- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Laila Main Laila
Home » Laila Main Laila

रईस की लैला आ गई. क्या कमाल की एंट्री है लैला की. फिल्म रईस में सनी लियोनी ने अपने इस आइटम नंबर से लगा दी है आग. यूं तो फिल्म में शाहरुख खान हैं, लेकिन फिल्म के ट्रेलर के बाद सबसे पहले रिलीज़ किया गया है सनी का आइटम नंबर. कुर्बानी फिल्म के ओरिजनल गाने लैला मैं लैला… को रीमिक्स किया गया है रईस फिल्म में. सनी के इस आइटम सॉन्ग को पहले रिलीज़ करने के पीछे वजह हो सकती है ऋतिक रौशन की फिल्म काबिल. दरअसल, रईस और काबिल एक साथ रिलीज़ होने वाली हैं और कुछ दिन पहले काबिल फिल्म का गाना सारा ज़माना हसीनों का दिवाना… रिलीज़ कर दिया गया था, जिसमें उर्वशी रौतेला के डांस की काफ़ी तारीफ़ हो रही थी. अब ऐसे में रईस का प्रमोशन भी तो बनता ही है. बस, फिर क्या था आ गई लैला… आग लगाने!. आप भी देखें ये वीडियो.