- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
laughter queen
Home » laughter queen

ड्रग्स मामले में फंसने के बाद हर्ष और भारती को लोग वैसे ही ट्रोल कर रहे थे. दोनों को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था और अब ये ज़मानत पर बाहर हैं. हाल ही में हर्ष लिंबाचिया ने पत्नी भारती संग रोमांटिक पोज़ में तस्वीरें साझा कीं जिसे देखते ही लोग उन्हें ट्रोल करने लगे और भद्दे कमेंट्स करने लगे.
हर्ष ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- जब हम साथ होते हैं तो कुछ और मायने नहीं रखता है! बस फिर क्या था लोग ट्रोल करने लगे. यूज़र ने लिखा नल्ले ड्रग्स लेता है, जिसका जवाब हर्ष ने देते हुए कहा, और कुछ नल्ले कमेंट्स.
अन्य दूसरे यूज़र ने लिखा- गांजा फूक रे साथ में बोल रहा है कुछ मायने नहीं रखता है… हर्ष ने इस पर भी रिप्लाई किया कि जो तू अफ्फोर्ड नहीं कर सकता वो वाला!
ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ नेगटिव कॉमेंट्स ही इन्हें मिले काफ़ी सेलेब्स ने इन्हें मोटिवेट भी किया और इनके फैंस ने भी इन्हें पावर कपल कहा और कहा कि भारती क्वीन हैं और उस पर हम भरोसा करते हैं.
ग़ौरतलब है कि भारती अब कपिल के शो का हिस्सा भी नहीं रहेंगी ऐसी खबरों के बाद बताया जाता है कि कपिल नाराज़ हैं, वो चाहते हैं भारती शो में रहें लेकिन चैनल अपनी छवि को लेकर यह फ़ैसला लेना चाहता है जिससे कपिल के शो पर भी बंद होने का ख़तरा मंडरा रहा है.
यहां तक कि ट्रोल करने वालों ने भारती को कपिल के शो से निकालने की भी मंशा ज़ाहिर की जिसके जवाब में हर्ष ने लिखा- सो जाओ अंकल, दूसरे ट्रोलर को जवाब देते हुए हर्ष ने कहा कि अपनी तस्वीर तो डिस्प्ले पर लागाओ अगर तुम्हें लगता है कि तुम्हारी तस्वीर इस लायक है तो.
हर्ष और भारती के एक फ़ैन ने लिखा कि भाई क्या सिर्फ़ ड्रग्स वाले कमेंट्स ही पढ़ोगे या ख़तरा ख़तरा शो के बारे में भी ख़ुशख़बरी दोगे, इस पर हर्ष ने कहा ज़रूर देंगे भाई!
अन्य यूज़र ने नल्ले वाले कमेंट के जवाब के लिए कहा हर्ष को कि बहुत अच्छा जवाब दिया भाई!
हालाँकि बाद में हर्ष ने अपने इंस्टा पर कमेंट्स डिसेबल कर दिए!

पहचान कौन: तस्वीरें देखकर आप भी खा जाएंगे धोखा! (Can You Guess Who She Is?)
आपको लग रहा होगा कि ये हैं लाफ्टर क्वीन भारती सिंह. लेकिन ये सच नहीं है, क्योंकि ये भारती नहीं, पिंकी राजपूत हैं. जी हां, ये भारती की बहन हैं, लेकिन ये जुड़वां नहीं हैं, फिर भी हू-ब-हू उनकी तरह ही दिखती हैं. पिंकी भारती की बड़ी बहन हैं और उनमें और भारती के चेहरे में फर्क स़िर्फ इतना ही है कि पिंकी के चेहरे पर एक मस्सा है. वरना तस्वीरें देखकर कोई इन दोनों में फर्क ही नहीं बता सकता. यकीन नहीं होता, तो देखें पिंकी और भारती की ये तस्वीरें
यह भी पढ़ें:बिग बॉस 13ः कौन है इस सीज़न का सबसे बड़ा खिलाड़ी? कमेंट करें (Bigg Boss 13: Who Do You Think Was The Biggest Gamer Of This Season?)