- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
lamp
Home » lamp

हम सब के साथ कभी न कभी ऐसा अवश्य हुआ है कि हम पूजा करने के लिए ज्योत जगाते हैं और किसी कारणवश दीया बुझ जाता है. ऐसा होते ही हम या हमारे आसपास खड़े लोगों के मन में शंका व वहम घर कर जाता है कि न जाने अब क्या अशुभ होगा. क्या सही में ज्योत का बुझ जाना अशुभ संकेत है? शुभ-अशुभ मान्यताओं की सच्चाई बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.
पूजा करते समय दीया बुझ जाने को अशुभ क्यों माना जाता है?
किसी पूजा-अनुष्ठान में या घर में पूजा करते हुए यदि दीया बुझ जाता है, तो सभी लोग परेशान हो जाते हैं. दीया बुझने को ज़्यादातर लोग अशुभ संकेत मानते हैं. कई लोग ये भी मानते हैं कि भगवान ने पूजा स्वीकार नहीं की. हमारे घर के बड़े दीया बुझने को अशुभ मानते हैं इसलिए हम भी दीया बुझ जाने से घबरा जाते हैं.
पूजा करते समय दीया बुझ जाए, तो करें ये…
अगर हम ज्योत जलाने की प्रक्रिया को शुरू से देखें, तो वो इस प्रकार होगी- सबसे पहले हम मंदिर में ज्योत के दीये को धोकर साफ़ करते हैं, फिर रूई या कलावा की बत्ती बनाते हैं. कुछ लोग इस बत्ती को बनाने के लिए दो बूंद पानी का इस्तेमाल भी करते हैं. उसके बाद दीये के बीच उस ज्योत को स्टैंड में लगा उसमें घी या तेल डालते हैं. इस प्रक्रिया में दीये को धोते समय ठीक से सुखाया न जाए या दीये के स्टैंड को ठीक से दाफ़ न किया जाए या फिर बत्ती बनाते समय उसमें ज़्यादा पानी लग जाए, तो ज्योत ठीक से नहीं जलेगी. ऐसी स्थिति में दीया बुझ भी सकता है. दीया बुझ जाने को अशुभ मानने की कोई ज़रूरत नहीं है. ईश्वर से क्षमा मांगकर आप फिर से दीया जला लें.

होम डेकोर (Home Decor) के लिए ज़रूरी नहीं पूरे घर का रेनोवेशन कराया जाए. कुछ टिप्स (Tips) फॉलो करके भी आप घर को दे सकते हैं मॉडर्न लुक. आइए जाने कैसे?
1) यलो है इस साल का ट्रेंडी कलर, इसलिए यलो कलर को अपने घर में ख़ास जगह दें.
2) इंडिगो कलर आपके घर को देगा बोल्ड लुक. इस कलर की ख़ासियत है कि ये मॉडर्न भी नज़र आता है और क्लासी भी.
3) बेज कलर इस साल भी फैशन में है. बेज कलर की ख़ासियत है कि इस रंग के साथ हर कलर मैच हो जाता है यानी बेज कलर के साथ आप किसी भी कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं.
4) हैंडीक्राफ्ट यानी देशभर की कारीगरी से यदि आप अपना घर सजाते हैं, तो आपका घर सबसे अलग, सबसे ख़ूबसूरत नज़र आएगा.
5) वेल्वेट फैब्रिक इस साल होम डेकोर में काफ़ी पसंद किया जा रहा है. आप भी वेल्वेट के कुशन, कर्टन, सोफा कवर आदि से घर सजा सकती हैं.
6) यदि आपका घर छोटा है, तो आप स्लीक डेकोर आइटम्स से घर सजाएं. स्लीक डेकोर एक्सेसरीज़ से घर बड़ा और मॉडर्न नज़र आएगा.
और भी पढ़ें: घर को सजाते समय न करें ये 6 ग़लतियां (6 Mistakes To Avoid When Decorating Your Home)
7) यदि आपको स्लोगन अच्छे लगते हैं, तो आप इन्हें अपने होम डेकोर में शामिल कर सकती हैं.
8) फ्लोरल डेकोर हमेशा फैशन में रहता है. यदि आपको होम डेकोर के लिए कोई थीम नहीं सूझ रही है, तो बेझिझक फ्लोरल डेकोर से अपना घर सजाएं.
9) जहां भी घूमने जाएं, वहां की पारंपरिक और ख़ास चीज़ें घर के लिए ज़रूर ख़रीदें. इससे आपके घर में वो चीज़ें होंगी जो और किसी के पास नहीं हैं. ऐसा करने से आपका घर सबसे अलग और स्पेशल नज़र आएगा.
10) यदि आपके घर में पुरानी आलमारी, लैंप, कुर्सी, झूला आदि हैं, तो उसे फेंकें नहीं, बल्कि उन्हें ब्राइट कलर से पेंट करके नए अंदाज़ से घर सजाएं. ऐसा करने से आपका घर आर्टिस्टिक नज़र आएगा.
और भी पढ़ें: 10 इनोवेटिव डेकोर आइडियाज़ (10 Innovative Decor Ideas)