वो वक्त है जब हम मिलकर इसका सामना कर सकते हैं. आइए शपथ लें #Unite2FightCorona.’
रकुल प्रीत सिंह
The three weapons to stay safe – wear a mask, wash your hands, and maintain social distancing. Let’s join the PM’s call for the fight against Covid, and keep ourselves and our families safe. #Unite2FightCorona! https://t.co/RYV8PZF2D2
— Rakul Singh (@Rakulpreet) October 8, 2020
पीएम मोदी के ट्वीट को एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी रीट्वीट किया है, रकुल ने लिखा, “सेफ रहने के लिए हमारे पास तीन चीज़ें हैं- एक मास्क, दूसरा अपने हाथों को धोएं और तीसरा सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करें। आइये कोविड के खिलाफ फाइट करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान में शामिल हों। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। #Unite2FightCorona!’
कृति सनोन
We need to fight this together!
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 8, 2020
I support our PM’s Jan Andolan against Covid!
Do gaj ki doori, Mask hai zaroori! 😷
Please wash your hands frequently and maintain social distancing. #Unite2FightCorona 🙏🏻💪🏻@narendramodi https://t.co/DuVhdLnXLW
कृति सेनन ने लिखा कि हमें पीएम मोदी के जन आंदोलन का समर्थन करने के लिए एक साथ आने की ज़रूरत है.
शेखर कपूर
The fight against #Covid_19 is a battle we have to fight together. In which you and I, and every citizen of INDIA is a warrior. That’s the only way this battle will be won. Spread the message, not the infection #Unite2FightCorona @narendramodi @PrakashJavdekar https://t.co/tVoswzONVi
— Shekhar Kapur (@shekharkapur) October 8, 2020
फ़िल्ममेकर शेखर कपूर ने लिखा कि कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत का हर नागरिक वॉरियर है. इसी तरह से ये लड़ाई जीती जा सकती है. मैसेज फैलाएं, संक्रमण नहीं.
श्रद्धा कपूर
Do gaj ki doori, mask hai zaroori🙏💜#Unite2FightCorona https://t.co/qmONdSweNY
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) October 8, 2020
वरुण धवन
Do gaj ki doori mask hain zaroori #Unite2FightCorona 🙏. Don’t fight each other fight corona ! https://t.co/ik2huWEanu
— VarunDhawan (@Varun_dvn) October 8, 2020
आर माधवन
Thank you sir. Best to be reminded not to let our guard down. We can and will beat this together. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/lGUPS8pD4Y
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) October 8, 2020
टाइगर श्रॉफ
Let's #Unite2FightCorona 🙏
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 8, 2020
Together we can and we will succeed 💪 Please wear a mask and maintain social distancing 🙏@narendramodi@PMOIndia @MIB_India https://t.co/UTQPZSbdQ1
परिणीति चोपड़ा
My 3 mantras to make India safe : Wear my mask, wash my hands, social distancing.
— Parineeti Chopra (@ParineetiChopra) October 8, 2020
Let’s join PM’s Jan Andolan against Covid.@narendramodi @PMOIndia @MIB_India #Unite2FightCorona.
शंकर महादेवन
The three mantras ! A sincere request 🙏🙏. @narendramodi @PMOIndia #Unite2FightCorona pic.twitter.com/HPKVCn6zFa
— Shankar Mahadevan (@Shankar_Live) October 8, 2020
सोनाक्षी सिन्हा
रणवीर सिंह
Let us #Unite2FightCorona ! 👊🏾🧿 https://t.co/zHN9XBCGDa
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 8, 2020

आज इंजीनियर्स डे है और हम सभी जानते ही हैं कि देश के विकास में हमारे इंजीनियर्स का कितना बड़ा हाथ होता है. क्या आप जानते हैं हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इंजीनियर हैं, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इन स्टार्स ने इंजीनियर की डिग्री को साइडलाइन कर दिया और एक्टर बन गए. आज इंजीनियर्स डे के मौके पर बात करते हैं इंजीनियर स्टार्स की.
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हम लोगों के बीच न हों, लेकिन उनकी इंटेलिजेंस का इंडस्ट्री में भी सभी लोहा मानते थे. सुशांत ने आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद सुशांत एक्टिंग की दुनिया में आ गए थे.
कार्तिक आर्यन
डॉक्टर फैमिली में जन्मे कार्तिक भी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेनेवाले कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. कार्तिक ने डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है.
विकी कौशल
फ़िल्म ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ के लिए नेशनल अवार्ड जीतनेवाले विकी कौशल ने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन विकी के पापा चाहते थे कि विकी इंजीनियर बने. विकी ने भी पापा को निराश नहीं किया और मुम्बई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजिनीरिंग की.
तापसी पन्नू
कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली तापसी पन्नू ने भी इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तापसी ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है.
सोनू सूद
बेहतर एक्टर और उससे भी बेहतरीन इंसान सोनू सूद ने जिस तरह से लॉक डाउन में लोगों की दिन रात मदद की है, उससे वो रियल लाइफ में भी सबके हीरो बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जाने अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. सोनू सूद पहले इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हुआ करते थे. लेकिन एक्टर बनने का सपना उन्हें बॉलीवुड में खींच लाया.
कृति सेनन
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति भी इंजीनियर हुआ करती थी. कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री की है.
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते है, रितेश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थे. रितेश ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. लेकिन रितेश का मन एक्टर बनने का था, इसलिए पॉलिटिक्स में ना जाते हुए और इंजीनियर बनने के बावजूद वो एक्टर बन गए.
आर माधवन
आर माधवन भी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. अपने पढ़ाई के दम पर आर माधवन ने स्कॉलरशिप भी जीती थी. आई आई तो, मद्रास से आर माधवन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. लेकिन फिर इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय वो एक्टिंग फील्ड में आ गए.

कृति सैनॉन बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी हैं. आज उनके जन्मदिन पर हम उनके पारिवारिक और फिल्मों से जुड़ी बातों और तस्वीरों को देखेंगे.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनेवाली कृति की किस्मत ने यूं मोड़ लिया कि वे अभिनय की दुनिया में आ गईं. मनोवैज्ञानिक थ्रिलर तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने से कृति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसमें साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू उनके हीरो थे. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हीरोपंती में उन्होंने अपना आगाज़ किया था, जहां उनके साथ टाइगर श्रॉफ थे. टाइगर श्रॉफ की यह पहली फिल्म थी.
कृति ने बहुत कम समय में अपनी उम्दा अभिनय की अदायगी और ख़ूबसूरती से लोगों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बना ली है. हीरोपंती से लेकर दिलवाले, राब्ता, पानीपत, बरेली की बर्फी हो.. हर फिल्म में उनका अभिनय का निखरता गया और वे बेहतरीन बनती चली गईं.
कृति ने अपने फैशन सेंस, एक्टिंग और ख़ासकर मासूमियतभरी एक्सप्रेशन से लोगों को काफ़ी प्रभावित किया. उनकी हर फिल्म में वे थोड़ी अलग लगीं. फिर चाहे वो तेलुगु फिल्म से शुरुआत हो या फिर बरेली की बर्फी या पानीपत ही क्यों ना हो.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ की राब्ता फिल्म भी कुछ ख़ास रही. इस फिल्म के ज़रिए दोनों क़रीब भी आए. उन्होंने काफ़ी ख़ूबसूरत लम्हे साथ बिताएं. और अचानक सुशांत का जाना कृति को बेहद ग़मगीन और खालीपन दे गया. तभी तो सुशांत की आख़िरी फिल्म दिल बेचारा देखने के बाद उन्होंने अपने दिल के दर्द को इमोशनल नोट के साथ बयां कर दिया था.
उन्होंने फिल्म के साथ-साथ सुशांत के अभिनय और हकीक़त की कई छोटी-छोटी बातों को, चीज़ों को बहुत ही क़रीब से समझा-जाना और उसे अपनी लेखनी में दर्ज किया. सुशांत को हर कोई प्यार करता था, पर यह और बात है कि कुछ उनके अनजाने में विरोधी बन गए थे.
कृति अपने परिवार के बहुत क़रीब हैं, ख़ासकर उनकी बहन नूपुर. उससे ख़ूब पटती है. दोनों अक्सर साथ के मस्ती भरे फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. बचपन की भी दोनों की काफ़ी ख़ूबसूरत यादें और पल हैं, जो दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
आज उनकी बहन ने बड़े ही मज़ेदार अंदाज़ में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी. आज बर्थडे पर उनका पूरा परिवार साथ है, इस बात की सभी को ख़ुशी है. मां गीता और पिता राहुल भी इन लम्हों को संजो लेना चाहते हैं. कृति के फेवरेट हमेशा ही उनके पापा रहे हैं. फादर्स डे पर पापा के कंधों पर बैठी हुई बचपन की तस्वीर साझा करके पिता को विश किया था.
कृति ब्यूटी, फैशन, डांस, कुकिंग सभी में माहिर हैं. कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन में उन्होंने कई स्वीट डिश और अन्य रेसिपी ट्राय की.
साथी कलाकारों में शरद केलकर जो हाउसफुल 4 में राजा सुदर्शन बने थे. उन्होंने शाही अंदाज़ में कृति को बधाई दी. उन्होंने अपना, अक्षय कुमार और कृति तीनों के साथ की फोटो शेयर की और कहा कि राजा सुदर्शन और बाला की तरफ से राजकुमारी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!..
कृति को मेरी सहेली की तरफ़ से जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई!.. वे यूं ही अपने अभिनय से लोगों को प्रभावित करती रहें और कामयाबी की बुलंदियों को छुएं.
आइए, आज कृति के जन्मदिन पर उनकी बचपन की यादों को ताज़ा करते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं कि कृति फैशन आईकाॅन भी हैं. क्यों ना हो मॉडलिंग का अनुभव जो रहा है. उनके कुछ उम्दा व आकर्षक आउटफिट लुक, जिसमें वे बोल्ड एंड ब्यूटीफुल नज़र आती हैं, को भी देखते हैं…
View this post on InstagramA post shared by Nupur Sanon (@nupursanon) on
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on

आजकल बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का मौसम है. बच्चों के बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट से कोई खुश है, तो कोई कम खुश है, ऐसे में हमने सोचा क्यों न आपको बॉलीवुड स्टार्स के बोर्ड एग्जाम रिजल्ट के बारे में बताते हैं. आप भी देखिए, आपके फेवरेट बॉलीवुड स्टार पढ़ाई में कितने तेज थे.
1) कंगना रनौत
आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत 12वीं में केमेस्ट्री में फेल हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्होंने पढ़ाई का इरादा ही छोड़ दिया और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़ी. आज कंगना रनौत बॉलीवुड की बेहतरीन और सफल एक्ट्रेस में से एक हैं और अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं.
2) दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई. दीपिका पादुकोण ने अपनी पढ़ाई के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपनी 12वीं तक की पढ़ाई ही पूरी कर पाई थी, लेकिन वो कभी कॉलेज नहीं जा सकी. इसकी वजह ये है कि छोटी उम्र से ही दीपिका पादुकोण को मॉडलिंग के ऑफर आने लगे थे और वो अपने काम में बीजी हो है थीं. दीपिका को 12वीं में कितने नंबर मिले थे, इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है.
3) शाहरुख खान
किंग खान की न सिर्फ एक्टिंग लाजवाब है, बल्कि वो पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे. शाहरुख खान दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से पढ़े हुए हैं. शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन किया है. बता दें कि बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को 12वीं में 80.5% नंबर मिले थे. शाहरुख खान पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ अच्छे फुटबॉल प्लेयर भी थे.
4) आलिया भट्ट
आपको जानकर हैरानी होगी कि जिस आलिया भट्ट की इंटेलिजेंस को लेकर इतने जोक्स बनते हैं, वो पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट ने 10th के बोर्ड एग्ज़ाम में 71% नंबर हासिल किए थे. आलिया भट्ट के 12वीं के मार्क्स के बारे में किसी को जानकारी नहीं है. आलिया भट्ट पढ़ाई में भी अच्छी थीं और एक्टिंग की दुनिया में भी खूब कामयाबी हासिल कर रही हैं.
5) रणबीर कपूर
रणबीर कपूर एक बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन पढ़ाई के मामले में थोड़ा कच्चे हैं. रणबीर कपूर ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उनके परिवार का पढ़ाई-लिखाई का इतिहास बहुत अच्छा नहीं रहा है. रणबीर कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, “मेरे पिता 8वीं कक्षा में फेल हो गए थे, मेरे चाचा 9वीं फेल हैं और मेरे दादा 6वीं क्लास तक तक ही पढ़े थे तो इस तरह से कहा जाए तो मैं अपने परिवार का सबसे ज्यादा पढ़ा- लिखा सदस्य हूं.” आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रणबीर कपूर को 10वीं के बोर्ड एग्जाम में 56% नंबर आए थे.
6) अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. आर्मी परिवार की बेटी अनुष्का शर्मा ब्यूटी विथ ब्रेन्स का बेहतरीन उदाहरण हैं. अनुष्का शर्मा एक्टिंग में ही नहीं, पढ़ाई में भी बहुत अच्छी रही हैं. अनुष्का ने 10वीं में 93% और 12वीं में 89% अंक हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रेखा की बोल्ड फिल्में, तवायफ से लेकर लेडी डॉन तक हर किरदार है बोल्ड और बिंदास (5 Bold Movies Of Rekha That Made Her A Bollywood Sensation)
7) श्रद्धा कपूर
बॉलीवुड की बबली गर्ल श्रद्धा कपूर की खूबसूरती और एक्टिंग के लाखों दीवाने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नरसी स्कूल और अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से की है. श्रद्धा को 10वीं में 70% और 12वीं में 95 % अंक मिले थे.
8) कृति सेनन
कृति सेनन देखने में जितनी खूबसूरत लगती हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अच्छी रही हैं. कृति सेनन हमेशा टॉपर स्टूडेंट रही हैं. कृति इंजीनियरिंग की स्टुडेंट रह चुकी हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें किकृति सेनन ने 10वीं में 72% और 12वीं में 90% अंक हासिल किए थे.

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म की चर्चा फिर शुरू हो गई है. कंगना रनौत का वीडियो, शेखर कपूर के ट्वीट और अभिनव भट्ट द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट से लोगों के बीच बॉलीवुड में नेपोटिज्म वाले मुद्दे को फिर हवा दे दी है. बॉलीवुड में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है, ये मानते तो सभी हैं. बस फर्क इतना है कोई इसे सही मानता है तो कई गलत. आइए देखते हैं नेपोटिज्म पर किस स्टार की क्या सोच है.
इमरान हाशमी
नेपोटिज्म ना होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता.
इमरान हाशमी कहते हैं कि वो नेपोटिज्म का ही नतीजा हैं. एक कम टैलेंटेड एक्टर को उनके अंकल महेश भट्ट ने 2003 में फुटपाथ जैसी फ़िल्म से लॉन्च कर दिया. ”यानी इंडस्ट्री में नेपोटिज्म न होता तो मैं एक्टर बन ही नहीं पाता, मुझे ब्रेक ही नहीं मिल पाता. अगर मेरे अंकल महेश भट्ट, जो कि प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं, न होते तो मैं भी एक एक्टर के तौर पर इंडस्ट्री में न होता.”
आयुष्मान खुराना
अगर नेपोटिज्म न होता तो 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता
आयुष्मान खुराना, जिन्हें बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा और टैलेंट होने के बावजूद जिन्हें खुद को साबित करने के लिए सालों लग गए, ने कहा कि अगर नेपोटिज्म न होता तो उन्होंने 22 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया होता. ”मेरी डेब्यू फिल्म ‘विकी डोनर’ मुझे 27 साल की उम्र में मिली. अगर मैं स्टार किड होता, तो ये फ़िल्म मुझे 22 साल की उम्र में ही मिल जाती. हालांकि मेरे मामले में ये 5 साल की देरी से मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ा. उल्टे मुझे लगता है 27 साल की उम्र में मैं ज़्यादा मैच्योर एक्टर बन पाया.”
राजकुमार राव
नेपोटिज्म की वजह से मैं कई नॉन टैलेंटेड लोगों को फिल्मों में एक्टिंग करते देखता हूँ.
राजकुमार राव ने हालांकि अपनी एक्टिंग और जो किरदार उन्होंने निभाये, उससे बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बना ली, लेकिन उन्होंने भी माना कि इंडस्ट्री में नेपोटिज्म एक्सिस्ट करता है और इस वजह से उन्हें भी स्ट्रगल करना पड़ा और इस वजह से जिनके पास कोई टैलेंट नहीं है, उन्हें भी बड़ी फिल्में मिल जाती हैं.
”फेवरिटीज़म सब जगह है, हर फील्ड में है और रहेगा. चलो कोई बात नहीं. पर मुझे तब बुरा लगता है जब फेवरिटीज़म की वजह से नॉन टैलेंटेड लोगों को बड़ी फिल्मों में देखता हूँ. मैं स्क्रीन पर टैलेंटेड लोगों को देखना चाहता हूँ. मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो किस फैमिली का हिस्सा हैं, बस उनमें टैलेंट हो. इंडस्ट्री में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे स्टार किड काम कर रहे हैं, लेकिन वो सही मायने में टैलेंटेड हैं.”
कंगना रनौत
स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है.
नेपोटिज्म पर अक्सर बोलने वाली कंगना ने ही दरअसल इस विषय पर बोलने की शुरुआत की थी जब करण जौहर के शो पर उन्होंने करण के मुंह पर ही कह दिया था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म के लीडर करण ही हैं, तब से नेपोटिज्म पर विवाद थमा ही नहीं. नेपोटिज्म पर बोलते हुए एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा था, ”क्या इन स्टार किड्स को पता भी है कि किसी भी एक्टर को ऑडियंस और क्रिटिक्स बनाने के लिए 10 साल से ज़्यादा लग जाते हैं. स्टार किड तो शुरुआत ही वहीं से करते हैं, जहां उनके लिए सब कुछ, स्टारडम तक रेडी रहता है. इसलिए वो कभी नहीं समझ पाएंगे कि आउटसाइडर को बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए कई बार पूरी ज़िंदगी लगा देनी पड़ती है.” सुशांत सिंह सुसाइड केस के बाद भी कंगना खुलकर नेपोटिज्म के खिलाफ बोल रही हैं.
करीना कपूर
अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता.
नेपोटिज्म पर करीना कपूर का कहना है, ‘नेपोटिज्म कहाँ नहीं है? लेकिन कोई इसके बारे में बात नहीं करता. बिजनेस परिवारों में बेटे बिजनेस को आगे बढ़ाते हैं. राजनीतिक परिवारों में बेटे उनकी जगह लेते हैं. इस सब को नेपोटिज्म की श्रेणी में नहीं रखा जाता, बल्कि इसे अच्छा माना जाता है. बस बॉलीवुड को टारगेट किया जाता है. आप ये क्यों नहीं देखते कि कई स्टार किड्स भी उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाए, जहां उनके माता-पिता पहुंचे. दरअसल में इंडस्ट्री में सिर्फ टैलेंट ही काम आता है और यहां वही टिक पाते हैं जिनमें टैलेंट हो, वरना यहां कई स्टार किड्स नंबर 1 की पोजीशन पर होते.’ करीना ने कहा, ‘अगर यहां रणबीर कपूर है तो यहां रणवीर सिंह भी है, यहां आलिया भट्ट है तो यहां कंगना रनोट भी है, जो किसी बॉलीवुड परिवार से वास्ता नहीं रखता. इसलिए मुझे लगता है कि ‘नेपोटिज्म’ की बहस बेमानी है.’
शाहरुख खान
मेरे भी बच्चे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि फादर होने के नाते मैं उनके साथ रहूंगा.
शाहरुख कहते हैं कि नेपोटिज्म पर इतनी कॉन्ट्रोवर्सी क्यों की जा रही है, “मुझे यह कॉन्सेप्ट बिल्कुल समझ नहीं आता. मेरे भी बच्चे हैं, वे जो बनना चाहते हैं, बनेंगे और जाहिर है कि मैं इसमें उनके साथ हूं और रहूंगा. सच बताऊं.. मुझे नेपोटिज्म शब्द समझ नहीं आता और यह भी कि इस पर बेवजह का बवाल क्यों मचा है? मैं दिल्ली का लौंडा हूं. वहां से मुंबई गया, लोगों का प्यार मिला और कुछ बना. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे भी खुद अपने बूते पर नाम कमाएं. उनका फादर होने के नाते मुझसे जो भी बन पड़ेगा मैं करूँगा और ये मेरी ज़िम्मेदारी भी है.”
सोनू सूद
जब आप बाहर से होते हैं, तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता.
सोनू सूद भी मानते हैं कि अगर आप फिल्मी बैकग्राउंड से न हों, तो सब कुछ मुश्किल हो जाता है. ”जब मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया, तो निश्चित रूप से मुझे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. जब आप बाहर से होते हैं, मतलब नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से तो कोई भी आप से नहीं मिलना चाहता, कोई भी आपकी बात नहीं सुनना चाहता और आपका काम नहीं देखना चाहता. मुझे लगता है कि इस मुश्किल हालात से हर नए स्टार को गुजरना पड़ता है.”
रणवीर शौरी
इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार छह लोगों के ही कंट्रोल में है.
मैं ये नहीं कहूंगा कि पूरी इंडस्ट्री पर नेपोटिज्म हावी है, क्योंकि इंडस्ट्री तो बहुत बड़ी है. यहां बहुत सारी छोटी फिल्में भी बनती हैं. हां ये ज़रूर कहूंगा कि इस इंडस्ट्री का जो पावर है, वो चार- छह लोगों के ही कंट्रोल में है. मेरी भी अनदेखी हुई है मेनस्ट्रीम के बड़े नामों से. साल दो साल मैं भी घर पर बिना काम के बैठा हूं. किसी तरह मैं इंडिपेंडेंट फिल्मों और सीरीज की तरह खुद को यहां बरकार रख पाया हूं. जिनके ड्रीम्स बड़े होंगे, उनको ये सब अनदेखी झेलने के लिए बहुत स्ट्रेंथ चाहिए. यही वजह है कि मैंने अपनी महत्वकांक्षाएं कम कर ली थीं. मैं समझ गया था कि मुझे कभी भी मेनस्ट्रीम फिल्मों में लीड भूमिकाएं नहीं मिलेंगी, चाहे मेरी एक्टिंग कितनी अच्छी क्यों न हो.शुरुआत में इस लालच में मेनस्ट्रीम में छोटे मोटे रोल कर लेता था कि शायद नोटिस होने से अच्छा काम मिलेगा. फिर समझ आया कि वो आपको नोटिस ही नहीं करना चाहते हैं. फिर दीवार पर सर मारने से क्या होगा.”
अनन्या पांडे
‘आप स्टार किड हों तो पहली फ़िल्म मिलना एकदम आसान होता है.’
स्टूडेंड ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अनन्या पांडे मानती हैं कि अगर आप स्टार किड हो तो आपको लॉन्चिंग फ़िल्म आसानी से मिल जाती है. ”मेरा मतलब है आपको पहली फ़िल्म आसानी से मिल जाती है, लेकिन फिर अपनी पहचान बनाना, खुद को एक एक्टर के तौर पर प्रूव करना आपकी ज़िम्मेदारी होती है…. फाइनली टैलेंट ही सक्सेस की gaurantee होता है.”
कृति सेनन
एक स्टार किड की वजह से मुझे फ़िल्म से आउट करके उसे लिया गया
जब आप स्टार किड होते हैं या फिल्मी फैमिली से होते हैं, तो आपकी पहली फ़िल्म की रिलीज से पहले ही आपको फिल्में मिल जाती हैं, लेकिन जब आप फिल्म फैमिली से ताल्लुक नहीं रखते तो आपको दूसरी फिल्म पहली फिल्म की रिलीज से पहले नहीं मिलती. उन्होंने बताया कि किस तरह एक स्टार किड की वजह से उन्हें फ़िल्म में रिप्लेस कर दिया गया, “मैं नहीं जानती कि उन्होंने उसे फोन किया था या नहीं? लेकिन कोई था, जो फिल्म फैमिली से था या उसकी चर्चा कुछ ज्यादा थी, उससे मुझे रिप्लेस कर दिया गया था. हां, मेरे साथ यह हुआ है, लेकिन मुझे इसका कारण पता नहीं. हो सकता है कि डायरेक्टर को वाकई उसकी जरूरत हो? ऐसा एक बार नहीं, कई बार हुआ है.”
तापसी पन्नू
तापसी को बिना कोई वजह बताए एक फ़िल्म से किक आउट कर दिया गया
तापसी पन्नू जो सिर्फ सेलेक्टिव रोल्स करने के लिए जानी जाती हैं, ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किस तरह उन्हें बिना कोई वजह बताए सिर्फ इसलिए एक फ़िल्म से आउट कर दिया गया क्योंकि वो किसी फिल्मी फैमिली से नहीं हैं. ”और मुझे इस बात से कोई शॉक भी नहीं लगा कि मेरे हाथ से कोई फ़िल्म निकल गई. और मुझे फ़िल्म से आउट करने की वजह ये नहीं थी कि मैं वो रोल डिज़र्व नहीं करती थी, बल्कि वजह थी कि मैं किसी स्टार या प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की बेटी या बहन नहीं हूँ या किसी स्टार को डेट नहीं कर रही हूँ. लेकिन मुझे इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. हां अगर कोई फ़िल्म मेरे हाथ से इसलिए चली जाती क्योंकि वो रोल करने का टैलेंट मुझमें नहीं होता, तो बेशक मुझे फर्क पड़ता.”
सिद्धांत चतुर्वेदी
स्टार किड के लिए सब कुछ आसान होता है और हम जैसे सेल्फ मेड एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल
फ़िल्म ‘गली बॉय’ में एमसी शेर का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए सिद्धांत चतुर्वेदी कहते हैं, ”हम जैसे सेल्फ मेड लोगों के लिए इंडस्ट्री में खड़े रहना मुश्किल होता है, जबकि अगर आप किसी स्टार के बच्चे हो तो नाम शोहरत सब आसानी से मिल जाता है. जहां हमारे सपने पूरे होते हैं, वहां इनका स्ट्रगल शुरू होता है.”

पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है. सभी अपने-अपने घरों में बंद हैं. बॉलीवुड स्टार्स भी अपनों घरों में कुछ न कुछ कर रहे हैं. कोई कुकिंग कर रहा है, कोई सफ़ाई तो कोई पेंटिंग. सभी का छुपा हुआ टैलेंट बाहर आ रहा है. ऐसा ही एक छुपा टैलेंट तब देखने को मिला, जब बॉलीवुड की बिंदास गर्ल कृति सैनॉन ने एक बेहद रोमांटिक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की.
कृति इतनी अच्छी कविता लिख सकती हैं, इसका अंदाज़ा शायद ही कोई लगा सकता था. कविता ख़ुद कृति ने लिखी है और उसे अपनी आवाज़ भी दी है. कविता की पंक्तियां बेहद ख़ूबसूरत हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचती हैं. आप भी देखें उस कविता की ये पंक्तियां.
Didn’t i tell you that i lovvvvee ROMANCE?!💞 Being a romantic at heart, here’s something i wrote..💖 i hope you connect to it too..💋#PoeticSoul #LovePoetry #RomanticMe
— Kriti Sanon (@kritisanon) March 29, 2020
Written and spoken by Me💁🏻♀️ pic.twitter.com/HkWq0BFx34
मोनोक्रोम इमेजेज़ से बने इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, मैंने आपको बताया था ना कि मुझे रोमांस कितना पसंद है. दिल से रोमांटिक, मैंने कुछ लिखा है, उम्मीद है आप भी इससे दिल से जुड़ेंगे. मेरे द्वारा लिखा और गाया गया.
पिछली बार कृति पानीपत में अर्जुन कपूर के साथ दिखी थीं. उनका आनेवाला प्रोजेक्ट राजकुमार राव, परेश रावल और डिंपल कपाड़िया के साथ था, जो 15 मार्च से शुरू होनेवाला था, पर लॉकडाउन के कारण वो आगे बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा कृति मिमी और बच्चन पांडे में भी अक्षय कुमार के साथ नज़र आनेवाली हैं.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: लाफ़्टर क्वीन भारती ने ईजाद की कोरोना की अचूक वैक्सीन #GPB21D (Laughter Queen Bharti Singh Talks About Vaccine Of COVID 19)

न्यू ईयर 2020 पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पार्टी ड्रेसेज़ पहनकर आप भी ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. न्यू ईयर पार्टी में सबसे अलग और स्टाइलिश नज़र आने के लिए आप भी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पार्टी ड्रेसेज़ पहनें. इस पार्टी सीज़न में ब्राइट कलर के शिमरी ड्रेसेज़ फैशन में हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस भी शिमरी पाटीर्र् ड्रेसेज़ पहनना पसंद कर रही हैं. यहां हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पार्टी ड्रेसेज़ पहनने के स्मार्ट आइडियाज़.
1) करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)
2) शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty)
3) कृति सेनन (Kriti Sanon)
यह भी पढ़ें: फिर आ गया पोल्का डॉट का फैशन- बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आप भी पहनें पोल्का डॉट ड्रेसेज़ (Polka Dot Is Back In Trend: Bollywood Actresses And Polka Dots)
4) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
5) कटरीना कैफ (Katrina Kaif)
6) जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor)
7) सारा अली खान (Sara Ali Khan)
यह भी पढ़ें: विंटर फैशन ट्रेंड्स 2019: सर्दियों में पहनें ये 20 स्टाइलिश विंटर आउटफिट्स (Winter Fashion Trends 2019: 20 Best Winter Outfits You Need To Own)
8) अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)
9) करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)
10) आलिया भट्ट (Alia Bhatt)
11) प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
12) मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora)
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के 20 लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज़ डिजाइन्स: आप भी ट्राई कर सकती हैं ये ब्लाउज़ डिजाइन्स (20 Latest Saree Blouse Designs By Shilpa Shetty That Can Be Copied By Anyone)

कार्तिक आर्यन-कृति सेनन (Kartik Aryan-Kriti Sanon) स्टारर लुका छुपी (Luka Chuppi) मूवी जहां दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने में कामयाब रही है, वहीं सोनचिड़िया (Sonchiriya) में डाकुओं की ज़िंदगी के अनकहे पहलुओं को पूरी ईमानदारी से दिखाया गया है. ये दोनों ही फिल्में अलग-अलग तरीक़ों से दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रही हैं. इसके लिए निर्देशक लक्ष्मण उतेकर और अभिषेक चौबे बधाई के पात्र हैं.
प्यार की लुका छुपी
कार्तिक आर्यन-कृति सेनन की फ्रेश जोड़ी ने अपनी लव व कॉमेडी के डबल डोज़ से सभी को प्रभावित किया है. लिव इन रिलेशन, छोटे शहर की मानसिकता, आज के युवापीढ़ी की सोच इन सभी का निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने बारीक़ी से चित्रण किया है.
कार्तिक मथुरा के लोकल केबल चैनल का रिपोर्टर है. कृति सेनन, जो राजनेता विनय पाठक की बेटी अपनी पढ़ाई पूरी करके इंर्टनशिप के लिए कार्तिक के चैनल को ज्वॉइन करती है. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगते हैं. कार्तिक चाहता है कि इस प्यार को रिश्ते का नाम दे दिया जाए यानी जल्द से जल्द शादी कर ली जाए. लेकिन कृति की सोच थोड़ी अलग है, वो पहले अपने जीवनसाथी को जानना-परखना चाहती है फिर किसी बंधन में बंधना चाहती है. वो लिव इन में रहकर एक-दूसरे को अच्छी तरह से समझने का प्रस्ताव रखती है. लेकिन कार्तिक संयुक्पत परिवार से है और परिवार की सोच पारंपरिक है. उसे यह ठीक नहीं लगता. इसमें उसका दोस्त अपारशक्ति खुराना आइडिया देता है कि ऑफिस के काम से उन्हें कुछ दिनों के लिए शूट के सिलसिले में ग्वालियर जाना ही है, तो क्यों ने वे अपने इस प्रयोग को वही आज़मा लें. कार्तिक-कृति को भी यह ठीक लगता है और वहां पर दोनों लिव इन में रहने लगते हैं. कहानी में ज़बरर्दस्त मोड़ तब आता है, जब कार्तिक के भाई का साला पंकज त्रिपाठी दोनों को वहां देख लेता है और कार्तिक के परिवार को वहां पर ले आता है. तब ख़ूब ड्रामा, डायलॉगबाज़ी, कभी हंसना, तो कभी रोना जैसी स्थिति बनती-बिगड़ती है, पर आख़िरकार परिवारवाले इस रिश्ते को स्वीकार कर लेते हैं.
ज़रा रुकिए, कहानी में एक और ट्विस्ट है, वो कृति के पिताजी विनय पाठक. वे प्रेम व लिव इन के सख़्त ख़िलाफ़ है. इसके लिए उन्होंने न केवल प्रेमी लोगों का बहिष्कार किया है, बल्कि मथुरा में ऐसे जोड़ों का मुंह काला करवाकर उन्हें बेइज़्ज़त भी किया जाता है.
क्या कृति के पिता कार्तिक के साथ उसके रिश्ते को स्वीकार करेंगे? क्या कार्तिक-कृति एक हो पाएंगे या फिर उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह जाएगी? या फिर दोनों को लुका छुपी की तरह ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना होगा? इन तमाम सवालों को जानने के लिए थिएटर में फिल्म देखना ज़रूरी है और तब ही आप सभी के उम्दा मनोरंजन का लुत्फ़ उठा पाएंगे.
फिल्म में कई गानों का रीमिक्स है, जो अलग ढंग से लुभाता है. कोका कोला… पोस्टर छपवा दो अख़बार में गाने तो पहले से हिट हो चुके हैं. तनिष्क बागची, अभिजीत वघानी, केतन सोढ़ा के संगीत मधुर हैं. सभी ने बेहतरीन एक्टिंग की है, ख़ासतौर पर अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी की परफेक्ट कॉमेडी दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने भी अपने सहज व सशक्त अभिनय से प्रभावित किया है. इसमें कोई दो राय नहीं कि निर्माता दिनेश विजान ने एक मनोरंजक फिल्म देने की कोशिश की है.
डैकेतों की ज़िंदगी से रू-ब-रू कराती सोनचिड़िया
यूं तो डाकुओं के जीवन पर कई फिल्में बनी हैं, जैसे शोले, बैंडिट क्वीन, गुलामी, पान सिंह तोमर आदि. लेकिन सोनचिड़िया जैसा ट्रीटमेंट किसी में नहीं दिखा. निर्देशक अभिषेक चौबे ने बड़ी ख़ूबसूरती से डकैतों के जीवन के विभिन्न पहलुओं परिभाषित किया है. यह फिल्म ग्लैमर नहीं पेश करती, बल्कि सिक्के के दूसरे पहलू को सच्चाई के साथ दिखाती है. डाकुओं के गिरोह का बिहड़ जंगलों में रहना, खाने-पीने के लिए संघर्ष करना, उनकी भावनाएं, दर्द को बख़ूबी दर्शया गया है. साथ ही जात-पांत, भेदभाव, ऊंच-नीच, गरीबी, महिलाओं की स्थिति, पुरुषों की मर्दानगी पर भी करारा कटाक्ष किया गया है.
हर कलाकार ने फिर चाहे उसका रोल छोटा हो या बड़ा अपने क़िरदार के साथ न्याय किया है. सुशांत सिंह राजपूत दिनोंदिन अभिनय की ऊंचाइयों को छूते जा रहे हैं. वे अपने रोल में इस कदर रच-बस गए कि एकबारगी यूं लगने लगता है कि यह डाकू तो कितना इनोसेंट है, आख़िर उसके साथ ही ऐसा क्यों हो रहा है. मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, रणवीर शौरी, भूमि पेडनेकर अपने लाजवाब अदाकारी से कहानी को बांधे रखते हैं.
रॉनी स्क्रूवाला निर्मित सोनचिड़िया दर्शकों को अपराधियों की एक अलग ही दुनिया से रू-ब-रू कराती है. अनुज राकेश धवन की सिनेमौटोग्राफी काबिल-ए-तारीफ़ है. मेघना सेन की एडिटिंग बेजोड़ है. संगीत ठीक-ठाक है. फिल्म की कहानी अभिषेक चौबे और सुदीप शर्मा ने मिलकर लिखी है. फिल्म में अपराध, मारधाड़, एक्शन-ड्रामा सब कुछ है, जो आमतौर पर पसंद किया जाता है. वैसे डकैतों पर बनी बेहतरीन फिल्मों में से एक है सोनचिड़िया.
– ऊषा गुप्ता