- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
lucky colour
Home » lucky colour

न्यूमरोलॉजी का रूलिंग नंबर 5 ऐडवेंचर का नंबर माना जाता है. जिन लोगों का जन्म 5, 14 और 23 तारीख़ को होता है, उन्हें नंबर 5 रूल करता है, जिसे हम उनका रूलिंग नंबर या बर्थ नंबर कह सकते हैं. इसका सीधा-सा कैल्कुलेशन है- आपकी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तारीख़ के अंकों को जोड़ लें और उससे जो नंबर आता है, वो आपका रूलिंग नंबर कहलाता है. आज हम बात करेंगे नंबर 5 यानी पांच नंबरवालों की. यहां हम उनके स्वभाव, करियर, लव लाइव और पर्सनैलिटी के बारे में जानने की कोशिश करेंगे.
पर्सनालिटी
नेचुरल डिटेक्टिव्स
नंबर 5 वाले नेचुरल डिटेक्टिव्स होते हैं. ये आज़ादी पसंद लोग होते हैं. इनकी ज़िंदगी काफ़ी ऐडवेंचरस होती है. ये चीज़ों को बड़े आसानी से अपना लेते हैं. सफलता की ऊंचाइयों को छूना इनका शौक़ होता है. ये हर फंक्शन की जान होते हैं.
बदलाव पसंद
ये उत्साहित और सकारात्मक किस्म के लोग होते हैं. इनका ज़िंदगी जीने का सकारात्मक रवैया दूसरों को काफ़ी पसंद आता है और यही वजह है कि ये सभी के चहेते होते हैं. ये बदलाव पसंद होते हैं, इसलिए इन्हें रूटीन लाइफ पसंद नहीं, ज़िंदगी में आगे बढ़ते रहना ही इनका मोटो होता है.
फैशनेबल
ये काफ़ी फैशनेबल होते हैं और इन्हें ब्राइट कलर्स बहुत पसंद होते हैं.
सीखना पसंद है
इन्हें हर व़क्त कुछ न कुछ सीखना पसंद है और जिस चीज़ में इन्हें इंट्रेस्ट होता है, उस विषय के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानना और पढ़ना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 1, 10, 19 और 28 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 1
स्वभाव
फ्रेंडली व फन लविंग होते हैं, जिससे बहुत जल्दी लोगों से घुलमिल जाते हैं. इनके दोस्तों की फेहरिस्त काफ़ी बड़ी होती है. दोस्ती को दिल से निभाते हैं, पर ऐसे लोग बिल्कुल नापसंद हैं, जो लोग इन्हें फॉर ग्रांटेड लेते हैं. आज़ादी पसंद लोग होते हैं और किसी पर निर्भर रहना इन्हें पसंद नहीं.
करियर
नौकरी, बिज़नेस इनकी ज़िंदगी में हमेशा परिवार के बाद आते हैं. करियर इनके लिए ज़िंदगी जीने का महज़ ज़रिया है. हांलाकि अपने काम में काफ़ी ज़िम्मेदार होते हैं और अपनी ज़िम्मेदारियों को बख़ूबी निभाते हैं. नंबर 5 वाले अपनी हॉबी और पैशन को ही करियर के तौर पर चुनते हैं, ताकि उसे एंजॉय कर सकें. सेल्स, ऐडवर्टाइज़िंग, ट्रैवेल और आउटडोर फिल्ड में जुड़ना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
लव लाइफ
ये काफ़ी रोमांटिक और पैशनेट लवर्स माने जाते हैं. सेक्स में अपने पार्टनर को ऐडवेंचरस मूव्स से सरप्राइज़ करना इन्हें बहुत पसंद है. ये कमिटेड पार्टनर्स होते हैं. अपने पार्टनर की भावनाओं का बख़ूबी ख़्याल रखते हैं.
किस नंबरवाले होंगे आपके बेस्ट लाइफ पार्टनर- 1, 3, 5, 6, 7.
लकी डे- बुधवार और शुक्रवार.
लकी नंबर– 5
लकी कलर- लाइट ग्रे, व्हाइट, ऑरेंज, लाइट ग्रीन.
लकी स्टोन- एमराल्ड और डायमंड.
सेलिब्रिटीज़- आमिर ख़ान, दीपिका पादुकोण, काजोल, आयुष्मान खुराना, राज बब्बर, सनी देओल, तनुजा और हिमेश रेशमिया.
यह भी पढ़ें: क्या आप भी 8, 17 और 26 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 8
यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग

धन-वैभव की देवी लक्ष्मीजी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली के ख़ास मौके पर कौन-से रंग के कपड़े पहनना आपके लिए शुभ होगा? जानने के लिए हमने बात की एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक से.
मेष
मेष राशि की महिलाओं के लिए शुभ कलर है रेड. वैसे भी रेड कलर महिलाओं को बहुत पसंद होता है. ये रंग ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक है इसलिए लाल रंग पहनकर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाइए. साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मांग टीका जरूर पहनें.
वृषभ
आपके लिए पिंक और व्हाइट कलर शुभ है. साथ ही आपके आउटफिट की एम्ब्रॉयडरी या ज्वेलरी सिल्वर कलर की हो, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर ज़रूर होगी.
मिथुन
आपके लिए ग्रीन कलर का कोई भी शेड शुभ रहेगा. ये प्रकृति का रंग है और शांति व स्थिरता का प्रतीक भी. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए बड़ी फिंगर रिंग या बाजूबंद ज़रूर पहनें.
कर्क
मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए आप ब्लू, व्हाइट और सी ग्रीन कलर के आउटफिट पहन सकती हैं. आपके आउटफिट फ्री फ्लोविंग, फैंसी और एम्ब्रॉयडर्ड होने चाहिए. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कमरबंद या चाबी का छल्ला ज़रूर पहनें.
सिंह
सिंह राशि की महिलाओं को हमेशा बोल्ड एंड ब्राइट कलर पहनने चाहिए. दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए गोल्डन, मस्टर्ड, यलो और ऑरेंज कलर के आउटफिट पहनें. मां लक्ष्मी आपकी पीठ थपथपाए, इसके लिए ऐसा आउटफिट पहनें, जिसके बैक पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हो.
कन्या
आप पेस्टल, लेकिन ब्राइट कलर के आउटफिट पहनें, जैसे- वायब्रेंट पीच, मोव, लाइट ब्लू और लाइट पिंक. मां लक्ष्मी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए फ्लोरल पैटर्न, चेक्स, डिज़ाइनर कट्स वाले ट्रेंडी आउटफिट पहनें.
तुला
दीपावली के ख़ास मौके पर आपके लिए ब्लू कलर लकी रहेगा. ये कलर न स़िर्फ आपसी सामंजस्य का प्रतीक है, बल्कि मां लक्ष्मी को भी प्रिय है. आप अपनी इच्छानुसार प्लेन कलर, फ्लोविंग कट्स या ब्लू कलर का डिज़ाइनर आउटफिट पहन सकती हैं. शुभ फल प्राप्ति के लिए इस आउटफिट के साथ डॉलर स्टाइल नेकपीस पहनें.
वृश्चिक
ये दीपावली आपके लिए रहस्य और चमत्कारों से भरी रहेगी. आपके पास पहनने के लिए कई सारे रंग हैं, जैसे- मरून, पर्पल, बॉटल ग्रीन, रेड (ब्लैक कलर के साथ) आदि. ये सारे रंग रात में पहनने के लिए बेस्ट हैं और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भी उपयुक्त हैं.
धनु
आपके पास चुनने के लिए कई रंग हैं, जैसे- ऑरेंज, यलो, रेड, रस्ट या मस्टर्ड. अपना बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए इन रंगों का चुनाव करें और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करें.
मकर
आप रेड और यलो कलर के वायब्रेंट ट्रेडिशनल आउटफिट पहनें. बिल्कुल देसी अवतार में बनें-संवरें, वेस्टर्न या फ्यूज़न आउटफिट न पहनें. मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे, इसके लिए टेम्पल ज्वेलरी पहनें.
कुंभ
दीपावली के दिन बिल्कुल नए अंदाज़ में सजें-संवरें. इलेक्ट्रिक शेड्स के ऐसे आउटफिट पहनें, जिनका रंग लाइट हिसाब से बदलता रहे. मां लक्ष्मी को आकर्षित करने के लिए पायल ज़रूर पहनें.
मीन
आप यलो कलर का कोई भी शेड पहन सकती हैं. यदि आपके पास यलो कलर का आउटफिट नहीं है, तो आप मोव, लाइलैक, लैवेंडर, लाइट पर्पल, पीच या व्हाइट कलर भी पहन सकती हैं. मां लक्ष्मी के शुभ कदमों का स्वागत करने के लिए आप भी पैरों में बिछिया पहनें.
– कमला बडोनी Photo Courtesy- Nargis