- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Mahima Chaudhary
Home » Mahima Chaudhary

चाहे कोई आम महिला हो या फिर टीवी या बॉलीवुड इंडस्ट्री की कोई एक्ट्रेस, शादी के बाद मां बनना हर महिला के लिए एक सुखद एहसास होता है. हालांकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने शादी के फौरन बाद अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर करके हर किसी को हैरान कर दिया. हाल ही में आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और वो जल्द ही रणबीर कपूर के बच्चे की मां बनने वाली हैं. आलिया के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेसेस भी शादी के फौरन बाद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में आ गई थीं, जिनमें से कुछ तो ऐसी भी रही हैं, जो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और शादी के बाद कुछ ही महीनों में मां बन गईं.
आलिया भट्ट
रणबीर कपूर के साथ सात फेरे लेने के महज दो महीने बाद ही आलिया भट्ट ने फैन्स के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज़ शेयर की. आलिया के इस अनाउंसमेंट के बाद से कपूर और भट्ट फैमिली में खुशी का माहौल है. आलिया की सास नीतू कपूर, ननद रिद्धिमा साहनी और मां सोनी राजदान ने आलिया पर खूब प्यार बरसाया है. यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड को किस करने से पहले ही जब पकड़ी गईं प्रियंका चोपड़ा, आंटी को देख हालत हुई थी खराब (When Priyanka Chopra was Caught by Aunty Before Kissing Her Boyfriend)
दीया मिर्जा
पिछले साल बिज़नेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने के दो महीने बाद ही एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी, जिसके बाद कई लोगों ने शादी से पहले ही प्रेग्नेंट होने पर एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी भी सुनाई. तब एक्ट्रेस ने बताया था कि शादी की प्लानिंग के दौरान ही उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था.
नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया दो बच्चों की मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने जब साल 2018 में अचानक अंगद बेदी से शादी कर ली तो हर कोई हैरान रह गया था. शादी के कुछ ही महीने में नेहा ने बेटी को जन्म दिया था. इसे लेकर एक शो में नेहा ने बताया था कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसलिए उन्हे जल्दबादी में शादी का फैसला करना पड़ा.
अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा को लेकर भी मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. आपको बता दें कि अमृता ने साल 2009 में बिज़नेसमैन शकील लड़क से शादी की थी और कुछ ही महीने बाद उन्होंने बेटे अजान को जन्म दिया था.
सेलिना जेटली
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स रह चुकीं सेलिना जेटली ने साल 2011 में पीटर हाग से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद एक्ट्रेस ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. शादी के कुछ ही महीने बाद बच्चों को जन्म देने के बाद यह कयास लगाए गए थे कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थी, इसलिए उन्होंने जल्दबाजी में शादी की.
कोंकणा सेन शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा ने साल 2010 में एक्टर रणवीर शौरी से शादी की थी. शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों ने कुछ साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. कहा जाता है कि कोंकणा भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और शादी के छह महीने बाद ही बेटे को जन्म दिया था. हालांकि कुछ साल बाद दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी में कड़वाहट आ गई और साल 2020 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली.
महिमा चौधरी
फिल्म ‘परदेस’ में अपनी दमदार अदायगी से रातोंरात स्टार बनने वाली महिमा चौधरी की भी कुछ ऐसी ही कहानी है. उन्होंने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी और उसके कुछ ही महीने बाद एक बेटी की मां बन गईं. एक्ट्रेस को लेकर कहा जाता है कि वो शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं और प्रेग्नेंट होने के बाद शादी की थी. हालांकि साल 2013 में उन्होंने पति से तलाक ले लिया और तब से वो सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी की परवरिश कर रही हैं. यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने अपनी पहली कमाई से किया था कुछ ऐसा, जिसे देख मां नीतू कपूर की आंखों से छलक पड़े थे आंसू (Ranbir Kapoor did Something Like This With His First Salary, Seeing That mother Neetu Kapoor had Tears in Her Eyes)
श्रीदेवी
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने साल 1996 में बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी. शादी के कुछ ही महीने बाद उन्होंने बेटी जान्हवी को जन्म दिया था. बताया जाता है कि वो शादी से पहले ही 6 महीने की प्रेग्नेंट थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बोनी कपूर के घर आना-जाना था और दोनों के बीच बढ़ी नज़दीकियों के चलते वो प्रेग्नेंट हो गई थीं, जिसके बाद बोनी कपूर ने उनसे शादी कर ली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) से जुड़ी ये बेहद हैरान करने वाली खबर है, फिल्म परदेस से डेब्यू करनेवाली वो हंसती-खिलखिलाती प्यारी सी लड़की आज ब्रेस्ट कैंसर (breast cancer) के दर्द से जूझ रही हैं. अनुपम खेर (anupam kher) ने एक्ट्रेस का एक वीडियो (video) पाने इंस्टा पेज (Instagram) पर शेयर किया है जिसमें महिमा खुद अपना अनुभव ब दर्द बयां कर रही हैं.
इस वीडियो की शुरुआत होती है जिसमें खिड़की पर खड़ी महिमा स्माइल करते हुए कैमरे से रूबरू होती हैं. उनको देख पहचानना मुश्किल हो रहा है क्योंकि उनके लम्बे घने बालों की जगह अब छोटे-छोटे बालों ने ले ली है. अनुपम ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि महिमा चौधरी की कैन्सर व साहस की कहानी. एक महीना पहले जब मैंने महिमा को एक रोल के लिए यूएस से कॉल किया था तब बातचीत के दौरान उनके ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चला. अनुपम ने महिमा को अपना हीरो बताया और ये भी कहा कि वो कई महिलाओं के लिए एक हौसला और प्रेरणा हैं. अनुपम ने बताया कि महिमा चाहती थीं कि उनके कैंसर की खबर को सबके सामने लाने में मैं उनकी मदद करूं. दोस्तों उसको प्यार और शुभकामनाएं दें. वो अब सेट्स पर काम के लिए वापस आ चुकी हैं जो असल में उसकी सही जगह भी है, वो लम्बी उड़ान भरने को तैयार है. जितने भी प्रडूसर्स और डायरेक्टर्स हैं उनके पास मौक़ा है महिमा के टैलेंट को टैप करने का. महिमा की जय हो! कैंसर, साहस, उम्मीद, प्रार्थना!
इस वीडियो को प्ले करने पर महिमा अनुपम खेर कि सामने कैमरा फेस करती हैं और अपनी बात रखती हैं. महिमा कहती हैं जब अनुपम खेर का कॉल यूएस के नंबर से आया तो मुझे उठाना ही पड़ा क्योंकि मुझे लगा अर्जेंट है. वहां से वो हा हा ही ही करने के लिए तो कॉल नहीं करेंगे. उस वक़्त मैं कीमो थेरेपी के लिए अस्पताल में नर्सों के बीच घिरी हुई थी. मैंने कॉल पिक किया तो उन्होंने पूछा क्या मैं उनके साथ काम करूंगी. मैंने कहा काम ज़रूर करूंगी लेकिन क्या वो थोड़ा इंतज़ार करेंगे. अनुपम खेर ने कहा कि नहीं नहीं, इंतज़ार क्यों और तुम हो कहां, इतनी आवाज़ें कैसे आ रही हैं. इस पर मैंने उनको बताया कि मैंने अपने बाल खो दिए हैं… महिमा इस वीडियो में बीच-बीच में इतनी भावुक भी हो जाती हैं कि उनका दर्द साफ़ झलकता है.
आगे महिमा कहती हैं कि मैंने उनको पूछा कि क्या मैं विग पहनकर सेट्स पर आ सकती हूं और अनुपम खेर ने इसकी वजह पूछी तो मैंने कहा मुझे ब्रेस्ट कैंसर है.
जब अनुपम खेर ने महिमा से पूछा कि उनको कैसे पता चला कैन्सर का तब महिमा ने कहा कि वो नियमित छेकके अप कराती हैं. उनको ब्रेस्ट कैंसर के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन चेक अप के दौरान ही उनको डॉक्टर मंदर से मिलने को कहा गया, जहां बायोप्सी के बाद उनकी बीमारी का खुलासा हुआ. महिमा ने जानकारी दी है कि ये शुरुआती स्टेज है और पूरी तरह से क्युरेबल है यानी वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी.
महिमा ने वीडियो में अपना अनुभव शेयर करते हुए ये भी बताया कि अपनी बीमारी की खबर से वो कितना घबरा गई थी और रोने लगी थीं. उनके रिएक्शन को देख उनकी बहन ने उनको हौसला दिया कि जब डॉक्टर्स कह रहे हैं कि इसका इलाज संभव है और तुम ठीक हो जाओगी तो क्यों नकारात्मक सोच रही हो. और इसके बाद उनका जज़्बा तो सब देख ही रहे हैं. महिमा ने बताया कि वो पूरी तरह पॉज़िटिव हैं और सकारात्मक सोच के साथ ज़िंदगी जीने को पूरी तरह तैयार भी हैं.
वीडियो में कई ऐसे क्षण आए कब महिमा खुद पर क़ाबू नहीं रख पाई और रो पड़ीं, लेकिन उनकी प्यारी मुस्कान को देख लगा कि उनमें वाक़ई काफ़ी साहस है! महिमा ने खुद भी ये वीडियो शेयर किया है…
फैंस और दोस्त सभी महिमा के हौसले व जज़्बे की तारीफ़ कर रहे हैं और उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए जल्द ठीक होने की दुआ भी कर रहे हैं.

बॉलीवुड में 90 के दशक में कई अभिनेत्रियां दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं. उस दौर में इन एक्ट्रेसेस के लिए फैन्स की दीवानगी का आलम कुछ ऐसा था कि हर कोई उनकी फिल्मों को देखने का बेसब्री से इंतज़ार किया करते थे. ऐसी कई अभिनेत्रियों को हम देख-देख कर बड़े हुए हैं और आज भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. 90 के दशक की सक्सेसफुल अभिनेत्रियों ने अपनी अदायगी और ग्लैमरस अंदाज़ से दर्शकों के दिलों पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है. इनमें से जहां कई अभिनेत्रियां अब भी पर्दे पर सक्रिय हैं तो कई ऐसी भी हैं जो इंडस्ट्री से दूर हो गई हैं. चलिए जानते हैं 90 के दशक में हर दिल पर राज करने वाली एक्ट्रेसेस आजकल क्या कर रही हैं.
रवीना टंडन
90 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार रवीना टंडन सिर्फ अपनी अदाकारी ही नहीं, बल्कि अपनी सुंदरता के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों रवीना फिल्मी दुनिया से भले ही दूर हैं, लेकिन वो ब्रांड प्रमोशन के साथ जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही उन्हें डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: कमाई के मामले में अपने पतियों से कहीं आगे हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान (These Bollywood Actresses Earn More Than Their Husbands, You Will Also Surprised to Know The Name)
महिमा चौधरी
फिल्म ‘परदेस’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों को जीत लिया था, लेकिन चंद फिल्में करने के बाद अचानक वो पर्दे से गायब हो गईं. एक इंटरव्यू में महिमा ने बताया था कि फिल्म ‘दिल क्या करे’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उनकी ज़िंदगी बदल गई थी. फिलहाल वो फिल्मी दुनिया से दूर हैं.
मनीषा कोइराला
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार मनीषा कोइराला ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. उनकी अधिकांश फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. कुछ समय पहले ही मनीषा कोइराला को रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ में नरगिस दत्त के रोल में देखा गया था, फिलहाल वो नेटफ्लिक्स के अपकमिंग प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं.
जूही चावला
हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार जूही चावला के लिए एक वक्त दीवानगी का आलम ऐसा था कि उनकी फिल्मों का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार रहता था. हालांकि जूही फिल्मों से दूर भले ही हो गई हैं, लेकिन उन्होंने शाहरुख खान के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स पर पैसे लगाए हैं. इसके साथ ही वो ड्रीम्ज अनलिमिटेड नाम की प्रोडक्शन कंपनी की मालकिन भी हैं.
पूजा बत्रा
पूजा बत्रा का नाम भी 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. पूजा बत्रा पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि वो फिर से फिल्मों में नज़र आ सकती हैं. फिलहाल पूजा बत्रा चैरिटी के लिए काम कर रही हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन टॉप हीरोइनों के नखरों से फिल्म मेकर्स भी हो जाते हैं परेशान, मूवी साइन करने से पहले रखती हैं ऐसी डिमांड (Film Makers also Get Upset due to The Tantrums of These Top Bollywood Heroines, Actresses Keep Such Demand Before Signing a Movie)
प्रीति ज़िंटा
एक ऐसा दौर भी था जब बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा की खूबसूरती पर हर कोई फिदा था, लेकिन पिछले कई सालों से प्रीति फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर होने के बाद उन्होंने क्रिकेट पर फोकस करते हुए आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब को खरीद लिया, फिलहाल वो इस टीम की को-ओनर है.

पिछले काफी लंबे टाइम से फिल्मों से दूर रहने वाली पॉप्युलर एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात कही है, जिसे जानकर हर कोई हैरान हो जाता है. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे पहले और आज की इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बदलाव आ गया है. पहले की अभिनेत्रियों को फिल्मों में काम पाने के लिए कितना कुछ कंप्रोमाइज करना पड़ता था और अभिनेत्रियों का वर्जिन होना कितना आवश्यक था.
भले ही महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने पहले के दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर कई सारे खुलासे किए. महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने बताया कि पहले के समय में मेकर्स चाहते थे कि एक्ट्रेस वर्जिन ही हो, लेकिन अब इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बदलाव आ गए हैं. आज के समय में फीमेल एक्ट्रेस को लेकर हो रहे बदलाव पर भी महिमा चौधरी ने अपनी राय रखी.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि पहले के टाइम में अभिनेत्रियों को लेकर काफी ज्यादा असमानताएं थी, जबकि अब ऐसा नहीं है. अब के बदलते समय में इंडस्ट्री उस स्तर पर जा रही है, जहां महिला अभिनेत्रियों को भी काफी अच्छा मौका दिया जा रहा है. उन्हें बेहतर एंडोर्समेंट और पेमेंट मिल रहे हैं. आज के समय में अभिनेत्रियां काफी पावरफुल पोजिशन में हैं. उनके पास पहले से काफी अच्छी और लंबी जिंदगी है.
फिल्म ‘परदेश’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने कहा कि, “मुझे लगता है कि इंडस्ट्री एक ऐसी स्थिति में पहुंच रही है जहां महिला कलाकार भी शॉट लगा रही हैं. उन्हें बेहतर पैसे और विज्ञापन मिलते हैं. वे अब मजबूत स्थिति में हैं.” महिमा चौधरी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “इस वक्त लोग महिला अभिनेत्रियों को तरह-तरह के रोल्स में स्वीकार कर रहे हैं. जबकि उनके समय में उन्हें अपनी निजी जिंदगी को करियर के खातिर छिपाकर रखना पड़ता था. उस वक्त अगर आप किसी के साथ डेट कर रहे होते थे, तो लोग आपको फिल्म से बाहर रख देते थे, क्योंकि उन्हें सिर्फ वर्जिन लड़कियां चाहिये होती थीं, जिन्होंने कभी किस तक नहीं किया हो.”
महिमा चौधरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “अगर उस वक्त आप किसी को डेट कर रहे होते थे, तो यह ऐसा था, ओह! वह डेटिंग कर रही है! अगर आप शादीशुदा थे, तो भूल जाइए, आपका करियर खत्म हो गया और अगर आपके बच्चे थे, तो फिर तो बिल्कुल खत्म हो गया समझो.”
वहीं गोविंदा और आमिर खान के बारे में महिमा चौधरी ने बताया कि, “जब कयामत से कयामत तक रिलीज हुई थी, तब भी हमें नहीं पता था कि आमिर खान शादीशुदा हैं. गोविंदा के लिए भी यही चीज लागू होती है. लोग उनके बच्चों की तस्वीरें नहीं छापते थे, क्योंकि अगर उनके बच्चों की तस्वीरें बाहर आ गईं, तो लोगों को उनकी उम्र का पता लग जाएगा. ये सारी चीजें अब बदल गई हैं.”
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) अब के समय में अभिनेत्रियों के लिए बदलते सोच की काफी सराहना करती हैं. वो कहती हैं कि, अब के समय में किसी भी एक्ट्रेस का रिलेशनशिप स्टेटस उनके करियर को खराब करने का काम नहीं करता है. जबकि पहले के समय में पर्सनल लाइफ या फिर करियर में से किसी एक को सेलेक्ट करना पड़ता था.
गौरतलब है कि महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) ने काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली थी. उनका करियर ग्राफ काफी तेजी से आगे बढ़ा था. हालांकि उतनी ही जल्दी उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर भी कर लिया था.

बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में कई कपल्स अपने मजबूत रिश्ते के कारण कपल गोल्स सेट करते हैं, जबकि कई कपल्स ऐसे भी रहे हैं, जिनके रिश्ते में किसी न किसी वजह से खटास आ गई और उनकी राहें एक-दूसरे से अलग हो गईं. ग्लैमर इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जिनकी शादी किसी न किसी वजह से टूट गई. इनमें से कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो प्राउड सिंगल मदर हैं और उनके बच्चों को भी अपनी मां पर नाज़ है. आज हम आपको बॉलीवुड और टेलीविज़न की ऐसी ही सिंगल मदर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने तलाक के बाद अपने बच्चों को पिता के बजाय अपना सरनेम दिया.
नीना गुप्ता
बॉलीवुड की सिंगल मदर का जिक्र जब भी होता है, तब इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का आता है. दरअसल, नीना गुप्ता वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव-इन रिलेशन में थीं और दोनों की एक बेटी हैं मसाबा. विवियन से अलग होने के बाद नीना ने सिंगल मदर बनकर अपनी बेटी मसाबा की न सिर्फ अच्छी परवरिश की, बल्कि उन्होंने अपनी बेटी को अपना सरनेम भी दिया है. यह भी पढ़ें: साउथ के सुपरस्टार नागा चैतन्य और उनकी पत्नी सामंथा की राहें हुईं जुदा, सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया तलाक का ऐलान (South’s Superstar Naga Chaitanya and His Wife Samantha Announce Separation in Social Media Post)
महिमा चौधरी
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार महिमा चौधरी भी एक प्राउड सिंगल मदर हैं. महिमा चौधरी ने बॉबी चौधरी से साथ शादी की थी और कपल की एक बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने आर्यना रखा. पति बॉबी से अलग होने के बाद महिमा ने अपनी बेटी को अपना सरनेम दिया है.
नुजहत खान
बॉलीवुड के एक्टर इमरान खान भी अपने नाम के साथ अपनी मां का सरनेम लगाते हैं. दरअसल, इमरान खान की मां और डायरेक्टर नुजहत खान ने अनिल पाल से शादी की थी. दोनों के अलग होने के बाद नुजहत खान ने बेटे इमरान को अपना सरनेम दिया.
उर्वशी ढोलकिया
कोमोलिका के नाम से घर-घर में मशहूर टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया महज 17 साल की उम्र में जुड़वा बेटों की मां बन गई थीं. उनकी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई और बच्चों के जन्म के डेढ़ साल बाद पति से उनका तलाक हो गया. उर्वशी ने दोबारा शादी नहीं की और सिंगल मदर बनकर उन्होंने अपने बच्चों की परवरिश की. उर्वशी ने अपने बेटों सागर और क्षितिज को अपना सरनेम ढोलकिया दिया. यह भी पढ़ें: गार्ड ने किया सैल्यूट, करीना कपूर ने कर दिया इग्नोर, हुईं बुरी तरह ट्रोल, लोग बोले- एटीट्यूड वाली आंटी, इतना हवा में क्यों उड़ती हो? (‘Attitude Wali Aunt’ Kareena Kapoor Trolled For Ignoring Gaurd Salute, Watch Video)
श्वेता तिवारी
टीवी की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की, लेकिन दुर्भाग्यवश उनकी दोनों शादियां नाकाम रही. पहली शादी उन्होंने राजा चौधरी से की थी, जिनसे बेटी पलक का जन्म हुआ और दूसरे पति अभिनव कोहली से बेटे रेयांश का जन्म हुआ. हालांकि तलाक के बाद श्वेता ने अपने दोनों बच्चों को अपना सरनेम तिवारी दिया.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) 13 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती हैं. एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. आज भले ही वो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उन्होंने अपने शानदार एक्टिंग टैलेंट की बदौलत इंडस्ट्री में जो नाम और शोहरत हासिल की है, उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिमा चौधरी का फिल्मों में आने से पहले असली नाम महिमा नहीं, बल्कि रितु चौधरी था?
जी हां दोस्तों, पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में जन्मी और पली-बढ़ी महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का असली नाम रितु चौधरी ही था, लेकिन जब उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई थी, तो उसी फिल्म के डायरेक्टर ने उनका नाम बदलकर रितु से महिमा रख दिया था. महिमा चौधरी का जन्म 1973 में हुआ था. उन्होंने दार्जलिंग से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी विज्ञापनों से 1990 में की थी. उसी दौरान महिमा ने कोल्ड ड्रिंक का एड किया था, जिसमें उनके साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) भी नज़र आए थे. उनका ये विज्ञापन काफी ज्यादा हिट हुआ था. इस विज्ञापन की वजह से महिमा को हर घर के लोग जानने लगे थे.
विज्ञापन के बाद महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) जो कि अब तक रितु चौधरी के नाम से ही जानी जाती थीं ने एक म्यूज़िक चैनल के साथ वीजे के तौर पर काम करने की शुरुआत कर दी थी. उन्हीं दिनों की बात है, जब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई (Subhash Ghai) का ध्यान महिमा चौधरी पर गया था. उसी दौरान वो अपनी फिल्म ‘परदेश’ के लिए हिरोइन की तलाश करने में जुटे थे. लगातार लड़कियों के ऑडिशन लिए जा रहे थे. फिल्म की कहानी के मुताबिक उन्हें एक नए चेहरे की तलाश थी. ऐसे में जब उनकी नज़र महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) पर गई तो उन्होंने महिमा को फिल्म का ऑफर दे डाला.
सुभाष घई ने ही रितु चौधरी का नाम बदलकर महिमा चौधरी रखा था. आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म ‘परदेश’ में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हिरोइन के लिए सुभाष घई ने महिमा से पहले 3000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, जिनमें से उन्हें एक भी लड़की पसंद नहीं आई थी. फिल्म ‘परदेश’ 1997 में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) के किरदार को हर किसी ने काफी ज्यादा पसंद किया था. अपनी पहली ही फिल्म से महिमा ने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर से बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया था.
बता दें कि फिल्म ‘परदेश’ के लिए महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के लिए भी नामांकित हुई थीं. इसके बाद से उनके पास फिल्मों के लिए ऑफर की लाइन लग गई. ‘परदेश’ के बाद वो ‘धड़कन’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘दिल क्या करे’ और ‘दाग: द फायर’ में नज़र आईं. फिल्मों के अलावा महिमा को उनकी लव लाइफ की वजह से भी काफी पॉप्युलैरिली हासिल हुई थी.
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) का नाम पहली बार टेनिस स्टार लीएंडर पेस के साथ काफी ज्यादा सुर्खियों में रहा था. दोनों के डेटिंग की खबरें मीडिया की गलियारों में सुर्खियां बटोरता रहता था. हालांकि कुछ सालों के बाद ही दोनों के बीच ब्रेकअप की खबर आ गई और लिएंडर पेस ने रिया पिल्लई से शादी कर ली. वहीं महिमा चौधरी ने बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली. हालांकि शादी के कुछ सालों बाद वो बॉबी से अलग हो गईं. बॉबी से महिमा को एक बेटी है, जिसकी उम्र अब 8 साल हो गई है.

मंदिर बेदी के पति और इंडस्ट्री के जानेमाने डायरेक्टर व प्रोड्यूसर राज कौशल की आकस्मिक मौत से सभी बेहद दुखी हैं और अपने अपने तरीक़े से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं लेकिन इसी बीच एक्ट्रेस महिमा चौधरी का एक वीडीयो तेज़ी से वायरल हुआ जिसमें मीडिया ने पहले तो उनकी व उनके बच्चों की पिक्स क्लिक की और उसके बाद उनसे मंदिर के पति की मौत पर रिएक्शन मांगा, क्योंकि राज महिमा के भी काफ़ी अच्छे दोस्त थे, लेकिन महिमा ने जिस अंदाज़ में अपनी बात कही उससे लोग ख़ासे नाराज़ दिखे. इस वीडीयो को देख लोग उनको ट्रोल करने लगे. लोगों का कहना है कि महिमा ऐसे हंसते हुए रिएक्शन दे रही है जिससे उनकी असंवेदनशीलता का पता चलता है.
महिमा ने मीडिया को बताया कि किस तरह राज कौशल मोटरसाइकल पर घूमा करते थे और महिमा ने अपने मोबाइल में राज के बचपन की एक पुरानी तस्वीर भी दिखाई. महिमा अपने तरीक़े से राज को याद कर रही थीं पर लोगों को उनका तरीक़ा पसंद नहीं आया!
महिमा ने कहा कि लॉकडाउन के बाद वो खुद जाएंगी मंदिरा से मिलने. ये बेहद दुखद है उनके दो छोटे बच्चे हैं. लेकिन लोगों का ध्यान महिमा की मुस्कुराहट पर जा रहा था कि ये अफ़सोस मनाने का कौन सा तरीक़ा है.
इतना ही नाहीं इस बीच कई लोगों का ध्यान महिमा की बेटी की क्यूटनेस ने भी खींचा. लोग कहने लगे कि उनकी बेटी बेहद प्यारी है…
हालाँकि कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि अपने दोस्त की अच्छी यादें याद करते समय चेहरे पे मुस्कान अपने आप आ जाती है, लोग बेवजह जज करने लगते हैं.
Photo/video Courtesy: Instagram (All Photos)/viralbhayani

क्या आपको शाहरुख़ खान की फिल्म ‘परदेस’ की अभिनेत्री महिमा चौधरी याद हैं? जिनकी पहली फिल्म से ही दर्शक उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. महिमा चौधरी की बेटी अरियाना भी अपनी मां की तरह ही बेहद खूबसूरत हैं. देखें उनकी क्यूट तस्वीरें…
सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म ‘परदेस’ में जब दर्शकों ने महिमा चौधरी की खूबसूरती और बेहतरीन एक्टिंग देखी, तो दर्शक शाहरुख खान के साथ-साथ महिमा चौधरी के भी दीवाने हो गए. शाहरुख खान और महिमा चौधरी की खूबसूरत जोड़ी ने ‘परदेस’ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट बना दिया. दर्शकों को शाहरुख खान और महिमा चौधरी की ऑनस्क्रीन जोड़ी बहुत पसंद आई, लेकिन उसके बाद ये जोड़ी फिर कभी एक साथ नज़र नहीं आई. इसके अलावा महिमा चौधरी ने ‘दिल क्या करे’, ‘लज्जा’, ‘धड़कन’, ‘दीवाने’, ‘दिल है तुम्हारा’, ‘ओम जय जगदीश’ जैसे कई फिल्में कीं. महिमा आखिरी बार 2016 में बंगाली क्राइम थ्रिलर ‘डार्क चॉकलेट’ में नजर आई थीं.
महिमा चौधरी पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपनी बेटी अरियाना की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं और फैन्स उनकी बेटी की खूबसूरती देखकर उनके लिए बहुत प्यारे कमेंट्स करते हैं.
हाल ही में महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना के साथ स्पॉट हुईं, जिसके बाद उनकी बेटी की खूबसूरती ने काफी चर्चे हो रहे हैं.
बता दें कि महिमा चौधरी की अपनी बहन आकांक्षा चौधरी के साथ बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. ख़ास बात ये है कि इन दोनों बहनों के बच्चों यानी अरियाना और रायन की भी आपस में बहुत अच्छी बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पर आप इनकी तस्वीरें देख सकते हैं.
अरियाना, महिमा चौधरी और उनके एक्स हसबैंड बॉबी मुखर्जी की बेटी हैं. बता दें कि महिमा ने साल 2006 में बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से शादी की थी, लेकिन साल 2013 में ये कपल अलग हो गया.
अब महिमा चौधरी अपनी बेटी अरियाना की परवरिश अकेले कर रही हैं. हालांकि अरियाना की कस्टडी पाने के लिए इस कपल ने कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन आखिर में अदालत ने महिमा को बेटी की कस्टडी दी.
आपको महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की तस्वीरें कैसी लगीं हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

क्या आपको शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ याद है? जब शाहरुख खान ने कहा कि जरा तस्वीर से तू निकल के सामने आ….तो सामने आया एक ऐसा खूबसूरत चेहरा जिसने रातोंरात दर्शकों को दीवाना बना लिया. ये चेहरा था महिमा चौधरी का… महिमा यानी वो एक्ट्रेस जिसे सुभाष घई ने 3000 लड़कियों के ऑडिशन के बाद सेलेक्ट किया था, जिसेअपनी पहली फिल्म के लिए ही बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. वो एक्ट्रेस जिसकी एक्टिंग से लेकर स्माइल तक की तुलना माधुरी दीक्षित से होने लगी थी और जिसे एक ही फ़िल्म ने लाखों दिलों की धड़कन बना डाला था.
सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस मूवी से वो रातों-रात स्टार बन गई थीं. मगर इस मूवी के रिलीज़ होने के कुछ साल बाद वो लाइम लाइट से दूर हो गई थीं, उनके फैन्स समझ ही नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि वो फिल्मों से एकदम ही गायब हो गईं, लेकिन अब जाकर महिमा ने खुलासा किया है कि एक भयंकर एक्सीडेंट का शिकार होने की वजह से उन्हें फिल्मों से दूर होना पड़ा.
इस दर्दनाक हादसे ने बदल दी पूरी ज़िंदगी
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में महिमा ने उस हादसे के बारे में खुलासा किया जिसने सब कुछ बदलकर रख दिया. महिमा ने बताया कि लोग आज लॉकडाउन में रह रहे हैं, पर उन्हें तो सालों पहले काफी लंबे अर्से तक लॉकडाउन में रहना पड़ा था. ”ये साल 1999 की बात है. मैं प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म ‘दिल क्या करे’ की बेंगलुरु में शूटिंग कर रही थी. मैं स्टूडियो जा रही थी कि अचानक एक ट्रक ने मेरी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि गाड़ी के कांच के टुकड़े टुकड़े हो गए. उस वक्त मुझे अपनी आंखों के सामने मौत नज़र आ रही थी और लग रहा था कि मैं मरने वाली हूं.
एक्सीडेंट इतना भयानक था लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आ रहा था. मुझे हॉस्पिटल ले जाया गया. हॉस्पिटल पहुंचने के बाद जब मेरी मां और अजय आए तो दोनों आपस में कुछ बातें करने लगे. मुझे कुछ गड़बड़ लगी. मैं फिर उठी और मिरर में अपना चेहरा देखा. अपना चेहरा देखकर मैं सच में डर गई थी. मेरे पूरे चेहरे पर कांच धँसे हुए थे. आखिर मेरे चेहरे की सर्जरी हुई और डॉक्टर्स ने मेरे चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले.”
कई महीनों तक नहीं देखा अपना चेहरा
महिमा ने बताया कि सर्जरी के बाद उन्हें ठीक होने में बहुत लंबा समय लगा. ”आज भी जब कभी मैं उस हादसे को याद करती हूं तो रूह कांप जाती है मेरी. मेरे पूरे चेहरे पर स्टिचेस और स्टेपल थे. मुझे घर के अंदर रहना पड़ता था, डॉक्टरों ने कहा था धूप से बचना होगा मुझे. मेरा कमरा पूरी तरह से डार्क होता था. मुझे याद है, मैंने लम्बे समय तक खुद को देखा तक नहीं था. मैंने अपने कमरे में कोई मिरर नहीं रखा था, ताकि खुद को देख ही न पाऊं.”
करियर हो गया था बर्बाद
इस घटना से महिमा का पूरा करियर बर्बाद हो गया. वह कहती हैं कि उस दौरान उनके पास कई फिल्में थीं, जिसकी शूटिंग वो शुरू ही करने वाली थी, ”लेकिन मुझे वो सारी फिल्में छोड़नी पड़ीं. मैंने इस एक्सीडेंट का ज़िक्र तक किसी से नहीं किया, क्योंकि मुझे डर था कि जब लोगों को पता चलेगा तो वो सोचेंगे कि अब तो इसका चेहरा खराब हो चुका है, क्योंकि उस समय लोग सपोर्टिव नहीं थे, जितने आज हैं. आखिर मैंने फिल्मों से दूरी बना ली और लोगों से छिपती रही. लेकिन मेरे परिवार ने ऐसे मुश्किल समय में मुझे हिम्मत दी और संभाला.”
फिल्में मिलनी ही बंद हो गईं
इस हादसे के काफ़ी समय बाद फ़िल्म ‘प्यार कोई खेल नहीं’ में सनी देओल के साथ उन्होंने एक गाना शूट किया था. अक्षय कुमार ने भी अपनी फ़िल्म ‘धड़कन’ में कैमियो रोल करने का मौक़ा दिया था. लेकिन एक समय के बाद उन्हें अच्छी फिल्मों के ऑफर मिलने ही बंद हो गए जिस वजह से उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली. हालांकि महिमा आज भी फिल्मों में कमबैक करना चाहती हैं. उनका कहना है कि अगर उन्हें ‘तुम्हारी सुलू’ जैसी फिल्मों के ऑफर मिलें तो वो ज़रूर करना चाहेंगी.
बता दें कि महिमा चौधरी ने अपने करियर में ‘दाग: द फायर’, ‘प्यार कोई खेल नहीं’, ‘धड़कन’, ‘दीवाने’, ‘कुरुक्षेत्र’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी कई फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाई थीं और अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी.
एक बेहद खूबसूरत बेटी की मां हैं
बता दें कि महिमा ने साल 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. लेकिन शादी के 7 साल बाद दोनों अलग हो गए. दोनों की एक बेटी है अरियाना, जो महिमा के साथ रहती है. इससे पहले महिमा टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ भी रिलेशनशिप में रही हैं.