- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Makeup Tips: One-Minute Mak...
Home » Makeup Tips: One-Minute Mak...

मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से ज़रूर धोएं. इसके बाद ऑयल फ़ी मॉइश्चराइज़र से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें.
– मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ रब कर लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ़ज़्यादा देर तक टिकता है.
– ऑफ़िस से सीधे किसी पार्टी में जाना हो और ब्लश ऑन पर्स में रखना भूल गई हों, तो स्मूद लिपस्टिक को क्रीम ब्लश की तरह गालों पर लगाएं.
– यदि आई मेकअप नहीं करना चाहतीं. या इसके लिए समय नहीं है तो आई लैशेज को कर्ल कर लें और मस्कारा लगा लें. आंखों को आकर्षक लुक देने का ये सबसे आसान और क्विक तरीका है.
– इसके अलावा ये ट्रिक्स भी आजमा सकती हैं. ब्राउन आईशैडो का एकदम डार्क शेड लें और आईलिड पर ब्रश की सहायता से स्मज करें. ख़ूब सारा मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.
– इवनिंग पार्टीज़ के लिए आंखों को स्मोकी लुक दें. इससे आप ग्लैमरस नज़र आएंगी.
– इसके लिए कॉटन बड(ईयर बड) से काजल को आईलिड पर रब करें. अब जो लिप पेंसिल आपने लिप पर अप्लाई करेंगी, उसी लिप पेंसिल को काजल पर हल्का सा रब करें और कॉटन बड से स्मज कर दें.
– पूरे दिन मेकअप पर नज़र रखें. टच अप के लिए एक स्टिक फ़ाउंडेशन साथ में रखें, जो आसानी से आपके मेकअप को फ्रेश टचअप देने के लिए काफ़ी है. बहुत ज़्यादा पाउडर के इस्तेमाल से बचें.
ये भी पढ़ेंः भूलकर भी न दोहराएं ये ब्यूटी मिस्टेक्स
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.