- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Make your face correct
Home » Make your face correct

मेकअप से चेहरे की कमियां आसानी से छुपाई जा सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं मेकअप से फेस करेक्शन की तकनीक.
नोज़ करेक्शनः यदि आपकी नाक मोटी है तो नाक के दोनों तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं. इससे नाक पतली नज़र आएगी.
आइ करेक्शनः यदि आपकी आंखें ज़्यादा बड़ी हैं तो पलकों पर ब्लैक आइलाइनर और आंखों के नीचे काजल लगाएं. इससे आंखें छोटी नज़र आएंगी. आइलाइनर को आंखों के किनारे पर ज्वाइन न करें, इससे भी आंखें बड़ी दिखती हैं. यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो काजल के बजाय व्हाइट आइ पेंसिल लगाएं. काजल भी लगाती हैं तो अंदर की तरफ लगाएं.
ये भी पढ़ेंः जानें कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा
लिप करेक्शनः यदि होंठ मोटे हैं तो लिपलाइनर को होंठों के अंदर किनारों पर आउटलाइन करें. एेसा करने से होंठ पतले नज़र आएंगे. यदि होंठ पतले हैं तो आउटलाइन बाहर की तरफ करें, इससे होंठ मोटे नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ेंः 25 स्मार्ट मेकअप टिप्स: किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें?
चिन करेक्शनः डबल चिन की समस्या है तो ठोड़ी पर निचली तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं.
फोरहेड करेक्शनः माथा बड़ा है तो हेयरस्टाइल या फ्रिंज़ से इस कमी को छुपाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मेकअप से छुपाएं चेहरे की 17 कमियां
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.