- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
KumKum Bhagaya Shikha Singh
Home » KumKum Bhagaya Shikha Singh

टीवी के पॉप्युलर डेली शो कुमकुम भाग्य में आलिया मेहरा का किरदार निभानेवाली शिखा सिंह के घर नन्ही परी आई है. जी हां, शिखा मां बन गई हैं और उन्होंने बेहद प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. शिखा ने अभी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की ख़ुश ख़बरी अपने फैन्स को सोशल मीडिया के ज़रिये दी थी. आपको बता दें कि शिखा ने अपनी बेटी का नाम पहले से ही सोचकर रखा था, इसलिए उसके पैदा होते ही उसके नाम की भी घोषणा कर दी कि उसका नाम ‘अलायना’ होगा. बेटी के जन्म से शिखा बहुत ख़ुश और एक्साइटेड हैं.
बेटी के नाम के बारे में खुलासा करते हुए शिखा ने बताया कि उन्होंने यह नाम मालदीव्स में ही सोचा था. दरअसल वो अपने बेबीमून के लिए फरवरी में मालदीव्स गए थे और बहुत से नामों के बीच वो और उनके पति इस नाम पर राज़ी हुए थे. दोनों ने ही सोच रखा था कि अगर उन्हें बेटी हुई, तो वो उसका नाम अलायना ही रखेंगे. और मज़े की बात तो ये कि उसके बाद से ही बेबी को एल कहकर पुकारने लगे थे.
आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान शिखा और उनके पति करण शाह ने काफ़ी एहतियात बरतें. प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए शिखा ने कहा कि उन दोनों ने काफ़ी सावधानी बरती. मास्क पहनना, बार बार हाथ धोना, घर को सैनेटाइज़ रखना आदि. कहीं न कहीं उनके मन में कोरोना का डर भी था, पर भगवान का शुक्र है कि सबकुछ अच्छे से बीत गया और दोनों मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
शिखा ने बताया कि कोरोना के कारण हॉस्पिटल में भी काफ़ी एहतियात बरती जा रही है. हॉस्पिटल वाले किसी को भी आने की इजाज़त नहीं दे रहे हैं, इसलिए करण को ही हम दोनों की देखभाल करनी पड़ रही है. हालांकि अस्पतालवाले हाइजीन आदि का काफ़ी ख़्याल रख रहे हैं. पर वो घर जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. शिखा से जब मां बनने के एहसास के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, अब फीलिंग बहुत ख़ास है, लेकिन अभी रात रातभर जागना बाकी है, मुझे लगता है कि मां बनने का एहसास तब ज़्यादा होगा. बता दें कि शिखा के यह खुशखबरी शेयर करते ही चारों तरफ़ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
आपको पता दें कि शिखा के पति करण शाह पेशे से पायलट हैं. शिखा सिंह और करण शाह करीब 4 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और 1 जनवरी, 2016 को उन्होंने शादी कर ली. शिखा की शादी गुजराती रीति रिवाजों के साथ हुई थी. शिखा सिंह टीवी का पॉप्युलर और जाना पहचाना चेहरा हैं. डेली शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से शुरुआत करनेवाली शिखा ने उसके बाद न आना इस देश लाडो, फुलवा और महाभारत जैसे शोज़ में काम किया. ना आना इस देश लाडो में अम्माजी की बेटी अम्बा का उनका किरदार लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, आपकी फेवरेट कौन है? (Top 6 Most Stylish TV Actresses)

जीवी टी के मशहूर सीरियल कुमकुम भाग्य में आलिया की भूमिका निभा रही शिखा सिंह (Shikha Singh) को उस वक़्त बड़ा झटका लगा, जब एक पुलिस वाले ने उनकी फोटो पर गंदे कमेंट्स किए और अश्लील मांग की. दरअसल, टीवी एक्ट्रेस ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसपर कुछ कमेंट्स आ रहे थे. यहां तक तो सबकुछ ठीक था, लेकिन उस वक़्त शिखा सिंह का पारा सांतवे आसमान पर चला गया, जब अश्लील कमेंट करनेवाला एक पुलिस वाला निकला. फिर क्या था शिखा ने हिम्मत दिखाते हुए उस पुलिसवाले को सोशल मीडिया पर एक्सपोज़ कर दिया.
शिखा की एक फोटो पर महाराष्ट्र पुलिस के एक ऑफिसर, जिसका नाम जगदीश गुंजे है, ने कमेंट किया था कि प्लीज़ नए साल की खुशी में बिकनी और माइक्रो मिनी पहनें, कुछ बोल्ड तस्वीर शेयर करें. फिर क्या शिखा सिंह ने इस कमेंट का स्क्रीन शॉर्ट लेकर इंस्टाग्राम पर डाल दिया और लिखा कि कोई आपको छुए, सिर्फ़ वो ही एब्यूज़ नहीं है, बिना छुए भी कोई आपको एब्यूज़ कर सकता है. आप इतनी आसानी से नहीं बच सकते मिस्टर जगदीश गुंजे. आपको शर्म आनी चाहिए.
इस घटना के बारे में इंटरटेंमेंट साइट को दिए एक इंटरव्यू में शिखा ने कहा, ‘हमें इस तरह के मैसेज मिलते रहते हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है. लेकिन जब मैंने वो मैसेज देखा तो मैं उस आदमी के बारे में जानना चाहती थी. फिर मेरे दोस्त ने उसके फेसबुक पेज को देखा और पता चला कि वो तो एक पुलिस वाला है. यह बात तो और भी खेदजनक थी क्योंकि ये वही लोग हैं जो हमारी रक्षा करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे सिर्फ़ उन लोगों से नहीं बल्कि ऐसी मानसिकता से दिक्कत है. मुझे हर उस शख्स से दिक्कत है जो इस तरह की चीज़ें करते हैं. दुर्भाग्य की बात है कि मैंने जिस आदमी के बारे में बताया वो पुलिस अफसर है, जो कि शर्मनाक है. किसी को भी हमारे पेज पर इस तरह लिखने की छूट नहीं है. एक सेलिब्रिटी के तौर पर आप सोचते हैं कि हम छोटे-छोटे कपड़ों में ही दिखाई दें, लेकिन ये फैसला मेरा होगा. मैं क्या पहनना चाहती हूं इसका फैसला मैं करूंगी, आप मुझे हुक्म नहीं दे सकते. न ही किसी और लड़की को इस तरह का फरमान सुना सकते हैं. वो वही करेगी जो करना चाहती है. आप होते कौन हैं उन्हें ये सब बताने वाले.’ वाक़ई बहुत हिम्मत दिखाई है शिखा सिंह ने.
ये भी पढ़ेंः तैमूर के व्यवहार से परेशान हैं सैफ, जानिए क्यों?