Close

हसबैंड जैद दरबार के साथ गौहर खान ने सेलिब्रेट किया बेबी शावर, माही विज, गौतम रोड़े सहित अन्य सेलेब्स भी पहुंचे गोद भराई की रस्म में! (Gauhar Khan Celebrates Baby Shower With Husband Zaid Darbar)

बॉलीवुड गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली है. लेकिन उससे पहले कपल ने बीती रात को मुंबई में ग्रैंड बेबी शावर होस्ट किया. जिसमें कपल के करीबी दोस्त, फैमिली मेंबर्स और उनके सेलेब्स फ्रेंड्स उनके सेलेब्स शामिल हुए. आइये देखते हैं गौहर खान के ग्रैंड बेबी शावर की कुछ झलकियां-

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले गौहर खान और जैद दरबार की ख़ुशियां इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. खुशियों की वजह है कि गौहर खान जल्द ही वाली है. कपल ने दिसंबर 2022 को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी. तब से लेकर आज तक कपल अपनी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को जमकर एन्जॉय कर रहा है.

गौहर खान और जैद दरबार ने बीते कल मुंबई में बेबी शावर होस्ट किया। बेबीशॉवर के दौरान गौहर फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस पहने हुए नज़र आईं. इस ड्रेस में एक्ट्रेस बहुत ही प्यारी लग रही थीं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो साफ़ झलक रहा था.

जबकि जैद कलरफुल लाइनिंग चेक शर्ट और सफेद जींस पहने हुए हैंडसम लग रहे थे. कैमरे के सामने पोज़ देते हुए दोनों के फेस पर पेरेंट्स बनने की ख़ुशी  साफ़ झलक रही थी. गौहर खान के बेबी शावर की सबसे खास बात थी उनका शानदार केक.

गौहर के बेबी शॉवर ज़ैद के भाई अवेज़ दरबार, गौतम रोड़े-पंखुड़ी अवस्थी, रघु राम, राजीव लक्ष्मण, माहि विज सहित अनेक टीवी सेलेब्स शामिल हुए-

Share this article

बेटी को लिपस्टिक लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुई माही विज, अब जय भानुशाली ने दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब, बोले- हर बेटी अपनी मां को फॉलो करती है (Jay Bhanushali reacts to wife Mahhi Vij getting trolled for making Tara wear lipstick, Says- Every daughter idolises her mom)

बेटी को लिपस्टिक लगाने पर बुरी तरह ट्रोल हुई माही विज, अब जय भानुशाली ने दिया ट्रोलर्स को मुंह तोड़ जवाब, बोले- हर बेटी अपनी मां को फॉलो करती है (Jay Bhanushali reacts to wife Mahhi Vij getting trolled for making Tara wear lipstick, Says- Every daughter idolises her mom)
जय भानुशाली (Jai Bhanushali) और माही विज (Mahi Vij) टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों की बेटी तारा भानुशाली (Tara Bhanushali) भी फेमस स्टार किड्स में से एक है. तीन साल की तारा अपनी क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फैंस को उनके क्यूट वीडियोज और तस्वीरें खूब पसंद आती हैं, लेकिन पिछले दिनों तारा को मेकअप करने की वजह से खूब ट्रोल होना पड़ा और माही विज को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब खरी खोटी (Mahhi Vij trolled) सुनाई गई, जिस पर अब जय भानुशाली ने रिएक्ट (Jay Bhanushali reacts to trolls) किया है और ट्रोलर्स को जमकर खरी खोटी सुनाई है.

दरअसल पिछले दिनों माही विज, भारती सिंह के बेटे गोला के बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं, जिसमें उनकी बेटी तारा आई लाइनर और रेड लिपस्टिक लगाए नज़र आई थीं. इस दौरान माही विज और तारा ने पैपराजी से भी इंटरेक्ट किया था, जिसके वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब छाए रहे, वहीं दूसरी तरफ नेटीजन्स ने इतनी छोटी सी बच्ची को लाइनर और लिपस्टिक लगाने को लेकर माही विज को ट्रोल (Mahhi Vij trolled) करना शुरू कर दिया और माही विज को खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी. अब जय भानुशाली अपनी पत्नी के सपोर्ट में सामने आए हैं और ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है.

जय भानुशाली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है. जय ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि लड़कियों को मेकअप कितना पसंद है. हर बेटी अपनी मां को फॉलो करती है. अगर मां लिपस्टिक लगाती है तो बेटी भी उसी तरह लिपस्टिक लगाती है. हम पूरी कोशिश करते हैं कि तारा मेकअप न लगाए. लेकिन कभी-कभी वीकेंड्स पर तारा स्कूल नहीं जाती है तो हम उसे मेकअप करने देते हैं. मंडे से फ्राइडे इस उसे स्कूल के बनाए सारे रूल्स फॉलो करने पड़ते हैं. मुझे लगता है कि कभी-कभी मेकअप करने में कुछ बुरा नहीं है. ये ठीक है."

नेगेटिव कमेंट्स पर रिएक्शन देते हुए जय ने कहा, “अगर किसी को सजेशन देना है तो शांति से दीजिए. हम इसे सुनेंगे, क्योंकि हम जानते हैं कि उन्हें भी तारा की परवाह है. लेकिन जब वे बदतमीज हो जाते हैं तो मैं भी उन्हें वैसे ही रिप्लाई करता हूं. अगर भारत में 2.5 जीबी फ्री है तो इसका मतलब ये नहीं है की आप दूसरों के बारे में गलत बातें लिखना शुरू कर दें. ऐसे में मुझे उन्हें जवाब देना पड़ता है. हालांकि मेरी फैमिली रिएक्ट करने से रोकती है, लेकिन मैं उन्हें जवाब देता हूं.”

बता दें कि जय भानुशाली और माही विज की शादी को 13 साल हो चुके हैं. साल 2019 में उनके घर तारा ने जन्म लिया. तारा के अलावा जय भानुशाली और माही विज के दो और बच्चे हैं, जिन्हें उन्होंने अडॉप्ट किया था.


Share this article

नेहा मर्दा से लेकर दीया मिर्जा तक, टीवी और बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने दिया प्री-मैच्योर बच्चों को जन्म (From Neha Marda to Dia Mirza, These TV and Bollywood Actresses Gave Birth to Pre-Mature Babies)

छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाली कई एक्ट्रेसेस मां बनने के बाद अपने मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. कई एक्ट्रेसेस ने जहां अपने प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्जॉय किया और बिना किसी दिक्कत के बच्चे को जन्म दिया तो वहीं कई एक्ट्रेसेस को प्रेग्नेंसी कॉप्लीकेशन्स से भी गुज़रना पड़ा और उन्होंने प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस नेहा मर्दा ने प्री-मैच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया है. आइए जानते हैं नेहा मर्दा से लेकर दीया मिर्जा तक, प्री-मैच्योर बच्चों को जन्म देने वाली टीवी और बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस के बारे में...

नेहा मर्दा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बालिका वधू फेम नेहा मर्दा को अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज़ में अचानकर प्रेग्नेंसी कॉप्लीकेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने प्री-मैच्योर बेबी गर्ल को जन्म दिया. प्री-मैच्योर बेबी होने के कारण बच्ची को एनआईसीयू में रखना पड़ा है. आपको बता दें कि नेहा शादी के दस साल बाद मां बनी हैं और दोनों स्वस्थ हैं. यह भी पढ़ें: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ हैं टीवी की ये फेमस बहुएं, कोई है एमबीए तो किसी ने की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई (These Famous Bahus of TV Are ‘Beauty with Brain’, Some are MBA and Some Have Studied Engineering)

दीया मिर्जा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिज़नेसमैन वैभव रेखी से दूसरी शादी की है. शादी के कुछ महीने बाद ही एक्ट्रेस ने बेटे अव्यान को जन्म दिया. हालांकि दीया मिर्जा की यह प्री-मैच्योर डिलीवरी थी, जिसके चलते उनके बच्चे को भी कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.

माही विज

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली को भी माता-पिता बनने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा था. माही विज ने जब बेटी तारा को जन्म दिया था तो वो भी प्री-मैच्योर बेबी थीं. इतना ही नहीं डिलीवरी के दौरान माही को काफी दिक्कतें भी झेलनी पड़ी थी.

रानी मुखर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी दमदार अदायगी का लोहा मनवाने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने जब बेटी अधीरा को जन्म दिया था, तब उनकी बच्ची प्री-मैच्योर थी. रानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी डिलीवरी प्री-मैच्योर थी. जन्म के बाद उनकी बेटी को करीब सात दिनों तक एनआईसीयू में रखा गया था.

देबिना बनर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

टीवी के सियाराम देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी शादी के दस साल बाद माता-पिता बने हैं. जब देबिना अपनी पहली बेबी को जन्म देने के बाद दूसरी बार फिर से प्रेग्नेंट हुईं तो उन्होंने प्री-मैच्योर बेबी को जन्म दिया था. देबिना ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था. यह भी पढ़ें: पंखुड़ी अवस्थी से लेकर दीपिका कक्कड़ तक, जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं टीवी की ये अभिनेत्रियां (From Pankhuri Awasthi to Dipika Kakar, These TV Actresses are Going to Give Birth to Their First Child Soon)

सेलीना जेटली

फोटो सौजन्य:

बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस सेलीना जेटली ने पीटर हाग से शादी की है, फिलहाल कपल 3 बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं और अपनी फैमिली लाइफ में बेहद खुश हैं. सेलीना ने एक बार बताया था कि उनका बेटा एक मिरैकल बेबी है, क्योंकि जब उसका जन्म हुआ था तब वो प्री-मैच्योर बेबी था.

Share this article

कभी तंगहाली में अपने दिन गुज़ारने को मजबूर थीं माही विज, अब जीती हैं लग्ज़री लाइफ (Once Mahi Vij Was Facing Financial Problems, Now She Lives a Luxury Life)

कई टीवी सीरियल्स और रियलिटी शोज़ के ज़रिए दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस माही विज आज लग्ज़री लाइफ जीती हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने का सफर उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में जन्मीं माही विज ने अपने करियर की शुरुआत वैसे तो मॉडलिंग से की थी, फिर उन्हें कुछ म्यूज़िक एल्बम में भी देखा गया, लेकिन उनका सपना हीरोइन बनने का था, लिहाजा वो सपनों की मायानगरी मुंबई पहुंच गईं. यहां उन्हें इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े, इतना ही नहीं स्ट्रगल के दिनों में उन्हें तंगहाली में अपने दिन गुज़ारने पड़े. आइए जानते हैं माही विज से जुड़ी दिलचस्प बातें.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हीरोइन बनने के सपने के साथ मुंबई पहुंचने के बाद एक रोल पाने के लिए माही को काफी संघर्ष करना पड़ा. उनकी माली हालत भी इतनी ज्यादा खराब थी कि वो अपने कमरे तक का किराया नहीं दे पाती थीं. मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली माही विज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने हीरोइन बनने का फैसला किया, तब अपने पापा से कहा था कि वो खुद अपने पैरों पर खड़ी होकर दिखाएंगी और इसके लिए वो कभी अपने पापा से मदद नहीं लेंगी. यह भी पढ़ें: टीवी की इस मशहूर एक्ट्रेस की सबसे बड़ी फैन हैं शिवांगी जोशी, मानती हैं अपना रोल मॉडल (Shivangi Joshi is The Biggest Fan of This Famous TV Actress, Considers Her a Role Model)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

माही ने अपने पिता से मदद लेने से इनकार भले ही कर दिया हो, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में कदम रखने तक का सफर उनके लिए काफी मुश्किल रहा है. महज़ एक रोल पाने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़े. संघर्ष के दिनों में उन्हें इतनी तंगहाली से गुज़रना पड़ा कि उनके पास किराया तक देने के पैसे नहीं थे, बावजूद इसके माही ने हार नहीं मानी.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आखिरकार काफी कोशिशों के बाद माही विज को टीवी सीरियलों में छोटे-मोटे रोल मिलने लगे, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच असली पहचान 'लागी तुझसे लगन' नाम के सीरियल से मिली. इस सीरियल से उनके करियर को एक नई उड़ान मिली और नकुशा का किरदार निभाकर वो घर-घर में मशहूर हुईं. नाम और शोहरत मिलने के बाद उनकी लाइफ में जय भानुशाली की एंट्री हुई, फिर दोनों का अफेयर शुरु हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

माही विज ने साल 2011 में जय भानुशाली के साथ सात फेरे लिए थे, लेकिन उन्होंने इसे सीक्रेट रखा और कुछ समय बाद अपनी शादी का खुलासा किया. शादी के करीब 9 साल बाद माही ने बेटी तारा को जन्म दिया, लेकिन इससे पहले कपल ने साल 2017 में दो बच्चों को गोद लिया था. कपल पर बेटी तारा के जन्म के बाद गोद लिए हुए दोनों बच्चों को छोड़ने का आरोप भी लगा था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कपल अपनी बेटी तारा के साथ एयरपोर्ट पर दिखा तो गोद लिए बच्चों से किनारा करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके बाद दोनों ने इस आरोप को गलत बताते हुए कहा था कि वो तीनों बच्चों के पैरेंट्स हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपल ने कहा था कि तारा उनकी ज़िंदगी में एक आशीर्वाद की तरह हैं, जबकि उनके गोद लिए हुए बच्चे खुशी और राजवीर उनकी भावनाओं से जुड़े हैं. कपल गोद लिए हुए बच्चों की पढ़ाई और उनकी ज़रूरतों का खर्च उठाता है. यह भी पढ़ें: टीवी की स्वीट और हॉट नागिन व बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश से जुड़ी ये दिलचस्प बातें नहीं जानते होंगे आप… (Interesting And Lesser Known Facts About TV’s Latest Hot And Sweet Naagin Tejasswi Prakash)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

माही विज के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने 'बालिका वधु', 'तेरी मेरी लवस्टोरी', 'एनकाउंटर', 'कैसी लागी लगन', 'लागी तुझसे लगन', 'फियर फैक्टर' और ;लाल इश्क' जैसे सीरियल्स में काम किया है. 'बालिका वधु' से उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ था. फिलहाल एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को एन्ज़ॉय कर रही हैं.

Share this article

साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं टीवी की ये 8 फेसम एक्ट्रेस (These 8 Famous TV Actresses Have Worked In South Films)

टीवी इंडस्ट्री की सक्सेसफुल अभिनेत्रियां हर मामले में परफेक्ट होती हैं. ऐसे में बहुत सारे लोगों को इस बात से हैरानी होती है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में काम क्यों नहीं करतीं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि टीवी की कई स्कसेसफुल अभिनेत्रियां हैं, जिनमें से किसी ने सक्सेस पाने से पहले, तो किसी ने सक्सेस पाने के बाद साउथ की फिल्मों में काम किया है. इस आर्टिकल में हम आपको 8 ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने साउथ की फिल्मों में भी अपने हुस्न और टैलेंट का जलवा दिखाया है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अनीता हसनंदानी - टीवी की काफी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं अनिता हसनंदानी. एक्ट्रेस ने कई फेमस टीवी शोज में काम किया है. हालांकि सबसे ज्यादा फेम उन्हें सीरियल 'काव्यांजलि' में अंजलि नंदा का रोल प्ले करके मिला था. अनीता ने फेमस सीरियल 'कभी सौतन कभी सहेली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. टीवी के अलावा अनीता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने कई तेलुगू, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि अनीता को असली पहचान टीवी से ही मिली.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सुरवीन चावला - टीवी सीरियल कहीं तो होगा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सुरवीन चावला आज के समय में काफी फेमस हैं. लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि सुरवीन चावला ने टीवी के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. उन्होंने साल 2008 में अपनी पहली फिल्म 'परमीश पानवाला' की थी.

ये भी पढ़ें: टीवी की ये हसिनाएं कर चुकी हैं बी-ग्रेड फिल्मों में काम, अर्चना पूरन सिंह भी लिस्ट में शामिल (These TV Actress Have Worked In B-Grade Films, Archana Puran Singh Also Included In The List)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हंसिका मोटवानी - टीवी का फेमस सीरियल 'क्यूंकी सास भी बहू थी' से अपने टीवी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 'देश में निकला होगा चांद' और 'हम 2 हैं न' जैसे कई सीरियलों में काम किया है. जब वो सीरियल 'शका लका बूम बूम' में काम कर रही थीं, तो उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'हवा' में पहला ब्रेक मिला था. हालांकि उन्हें बॉलीवुड फिल्मों में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने साउथ की फिल्मों का रुख कर लिया. हंसिका को वहां सफलता मिली. एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म 'देसमुदुरु' में काम किया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था. इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शिल्पा आनंद - टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा आनंद ने टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में अपने एक्टिंग टैलेंट से हर किसी का दिल जीत लिया था. हालांकि शिल्पा ने साल 2003 में आई तेलुगु फिल्म 'विष्णु' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'सर्वभूमा' में काम किया. और फिर इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की फिल्म 'इकरार बाय चांस' से बॉलीवुड में एंट्री की. हालांकि साल 2007 में उन्हें टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में काम का ऑफर मिल गया, जिसने उनके करियर के लिए गेम चेंजर का काम किया.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अविका गौर - टीवी के सबसे फेमस सीरियलों में से एक 'बालिका बधु' फेम अविका गौर को कौन नहीं जानता है. सीरियल में छोटी सी दिखने वाली अविका अब बड़ी हो चुकी हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म 'उय्यला जम्पला' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने तेलुगु की तीन और फिल्मों में काम किया. इसके अलावा अविका ने कन्नड फिल्म 'केयर ऑफ फुटपाथ 2' में भी काम किया.

ये भी पढ़ें: टीवी की ये 6 सुपर मॉम दुनिया के लिए बनी मिसाल, अकेले कर रही हैं बच्चों की परवरिश (These 6 Super Moms Of TV Set An Example For The World, Raising Children Alone)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

नेहा पेंडसे - टॉप की मराठी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार नेहा पेंडसे ने 'मे आई कम इन मैडम' शो में काम करके अपनी अच्छी पहचान बनाई. उनका ये शो काफी हिट रहा था. हालांकि उन्होंने कई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें असली पहचान टीवी से ही मिली.

ये भी पढ़ें: अंगूरी भाभी का रोल प्ले करने के लिए एक्ट्रेस ने रखी थी ये शर्त, क्या आप जानते हैं (The Actress Had Placed This Condition To Play The Role Of Angoori Bhabhi, Do You Know)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

पंछी बोरा - टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस पंछी बोरा ने साल 2011 में तेलुगु की फिल्म 'आकाशमा हद्दू' में भी काम किया था. उन्होंने इसके अलावा भी कई तेलुगु फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सुपरहिट शो 'कयामत' से काफी पॉपुलारिटी हासिल की थी. इसके अलावा शो 'कितनी मस्त है ज़िंदगी' में भी उन्होंने काम किया था.

ये भी पढ़ें: काफी ग्लैमरस हैं ‘अनुपमा’ की बहू ‘किंजल’ निधि शाह, फिल्म में भी कर चुकी हैं काम (‘Anupama’ Daughter-In-Law ‘Kinjal’ Nidhi Shah Is Very Glamorous, Has Also Worked In The Film)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

माही विज - एक्ट्रेस ने साल 2004 में आई फिल्म 'अपरचिथन' में एक भूत का रोल प्ले किया था. बता दें कि ये एक मलयालम हॉरर फिल्म है. हालांकि उन्हें असली पहचान सीरियल 'लागी तुझसे लगन' में नकुशा के रोल से मिला था. आज भी लोगों को नकुशा का किरदार अच्छे से याद है. माही ने टीवी सीरियल 'अकेला' में भी काम किया था. इन सबके अलावा भी उन्होंने कई शोज में काम किया है.

Share this article

बिग बॉस 15: शेफाली जरीवाला ने किया जय भानुशाली पर कमेंट तो भड़क उठीं माही विज, बोलीं- तुम होती कौन हो? (Bigg Boss 15: When Shefali Jariwala Commented on Jay Bhanushali, Mahi Vij Got Furious, Says- Who Are You?)

होस्ट सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' की शुरुआत बेहद धमाकेदार तरीके से हुई और शो की शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोकझोंक और लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही के एपिसोड में घरवासी प्रतीक सहजपाल और जंगलवासी जय भानुशाली के बीच एक बड़ी लड़ाई देखने को मिली. दोनों की लड़ाई में जय भानुशाली ने प्रतीक की मां के लिए अपशब्द कहे, जिसके बाद सोशल मीडिया प्रतीक के फैन्स जय भानुशाली को ट्रोल करने लगे. दोनों के बीच एक बार फिर टास्क के दौरान तीखी नोकझोंक देखने को मिली. इस बीच जय भानुशाली पर शेफाली जरीवाला ने कमेंट किया तो उनकी पत्नी माही विज भड़क उठीं और शेफाली की क्लास लगाते हुए बोलीं कि तुम होती कौन हो?

Shefali Jariwala
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Jay Bhanushali
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shefali Jariwala
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इससे पहले भी शो में देखा गया था कि प्रतीक अपशब्दों और अपमानजनक कमेंट को सुनते ही अपना आपा खो बैठे थे और बिग बॉस के घर में तोड़फोड़ करने लगे थे. बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया पर अपनी राय रखी. रियलिटी शो के 13वें सीज़न में हिस्सा ले चुकीं शेफाली ने ट्विटर पर जय भानुशाली द्वारा इस्तेमाल किए गए अपशब्दों को लेकर कमेंट किया. शेफाली के कमेंट करने पर जय की पत्नी माही विज खुद को उन्हें जवाब देने से नहीं रोक पाईं. यह भी पढ़ें: अरमान कोहली के ‘तलाकशुदा’ वाले कमेंट पर छलका काम्या पंजाबी का दर्द, जानें क्यों एक्ट्रेस को याद आया ‘बिग बॉस 7’ का यह विवादित किस्सा (Kamya Punjabi Shares Her Pain on Armaan Kohli Divorcee Statement in Bigg Boss 7, Actress Remembers that Incident)

Shefali Jariwala
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Jay Bhanushali
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Shefali Jariwala
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शेफाली ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा- अभी-अभी बिग बॉस 15 देखना शुरु किया है… कहना चाहिए कि यह प्रतियोगियों की एक बहुत दिलचस्प लाइनअप है. प्रतीक सहजपाल बहुत अच्छा कर रहे हैं, लेकिन आक्रामकता पर उन्हें नियंत्रण रखना चाहिए. जय भानुशाली कृपया अपना मुंह देखें. इसका जवाब देते हुए माही ने लिखा- उफ्फ आपको अपने सीज़न में अपनी हरकतों पर ऐतराज़ वहीं था. आप होती कौन हैं बात करने वाली?

अपने पिछले कमेंट में शेफाली जरीवाला ने लिखा था- आप पर शर्म आती है जय भानुशाली. अगर आप एक बड़ी हस्ती होने का दावा करते हैं तो मुझे उम्मीद है कि आप अधिक ज़िम्मेदारी से काम करेंगे. इसके जवाब में माही ने कहा- हाहाहा, आपने अपने सीज़न में क्या किया सबको पता है शेफाली… आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए. बता दें कि शो में एंट्री के बाद से ही माही अपने पति जय को लगातार सपोर्ट कर रही हैं. यह भी पढ़ें: