Mahabharat

टीवी की जाने माने एक्टर शहीर शेख इन दिनों ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ में मानव देशमुख के किरदार में नज़र आ रहे हैं. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जगह शो में मानव का किरदार निभाकर शहीर शेख दर्शकों का दिल जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इस बीच शहीर ने सोशल मीडिया पर कई थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की हैं और अपने पोस्ट के ज़रिए खास बात भी कही है. इन थ्रोबैक फोटोज़ पर उनके फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शहीर शेख स्टारर ‘महाभारत’ ने आज (16 सितंबर) आठ साल पूरे कर लिए हैं. शो का प्रीमियर स्टार प्लस पर साल 2013 में इसी दिन हुआ था और एक्टर इसका जश्न मना रहे हैं.
‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभाने वाले शहीर शेख ने शो के आठ साल पूरे होने की खुशी मनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. एक्टर ने ‘महाभारत’ के अपने पूर्व सह-कलाकारों के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में शहीर शेख शो के अन्य कलाकारों के साथ दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: पवित्र रिश्ता 2.0: ट्विटर पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया, बोले- सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत के लिए बनी थी मानव की भूमिका (Pavitra Rishta 2.0: People Reacted on Twitter, said- Role of Manav Was Made Only For Sushant Singh Rajput)

Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शहीर शेख ने हाल ही में अपनी पत्नी रुचिका कपूर के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. पापा बनने की खुशियों को सेलिब्रेट करने के साथ ही आज शहीर ‘महाभारत’ के 8 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने महाभारत के दिनों की फोटोज़ की एक सीरीज़ को स्पेशल नोट के साथ पोस्ट किया है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘महाभारत के 8 साल… एक ऐसा शो जिसने मुझे जीवन भर के लिए यादें दीं. आज ये सभी तस्वीरें मुझे उस समय में वापस ले गईं. कुछ सबसे यादगार लोगों के साथ अविस्मरणीय यात्रा.’

इससे पहले अपने महाभारत के दिनों के बारे में बोलते हुए शहीर शेख ने कहा था कि शो से जुड़ी यादें उनके साथ जीवन भर रहेंगी. महाभारत की शूटिंग के अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा- यह लगभग एक लड़कों के छात्रावास की तरह था. पूरे दिन हम कैरेक्टर में रहेंगे और कैरेक्टर के नाम से एक-दूसरे को बुलाएंगे. हमने वहां कुछ अद्भुत दोस्त बनाए. यह भी पढ़ें: जब शहीर शेख ने गलती से बता दिया अंकिता लोखंडे का वेडिंग प्लान, तो एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन (When Shaheer Sheikh mistakenly Reveals Ankita Lokhande’s Wedding Plan, Know What Was Actress Reaction)

Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shaheer Sheikh
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि सिद्धार्थ कुमार तिवारी की ‘महाभारत’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था. हालांकि इस शो को साल 2013 से 2014 तक स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया गया था. शहीर शेख वर्तमान में ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3’ में एरिका फर्नांडिस के साथ नज़र आ रहे हैं. वहीं उनकी वेब सीरीज़ ‘पवित्र रिश्ता 2.0’ को हाल ही में जी5 पर स्ट्रीम किया गया है. पवित्र रिश्ता के दूसरे सीज़न में अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में तो शहीर शेख मानव के किरदार में नज़र आ रहे हैं.

रामायण और महाभारत ऐसे ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं जिन पर फ़िल्म बनाना किसी गौरव से कम नहीं. पिछले कुछ वक्त से महाभारत पर फिल्म बनाने की बात तो चल रही है पर ये इतना आसान भी नहीं.

ऐसे विषयों पर फ़िल्म बनाने के लिए सबसे पहले बजट और फिर कास्ट पर ध्यान देना ज़रूरी होता है. अब ताज़ा खबरों के मुताबिक़ महाभारत पर फ़िल्म तो बनेगी और इसके लिए कुछ कास्टिंग भी शुरू हो चुकी है, जिसमें एक नाम है सबसे चौंकानेवाला और वो नाम है रिया चक्रवर्ती का! खबरें आ रही हैं कि रिया द्रौपदी का किरदार निभा सकती हैं क्योंकि उनको इस रोल के लिए अप्रोच किया गया है, हालाँकि इस विषय पर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो भविष्य में हम रिया को सिल्वर स्क्रीन पर द्रौपदी का किरदार निभाते देख सकते हैं.

Rhea Chakraborty

महाभारत पर जो फ़िल्म बनेगी वो एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट होगा जिसकी ख़ास बात यह होगी कि इसे मॉडर्न वर्ल्ड के हिसाब से यानी आज के दौर के हिसाब से बनाया जाएगा aur इसमें द्रौपदी और महाभारत को एक अलग ही परिप्रेक्ष्य में दिखाया जाएगा और ऐसा पहला कभी नहीं हुआ है. खबरें तो यही हैं कि इस रोल के लिए रिया को अप्रोच किया गया है और रिया पर है कि वो इसके लिए हां कहती हैं या नहीं!

Rhea Chakraborty

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही रिया खबरों में हैं और उन पर काफ़ी गंभीर आरोप भी लगे लेकिन रिया अब इंडस्ट्री में वापसी करती नज़र आ रही हैं, जबकि सबको लगा था का उनका करियर अब ख़त्म हो गया! ऐसे में रिया के लिए ये प्रोजेक्ट बहुत बड़ा साबित हो सकता है. रिया अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म चेहरे में भी नजर आनेवाली. इससे पहले रिया फ़िल्म जलेबी, बैंक चोर, हाफ गर्लफ्रेंड और मेरे डैड की मारुति में नजर आई थीं, लेकिन सुशांत मामले के बाद रिया का करियर और पर्सनल लाइफ़ रुक सी गई थी.

Rhea Chakraborty

हालाँकि ड्रग्स मामले में जेल काटने के बाद भी रिया पूरी तरह मुक्त नहीं हुई हैं और मामला अभी चल रहा है और इस बीच रिया भी सोशल मीडिया पर काफ़ी काम एक्टिव हो गई हैं और वो ज़्यादातर मोटिवेशनल पोस्ट्स ही शेयर करती हैं! लेकिन सुशांत के फैंस उन्हें अब भी काफ़ी ट्रोल करते हैं और उन्हें सुशांत की मौत का ज़िम्मेदार मानते हैं.

रिया सुशांत की गर्लफ़्रेंड ही नहीं बल्कि लिवइन पार्टनर भी थीं और उन पर सुशांत के पैसे ऐंठने, ड्रग्स देने व उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगे थे. अभी ये आरोप साबित नहीं हो पाए हैं तो ऐसे में रिया के लिए ये रोल संजीवनी का काम करेगा!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने देवोलीना से मांगी माफ़ी, तो देवोलीना ने किया ऐसे रिएक्ट! पर्ल पुरी केस को लेकर दोनों में हुई थी तीखी बहस! (Nia Sharma Apologises To Devoleena Bhattacharjee After Twitter Spat Over Pearl Puri Rape Case)

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में धार्मिक मुद्दों पर फिल्म बनाने पर हमेशा से ही जोर दिया जाता रहा है. एक समय था जब धार्मिक फ़िल्में दर्शकों को अपनी और खींचती थी. अब लगता है फिर वही दौर लौट आया है. छोटे परदे पर रामायण और महाभारत टीवी सीरियल ने तो सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ठीक उसी तरह बड़ा पर्दा भी रामायण और महाभारत की घटना को नए नजरिए और नए अंदाज़ में पेश करने की तैयारी में हैं. पौराणिक कहानियों पर एक के बाद एक कई फ़िल्में पाइपलाइन में हैं..जिनमे रामायण और महाभारत की कहानियों को नए तरीके से दिखाया जायेगा.

Big Screen

आदिपुरुष-एक्टर प्रभास और सैफअली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ की शूटिंग शुरू हो गयी है. दोनों की यह फिल्म रामायण से प्रेरित है. फिल्म में प्रभास भगवान श्रीराम की भूमिका में होंगे तो वहीँ सैफ अली खान रावण का किरदार निभाएंगे. फिल्म का लम्बे समय से इंतज़ार किया जा रहा है हालाँकि फिल्म के पहले दिन ही इसके सेट पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. ख़बरें हैं की फिल्म में कृति सेनन सीता के किरदार में होंगी लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं है. फिल्म ‘आदिपुरुष’ हिंदी समेत कई भाषाओँ में रिलीज़ होगी. फिल्म में वीएफएक्स का भारी भरकम इस्तेमाल किया जायेगा. एक्टर प्रभास भी अपनी इस फिल्म की शुरुआत से काफी उत्साहित हैं.

Adipurush
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Adipurush
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रामसेतु-एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म ‘रामसेतु’ भी भगवान् राम पर आधारित है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल अकॉउंट पर शेयर किया है. पोस्टर में प्रभु श्रीराम की तस्वीर लगी है उसके नीचे अक्षय कुमार की फोटो है. पोस्टर में अक्षय कुमार रामसेतु पर चलते दिखाई देते हैं. फिल्म की कहानी रामसेतु के आसपास घूमती है जो त्रेतायुग में भगवान श्रीराम द्वारा बनाया गया मानव निर्मित सेतु है. अक्षय ने जब इस फिल्म की जानकारी दी थी तो उन्होंने इस सेतु के बारे में कहा था की यह सेतु हमें भगवान श्रीराम से युगों युगों तक जोड़कर रखेगा और हमेशा प्रेरित करता रहेगा. उन्ही की पुण्य स्मृति में हमारा छोटा सा संकल्प है.

Ram Setu
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Ram Setu
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

रामायण-डायरेक्टर मधु मंतेना का ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रामायण’ भी जल्द ही शुरू होने वाला है.पिछले दिनों ख़बरें थी की फिल्म के लिए ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण को लेने की बात चल रही है.ऋतिक रोशन प्रभु श्रीराम और दीपिका पादुकोण माता सीता के किरदार में नज़र आ सकते हैं. बताया जा रहा है की मधु मंतेना इस फिल्म को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए इस फिल्म पर काफी रिसर्च कर रहे हैं. फिल्म का बजट 300 करोड़ का होगा. मधु मंतेना की ये फिल्म दो भागों में बनाई जा सकती है. हालाँकि मधु मंतेना ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को इसके रिसर्च पर लगा रखा है उम्मीद है मधु फिल्म ‘रामायण’ से जुड़ी जानकरी जल्द साझा कर सकते हैं.

hrithik roshan and deepika padukone
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

महाभारत- रामायण की तरह ही फिल्म ‘महाभारत’ की चर्चा जोरो पर है. काफी समय से कयास लगाए जा रहे हैं की फिल्म में दीपिका द्रौपदी का किरदार निभाने वाली हैं. दीपिका भी अपने इस किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. यह फिल्म एक नावेल ‘पैलेस ऑफ़ इलूजन’ पर बन रही है जिसमे ‘महाभारत’ की कहानी द्रौपदी के नजरिए से सुनाई गयी है. फिल्म के डायरेक्टर मधु मंतेना होंगे. फिल्म ‘महाभारत’ को कई पार्ट्स में बनाया जायेगा. दीपिका के साथ दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.

deepika padukone
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’- एक्टर विक्की कौशल की अगली फिल्म ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ का पोस्टर बेहद ही आकर्षक लग रहा है. विक्की कौशल की ये फिल्म महाभारत की कहानी से प्रेरित है. विक्की ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर जारी किया जिसमे एक तस्वीर में अश्वत्थामा भगवान शिव की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन दूसरा पोस्टर हाईटेक वर्ल्ड पर आधारित नज़र आ रहा है. ‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ फिल्म महाभारत के अध्याय के एक चरित्र पर आधारित फ्यूचरिस्टिक साइंस -फाई है. फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट करेंगे। आदित्य के लिए यह फिल्म एक ड्रीम प्रोजेक्ट है,तो वही विक्की भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं.

Ashwatthama
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Ashwatthama
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

ब्रह्मास्त्र-फैमिली ड्रामा और कॉलेज लाइफ पर कई फ़िल्में बना चुके करण जोहर इस बार ‘ब्रह्मास्त्र’ से दर्शकों के लिए कुछ अनोखी कहानी लेकर आ रहे हैं. उनका दवा है की बॉलीवुड में अब तक ऐसी कहानी नहीं बनी है. फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ एक सुपरनैचरल फिल्म है जो पुराणों में दर्ज भगवान के एक शक्तिशाली शस्त्र ब्रह्मास्त्र के बारे में है. फिल्म के सारे किरदार इस शास्त्र को पाने के लिए संघर्ष करते दिखाई देते हैं. फिल्म में आलिया ने ईशा नाम की एक लड़की का किरदार अदा किया हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन रणबीर के गुरु की भूमिका में हैं,तो वहीँ नागार्जुन फिल्म में एक पुरातत्ववेत्ता का रोल अदा करेंगे. जिसका सिद्धांत वाराणसी के पुराने मंदिरों को दुबारा जीवित करना है.

Brahmastra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Brahmastra
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

पौराणिक कहानियों पर बनी फ़िल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचती आयी हैं.अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण के चलते प्रभु श्रीराम की कहानी आज हर घर में चर्चा का विषय है ऐसे में उनपर आधारित फ़िल्में खूब पसंद की जाएँगी. जिसका फायदा फिल्म वाले भी उठाने से चूक नहीं रहे हैं। रामायण और महाभारत काल की घटनाओं को नए तरीके से पेश करने की चुनौती फिल्म निर्माताओं के लिए जितनी बड़ी है उतने ही दर्शक उत्साहित हैं इन फिल्मों को बड़े परदे पर देखने के लिए.

एक वक़्त था जब रामायण और महाभारत टीवी सीरीज़ के शुरू होते ही शहर से लेकर गाँव तक की सड़कें और गलियाँ सूनी हो जाती थीं. लोग टकटकी लगाए बड़े शौक़ से इन सीरियल्स को देखते थे. इनके कैरेक्टर्स भी घर घर में इतने फेमस हो गए थे कि इनके असली नामों की जगह इनके कैरेक्टर के नामों से ही लोग इन्हें पहचानने लगे थे. आज वो दौर गुज़र चुका है लेकिन इन धारावाहिकों का फिर से प्रसारण हुआ और लोगों को पुराने दिन याद आ गए. उनके पसंदीदा कलाकार फिर उनके सामने थे, ये तमाम कलाकार अब कैसे दिखते हैं आइए देखें.

सबसे पहले रामायण से जय श्री राम करते हैं.

सीता-दीपिका चिखलिया

Deepika Chikhaliya

राम-अरुण गोविल

Arun Govil

लक्ष्मण-सुनिल लहरी

Sunil Lahiri

रावण-अरविंद त्रिवेदी

Arvind Trivedi

अब महाभारत की बारीअथ श्री महाभारत कथा

द्रौपदी-रूपा गांगुली

Roopa Ganguly

युधिष्ठिर-गजेंद्र चौहान

Gajendra Chauhan

अर्जुन-अर्जुन उर्फ़ फ़िरोज़ खान- फ़िरोज़ का कहना है कि उनकी मां भी महाभारत के बाद उन्हें अर्जुन कहकर ही पुकारने लगी थीं.

Feroz Khan

दुर्योधन-पुनीत इस्सर

Puneet Issar

कर्ण-पंकज धीर

Pankaj Dheer


भीष्म पितामह-मुकेश खन्ना

Mukesh Khanna

कृष्ण-नीतीश भारद्वाज

Nitish Bhardwaj

यह भी पढ़ें: शिबानी दांडेकर द्वारा 2 सेकंड की सस्ती लोकप्रियता के आरोप का अंकिता लोखंडे ने दिया करारा जवाब, अंकिता के समर्थन में उतर आए कई टीवी स्टार्स! (Ankita Reacts To Shibani’s ‘2 Seconds Fame’ Jibe, TV Actors Extend Support To Ankita)

दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण को दर्शकों ने बहुत किया. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण ने दूरदर्शन को नंबर वन चैनल बना दिया है. दूरदर्शन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाकी चैनलों ने भी पौराणिक सीरियल दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही अन्य चैनल्स ने अपने पुराने पॉप्युलर टीवी सीरियल्स फिर से दिखाने का फैसला कर लिया है. लॉकडाउन के चलते किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हो पा रही है, ऐसे में पुराने हिट टीवी शो एक बार फिर टीवी पर दिखाए जाने लगे हैं. एकता कपूर ने तो अपनी वेब सीरीज़ को भी टीवी पर दिखाना शुरू कर दिया है. दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब हम पांच, खिचड़ी, ऑफिस ऑफिस, सीआईडी, बालिका वधू, आहट, सारा भाई VS साराभाई लोकप्रिय सीरियल्स भी शुरू हो गए हैं.

Old Serials

‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद टीवी पर फिर शुरू हुआ पुराने सीरियल्स का दौर
दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब टीवी फिर से पुराने सीरियल्स का दौर शुरू हो गया है. देखिए किस चैनल पर होगा कौन-से टीवी शो का प्रसारण:

1) हम पांच : ज़ी टीवी
प्रसारण का समय: रोज़ाना दोपहर 12 बजे

Hum Paanch

2) खिचड़ी : स्टार भारत
प्रसारण का समय: सुबह 11 बजे

यह भी पढ़ें: #ViralPicture टीवी के ‘राम’ यानी अरुण गोविल की जवानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की उनकी भाभी तबस्सुम ने (Actress Tabassum Shared A Rare Picture Of Actor Arun Govil)

khichdi cast

3) ऑफिस-ऑफिस : सब टीवी
प्रसारण का समय: सोम- शुक्र, शाम 6 बजे और रात 10 बजे

Chala Mussaddi office office the film

4) सारा भाई VS साराभाई : स्टार भारत
प्रसारण का समय : सोम-शुक्र, सुबह 10 बजे

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन की वजह से गांव में फंसी टीवी एक्ट्रेस रतन राजपूत ऐसे एंजॉय कर रही हैं गांव का सादा जीवन (TV Actress Ratan Rajput Is Stuck In The Village In Lockdown)

Sarabhai vs Sarabhai

5) बालिका वधू : कलर्स
प्रसारण का समय : सोम- शुक्र, शाम 6 बजे

Balika Vadhu

6) आहट : सोनी टीवी
प्रसारण का समय : शुक्र, रात 12 बजे

aahat

टीवी पर दिखाए जाने वाले इन सीरियल्स में से आपको कौन-सा टीवी शो सबसे ज़्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण से इस सीरियल के कलाकार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इन दिनों रामायण सीरियल के कलाकार क्या कर रहे हैं. बता दें कि बता दें कि रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil ) ने राम का किरदार निभाया था और उसके बाद से दर्शक उन्हें राम के नाम से ही जानने लगे थे. इन दिनों अरुण गोविल अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. अरुण गोविल की अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, आप भी देखें अरुण गोविल और उनके परिवार की ये फोटो.

Arun Govil Watching Ramayan With Family

पहली बार पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे हैं अरुण गोविल
जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण की ख़बर आई, तो इस सीरियल के राम यानी अरुण गोविल ने कहा था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा. जब अरुण गोविल की अपने परिवार और पोते के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों को उनकी ये फोटो बहुत पसंद आई और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.

33 साल बाद टीवी पर फिर से हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 33 साल बाद टीवी पर फिर से शुरू हो गया है. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस कर्फ्यू का असर: कर्फ्यू तोड़ने पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को पड़े पुलिस के डंडे (Corona Virus Curfew Effect: Comedian Sunil Grover Shared This Funny Meme On Social Media)

Ramayan

रामायण के राम अरुण गोविल की फोटो की तरह ही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था

रामायण के बाद ये सीरियल्स भी दिखाए जा रहे हैं दूरदर्शन पर
लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन अब अपने अन्य पुराने शोज़ भी प्रसारित कर रहा है. रामायण के बाद महाभारत, ब्योमकेश बख्शी जैसे शोज़ का प्रसारण भी अब दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. बहुत जल्दी बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान भी टीवी पर दिखाया जाएगा.

यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस कर्फ्यू के चलते एकता कपूर के दो टीवी शो अब नहीं प्रसारित होंगे, इनकी जगह देखेगी राम कपूर और साक्षी तंवर की वेब सीरिज़ ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ (Coronavirus Curfew Effects: Two TV Shows Of Ekta Kapoor Will Be Replaced By Ram Kapoor And Sakshi Tanwar’s Web Series ‘Kar Le Tu Bhi Mohabbat’)

Shahrukh Khan

 

शाहरुख खान का सपना है कि वो महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारें. ये सपना आज का नहीं, बल्कि बहुत ही पुराना है. शाहरुख ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की बात करते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में हो रही देरी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा की महाभारत जैसी फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए बजट अच्छा होना चाहिए. शाहरुख ने बताया कि फिलहाल वो अकेले इस फिल्म को नही बना सकते हैं, क्योंकि उनके पास उतना फंड नहीं है. उनका मानना है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इंटरनेशनल प्रोड्यूसर्स का साथ होना ज़रूरी है. शाहरुख के मुताबिक़ भारतीय प्रोड्यूसर्स और फिल्मों का मार्केट लिमिटेड है.

वैसे अकेले शाहरुख ही नहीं हैं, बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी महाभारत को पर्दे पर उतारने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं. अब देखते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे पहले महाभारत जैसे महाकाव्य को बड़े पर्दे पर ले आता है.

×