- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Kumkum Fame
Home » Kumkum Fame

‘कुमकुम’ (Kumkum) सीरियल से मशहूर हुई जूही परमार (Juhi Parmar) की एक बार फिर टीवी पर वापसी हो रही है. लंबे समय बाद दर्शक जूही परमार को टीवी पर देख सकेंगे. जूही परमार ‘हमारीवाली गुड न्यूज’ (Hamari Wali Good News) शो में एक युवा सास की भूमिका निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चे की कल्पना करती है, लेकिन बहू परिवार में एक नया सदस्य लाने में सक्षम नहीं है.
टीवी पर वापसी के बारे में जूही परमार ने कहा ये
बता दें कि असल जिंदगी में जूही परमार सिंगल पैरेंट हैं, जूही परमार और उनके पति सचिन श्रॉफ के अलग होने के बाद जूही अकेले अपनी बेटी समायरा की परवरिश कर रही हैं. जहां तक जूही परमार की टीवी पर वापसी की बात है, तो इस बारे में जूही ने कहा, “मैं ‘कुमकुम’ सीरियल के बाद बहुत समय तक ढेर सारी स्क्रिप्ट्स पढ़ती रही, लेकिन जब ‘हमारी वाली गुड न्यूज’ मेरे पास आई, तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई. इस शो की स्टोरी लाइन बहुत अच्छी है और इसमें मुझे एक अभिनेत्री के रूप में एक बार फिर से कुछ नया प्रयोग करने का मौक़ा मिला है. मेरी नज़र में एक अच्छा रोल वही है, जो अपने साथ चुनौती लाए और ये एक ऐसी ही भूमिका है.” बता दें कि जूही अपने आने वाले शो में रेणुका नाम की एक मजबूत नेतृत्व वाली, भगवान से डरने वाली, फन लविंग गृहिणी का किरदार निभा रही हैं, जो अपनी बहू के लिए एक बच्चा चाहने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. अपने किरदार के बारे में जूही कहती हैं, “असल ज़िंदगी में एक मां होने के नाते मुझे पता है कि मेरे बच्चे का किसी और के साथ जाने का विचार ही मेरे दिल की धड़कन बंद कर देता है. फिर भी रेणुका में साहस है और अपने परिवार के लिए चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए वो हर वक़्त कुछ भी करने के लिए तैयार रहती है.”
अपने करियर के बारे में जूही परमार ने कहा, “मैं कहूंगी कि मेरे करियर का सबसे बड़ा उपहार ‘कुमकुम’ सीरियल है और अब, मुझे उम्मीद है कि मेरा नया किरदार यानी रेणुका भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी.
‘कुमकुम’ फेम जूही परमार की टीवी पर वापसी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

छोटे पर्दे की कुमकुम के नाम से मशहूर अभिनेत्री जूही परमार (Juhi Parmar) का आख़िरकार तलाक हो ही गया. क़रीब 8 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद जूही और उनके पति सचिन श्रॉफ ने 20 दिसंबर 2017 को तलाक के लिए अर्जी दी थी. अब दोनों को बांद्रा फैमिली कोर्ट से तलाक की मंजूरी मिल गई है. हालांकि ख़बरों की मानें तो तलाक के बदले में जूही ने सचिन से किसी भी तरह से पैसों की कोई मांग नहीं की है, लेकिन उनकी चार साल की बेटी समायरा जूही के पास रहेंगी और सचिन उससे समय-समय पर जाकर मिल सकते हैं.
बता दें कि इस कपल ने 15 फरवरी 2009 में शाही तरीके से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आने लगी थी. दोनों के रिश्तों में कड़वाहट इस हद तक बढ़ गई कि दोनों ने तलाक लेने का फ़ैसला किया और पिछले 18 महीनों से दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे थे.
बहरहाल, दोनों के रिश्ते के टूटने के पीछे की असली सच्चाई क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन एक बार मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन ने बताया था कि जूही को बहुत ज़्यादा गुस्सा आता है और उनकी यही आदत उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. उधर, जूही का कहना था कि वो सचिन की भूलने की आदतों से बेहद परेशान हो गई थीं. वो कई बार चीज़ें रखकर भूल जाते थे, जिससे उन्हें परेशानी होती थी.
यह भी पढ़ें: लोगों ने कहा मोटी तो टीवी की निमकी मुखिया ने ऐसे की सबकी बोलती बंद

सीरियल ‘कुमकुम’ की फेम रह चुकी एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) और उनके पति सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) के बीच अनबन और तलाक की ख़बरें काफ़ी समय सुनने में आ रही थीं, लेकिन ताज़ा ख़बरों के अनुसार इस महीने की 25 तारीख़ को दोनों औपचारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग हो जाएंगे. कहा जा रहा है कि यह कपल पिछले 18 महीनों से अलग रह रहा है और आगामी 25 तारीख़ को दोनों को कोर्ट की तरफ से तलाक मिल जाएगा. बता दें कि दोनों की एक बेटी है, जो तलाक के बाद मां जूही के साथ रहेगी और सचिन अपनी बेटी समायरा से वक़्त-वक़्त पर मिल सकेंगे.
बता दें कि 15 फरवरी 2009 में जूही परमार और सचिन श्रॉफ ने जयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. दोनों की शादी जयपुर की टॉप 50 रॉयल शादियों की लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि शादी के दो साल बाद ही दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में तकरार बढ़ने लगी थी, लेकिन बेटी समायरा के जन्म के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को सुधारने का एक मौका भी दिया, बावजूद इसके दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ती ही गई और नौबत तलाक तक आ पहुंची.
हालांकि दोनों के रिश्ते के टूटने की असल वजह क्या है ये तो नहीं पता, लेकिन जूही का कहना था कि सचिन कई बार चीज़े भूल जाते थे, जिससे उन्हें काफ़ी परेशानी होती थी, जबकि सचिन का कहना था कि जूही बहुत गुस्सेवाली हैं, वो बात-बात पर गुस्सा करती हैं और उनका गुस्सा उन्हें पसंद नहीं था.
यह भी पढ़ें: इस बिज़नेसमैन को डेट कर रही हैं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे