- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Lucky Bamboo Plant
Home » Lucky Bamboo Plant

घर में ख़ुशियां लाना चाहते हैं, तो घर में बाम्बू प्लांट (Bamboo Plant) रखें. इसे घर में रखने के बहुत लाभ है. फेंगशुई (Feng Shui) के अनुसार घर में बाम्बू प्लांट रखने के अनेक फ़ायदे होते हैं, जिनके बारे में बता रही हैं, वास्तु एंड फेंगशुई एक्सपर्ट्स दीप्ति अरोरा.
1. गुड लक के लिए बेस्ट
- फेंगशुई के अनुसार, बाम्बू प्लांट्स को गुड लक प्लांट्स भी कहा जाता है. इनसे सौभाग्य और शुभफल की प्राप्ति होती ह. बाम्बू प्लांट्स को आप अपनों को गिफ्ट के रूप में भी दे सकती हैं.
2. प्रगति में सहायक
- ये प्रगति का प्रतीक भी माना जाता है. जैसे-जैसे पौधा बढ़ता है, वैसे-वैसे घर के सदस्यों की भी प्रगति होती है.
3. सेहत के लिए शुभ
- सेहत की दृष्टि से शुभ माने जानेवाले बाम्बू प्लांट्स को घर में रखने से बाम्बू प्लांट्स की तरह घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है. बाम्बू प्लांट्स को पूरब दिशा में रखने से घर के सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.
और भी पढ़ें: चाइनीज़ सिक्कों से बढ़ाएं धन-संपत्ति (Growing Wealth Of Chinese Coins)
4. संपन्नता को बढ़ाता है
- इस प्लांट् को पूरब-दक्षिण दिशा में रखने से घर में धन-दौलत का आगमन होता है.
5. नकारात्मक दूर करता है और ख़ुशहाली आती है.
- बाम्बू प्लांट्स पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर होता है. बाम्बू प्लांट्स की मौजूदगी सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती है, जिससे घर में हमेशा ख़ुशी का माहौल बना रहता है.
6. प्यार का प्रतीक है बाम्बू प्लांट
- अगर आप सिंगल हैं, तो अपने घर में 2 स्टैक वाला बाम्बू प्लांट लगाएं.
रखें कुछ बातों का ख़ास ख़्याल
– यह पौधा अगर हरा-भरा रहता है, तो इसका मतलब है कि आपका संपन्न है. वहां किसी बात की कोई कमी नहीं है.
– अगर इसके पत्ते पीले पड़ते जा रहे हैं, तो अशुभ संकेत है. ध्यान रखें, हर 15 दिन में पौधे का पानी बदलते रहें.
और भी पढ़ें: 5 फेंगशुई प्लांट्स, जिन्हें लगाने से होगा धन लाभ (5 Feng Shui Money Attracting Plant)
– पूनम नागेंद्र