- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Kunal Khemmu
Home » Kunal Khemmu

शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और नवाब मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Pataudi) की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 44वां (Soha Ali Khan birthday) जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. सोहा, तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं और फैमिली में सबकी लाडली भी हैं. सोहा अपनी फैमिली के साथ बहुत ही खूबसूरत बॉन्ड शेयर करती हैं और हर खास मौका फैमिली के साथ सेलिब्रेट करती हैं. ख़ासकर बेटी इनाया (Inaya Khemmu) के साथ वो हर फेस्टिवल, हर फैमिली ओकेजन सेलिब्रेट करती हैं और इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलतीं.
सोहा और कुणाल खेमू ने अपनी बेटी को कितने अच्छे संस्कार दिए हैं और कितनी बेहतरीन परवरिश की है, इसकी झलक सोशल मीडिया पर अक्सर ही देखने को मिलती है. सोहा और कुणाल बेटी पर खूब प्यार लुटाते हैं और इनाया भी अपनी मम्मी और पापा से बहुत ज़्यादा प्यार करती हैं. आज जबकि सोहा अपना बर्थडे मना रही हैं तो बेटी इनाया ने उन्हें बहुत ही क्यूट अंदाज़ में बर्थडे विश किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
दरअसल इनाया ने मां के बर्थडे पर एक हैंड रिटन नोट लिखा है, जिसे सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया है. बेटी द्वारा लिखे गये इस नोट पर सोहा ने भी प्यार लुटाया है और इसे शेयर करते हुए हार्ट इमोजी शेयर की है. इनाया ने मां के लिए अपने हाथों से जो नोट में लिखा है, उसमें लिखा है, “मां के लिए…मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ मां और आपको हैप्पी बर्थडे मां. आपका प्यार, इनाया.”
इनाया के ये छोटा सा बर्थडे नोट इतना adorable है कि सभी इस पोस्ट पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि सोहा अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं और वे इतनी क्यूट होती हैं कि शेयर करते ही लोग उस पर लाइक और कमेंट्स बरसाने लगते हैं.
बता दें कि सोहा अली खान और उनके पति कुणाल ने हाल ही में अपनी बेटी का 5 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके बाद कपल ने बेबी इनाया के लिए अलग से भी एक बर्थडे सेलिब्रेशन रखा था और मुंबई में एक प्यारी सी पार्टी दी थी, जिसकी क्यूट तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर एक थीं जो खूब वायरल हुई थीं.
इसके अलावा कुणाल खेमू (Kunal Khemmu) ने भी अपनी लेडी लव को बेहद खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर करके वाइफ के लिए एक फनी सा नोट लिखा है.
करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) ने भी ननद को बर्थडे विश किया है. उन्होंने अपनी शादी की एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें सैफ अपनी दोनों बहनों सोहा और सबा के साथ शादी के मंडप की ओर आते दिख रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा है- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सोहा.