- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
makeup for beginners
Home » makeup for beginners

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.
दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप
- सबसे पहले फेस क्लीन करें.
- फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं.
- अब मेकअप फिक्सर लगाएं.
- इसके बाद लिप बाम लगाएं.
- डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सेट कर लें.
- मेकअप सेट करने के लिए आई प्राइमर लगाएं.
- अब हाईलाइटर लगाएं.
- इसके बाद पीच आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
- ब्लैक जेल आईलाइनर लगाएं.
- लोवर लिड पर ब्राउन आईलाइनर लगाएं.
- वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
- इसके बाद मस्कारा लगाएं.
- अब आईलैशेज के ग्लू को कवर करें.
- यदि चेहरे पर पिंपल्स हैं, तो उन्हें छुपाने के लिए ऑरेंज करेक्टर लगाएं.
- अब फाउंडेशन लगाएं.
- नाक और चीकबोन को कंटोर करें.
- इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
- चीकबोन को पीच ब्लश से हाईलाइट करें.
- आखिर में पीच लिप कलर लगाएं.
दुल्हन के संगीत या हल्दी फंकशन के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
Nike Men's Acmi Running Shoes

हर बार पार्लर जाकर मेकअप कराना मुमकिन नहीं है. जब कभी पार्लर जाने का टाइम न हो या आपको अचानक किसी पार्टी फंक्शन में जाना हो, तो आप घर पर ही पार्टी मेकअप (Party Makeup) कर सकती हैं. लेकिन इसके लिए आपको मेकअप का सही तरीक़ा मालूम होना चाहिए. घर पर मेकअप कैसे करें, ये सवाल यदि आपके दिमाग में भी अक्सर आता है तो अब आपको ये सोचने की कोई ज़रूरत नहीं है. हम आपको बता रहे हैं घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका. अब आप भी मिनटों में घर बैठे मेकअप कीजिए.
सीखें घर पर मेकअप करने का स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका
* मेकअप करने से पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश या गुनगने पानी से धो लें.
* मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ज़्यादा देर तक टिकता है.
* मेकअप करने से पहले ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र से चेहरे का मसाज करें.
* अब पहले माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें. आप चाहें तो गीले स्पॉन्ज से भी फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं.
* आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें.
* फाउंडेशन लगाने के बाद कोई दाग-धब्बे नज़र आएं तो कंसीलर से उन्हें कवर कर लें. छोटे ब्रश या स्पॉन्ज से इन हिस्सों, ख़ासकर जॉलाइन के नीचे और नाक के आसपास कंसीलर लगाएं. उंगलियों से हल्के से थपथपाएं, ताकि कंसीलर अच्छी तरह सेट हो जाए.
यह भी पढ़ें: 10 मेकअप मिस्टेक्स कभी न करें (10 Makeup Mistakes You Need To Avoid)
* आंखों के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे-से ब्रश को लूज़ पाउडर में डिप करके हल्के से डस्ट करें.
* अब फाउंडेशन से मैच करता ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें. एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें. मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं.
* घर से निकलते समय टचअप के लिए स्टिक फाउंडेशन साथ में रखें और जब भी ज़रूरत हो मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए स्टिक फाउंडेशन अप्लाई कर लें.
* यदि आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें.
* अगर जल्दी में हों और आंखों के मेकअप के लिए ज़्यादा व़क़्त न हो तो ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.
* स्मोकी आई मेकअप करना चाहती हैं, तो डार्क ग्रे आईशैडो आंखों की ऊपरी आईलिड पर लगाकर अच्छी तरह स्मज करें. ज़्यादा स्मोकी लुक के लिए ग्रे आईशैडो के ऊपर ब्लैक आईशैडो लगाएं और दोनों को बड़े ब्रश से ब्लेंड करें. इसके बाद लैशलाइन पर आईलाइनर लगाएं. फिर स्मजर ब्रश या आई बड की मदद से आईलाइनर को अच्छी तरह स्मज कर लें. आखिर में काजल लगाएं.
यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)
* अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें. ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें. इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.
* यदि आप आई मेकअप को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो लिप मेपअप लाइट रखें यानी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं. यदि आप आई मेकअप लाइट रख रही हैं, तो रेड, ऑरेंज, मैरून जैसे ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं.
* लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
* अगर आपके होंठ बहुत पतले हैं, तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें और उसके बाद लिपस्टिक लगाएं.
* अगर आपके होंठ बहुत मोटे हैं, तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.
* होंठों का आकार बड़ा दिखाने के लिए ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाएं. उन्हें छोटा दिखाने के लिए डार्क कलर की लिपस्टिक लगाएं.
5 घरेलू नुस्खों से पाएं गोरी-सुंदर त्वचा, देखें वीडियो:
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
₹ 1,999.00 ₹ 229.00
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 450.00 ₹ 285.00