makeup guide

स्टाइलिश दिखना सबको अच्छा लगता है, लेकिन इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. गॉर्जियस नज़र आने के लिए ट्राई कीजिए ये 4 न्यू मेकअप लुक. इस सीज़न में कौन-से मेकअप शेड्स फैशन में हैं और उन्हें कैसे अप्लाई करें, ये जानना भी ज़रूरी है इसलिए हम आपको बता रहे हैं टॉप 4 न्यू मेकअप लुक.

New Makeup Looks

सेक्सी रेड मेकअप
आई मेकअप

इस लुक के लिए आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ऊपरी आईलिड पर पतला आईलाइनर लगाएं. मस्कारा लगाकर आई मेकअप पूरा करें.
चीक मेकअप
चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक शेड का ब्लशऑन अप्लाई करें.
लिप मेकअप
होंठों पर डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल
बालों को आधे पर से हाफ रोल करें और फिर साइड लूज़ पोनी बनाएं.
नेल आर्ट
रेड नेल पॉलिश लगाएं.

New Makeup Looks

ट्रेंडी ब्लैक मेकअप
आई मेकअप
इस लुक के लिए न्यूड शेड का आईशैडो लगाएं. अब आंखों के किनारों से बाहर तक मोटा आईलाइनर लगाएं. काजल की जगह आईलाइनर ही लगाएं. मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
चीक्स को हाईलाइट करने के लिए लाइट पिंक ब्लशर लगाएं.
लिप मेकअप
पिंक लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं.
हेयर स्टाइल
पहले बालों को हाफ रोल करें, फिर हाई बन बनाएं.

New Makeup Looks

बोल्ड ब्लू मेकअप
आई मेकअप

आंखों पर एक्वा शेड का आईशैडो लगाएं. इसी से मैच करता हुआ काजल लगाएं. ऊपरी आईलैशेस पर मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
लाइट पीच शेड के ब्लशऑन से चीक्स को हाईलाइट करें.
लिप मेकअप
पीच कलर की लिपस्टिक से होंठों को अट्रैक्टिव बनाएं.
हेयर स्टाइल
लूज़ साइड पोनीटेल बनाएं.
नेल आर्ट
डार्क ब्लू कलर की नेल पॉलिश लगाएं.

New Makeup Looks 2021

गॉर्जियस गोल्डन मेकअप
आई मेकअप

आंखों पर गोल्डन शेड का आईशैडो लगाएं. ब्लैक आईलाइनर लगाकर आंखों को स्मोकी लुक दें. काजल लगाएं और आख़िर में मस्कारा लगाकर लुक कंप्लीट करें.
चीक मेकअप
न्यूड शेड के ब्लश से चीक्स को हाईलाइट करें.
लिप मेकअप
होंठों को सेक्सी लुक देने के लिए शाइनी गोल्ड शेड की लिपस्टिक लगाएं.
हेयर स्टाइल
बालों को पीछे की तरफ़ ले जाकर हाई बन बना लें.
नेल आर्ट
गोल्डन नेल पॉलिश से नेल्स को अट्रैक्टिव लुक दें.

New Makeup Looks 2021

ब्राइडल मेकअप करना सीखने के लिए ये मेकअप ट्यूटोरियल आपके बहुत काम आएगा. दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन में ये ब्राइडल मेकअप बहुत खूबसूरत लगता है. आप भी सीखें ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप.

Bridal Makeup

दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप

सबसे पहले फेस क्लीन करें.
फिर मॉइश्चराइज़र लगाएं.
अब मेकअप फिक्सर लगाएं.
इसके बाद लिप बाम लगाएं.
डार्क ब्राउन आइब्रो पेंसिल से आइब्रो को सेट कर लें.
मेकअप सेट करने के लिए आई प्राइमर लगाएं.
अब हाईलाइटर लगाएं.
इसके बाद पिंक आईशैडो लगाएं.
फिर शाइनी पिंक आईशैडो लगाएं और ब्लेंड करें.
अब व्हाइट हाईलाइटर लगाएं और ब्लेंड करें.
इसके बाद ब्लैक लिक्विड आईलाइनर लगाएं.
वॉल्यूम के लिए फॉल्स लैशेज लगाएं.
अब लोवर लिड पर व्हाइट आईलाइनर लगाएं.
इसके बाद मस्कारा लगाएं.
आईलैशेज के ग्लू को कवर कर लें.

यह भी पढ़ें: ब्राइडल मेकअप ट्यूटोरियल: संगीत-हल्दी फंक्शन के लिए ऐसे करें ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup (Sangeet-Haldi) Makeup Tutorial)


फिर लिक्विड फाउंडेशन लगाएं.
इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं.
नाक और चीकबोन को कंटोर कर लें.
चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
अब पिंक लिप लाइनर लगाएं.
आखिर में पिंक लिपस्टिक लगाएं.

दुल्हन के सगाई या रोका फंकशन के लिए ब्राइडल मेकअप स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें ये वीडियो:

मॉनसून में मौसम तो रूमानी होता है पर सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि अपना लुक कैसे बरकरार रखा जाए? यहां हम आसान मेकअप टिप्स दे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप मॉनसून में भी हॉट और सेक्सी लगेंगी.

Monsoon Makeup

10+ मॉनसून मेकअप गाइड (Monsoon Makeup Tips)

– लाइट और नेचुरल मेकअप करें.

– स्टाइलिश लुक के लिए आप ब्राइट कलर की वॉटरप्रूफ लिपस्टिक यूज़ कर सकती हैं.

– वॉटरप्रूफ काजल और आईलाइनर भी लगा सकती हैं.

– इस मौसम में आप कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.

– बेहतर होगा हैवी फाउंडेशन, ब्लश आदि  न लगाएं.

– अगर आपको मेकअप लगाना ही है, तो पहले चेहरे पर ब़र्फ रगड़ लें, इससे मेकअप टिका रहेगा और भीगने पर भी वो फैलेगा नहीं.

– अगर आपकी स्किन ड्राई या कॉम्बीनेशन है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद टोनर अप्लाई करें.

– अगर ऑयली है, तो ब़र्फ रगड़ने के बाद एस्ट्रिंजेंट लगाएं.

– आईशैडो में क्रीमी पिंक, लाइट ब्राउन, पेस्टल और बेज कलर्स इस सीज़न को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.

– वॉटर बेस्ड मॉइश्‍चराइज़र्स ही यूज़ करें.

– हेयर स्टाइल सिंपल रखें, बाल शॉर्ट रख सकती हैं, तो बेहतर है.

– आईब्रोज़ ट्रिम करवाकर रखें, क्योंकि इस मौसम में आईब्रो पेंसिल यूज़ करना बैड आइडिया है, वो कभी भी स्मज होकर आपका लुक ख़राब कर सकती है.

यह भी पढ़ें: 10 क्विक मेकअप टिप्स से पाएं पार्टी परफेक्ट लुक

×