- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Makeup techniques
Home » Makeup techniques

अपने मेकअप रूटीन को सिंपल और ईज़ी बनाने के लिए सीखें क्विक मेकअप के आसान ट्रिक्स. 5 मिनट में ऐसे करें मेकअप और दिखें सुपर स्टाइलिश.
- डेली मेकअप के लिए कंप्लीट मेकअप करने की बजाय सिर्फ आंखों पर काजल या लाइनर लगाएं, फाउंडेशन और कॉम्पैक्ट लगाएं. होंठों पर लिप ग्लॉस लगाकर हो जाइए 5 मिनट में तैयार.
- आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास मेकअप के लिए सिर्फ 5 मिनट हैं, तो आई और लिप मेकअप में से किसी एक को हाईलाइट करें, जैसे- आंखों को स्मोकी लुक दें और होंठों पर सिर्फ लिपग्लॉस लगा लें या फिर होंठों पर डार्क शेड की लिपस्टिक लगाकर आंखों में सिर्फ काजल लगा लें.
- इवनिंग पार्टी के लिए मॉइश्चराइज़र लगाकर स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन अप्लाई करें. फेस पाउडर लगाएं. व्हाइट आईशैडो लगाएं. इससे फ्रेश लुक मिलेगा. अब ब्लैक काजल, आईलाइनर और मस्कारा लगा लें.
- लिप बाम, लिप ग्लॉस, बॉडी लोशन, मॉइश्चराइज़र और सनस्क्रीन को अपने मेकअप किट में हमेशा साथ रखें. ये मिनटों में आपको फ्रेश लुक दें सकते हैं. इन्हें आप ऑफिस जाते समय या वॉशरूम में भी अप्लाई कर सकती हैं.
- नींद पूरी न होने से अगर आंखों पर सूजन है, तो डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप आंखों का पफीनेस आसानी से छुपा सकती हैं. इसी तरह डार्क सर्कल्स छुपाने के लिए भी डार्क शेड का आईशैडो लगाएं.
- फाउंडेशन हमेशा अप्लाई करें, ये यह न सिर्फ स्किन को फ्रेश लुक देता है, बल्कि उसे हीट, डस्ट और पॉल्यूशन से भी बचाता है. फाउंडेशन में दो बूंद पानी मिक्स करें या फिर गीले स्पॉन्ज से फाउंडेशन लगाएं, ताकि ऐसा न लगे कि चेहरे पर कोई परत है. ऐसा करने से आप दिनभर फ्रेश नज़र आएंगी.
- इंस्टेंट फेयरनेस के लिए चेहरे पर पहले मॉइश्चराइज़र लगाएं, उसके बाद अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन लगा लें. इससे आप पलभर में फेयर नज़र आएंगी.
- अपने बैग में रेड लिपस्टिक हमेशा रखें. यदि आपको अचानक किसी पार्टी में जाना पड़े तो रेड लिपस्टिक पार्टी मेकअप के लिए बेस्ट होती है. इसे अप्लाई करके आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
- अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
- अचानक पार्टी में जाना है और आप पार्टी में ग्लैमरस दिखना चाहती हैं, तो आंखों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. हर नज़र आप पर ही ठहर जाएगी.

मेकअप करना एक आर्ट है. यदि आपको सही मेकअप करने का आर्ट आ गया, तो आप मिनटों में अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं 10 ईज़ी मेकअप टिप्स, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए, ये मेकअप टिप्स मिनटों में आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देंगे.
1) कई बार नींद पूरी न होने के कारण हमारी आंखों पर सूजन नज़र आती है, ऐसे में डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप अपनी आंखों की सूजन आसानी से छुपा सकती हैं.
2) आई मेकअप के बाद मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें. इससे आंखें ख़ूबसूरत लगती हैं.
3) जब आपको अचानक कहीं जाना हो और आपको अपनी स्किन थकी हुई लगे, तो इंस्टेंट ग्लो के लिए मॉइश्चराइज़र के साथ स्किन वाइटलाइज़र को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपका चेहरा तुरंत चमकने लगेगा.
4) अगर आपके होठों का शेप वैसा नहीं है जैसा आप चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर से होठों को आउटलाइन करके उन्हें परफेक्ट शेप दें. फिर लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ खूबसूरत नज़र आएंगे.
5) यदि आपके आईब्रोज़ घने नहीं हैं, तो मेकअप करते समय आईब्रो पेंसिल से उन्हें सही शेप देकर परफेक्ट लुक पाएं.
6) अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.
7) अगर आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास कंप्लीट मेकअप किट नहीं है, तो ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करके आप मिनटों में तैयार हो जाएंगी और ग्लैमरस भी नज़र आएंगी.
8) अगर आप गोरी हैं, तो ख़ास फंक्शन में रेड लिपस्टिक लगाएं. गोरे चेहरे पर रेड कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है.
9) दिन के समय कभी भी डार्क लिपस्टिक न लगाएं. डे मेकअप के लिए हमेशा पेस्टल शेड्स या फिर पिंक लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करके आप यंग और फ्रेश नज़र आएंगी.
10) सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. इससे आंखें आकर्षक नज़र आती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

मेकअप से चेहरे की कमियां आसानी से छुपाई जा सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं मेकअप से फेस करेक्शन की तकनीक.
नोज़ करेक्शनः यदि आपकी नाक मोटी है तो नाक के दोनों तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं. इससे नाक पतली नज़र आएगी.
आइ करेक्शनः यदि आपकी आंखें ज़्यादा बड़ी हैं तो पलकों पर ब्लैक आइलाइनर और आंखों के नीचे काजल लगाएं. इससे आंखें छोटी नज़र आएंगी. आइलाइनर को आंखों के किनारे पर ज्वाइन न करें, इससे भी आंखें बड़ी दिखती हैं. यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं तो काजल के बजाय व्हाइट आइ पेंसिल लगाएं. काजल भी लगाती हैं तो अंदर की तरफ लगाएं.
ये भी पढ़ेंः जानें कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा
लिप करेक्शनः यदि होंठ मोटे हैं तो लिपलाइनर को होंठों के अंदर किनारों पर आउटलाइन करें. एेसा करने से होंठ पतले नज़र आएंगे. यदि होंठ पतले हैं तो आउटलाइन बाहर की तरफ करें, इससे होंठ मोटे नज़र आते हैं.
ये भी पढ़ेंः 25 स्मार्ट मेकअप टिप्स: किस आउटफिट के साथ कैसा मेकअप करें?
चिन करेक्शनः डबल चिन की समस्या है तो ठोड़ी पर निचली तरफ दो शेड डार्क फाउंडेशन लगाएं.
फोरहेड करेक्शनः माथा बड़ा है तो हेयरस्टाइल या फ्रिंज़ से इस कमी को छुपाया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः मेकअप से छुपाएं चेहरे की 17 कमियां