- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
kumkum bhagya serial
Home » kumkum bhagya serial

टीवी के पॉप्युलर डेली शो कुमकुम भाग्य में आलिया मेहरा का किरदार निभानेवाली शिखा सिंह के घर नन्ही परी आई है. जी हां, शिखा मां बन गई हैं और उन्होंने बेहद प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. शिखा ने अभी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की ख़ुश ख़बरी अपने फैन्स को सोशल मीडिया के ज़रिये दी थी. आपको बता दें कि शिखा ने अपनी बेटी का नाम पहले से ही सोचकर रखा था, इसलिए उसके पैदा होते ही उसके नाम की भी घोषणा कर दी कि उसका नाम ‘अलायना’ होगा. बेटी के जन्म से शिखा बहुत ख़ुश और एक्साइटेड हैं.
बेटी के नाम के बारे में खुलासा करते हुए शिखा ने बताया कि उन्होंने यह नाम मालदीव्स में ही सोचा था. दरअसल वो अपने बेबीमून के लिए फरवरी में मालदीव्स गए थे और बहुत से नामों के बीच वो और उनके पति इस नाम पर राज़ी हुए थे. दोनों ने ही सोच रखा था कि अगर उन्हें बेटी हुई, तो वो उसका नाम अलायना ही रखेंगे. और मज़े की बात तो ये कि उसके बाद से ही बेबी को एल कहकर पुकारने लगे थे.
आपको बता दें कि इस लॉकडाउन के दौरान शिखा और उनके पति करण शाह ने काफ़ी एहतियात बरतें. प्रेग्नेंसी के दिनों को याद करते हुए शिखा ने कहा कि उन दोनों ने काफ़ी सावधानी बरती. मास्क पहनना, बार बार हाथ धोना, घर को सैनेटाइज़ रखना आदि. कहीं न कहीं उनके मन में कोरोना का डर भी था, पर भगवान का शुक्र है कि सबकुछ अच्छे से बीत गया और दोनों मां और बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं.
शिखा ने बताया कि कोरोना के कारण हॉस्पिटल में भी काफ़ी एहतियात बरती जा रही है. हॉस्पिटल वाले किसी को भी आने की इजाज़त नहीं दे रहे हैं, इसलिए करण को ही हम दोनों की देखभाल करनी पड़ रही है. हालांकि अस्पतालवाले हाइजीन आदि का काफ़ी ख़्याल रख रहे हैं. पर वो घर जाने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं. शिखा से जब मां बनने के एहसास के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, अब फीलिंग बहुत ख़ास है, लेकिन अभी रात रातभर जागना बाकी है, मुझे लगता है कि मां बनने का एहसास तब ज़्यादा होगा. बता दें कि शिखा के यह खुशखबरी शेयर करते ही चारों तरफ़ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
आपको पता दें कि शिखा के पति करण शाह पेशे से पायलट हैं. शिखा सिंह और करण शाह करीब 4 साल तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और 1 जनवरी, 2016 को उन्होंने शादी कर ली. शिखा की शादी गुजराती रीति रिवाजों के साथ हुई थी. शिखा सिंह टीवी का पॉप्युलर और जाना पहचाना चेहरा हैं. डेली शो लेफ्ट राइट लेफ्ट से शुरुआत करनेवाली शिखा ने उसके बाद न आना इस देश लाडो, फुलवा और महाभारत जैसे शोज़ में काम किया. ना आना इस देश लाडो में अम्माजी की बेटी अम्बा का उनका किरदार लोगों ने काफ़ी पसंद किया था.
– अनीता सिंह
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, आपकी फेवरेट कौन है? (Top 6 Most Stylish TV Actresses)

कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते टीवी शोज़ की शूटिंग भी लॉकडाउन है. किसी भी तरह की शूटिंग या प्रोडक्शन से जुड़े काम नहीं हो पा रहे हैं. इसी कारण एकता कपूर को अपने दो पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण रोकना पड़ रहा है. हालांकि एकता कपूर को मजबूरन ये फ़ैसला लेना पड़ा, लेकिन एकता कपूर ने दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं आने दी है. भले ही एकता कपूर के दो पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण अब नहीं हो सकेगा, लेकिन दर्शक अब इन शोज़ की जगह राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ देख सकेंगे. राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी ने दर्शकों को कई हिट सीरियल दिए हैं.
आप इस समय देख सकते हैं ‘कर ले तू भी मोहब्बत’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ का प्रसारण ज़ीटीवी पर रात 9 से 10 बजे तक किया जाएगा. ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रसारण कल यानी बुधवार 25 मार्च से शुरू हो गया है. दर्शकों के मनोरंजन के लिए वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रसारण उसी समय किया जा रहा है, जिस समय एकता कपूर के दोनों पॉप्युलर शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ का प्रसारण किया जाता था. बता दें कि राम कपूर और साक्षी तंवर की रोमांटिक वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का पहला सीज़न एकता कपूर के डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर 2017 में प्रसारित हुआ था और इसके बाद इसके दो सीज़न और दिखाए गए थे. इस तरह कुल मिलाकर ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ के कुल 42 एपिसोड का प्रसारण किया गया था. अब एकता कपूर ने ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ को टीवी पर दिखाने का निर्णय लिया है.
अपने इस फैसले पर एकता कपूर ने ये कहा
एकता कपूर ने कहा कि वो अपने दो पॉप्युलर शोज़ ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ की शूटिंग नहीं कर पा रही हैं, इसका उन्हें बहुत दुःख है, एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ वेब सीरीज़ के टीवी पर प्रसारण की घोषणा की और ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का प्रोमो भी शेयर किया.
यह भी पढ़ें: 5 टीवी एक्ट्रेस साड़ी में लगती हैं बेहद खूबसूरत (5 TV Actress Looks Stunning In Saree)
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ भी टीवी पर दिखा रही हैं एकता कपूर
कोरोनावायरस कर्फ्यू के दौरान दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी न आए इसके लिए एकता कपूर एक और वेब सीरीज़ ‘कहने को हमसफ़र हैं’ का प्रसारण भी टीवी पर कर रही हैं. ‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ का टीवी पर प्रसारण कल यानी बुधवार 25 मार्च से रात 10.30 बजे शुरू हो गया है. बता दें कि रोनित रॉय, मोना सिंह और गुरदीप अभिनीत ‘कहने को हमसफ़र हैं’ वेब सीरीज़ को एकता कपूर अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म अल्ट बालाजी पर 2018 में दिखा चुकी हैं और इसके सीज़न पूरे हो चुके हैं. टीवी के दर्शकों को जहां अपने दो पसंदीदा शो ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ को न देख पाने का दुःख होगा, वहीँ दो नई वेब सीरीज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ और ‘कहने को हमसफ़र हैं’ को देखने की ख़ुशी भी ज़रूर होगी.
कोरोनावायरस कर्फ्यू के दौरान अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें और टीवी पर इन दो नई वेब सीरीज़ का लुत्फ़ उठाएं.