- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Latest Blouse Pattern
Home » Latest Blouse Pattern

आप चाहे कितनी ही अच्छी साड़ी पहन लें, यदि आपके ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही नहीं, तो आपको कंप्लीट लुक नहीं मिल सकता. आजकल डिज़ाइनर्स साड़ी के साथ ही ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ भी बहुत एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. आप भी ट्राई करें ये 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स (Latest Blouse Designs).
12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक
1) आजकल यंगस्टर्स ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ यंगस्टर्स की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं, तो जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें.
2) साड़ी के साथ आप क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देता है.
3) साड़ी के साथ केप जैकेट पहनें. ये आजकल काफ़ी ट्रेंड में है.
4) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इस ब्लाउज़ को आप स्कर्ट या जींस के साथ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
5) इस साल ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ के साथ ख़ूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. स्लीव्स की लेंथ बड़ी हो गई है और उनमें स्लिट भी नज़र आ रहे हैं.
6) अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करें.
7) कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोरेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ क्लासी और एलिगेंट दिखता है, इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें.
8) ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी (How To Wear Traditional Saree Like A Bollywood Celebrity)
9) ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा.
10) आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें.
11) डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर लुक देता है. हां, आपकी गर्दन यदि बहुत मोटी है या फिर आपकी हाइट बहुत कम है, तो आप डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ न पहनें.
यह भी पढ़ें: साड़ी गाइड: बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें परफेक्ट साड़ी (Saree Guide: How To Choose A Perfect Saree For Your Body Type)
12) अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है.
Photo Courtesy: Triveni Sarees
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

साड़ी की ख़बूसरती ब्लाउज़ में छुपी होती है. अगर ब्लाउज़ स्टाइलिश (Latest Blouse Design And Patterns) हो तो साधारण से साधारण साड़ी में भी ग्लैमरस नज़र आया जा सकता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम 22 स्टाइलिश ब्लाउज़ डिज़ाइन्स के बारे में बता रहे हैं.
यह है कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़
हाई नेक कॉलर विथ फ्रंट ओपन पैटर्न
सोनम का आकर्षक नेट पैटर्न
क्लोज़्ड नेक विथ नेट
हाई नेक नए अंदाज़ में
स्टाइलिश नेट पैर्टन
एम्बेलिश्ड हाई नेक पैर्टन
सिंपल बट स्टाइलिश
एम्बेलिश्ड स्टोन पैर्टन
फ्रंट जिप विथ कॉलर
कॉर्सेट स्टाइल
कॉर्सेट विथ ज़िप
लॉन्ग स्लीव्स विथ क्लोज़्ड नेक
नॉटेड पैर्टन
हाफ़ कॉलर विथ फुल स्लीव्स
आकर्षक नॉट्स
बोट नेक पैर्टन
चाइनीज़ कॉलर पैर्टन
टी शेप डिज़ाइन
ये भी पढ़ेंः इस फेस्टिव सीज़न के लिए सलवार-सूट के 14 आकर्षक डिज़ाइन्स
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के 11 ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स