- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Madhuri Dixit love story
Home » Madhuri Dixit love story

एक वक़्त था जब फ़िल्म इंडस्ट्री में दोनों के इश्क़ के चर्चे काफ़ी गर्म थे लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि टूट गया इनका रिश्ता?
कहा जाता है कि फ़िल्म थानेदार की शूटिंग के दौरान ही दोनों में दोस्ती हो गई थी और दोनों घंटों फ़ोन पर बातें करते थे. उसके बाद फ़िल्म साजन की शूटिंग के दौरान इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर काफ़ी संजीदा थे और अपने प्यार को वो शादी की मंज़िल तक ले जाने की ख़्वाहिश भी रखते थे. लेकिन खलनायक फ़िल्म के रिलीज़ से पहले ही मुंबई बम धमाकों के केस में आर्म्स एक्ट के तहत संजय को गिरफ़्तार कर लिया गया था और उन्हें 16 महीने जेल में रहना पड़ा था. उनकी फ़िल्म खलनायक बहुत बड़ी हिट हुई थी लेकिन तब तक माधुरी अपना मन बदल चुकी थीं.
संजय ने गिरफ़्तारी से पहले माधुरी को काफ़ी फ़ोन किया था लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया. यही नहीं, जेल में भी माधुरी उनसे एक बार भी मिलने नहीं पहुंची. वो समझ चुकी थीं कि संजय के साथ उनका भविष्य उज्ज्वल नहीं होगा और वो तय कर चुकी थीं कि अब उन्हें अपने करियर व निजी जीवन को बेहतर दिशा की ओर ले जाना है.
संजय के साथ उन्हें कोई भविष्य नज़र नहीं आया और इसी वजह से संजू बाबा के जेल से छूटने के बाद भी माधुरी उनसे नहीं मिलीं. माधुरी ने संजय के साथ भविष्य में कोई भी फ़िल्म करने से भी मना कर दिया.
कहा जाता है कि संजय दत्त लंबे समय तक माधुरी के इस धोखे को भुला नहीं पाए थे. उन्हें इस बात की शिकायत थी कि जिस समय उन्हें माधुरी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी उसी समय उनके प्यार ने उनका साथ छोड़ दिया.
यही नहीं, उन्हें इस बात का भी ग़म था कि जेल से आने के बाद भी माधुरी ने उन्हें अपनी बात कहने तक का मौक़ा नहीं दिया. बिना बताए ही रिश्ता तोड़ देने से संजय काफ़ी आहत थे लेकिन दूसरी ओर माधुरी भी अपनी जगह ग़लत नहीं थीं क्योंकि संजय ने जो किया उसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.
बहरहाल, अब दोनों ही हैपिली मैरिड हैं और अब दोनों की मुलाक़ात भी होती है तो वो हल्की फुलकी बातें ही करते हैं. दोनों उस दौर से बाहर निकल चुके और अपनी ज़िंदगी में खुश हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं टीवी की मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस, आपकी फेवरेट कौन है? (Top 6 Most Stylish TV Actresses)

टॉप बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आज अपना 52वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1967 में मुंबई के ‘चित्पवन’ परिवार में हुआ था. माधुरी दीक्षित अपने समय की सुपर स्टार थीं. उनका नाम उनके कई को-स्टार्स के साथ जोड़ा गया. माधुरी का संजय दत्त के साथ अफेयर सबसे ज़्यादा चर्चे में था. आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम आपको संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की लवस्टोरी के बारे बताते हैं.
माधुरी दीक्षित 80 के दशक के आखिरी सालों में अपने करियर के शबाब पर थीं, उनकी तेजाब और दिल जैसी फिल्मों ने सफलता के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. वहीं दूसरी ओर संजय दत्त एक अपना ही दर्शक वर्ग तैयार कर चुके थे. इसी दौरान संजय दत्त और माधुरी को एक ही फिल्म में साइन किया गया, फिल्म का नाम था ‘साजन‘. ये वही फिल्म है जिसके गाने आज भी लोकप्रिय हैं, फिल्म में रोमांस करते-करते माधुरी और संजय दत्त एक-दूसरे को दिल दे बैठे.
मुश्किल ये थी कि संजय दत्त शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित ‘साजन’ की शूटिंग के दौरान ही एक-दूसरे को दिल दे बैठे. फिल्म रिलीज हुई और जबरदस्त हिट रही. दोनों के रोमांस पर दर्शकों की भी मुहर लग गई. पर्दे पर कमाल करने वाली इस जोड़ी को फिर से साथ मे साइन किया गया, फिल्म थी, ‘खलनायक‘. दोनों के प्यार के चर्चे फिल्मी गलियारों में आने लगे. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के अफेयर की अफवाहें जोर पकड़ रही थीं. इस दौरान माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में संजय दत्त के बारे में बोलते हुए कहा था, ” संजय दत्त मेरे फेवरेट पार्टनर हैं. वे रियल जोकर हैं. उनकी कहानियां मुझे हमेशा हंसाती हैं. संजय बहुत अच्छे इंसान भी हैं. वे एकमात्र ऐसे इंसान हैं, जो मुझे कभी भी हंसा सकते हैं. वे गेम्स नहीं खेलते. वो बहुत उन्मुक्त और सुलझे हुए इंसान हैं. इस इंटरव्यू के बारे दोनों के अफेयर की खबरे जोर पकड़ने लगीं. संजय और माधुरी ने एक साथ आठ फिल्मों में काम किया है.
उस दौरान संजय की पत्नी रिचा अमेरिका में अपने ब्रेन ट्यूमर का इलाज करवा रही थीं और उन्हें माधुरी और संजय के अफेयर की भनक लग गई. ये बातें सुनते ही रिचा 1992 में मुंबई वापस लौट आईं. न्यूयॉर्क से लौटने का रिचा का एकमात्र उद्देश्य अपनी शादीशुदा ज़िंदगी को बचाना था, लेकिन 15 दिन बाद ही रिचा वापस न्यूयॉर्क लौट गईं और उन्होंने उस दौरान एक इंटरव्यू देते हुए कहा था,” मैं उसे दिल से प्यार करती हूं. चाहे जो भी हो, मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रहूंगी. मैं जब उससे मिलने मुंबई आई, तो उसने मेरे साथ बहुत गंदा व्यवहार किया.” रिचा की बहन इना शर्मा ने अपनी बहन की शादी टूटने का सारा आरोप माधुरी दीक्षित पर मढ़ दिया. एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में इना ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था, ” माधुरी बहुत इनह्यूमन हैं. मेरे कहने का अर्थ है कि माधुरी को कोई भी मिल सकता है. मुझे समझ में नहीं आता कि वे ऐसे आदमी के साथ कैसे संबंध रख सकती हैं, जो अपनी पत्नी के साथ इतना बुरा बर्ताव करता है. मुझे पता है कि वे अच्छे दोस्त हैं, क्योंकि संजय ने माधुरी को हमारे से कॉल किया था और उसके भाई और बहन से भी बात की थी. लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि उसका माधुरी से अफेयर भी हो जाएगा.”
हालांकि रिचा और संजय से डायवोर्स नहीं लिया, लेकिन इस घटना के बाद दोनों ने अपना रास्ता अलग कर दिया. बाद में रिचा का ब्रेन ट्यूमर रिलेप्स हो गया और 1996 में उनकी मृत्यु हो गई. 1993 में संजय दत्त अवैध हथियार रखने के लिए टाडा के तहत गिरफ्तार हो गए. खबरों के अनुसार, संजय के अरेस्ट होते ही माधुरी दीक्षित ने उनसे अपने संबंध खत्म कर लिया और संजय दत्त से दूरी बना ली. यहां तक कि वे उनसे जेल में मिलने भी नहीं गईं. हालांकि संजय के साथ अपने अफेयर के बारे में माधुरी दीक्षित ने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन संजय अपने इंटरव्यूज़ में हमेशा यही कहा कि वे दोनों सिर्फ़ को-स्टार्स हैं और उनके बीच कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है. संजय दत्त पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी और दूसरी पत्नी से तलाक के बाद तीसरी शादी कर चुके हैं. माधुरी ने भी अमेरिका के डॉ. नैने से शादी कर ली. माधुरी के दो बेटे हैं, संजय दत्त के तीन बच्चे हैं.

90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करनेवाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) बॉलीवुड की एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ़ दर्शकों का दिल तेज़ी से धड़कता था, बल्कि उनके को-स्टार्स भी उनकी एक मुस्कान पर अपना दिल हार बैठते थे. आज माधुरी दीक्षित 51 साल की हो गई हैं. 15 मई 1967 को जन्मी माधुरी का नाम संजय दत्त से जुड़ा, लेकिन उनके जीवन में एक ऐसा दौर भी आया जब क्रिकेटर अजय जडेजा को देखते ही वो अपना दिल हार बैठीं. चलिए जानते हैं माधुरी और अजय जडेजा की अधूरी लवस्टोरी.
दरअसल, संजय दत्त से किनारा करने के बाद एक मैग्ज़ीन फोटोशूट के सिलसिले में माधुरी की मुलाक़ात क्रिकेटर अजय जडेजा से हुई. अजय जडेजा को देखते ही माधुरी का दिल उनके लिए धड़कने लगा और उनका दिल हाथों से फिसलने लगा. अजय जडेजा का क्रिकेट करियर और फैमिली बैकग्राउंड इतना जबरदस्त था कि माधुरी ख़ुद को उनके प्रति आकर्षित होने से नहीं रोक पाईं.
माधुरी के साथ अजय जडेजा का नाम जुड़ते ही बॉलीवुड में दोनों के अफेयर की चर्चा ज़ोरों पर शुरू हो गई, लेकिन अजय का नाम जब अज़हर के साथ मैच फिक्सिंग में आया तो इससे न सिर्फ़ जडेजा का क्रिकेट करियर बर्कोबाद हो गया, बल्कि अजय और माधुरी के सुनहरे भविष्य का सपना भी चूर-चूर हो गया.
गौरतलब है कि मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद दाग़दार व्यक्तित्व वाले अजय जडेजा से माधुरी दीक्षित ने किनारा करना ही बेहतर समझा और डॉक्टर नेने से शादी कर वो इंडिया छोड़कर चली गईं. इस तरह अजय जडेजा की एक छोटी सी ग़लती की वजह से दोनों की लव स्टोरी ने बीच राह में ही दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर का नाम सुनते ही शर्म से लाल हुआ आलिया का चेहरा