दंगल फिल्म का हिस्सा बनकर साक्षी तंवर बेहद ही ख़ुश हैं. जब उन्हें पहली बार इस फिल्म का ऑफर आया तो उन्हें यक़ीन ही नहीं हुआ था. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आमिर खान ने इस रोल के लिए साक्षी का नाम सजेस्ट किया था. आमिर की मम्मी सीरियल्स देखती हैं और साक्षी की ऐक्टिंग उन्हें बेहद पसंद थी. उन्होंने आमिर से कहा था कि वो साक्षी को इस फिल्म में चांस दें. साक्षी फिल्म दंगल में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. क्या कह रही हैं साक्षी अपने किरदार दया कौर के बारे में, आइए देखते हैं इस वीडियो में.
Tag Archives: making
WATCH: देखें कैसे फैट टु फिट हुए आमिर खान (Aamir Khan’s Fat-To-Fit Transformation For ‘Dangal’)
परफेक्शनिस्ट आमिर खान जो भी करते हैं, पूरी शिद्दत से करते हैं. अब उनकी फिल्म दंगल को ही ले लीजिए. इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगट के किरदार के लिए आमिर ने 27 किलो वज़न बढ़ाया था और वो 96 किलो के हो गए थे. आमिर ने फिल्म में उनके मोटापे वाला हिस्सा पहले शूट किया, ताकि बाद में वो महावीर सिंह फोगट का यंग वाला लुक वज़न कम करके शूट कर सकें. आमिर ने बताया कि अगर वो यंग वाला पोर्शन पहले शूट करते और वज़न बढ़ाते, तो फिल्म ख़त्म होने के बाद उनके पास वेट कम करने के लिए कोई मोटिवेशन नहीं रह जाता. कितनी मेहनत की है आमिर ने देखें इस वीडियो में.
वीडियो (VIDEO) बिहाइंड द सीन्स: ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (Behind the scene: Ae Dil Hai Mushkil)
ऐ दिल है मुश्किल के डायरेक्शन की ज़िम्मेदारी करण जौहर पर थी और करण ने उस ज़िम्मेदारी को बड़े ही अच्छे से निभाया है. फिल्म की स्टारकास्ट भी करण के काम की जमकर तारीफ़ कर रही हैं. सेट पर करण कैसे काम करते हैं, इसकी झलक देखें इस वीडियो में.
ऐसे बना बाप्पा मोरया गाना (Making of Bappa Morya)-BANJO
जब बात हो गणेशोत्सव को फिल्म में दर्शाने की तो उसे शूट करना आसान नहीं होता है. बैंजो (Banjo)का बाप्पा मोरया सॉन्ग को शूट करने में भी काफ़ी मेहनत करनी पड़ी है. ये फिल्म का ओपनिंग गाना होगा और इसे कलरफुल व एनर्जेटिक बनाने के लिए सेट से लेकर म्यूज़िक और कॉस्ट्यूम तक हर चीज़ परफेक्ट हो इसका पूरा ध्यान रखा गया है. इस गाने के लिए 23 फीट की गणेश भगवान की मूर्ति भी बनाई गई थी. देखें वीडियो.
Ganesh festival when it comes to shoot the film , it is not always easy to demonstrate . Banjo to shoot a song Bappa Morya has had to work pretty well . The opening song of the film and make it colorful and energetic music and costume from the set up has taken care of it everything is perfect . The song was also made 23 feet idol of Ganesha . See the video.
बागी के रोमांटिक गाने की मेकिंग, देखें वीडियो
ख़ूबसूरत लोकेशन, प्यारा-सा मौसम और बेहद ही रोमांटिक गाना. एक रोमांटिक गाने को शूट करने के लिए भला और क्या चाहिए? हम बात कर रहे हैं फिल्म बागी के गाने सब तेरा…की. टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर इस गाने में लग रहे हैं मेड फॉर इच अदर. इस फिल्म में श्रद्धा ने ऐक्टिंग करने के साथ ही इस गाने को भी गाया है. अरमान मलिक और श्रद्धा कपूर की आवाज़, संजीव चतुर्वेदी के बोल और अमाल मलिक की कॉम्पोज़िशन ने इस गाने को और भी कमाल बना दिया है. आप भी देखिए कैसे शूट हुआ है ये गाना और सेट पर क्या-क्या मस्ती हो रही थी.