
FILM REVIEW: कुंग फू योगा है पैसा वसूल फिल्म (Movie Review: Kung Fu Yoga)

जैकी जैन भारत आते ही बिज़ी हो गए. अपनी फिल्म कुंग फू योगा के प्रमोशन के लिए वो मुंबई पहुंच गए हैं. फिल्म में सोनू सूद भी हैं. भारत आते ही पहले जैकी सोनू से मिले. फिर उनके साथ कपिल शर्मा के शो में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए गए. कपिल ने जैकी चैन के अपने शो पर आने की ख़ुशी इंस्टाग्राम पर शेयर भी की है. शो में जैकी ने सोनू के साथ साइकल पर एंट्री ली.
इसके अलावा जैकी सलमान खान से भी मिलने पहुंचे उनकी फिल्म ट्यूबलाइट के सेट पर, जहां दोनों ने साथ फोटो भी खिंचवाई.
टाइगर श्रॉफ़ ने भी जैकी चैन के साथ पोज़ दिया.
इसके बाद जैकी फिल्म के लिए रखी गई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में पंहुचे. यहां सोनू सूद के साथ शिल्पा शेट्टी भी मौजूद थीं. शिल्पा ने जैकी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें जैकी उन्हें क्वीन ऑफ योगा कह के बुला रहे हैं और शिल्पा उन्हें किंग ऑफ कुंग फू कह के बुला रही हैं.
जैकी ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों में काम करना है. उन्होंने ये भी कहा कि वो फिल्म और चैरिटी के लिए भारत आते रहेंगे.
– प्रियंका सिंह
सलमान खान ने जैकी चैन को कहा थैंक्यू. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्या हो गया, जो सलमान को थैंक्यू बोलना पड़ गया. दरअसल, जैकी चैन को शुक्रिया सलमान इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने उनके छेदी सिंह यानी सोनू सूद को अपनी फिल्म कुंग फू योगा में चांस दिया है.
फिल्म कुंग फू योगा का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में जैकी चैन, सोनू सूद, अमायरा दस्तूर और दिशा पटानी भी हैं. सलमान खान ने टि्वटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है और लिखा है, ”मेरे छेदी सिंह को यह फिल्म देने के लिए जैकी चैन आपका शुक्रिया.”
Thank you @EyeOfJackieChan for giving this film to my Chedi Singh @SonuSood . This is the coolest : https://t.co/Nl0qk742pl
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) January 17, 2017
सोनू सूद इन दिनों कर रहे हैं जैकी चैन की तारीफ़. करें भी क्यों ना जैकी हैं ही तारीफ़ के काबिल. दरअसल, सोनू जैकी के साथ हॉलीवुड फिल्म कुंग फू योगा में साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में सेट पर जैकी से सोनू को काफ़ी कुछ सीखने को मिला है. सोनू ने जैकी की तारीफ़ करते हुए कहा, ”जीवन में आप कुछ भी हासिल कर लें, यह मायने नहीं रखता. हमें हमेशा अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहिए.”
कुंग फू योगा साल 2017 में फरवरी में रिलीज़ होगी. फिल्म में दिशा पटानी और अमायरा दस्तूर भी हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है, देखें वीडियो.