Makeup Mistakes

मॉनसून में मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए आपको मेकअप प्रॉडक्ट्स का चुनाव बहुत सोच-समझकर करना होगा. हम आपको बता रहे हैं ऐसे एक्सपर्ट टिप्स, जो मॉनसून में आपके मेकअप को बनाएंगे खूबसूरत और लॉन्ग लास्टिंग.

Monsoon Makeup Tips

मॉनसून मेकअप गाइड: बरसात में मेकअप को ऐसे बनाएं लॉन्ग लास्टिंग

1) मॉनसून में मेकअप से पहले 5-10 मिनट तक चेहरे पर बर्फ रगड़ें, ऐसा करने से आपका मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहेगा.

2) मॉनसून में बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें यानी बरसात में लाइट वॉटरप्रूफ मेकअप करें.

3) मॉनसून में हैवी मॉइश्‍चराइज़िंग क्रीम्स, ऑयली फाउंडेशन्स और क्रीम बेस्ड कलर मेकअप करने से बचें.

4) मॉनसून में मेकअप बेस के लिए मैट कॉम्पैक्ट या कैलामाइन लोशन का इस्तेमाल करें.

5) मॉनसून में फाउंडेशन अप्लाई करने से बचें. आप इस मौसम में फेस पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Monsoon Makeup Tips

6) मॉनसून में काजल लगाने से बचें, इस मौसम में वॉटरप्रूफ मस्कारा और आईलाइनर लगाना बेस्ट ऑप्शन है.

7) मॉनसून में क्रीम के बजाय पाउडर आईशैडो लगाएं, इस मौसम के लिए शीयर और पेस्टल शेड्स का इस्तेमाल बेस्ट है इसलिए आप भी ये शेड्स ट्राई कर सकती हैं.

8) मॉनसून में हो सके तो आईब्रो पेंसिल का इस्तेमाल न करें, इसके बजाय ब्रो ब्रश पर थोड़ा-सा हेयर जेल लगाकर अप्लाई करें. साथ ही
नियमित रूप से आईब्रो की थ्रेडिंग करवाती रहें, ऐसा करने से आपके ब्रोज़ शार्प और शेप में लगेंगे.

9) मॉनसून में लाइट ब्लश अप्लाई करें. क्रीम ब्लशर वॉटर फ्रेंडली होते हैं, इसलिए भीगने पर भी आपको सिर्फ टिशू से हल्के हाथों से थपथपाकर पोंछना होगा और आपका ब्लश वैसा ही लगेगा.

10) मॉनसून में क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक से दूर रहें. इस मौसम के लिए लॉन्ग लास्टिंग पाउडर मैट टोन्स या क्रीम मैट लिप कलर्स बेस्ट होते हैं.

यह भी पढ़ें: पहली बार मेकअप कर रही हैं तो ये 20 मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे (DIY: 20 Makeup Tips For Beginners You Must Know)

Monsoon Makeup Tips

यंग लुक के लिए ऐसे करें मेकअप

  • बहुत ज़्यादा डार्क लिपस्टिक लगाने से आपको ओल्ड व मैच्योर लुक मिलेगा. बेहतर होगा पिंकिश टोन्स ट्राई करें. आप चाहें तो लिप ग्लॉस भी ट्राई कर सकती हैं. यह आपको यंगर लुक देगा.
  • अपनी स्किन टोन से लाइटर शेड का फाउंडेशन लगाने की ग़लती अधिकांश भारतीय महिलाएं करती हैं. ऐसा करने पर मास्क जैसा लुक आता है. जतना संभव हो, अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन ही लगाएं.
  • यदि आप कंसीलर भी बहुत अधिक यूज़ करती हैं, तो उससे भी फाइन लाइन्स हाईलाइट होंगी इसलिए कंसीलर के अधिक इस्तेमाल से भी बचें.
  • आईब्रोज़ को ओवरप्लकिंग करना आपको ओल्ड लुक देगा. साथ ही बहुत ज़्यादा पतली आईब्रोज़ आपके पूरे लुक को ख़राब करती हैं.
  • डार्क आई पेंसिल से आईब्रोज़ को डिफाइन करना भी आर्टिफिशियल व ओल्ड लुक देता है. बेहतर होगा आईब्रोज़ को शेप में रखते हुए आईब्रो के बालों से मैच करती हुई पेंसिल ही यूज़ करें.

यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित 54 साल की उम्र में भी दिखती हैं 34 की, ये है उनकी खूबसूरती और फिटनेस का राज़ (Madhuri Dixit Fitness Mantra, Beauty Secrets, Diet Plan For Young And Ageless Beauty)

Monsoon Makeup Tips
  • शिमरी आई मेकअप से परहेजा करें. ये फाइन लाइन्स को उभारता है और आपको मैच्योर लुक देता है.
  • ब्लैक आईलाइनर की जगह आप ब्राउन ट्राई करें, क्योंकि यह सॉफ्ट लुक देता है, जबकि ब्लैक हार्श लुक देकर आपको मैच्योर दिखाता है.
  • लूज़ पाउडर से मेकअप को कंप्लीट करना भी एक बड़ी ग़लती है, क्योंकि लूज़ पाउडर आपकी फाइन लाइन्स को और भी उभारेगा. अगर आप एक्स्ट्रा शाइन कम करने के लिए पाउडर यूज़ करती हैं, तो स़िर्फ नोज़ और चिन पर ही यूज़ करें. बेहतर होगा लूज़ पाउडर की जगह ट्रान्सल्युसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें.
  • एक ही शेड का हेयर कलर पूरे बालों में करवाएंगी, तो ओल्डर लुक मिलेगा. बेहतर होगा हाईलाइट्स करवाएं. यह आपको ट्रेंडी लुक देगा.
  • ज़्यादातर महिलाएं आईलाइनर भी ग़लत तरी़के से लगाती हैं. लोअर लिड की बजाय अपर लिड पर आईलाइनर की पतली लाइन लगाएं. इससे फेस ब्राइट और आंखें बड़ी लगेंगी, जबकि लोअर लिड पर लाइनर आपको डल लुक देगा और आंखें भी छोटी लगेंगी.
Sonam Kapoor

सोनम कपूर हमेशा ही अपने स्टाइल और फैशन की समझ के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस तस्वीर में साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है कि उनको फाउंडेशन कुछ ज़्यादा ही डार्क हो गया है. ऊपर से ब्लश और खरब आई मेकअप ने कसर पूरी कर दी.

Kareena Kapoor

करीना हमेशा ही परफ़ेक्ट लगती हैं लेकिन इस तस्वीर में सभी कुछ इमपरफेक्ट लग रहा है. उनके कपड़ों से लेके मेकअप तक. फाउंडेशन इतना ज़्यादा है कि वो मास्क जैसा लग रहा है. ऊपर से उनका काजल और मस्कारा इतना लाउड है कि अच्छी ख़ासी खूबसूरत करीना का ये हाल कर दिया.

Gauri khan

गौरी खान नेचुरल मेकअप में ही ज़्यादा नज़र आती हैं लेकिन यहां इनका हाल बेहाल है. स्किन इतनी ऑइली लग रही है. ऊपर से ये अजीब सा पिंक लिप कलर उनको और भी डार्क कॉम्प्लेक्शन दे रहा है. गौरी यहां यह बताना चाह रही हैं कि मेकअप में क्या नहीं करना चाहिए.

Aishwarya Rai Bachchan

क्या कभी किसी ने सोचा था कि मिस वर्ल्ड रह चुकी और इतनी खूबसूरत ऐश्वर्या भी इस लिस्ट में होंगी लेकिन इस लिप कलर ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा था. सबने इसकी दिवारों के पेंट से की. यही नहीं ऐश ने इसके पहले भी मेकअप को लेके ग़लती की है.

Aishwarya Rai Bachchan

इस तस्वीर में भी उनका मेकअप आउट डेटेड लग रहा है. उनका ब्लश कुछ ज़्यादा ही हो गया है जो अर्टिफिशियल लग रहा है.

Kangana

कंगना का यह लुक सबसे ख़राब था जिसमें उनका मेकअप और कंसीलर तक ठीक से ब्लेंड नहीं हुआ था और ऊपर से ब्लश ने भी कमाल किया है.

Sridevi

श्रीदेवी यहां पाउडर की फैक्ट्री लग रही हें. इतना फ्लैशी मेकअप जिसमें फाउंडेशन और पाउडर से उन्हें नहला दिया लगता है. श्री जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस का भी ख़राब मेकअप यह हाल कर सकता है.

Ameesha Patel

अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत हैं और उन्हें मेकअप की भी ज़रूरत नहीं लेकिन यहां उन्होंने ज़रूरत से ज़्यादा ही मेकअप के लिया. हाइलाइटर ने यहां उनके लुक्स को हाइलाइट करने की बजाय बिगाड़ दिया.

यह भी पढ़ें: स्टोरी की डिमांड की आड़ में टॉपलेस हुईं ये एक्ट्रेसेस, कुछ ने तो कर दी सारी हदें पार! (13 Bollywood Actresses Who Went Topless On Screen)

1. फाउंडेशन का ग़लत शेड यूज़ करना: फाउंडेशन आपके कॉम्प्लेक्शन को बेहतर और ब्राइट लुक देने के लिए होता है, न कि आपकी स्किन को टैन या फिर अननेचुरली गोरा दिखाने के लिए. ऐसे में यह बहुत ज़रूरी होता है कि आप अपनी स्किन व रंगत के अनुसार सही शेड का फाउंडेशन सिलेक्ट करें. अधिकतर महिलाएं ज़्यादा ब्राइट लुक या गोरा दिखने की चाह में ग़लत शेड के फाउंडेशन का चुनाव करती हैं, जिससे ऐसा लगता है कि उन्होंने कोई मास्क पहना है या परत लगाई है. इसी तरह से यदि आप बहुत अधिक डार्क शेड का सिलेक्शन करती हैं, तो वो भी स्किन को डल दिखाएगा और आपको ओल्ड लुक भी देगा.
मेकअप मिस्टेक्स, how to Avoid Makeup Mistakes, Common Makeup Mistakes

करेक्शन: अपनी स्किन के अनुसार अपने राइट शेड को पहचानें. इसके लिए आप टेस्ट करके ही फाउंडेशन सिलेक्ट करें. हाथों की बजाय चीक बोन से लेकर जॉ लाइन तक फाउंडेशन टैप करें और साथ ही नेक को भी इग्नोर न करें. नेक और फेस की स्किन एक जैसी ही लगनी चाहिए.

2.  ड्राई स्किन पर मेकअप अप्लाई करना: अगर आप ड्राई व फ्लेकी स्किन पर मेकअप करेंगी, तो वो बेहद ख़राब लगेगा. ड्राई स्किन पर फाउंडेशन स्मूद फिनिश नहीं देगा. वो पैची लगेगा.

करेक्शन: नियमित रूप से एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन निकल जाएगी और साथ ही स्किन को मॉइश्‍चराइज़ करना भी न भूलें. स्किन जितनी स्मूद होगी, मेकअप की फिनिशिंग उतनी ही बेहतर होगी.

3 ग़लत शेड का ब्लश ग़लत डायरेक्शन में लगाना: सबसे ज़रूरी है अपने शेड को पहचानना. ज़्यादातर महिलाएं या तो ब्राउन कलर का शेड सिलेक्ट करती हैं, जो डल लगता है या फिर बहुत ही सॉफ्ट कलर चुनती हैं, जो चेहरे को उम्रदराज़ दिखाता है. अक्सर कुछ लोग गालों को पिंक दिखाने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ब्लश अप्लाई कर लेते हैं, जो अननेचुरल लगता है. साथ ही अधिकांश महिलाएं गालों के बीचोंबीच ब्लश लगाती हैं, जो सही नहीं है.

करेक्शन: राइट शेड जानने के लिए गालों को हल्का-सा पिंच करें, जो नेचुरल कलर ब्लश करने पर आता है, वही आपका शेड है. ब्लश अप्लाई करते समय चीक्स के एप्पल के अपर पार्ट से शुरू करें और उसे पीछे व ऊपर की तरफ़ ही ब्लेंड करें. कुछ महिलाएं चीक्स पर बहुत ही नीचे ब्लश अप्लाई करती हैं, लेकिन अपने फीचर्स को लिफ्ट व हाईलाइट करने के लिए आपको हमेशा इसे ऊपर ही अप्लाई करना चाहिए.

4 ग़लत शेड का लिप कलर लगाना: स्किन टोन और लिप्स के शेप को ध्यान में रखकर ही लिप कलर सिलेक्ट करना चाहिए. अगर आप मिडल एज में हैं, तो बहुत ज़्यादा डार्क शेड न लगाएं, क्योंकि इससे लिप्स डल लगेंगे.  इसी तरह से यदि आपके लिप्स बहुत ड्राई रहते हैं, तो उन पर मैट लिपस्टिक अवॉइड करें, वरना लिप लाइन्स नज़र आएंगी और लिपस्टिक भी फ्लेकी लगेगी. बेहतर होगा, पहले लिप्स पर बाम लगाकर उन्हें स्मूद लुक दें, फिर लिप कलर अप्लाई करें. लिप्स को फुल और शेप में दिखाने के लिए मॉव या पिंक के शेड्स ट्राई करें, साथ ही ग्लॉस भी लगा सकती हैं. हल्का-सा शाइन आपको यूथफुल प्लम्पनेस दे सकता है.

करेक्शन: अगर आपको डार्क शेड्स पसंद हैं, तो बेहतर होगा कि हैवी टेक्सचर और मैट फिनिश अवॉइड करें. शियर व हाइड्रेटिंग फॉर्मूलावाली लिपस्टिक या लिप स्टेन ट्राई करें. ड्राई फ्लेकी लिप्स को स्मूद करने के लिए लिप्स को भी एक्सफोलिएट करना ज़रूरी है. टूथब्रश से लिप्स पर मसाज करें या फिर कोई होममेड लिप स्क्रब यूज़ करें. लिप बाम यूज़ करना न भूलें.

5 अपर लिड पर आईलाइनर न लगाकर स़िर्फ लोअर आईलिड पर ही आईलाइनर लगाना: आप सोचेंगी कि अपर आईलिड पर लाइनर लगाना पर्सनल चॉइस है, लेकिन शायद आप नहीं जानतीं कि ऐसा करने से फेशियल फीचर्स डल नज़र आते हैं और आंखें भी छोटी लगती हैं. अपर आईलिड पर आईलाइनर अप्लाई करने से आपकी आंखें बड़ी व चेहरा ब्राइट लगेगा. लेकिन इसमें भी यह ध्यान रखें कि लाइनर बहुत ज़्यादा थिक न लगाएं, क्योंकि इससे भी फेस डल लगेगा.

करेक्शन: लोअर आईलिड पर अपर आईलिड के मुक़ाबले लाइन पतली रखें. यह भी ध्यान रखें कि अपर और लोअर लिड के लाइनर्स आंखों के कॉर्नर पर कनेक्ट हों. आईलाइनर अप्लाई करते व़क्त कोशिश करें कि आईलैशेज़ के जितना क़रीब ड्रॉ कर सकें, उतना करें.

6 आईब्रोज़ को ओवर प्लकिंग और बहुत पतला करना: बहुत पलते आईब्रोज़ न स़िर्फ बेहद आर्टिफिशियल लगते हैं, बल्कि आपको ओल्ड लुक भी देते हैं. बेहतर होगा उनको थिक दिखाने के लिए उन्हें सही शेप में डिफाइन करें.

करेक्शन: बेहतर होगा आप अपनी ब्यूटीशियन से सलाह लें कि आपके फेस शेप पर किस तरह का आईब्रो सूट करेगा, उसी हिसाब से अपने ब्रोज़ आप डिफाइन करवाएं और समय-समय पर उन्हें डिफाइन करवाती रहें.

7 आईब्रो पेंसिल का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करना: अगर आपकी आईब्रोज़ हल्की हैं, तो उन्हें घना दिखाने के लिए डार्क ब्लैक आईब्रो पेंसिल ग़लत ऑप्शन है. यह ओल्ड फैशन्ड और आर्टिफिशियल लगता है.

करेक्शन: बेहतर होगा आईब्रो पेंसिल लेते व़क्त बालों के कलर से मैच करता हुआ ही लें. उन्हें ब्रो पेंसिल से डिफाइन और फिल करें, लेकिन बहुत ज़्यादा न अप्लाई करें. इससे भी बेहतर ऑप्शन है कि हेयर कलर का आईशैडो लें और ब्रश की सहायता से हल्के स्ट्रोक्स में अ प्लाई करें.

ये भी पढ़ेंः 10 तरीके से करेंगी मेकअप तो दिख सकती हैं बूढ़ी

8 हमेशा ब्लैक आईलाइनर लगाना: आईलाइनर आंखों को ब्राइट लुक देता है, लेकिन डे टाइम में ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगाएं, क्योंकि ब्लैक लाइनर आपको मैच्योर लुक देगा.

करेक्शन: ब्राउन पेंसिल से अपर आईलिड पर पतली लाइन ड्रॉ करें. आउटर कॉर्नर पर फोकस करें और स्मज करें. ब्राउन लाइनर आपको सॉफ्ट और नेचुरल लुक देगा.

9 मस्कारा ठीक से अप्लाई नहीं करना: मस्कारा हमेशा अपर आई लिड पर ही लगाएं, लोअर लिड पर कभी भी मस्कारा नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि लोअर लिड पर मस्कारा लगाने से आपकी आंखों को ड्रॉपी लुक मिलेगा. बेहतर होगा इसे अवॉइड करें.

करेक्शन: अपलिफ्ट इफेक्ट के लिए अपर आईलिड पर वॉल्यूमाइज़िंग मस्कारा रूट से टिप तक लगाएं.

10 डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए अधिक कंसीलर यूज़ करना: अगर आप डार्क सर्कल्स को छिपाने के लिए बहुत ज़्यादा कंसीलर का प्रयोग करेंगी, तो  उससे आंखों के आसपास की फाइन लाइन्स अधिक नज़र आएंगी, क्योंकि इस हिस्से की स्किन पतली होती है.

करेक्शन: बेहतर होगा आप हाईलाइटर पेन का इस्तेमाल करें,  क्योंकि इसमें इल्यूमिनेटिंग पार्टिकल्स होते हैं, जो डार्क सर्कल्स को बिना फाइन लाइन्स को उभारे बेहतर तरी़के से छिपाते हैं.

  1. लूज़ पाउडर का अधिक इस्तेमाल: बहुत ज़्यादा लूज़ पाउडर के इस्तेमाल से फाइन लाइन्स अधिक नज़र आती हैं, जिससे स्किन मैच्योर लगती है. यह सच है कि पाउडर आपके फेस के एक्स्ट्रा शाइन को कंट्रोल करता है, लेकिन यह भी सच है कि वो फाइन लाइन्स में सेट होकर उन्हें उभारता भी है.

करेक्शन: बेहतर होगा आप एचडी प्रेस्ड पाउडर यूज़ करें. इसका ट्रांसल्युसेंट और शीयर इफेक्ट आपको स्वीट यंग लुक देगा. अगर आपको लूज़ पाउडर यूज़ ही करना है, तो सबसे पहले शीयर ट्रांसल्युसेंट पाउडर यूज़ करना शुरू करें. उसके बाद उसे स़िर्फ नाक और चिन पर ही लगाने की आदत डालें. फिर धीरे-धीरे उसकी जगह ब्लॉटिंग टिश्यूज़ यूज़ करने की आदत डालें, जिससे एक्स्ट्रा शाइन व ऑयल निकल जाए.

ये भी पढ़ेंः 10 गलतियां बिगाड़ सकती हैं त्वचा की ख़ूबसूरती

×