- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
makeup tips for small eyes
Home » makeup tips for small eyes

मिनटों में यंग और फ्रेश नजर आने के लिए ट्राई कीजिए ये 30 मेकअप टिप्स. मेकअप से आप अपनी उम्र और चेहरे की कमियां दोनों आसानी से छुपा सकती हैं. आपको बस मेकअप का सही तरीका मालूम होना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं ऐसे 30 मेकअप टिप्स, जो आपको मिनटों में बना देंगे यंग औरब्यूटीफुल.
आजकल मिनिमल लुक फैशन में है इसलिए हर कोई कम से कम मेकअप करना चाहता है. बस, थोड़ा-सा मेकअप करके कैसे पाएं फ्रेश और यंग लुक? आइए, हम आपको बताते हैं.
नो मेकअप लुक के लिए ऐसे करें मेकअप
1) सबसे पहले फाउंडेशन अप्लाई करें.
2) चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
3) पिंक आईशैडो से आंखों को दें सॉफ्ट लुक.
4) मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
5) आख़िर में पिंक लिप ग्लॉस लगाएं.
6) बस, हो गई आप तैयार नो मेकअप लुक के लिए.
कैसे करें मेकअप की शरुआत?
मेकअप से आप तभी ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं, जब आपको इसकी सही टेक्नीक पता हो. आइए, मेकअप स्टेप्स पर एक नज़र डालते हैं. सबसे पहले बेस मेकअप करें. बेस मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
क्लींज़र
7) सबसे पहले चेहरे को क्लींज़र से अच्छी तरह साफ़ करें.
8) कंसीलर
अब चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें.
9) फाउंडेशन
कंसीलर के बाद स्किन टाइप यानी ड्राई, नॉर्मल, ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के अनुसार चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. साथ ही स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चुनें.
10) कॉम्पैक्ट
अब बेस मेकअप को फाइनल टच देने के लिए पूरे चेहरे पर लूज़ कॉम्पैक्ट लगाएं.
यह भी पढ़ें: ड्राई स्किन के लिए मेकअप टिप्स (Makeup Tips For Dry Skin)
बेस मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
11) कंसीलर हमेशा फाउंडेशन से एक शेड हल्का चुनें.
12) फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए स्पंज की बजाय उंगली का प्रयोग करें. ऐसा करने से फाउंडेशन चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है.
13) यदि लिक्विड फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले बॉटल को हिला लें. इससे नीचे बैठा रंग एकसार हो जाएगा और चेहरा पैची नहीं नज़र आएगा.
14) एक्स्ट्रा ग्लो के लिए फाउंडेशन के दो अलग- अलग शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले जो शेड आपकी त्वचा से मेल खाता है, उसे पूरे चेहरे पर फैलाकर लगाएं. * इसके बाद उससे एक शेड गहरा फाउंडेशन गाल, नाक, ठोढ़ी व माथे पर अप्लाई करें.
कैसे करें आई मेकअप की शरुआत?
इसके बाद आई मेकअप करें. आई मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
15) कंसीलर
आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं.
16) कॉम्पैक्ट
उसके बाद लूज़ पाउडर का प्रयोग करें, ताकि कंसीलर सेट हो जाए. इस तरह मेकअप का बेस बन जाएगा और वह लंबे समय तक टिका रहेगा.
17) आई शैडो
अपनी पसंद के अनुसार आई शैडो अप्लाई करें. चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी आकर्षक बना सकती हैं.
18) आई लाइनर
अब ब्लैक, ब्राउन या मनपसंद शेड का आई लाइनर लगाएं.
19) आई पेंसिल
फिर आई पेंसिल लगाकर उसे ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको स्मोकी लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
20) मस्कारा
आख़िर में मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज (पलकों) को कर्ल ज़रूर कर लें.
आई मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
21) यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
22) यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
23) डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
24) होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.
कैसे करें आई ब्लश ऑन की शरुआत?
ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
25) अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें.
26) ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें.
27) इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.
कैसे करें आई लिप मेकअप की शरुआत?
लिप मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
28) लिप बाम
लिप मेकअप से पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्चराइज़र लगाएं.
29) कंसीलर
लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सबसे पहले होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
30) लिप लाइनर
इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन कर लें.
31) लिपस्टिक
होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
32) लिप ग्लॉस
आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप को फाइनल टच दें.
लिप मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
33) यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
34) यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
35) डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
36) होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.

यदि आपकी आंखें छोटी हैं और मेकअप करने के बाद आपकी आंखें और छोटी नज़र आने लगती हैं, तो समझ लीजिए कि आप गलत आई मेकअप करती हैं. जिस तरह हर महिला की आंखों का साइज़ और शेप अलग होता है, उसी तरह हर महिला को अलग आई मेकअप की ज़रूरत होती है. यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आपको ऐसे मेकअप करना चाहिए.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आई लाइनर
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई लाइनर पतला लगाएं. यदि आप हैवी आई लाइनर लगाएंगी, तो आपकी आंखें और छोटी नज़र आएंगी.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें मस्कारा
छोटी आंखों वाली महिलाओं को हैवी मस्कारा लगाना चाहिए. हैवी मस्कारा लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.
घर पर ही स्मोकी आई मेकअप करना सीखने के लिए देखें ये वीडियो
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें काजल
आप ब्लैक की बजाय व्हाइट काजल पेंसिल का प्रयोग करें. ऐसा करने से भी आपकी आंखें सुंदर और बड़ी नज़र आएंगी.
छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आईशैडो
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई मेकअप के लिए लाइट शेड्स के आईशैडो का इस्तेमाल करें. डार्क कलर के आईशैडो अप्लाई करने से आपकी आंखें छोटी नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

मेकअप करना एक आर्ट है. यदि आपको सही मेकअप करने का आर्ट आ गया, तो आप मिनटों में अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं. हम आपको बता रहे हैं 10 ईज़ी मेकअप टिप्स, जो हर महिला को मालूम होने चाहिए, ये मेकअप टिप्स मिनटों में आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ा देंगे.
1) कई बार नींद पूरी न होने के कारण हमारी आंखों पर सूजन नज़र आती है, ऐसे में डार्क शेड का आईशैडो लगाकर आप अपनी आंखों की सूजन आसानी से छुपा सकती हैं.
2) आई मेकअप के बाद मस्कारा ज़रूर अप्लाई करें. इससे आंखें ख़ूबसूरत लगती हैं.
3) जब आपको अचानक कहीं जाना हो और आपको अपनी स्किन थकी हुई लगे, तो इंस्टेंट ग्लो के लिए मॉइश्चराइज़र के साथ स्किन वाइटलाइज़र को मिलाकर चेहरे पर लगाएं. आपका चेहरा तुरंत चमकने लगेगा.
4) अगर आपके होठों का शेप वैसा नहीं है जैसा आप चाहती हैं, तो लिपस्टिक लगाने से पहले हमेशा लिप लाइनर से होठों को आउटलाइन करके उन्हें परफेक्ट शेप दें. फिर लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करने से आपके होंठ खूबसूरत नज़र आएंगे.
5) यदि आपके आईब्रोज़ घने नहीं हैं, तो मेकअप करते समय आईब्रो पेंसिल से उन्हें सही शेप देकर परफेक्ट लुक पाएं.
6) अगर आपकी आंखें छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करें. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक दिखेंगी.
7) अगर आपको अचानक पार्टी में जाना है और आपके पास कंप्लीट मेकअप किट नहीं है, तो ख़ूब सारा काजल और लिप ग्लॉस लगाएं. ऐसा करके आप मिनटों में तैयार हो जाएंगी और ग्लैमरस भी नज़र आएंगी.
8) अगर आप गोरी हैं, तो ख़ास फंक्शन में रेड लिपस्टिक लगाएं. गोरे चेहरे पर रेड कलर की लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है.
9) दिन के समय कभी भी डार्क लिपस्टिक न लगाएं. डे मेकअप के लिए हमेशा पेस्टल शेड्स या फिर पिंक लिपस्टिक लगाएं. ऐसा करके आप यंग और फ्रेश नज़र आएंगी.
10) सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो डार्क ब्लू आई पेंसिल अप्लाई करें. इससे आंखें आकर्षक नज़र आती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

मेकअप से चेहरे की कमियां छुपाकर आप मिनटों में परफेक्ट लुक पा सकती हैं. हर किसी के नैक-नक्श परफेक्ट नहीं होते, ऐसे में मेकअप से आप अपने चेहरे की कमियां छुपाकर अपने नैक-नक्श को परफेक्ट बना सकती हैं. यदि आपके नैक-नक्श परफेक्ट नहीं हैं, तो ये मेकअप टिप्स आपके बहुत काम आएंगे. आप भी ये मेकअप टिप्स ट्राई करें और मिनटों में मेकअप से चेहरे की कमियां छुपाकर पाएं परफेक्ट लुक.
1) यदि आपकी आंखें छोटी हैं
यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, तो आपको अपना आई मेकअप का तरीका बदल देना चाहिए. आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं. साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.
2) यदि आपका माथा बड़ा है
यदि आपका माथा बड़ा है, जिससे आपको हेयर स्टाइल सिलेक्ट करने में दिक्कत होती है, तो बड़ा माथा छुपाने के लिए आपको फ्रिंज़ या फ्लिक्स कट हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए. इससे आपके माथे की चौड़ाई छुप जाएगी.
यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)
3) यदि आपके होंठ मोटे हैं
यदि आपके होंठ मोटे हैं, जिसके कारण आप लिपस्टिक लगाने से भी डरती हैं, तो आपको लिप मेकअप बहुत सोच समझकर करना चाहिए. आप लिप मेकअप के लिए डार्क शेड की मैट लिपस्टिक चुनें. आप लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें.
4) यदि आपकी नाक चौड़ी है
यदि आपकी नाक चौड़ी है, तो आप मेकअप करते समय डार्क ब्राउन शेड से नाक की कंटोरिंग (लंबाई में) करें, इससे आपकी नाक पतली नज़र आएगी. नाक की तरह ही आप चीक बोन्स की कंटोरिंग भी कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Deepika Padukone: Bollywood Celebrities With Red Lipstick)
5) यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं
यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं और थोड़ा-सा भी ब्लशर लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए, ब्लशर भी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ही लगाना चाहिए. साथ ही आपको ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं.