- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Mahabharat
Home » Mahabharat

एक वक़्त था जब रामायण और महाभारत टीवी सीरीज़ के शुरू होते ही शहर से लेकर गाँव तक की सड़कें और गलियाँ सूनी हो जाती थीं. लोग टकटकी लगाए बड़े शौक़ से इन सीरियल्स को देखते थे. इनके कैरेक्टर्स भी घर घर में इतने फेमस हो गए थे कि इनके असली नामों की जगह इनके कैरेक्टर के नामों से ही लोग इन्हें पहचानने लगे थे. आज वो दौर गुज़र चुका है लेकिन इन धारावाहिकों का फिर से प्रसारण हुआ और लोगों को पुराने दिन याद आ गए. उनके पसंदीदा कलाकार फिर उनके सामने थे, ये तमाम कलाकार अब कैसे दिखते हैं आइए देखें.
सबसे पहले रामायण से जय श्री राम करते हैं.
सीता-दीपिका चिखलिया
राम-अरुण गोविल
लक्ष्मण-सुनिल लहरी
रावण-अरविंद त्रिवेदी
अब महाभारत की बारी… अथ श्री महाभारत कथा
द्रौपदी-रूपा गांगुली
युधिष्ठिर-गजेंद्र चौहान
अर्जुन-अर्जुन उर्फ़ फ़िरोज़ खान- फ़िरोज़ का कहना है कि उनकी मां भी महाभारत के बाद उन्हें अर्जुन कहकर ही पुकारने लगी थीं.
दुर्योधन-पुनीत इस्सर
कर्ण-पंकज धीर
भीष्म पितामह-मुकेश खन्ना
कृष्ण-नीतीश भारद्वाज

दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण को दर्शकों ने बहुत किया. ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण ने दूरदर्शन को नंबर वन चैनल बना दिया है. दूरदर्शन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बाकी चैनलों ने भी पौराणिक सीरियल दिखाने शुरू कर दिए हैं. इसके साथ ही अन्य चैनल्स ने अपने पुराने पॉप्युलर टीवी सीरियल्स फिर से दिखाने का फैसला कर लिया है. लॉकडाउन के चलते किसी भी सीरियल की शूटिंग नहीं हो पा रही है, ऐसे में पुराने हिट टीवी शो एक बार फिर टीवी पर दिखाए जाने लगे हैं. एकता कपूर ने तो अपनी वेब सीरीज़ को भी टीवी पर दिखाना शुरू कर दिया है. दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब हम पांच, खिचड़ी, ऑफिस ऑफिस, सीआईडी, बालिका वधू, आहट, सारा भाई VS साराभाई लोकप्रिय सीरियल्स भी शुरू हो गए हैं.
‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के बाद टीवी पर फिर शुरू हुआ पुराने सीरियल्स का दौर
दूरदर्शन पर ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ के प्रसारण की अपार सफलता के बाद अब टीवी फिर से पुराने सीरियल्स का दौर शुरू हो गया है. देखिए किस चैनल पर होगा कौन-से टीवी शो का प्रसारण:
1) हम पांच : ज़ी टीवी
प्रसारण का समय: रोज़ाना दोपहर 12 बजे
2) खिचड़ी : स्टार भारत
प्रसारण का समय: सुबह 11 बजे
3) ऑफिस-ऑफिस : सब टीवी
प्रसारण का समय: सोम- शुक्र, शाम 6 बजे और रात 10 बजे
4) सारा भाई VS साराभाई : स्टार भारत
प्रसारण का समय : सोम-शुक्र, सुबह 10 बजे
5) बालिका वधू : कलर्स
प्रसारण का समय : सोम- शुक्र, शाम 6 बजे
6) आहट : सोनी टीवी
प्रसारण का समय : शुक्र, रात 12 बजे
टीवी पर दिखाए जाने वाले इन सीरियल्स में से आपको कौन-सा टीवी शो सबसे ज़्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

28 मार्च 2020 से दूरदर्शन पर रामायण (Ramayan) का प्रसारण शुरू हो गया है. लॉकडाउन के चलते दर्शकों की मांग पर टीवी पर फिर से रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण से इस सीरियल के कलाकार फिर से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दर्शक ये जानना चाहते हैं कि इन दिनों रामायण सीरियल के कलाकार क्या कर रहे हैं. बता दें कि बता दें कि रामायण में अरुण गोविल (Arun Govil ) ने राम का किरदार निभाया था और उसके बाद से दर्शक उन्हें राम के नाम से ही जानने लगे थे. इन दिनों अरुण गोविल अपने परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. अरुण गोविल की अपने परिवार के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है, आप भी देखें अरुण गोविल और उनके परिवार की ये फोटो.
पहली बार पोते के साथ ‘रामायण’ देख रहे हैं अरुण गोविल
जब टीवी पर एक बार फिर से रामायण के प्रसारण की ख़बर आई, तो इस सीरियल के राम यानी अरुण गोविल ने कहा था कि इस बार मैं ये शो अपने पोते के साथ देखूंगा. जब अरुण गोविल की अपने परिवार और पोते के साथ रामायण देखते हुए ये फोटो सोशल मीडिया पर आई, तो लोगों को उनकी ये फोटो बहुत पसंद आई और ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दूरदर्शन चैनल पर रामायण का पहला एपिसोड सुबह 9 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
View this post on InstagramA post shared by Ram_sita_lakshman👈 (@ram_sita_lakshman) on
33 साल बाद टीवी पर फिर से हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण 33 साल बाद टीवी पर फिर से शुरू हो गया है. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे.
रामायण के राम अरुण गोविल की फोटो की तरह ही रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था
रामायण के बाद ये सीरियल्स भी दिखाए जा रहे हैं दूरदर्शन पर
लॉकडाउन पीरियड में दर्शकों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन अब अपने अन्य पुराने शोज़ भी प्रसारित कर रहा है. रामायण के बाद महाभारत, ब्योमकेश बख्शी जैसे शोज़ का प्रसारण भी अब दूरदर्शन पर शुरू हो गया है. बहुत जल्दी बच्चों के पसंदीदा शो शक्तिमान भी टीवी पर दिखाया जाएगा.

शाहरुख खान का सपना है कि वो महाभारत को बड़े पर्दे पर उतारें. ये सपना आज का नहीं, बल्कि बहुत ही पुराना है. शाहरुख ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट की बात करते हुए इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने में हो रही देरी के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा की महाभारत जैसी फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए बजट अच्छा होना चाहिए. शाहरुख ने बताया कि फिलहाल वो अकेले इस फिल्म को नही बना सकते हैं, क्योंकि उनके पास उतना फंड नहीं है. उनका मानना है कि इस फिल्म को प्रोड्यूस करने के लिए इंटरनेशनल प्रोड्यूसर्स का साथ होना ज़रूरी है. शाहरुख के मुताबिक़ भारतीय प्रोड्यूसर्स और फिल्मों का मार्केट लिमिटेड है.
वैसे अकेले शाहरुख ही नहीं हैं, बाहुबली के निर्देशक एसएस राजामौली और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी महाभारत को पर्दे पर उतारने की इच्छा ज़ाहिर कर चुके हैं. अब देखते हैं कि इन तीनों में से कौन सबसे पहले महाभारत जैसे महाकाव्य को बड़े पर्दे पर ले आता है.