बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, फैशनिस्टा और अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड (Arjun Kapoor’s Girlfriend) मलाइका अरोरा (Malaika Arora) कभी अपने ग्लैमर्स लुक के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं, तो कभी अपनी फिटनेस (Fitness) की वजह से. मलाइका सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने वर्कआउट के वीडियो और फोटोज़ अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे बांद्रा के एक जिम के बाहर स्पॉट की गई. उन्होंने ब्लैक-ग्रीन आउटफिट के साथ व्हाइट-ब्लू के स्नीकर्स कैरी किए हुए हैं. इन फोटोज़ में मलाइका कॉफी हॉट लग रही हैं. उनके इस हॉट लुक को देखकर फैंस भी हैरान रह गए.
मलाइका हमेशा फिटनेस के कारण चर्चा में रहती हैं
फिटनेस के साथ-साथ मलाइका अपने फैंस का भी बहुत ख़्याल रहती हैं, इसलिए जब भी फैंस को देखती हैं तो हाय ज़रूर करती हैं
अपनी सेक्सी फिगर की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं
45 की उम्र में भी अपने को फिट रखती हैं.
मलाइका रोज़ जिम जाती है और अक्सर वर्कआउट के फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
बॉलीवुड के लेटेस्ट कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की चर्चा हर ज़ुबान पर हैं. हाल ही में आयी ख़बरों की मानें तो दोनों १९ अप्रैल को शादी करनेवाले हैं. हालांकि अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर ने उनकी शादी की ख़बरों को अफवाह बताया था, पर सूत्रों की मानें तो मलाइका इस समय मालदीव्स में अपनी बैचलरेट पार्टी एन्जॉय कर रही हैं. मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिसे देखकर तो यही कहा जा सकता है कि शादी से पहले खुद के लिए समय निकाला है उन्होंने. बिकनी में मलाइका बेइंतहां ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं. आप भी देखें उनकी और उनकी गैंग की तस्वीरें.
ब्लैक और रेड कलर की इस बिकनी के ऊपर उन्होंने व्हाइट शीयर केप जैकेट पहा रखा है, जिसमें वो काफ़ी बोल्ड व सेक्सी नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा ने भले ही पिक्स शेयर की हैं, पर ऑफिशियल तौर पर कहीं इसकी घोषणा नहीं की है. न ही मलाइका ने और न ही अर्जुन कपूर ने. लेकिन सूत्रों की मानें तो चर्च में शादी से पहले ख़ुद के लिए क्वालिटी टाइम बिताना उनकी प्रायोरिटी है.
पिक्स को देखकर तो यही लगता है कि अपनी गर्ल गैंग के साथ काफी अच्छा समय बिता रही हैं मलाइका.
पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के डेटिंग (Dating) की ख़बरें सुर्खियों में हैं. वे आजकल सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाते हैं. इसी बीच कल रात अर्जुन और मलाइका डिनर डेट (Dinner Date) पर गए थे. रेस्टोरेंट से बाहर निकलते समय अर्जुन जिस तरह मलाइका को मीडिया से प्रोटेक्ट कर रहे थे, उसे देखकर तो क्लीयर हो गया कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है.
कॉफी विथ करण 6 के एक एपिसोड में करण जौहर मलाइका को इशारों ही इशारों में छेड़ रहे थे. हालांकि यह एपिसोड अभी ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन इसके बारे में चर्चा होने लगी. अब सुनने में आ रहा है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अप्रैल 2019 में शादी करने वाले हैं. यहां तक कि उनकी शादी की डेट के बारे में भी बातें हो रही हैं. हालांकि अर्जुन कपूर और मलाइका ने इस ख़बर की पुष्टि नहीं की है.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के प्यार (Love) के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. आजकल अक्सर दोनों को साथ में देखा जाता है. अब सुनने में अा रहा है कि वे अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए पूरी तरह मन बना चुके हैं. एक इंटरटेंमेंट साइट में छपी ख़बर के अनुसार, मलाइका और अर्जुन कपूर अगले साल शादी (Wedding) करने का मन बना रहे हैं. रिर्पोट के अनुसार, मलाइका और अर्जुन को एक-दूसरे का साथ बहुत पसंद है. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते के बारे में बात नहीं की, लेकिन उनका रिश्ता काफ़ी स्ट्रॉन्ग है और वे अगले साल अपने प्यार को शादी का जामा पहना सकते हैं.
आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा काफ़ी समय से रिलेशनशिप हैं. पहले मलाइका और अर्जुन ने अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश की, लेकिन अब वे खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का प्रर्दशन कर रहे हैं. चाहे वो फिर रिएलिटी शो में हाथों में हाथ डाले नज़र आना हो या फिर साथ में वेकेशन मनाना. लगता है कि मलाइका और अर्जुन ने सोच ही लिया है कि जब प्यार किया तो डरना क्या….
आज अमृता अरोड़ा का जन्मदिन है. आज वे 40 वर्ष की हो गईं. अपना 40वां जन्मदिन मनाने वे पूरे गैंग के साथ कल ही गोवा पहुंच गईं. अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल होने उनकी अपनी खास दोस्त करीना कपूर, करिश्मा कपूर के अलावा स्टाइलिश दीदी मलाइका अरोड़ा, सोशलाइट नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मलिका भट्ट, डिजाइनर सीमा शर्मा, महीप कपूर और डॉली सिधवानी भी गोवा पहुंचें. ये सब लोग एक प्राइवेज से गोवा के लिए निकले हैं. यही नहीं, इस गैंग के बीच सैफ अली खान भी मौजूद थे. कल पहुंचने के बाद सबने रात में जमकर पार्टी की. देखिए पिक्स
जिन्हें भी यह लगता है कि प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं का सारा चार्म ख़त्म हो जाता है, उन्होंने शायद बॉलीवुड की इन यम्मी मम्मीज़ का दीदार नहीं किया है. हां, यह सच है कि मां बनने के बाद महिला के जीवन में नए अध्याय की शुरुआत होती है. इस फेज़ को हैंडल करना बहुत मुश्कि़ल होता है, लेकिन उससे वे कमज़ोर नहीं होतीं, बल्कि और ज़्यादा मजबूत हो जाती हैं. उसका जीता जागता उदाहरण हैं बॉलीवुड की बोल्ड और ब्यूटीफ़ुल मम्मीज़. बॉलीवुड की यम्मी मम्मी की लिस्ट में एेश्वर्या, करीना, शिल्पा शेट्टी, लिज़ा हेडन और मलाइका अरोरा जैसी स्टार्स का नाम शामिल है. मां बनने के बाद दोबारा हॉट अवतार पाकर उन्होंने साबित कर दिया है कि कुछ भी नामुमक़िन नहीं है. आइए मिलते हैं कुछ एेसी ही यम्मी मम्मीज़ से, जिनका हॉट अवतार देखकर आप दंग रह जाएंगे.
मलाइका अरोरा ख़ान
हालांकि करीना कपूर ने मैटरनटी वॉर्डरोब का ट्रेंड शुरू किया, लेकिन वे मलाइका अरोरा ही हैं, जिन्होंने सबसे पहले से मम्मी बनने के बाद बनाए गए सारे नियमों को तोड़ने की हिम्मत की. मलाइका ने 15 साल पहले बेटे को जन्म दिया और उसके बाद से ही वे अपने हॉट बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं. मलाइका की ख़ूबसूरत बॉडी देखकर आज की नई एेक्ट्रेस को भी शायद शर्म आ जाए. मलाइका ने साबित कर दिया है कि 40 की उम्र में भी 20 का नज़र आया जा सकता है. चाहे बिकनी हो या कैज़ुअल आउटफिट, वे हर लिबास में बलां की सेक्सी लगती हैं.
करीना कपूर ख़ान
प्रेग्नेंसी को ग्लैमरस बनाने का पूरा श्रेय करीना कपूर ख़ान को जाता है. वे मैटर्निटी वॉर्डरोब की ट्रेंडसेटर हैं और इस बात की आयडियल एग्ज़ाम्पल हैं कि बच्चा होने के बाद वज़़न कम करना ज़्यादा मुश्किल नहीं होता. डेलिवरी के बाद बेबो एक साल के अंदर ही दोबारा शेप में आ गईं. एक सुप्रसिद्ध मैग्ज़ीन के लिए बिकनी शूट करके बेबो ने साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति हो तो नामुमक़िन कुछ भी नहीं.
लीज़ा हेडन
लीज़ा ने 2017 में बेटे को जन्म दिया और डेलिवरी के 6 महीने के अंदर ही लीज़ा ने अपना सिक्स पैक एेब्स वापस पा लिया. उन्हें देखकर आश्चर्य होता है कि क्या एेसा मुमकि़न है. जाहिर है कि लीज़ा को बॉलीवुड की यम्मीएस्ट मम्मीज़ की लिस्ट में शामिल करना ज़रूरी है.
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी हमेशा सेक्सी फिगर के लिए जानी जाती हैं और बच्चे के जन्म के बाद भी उनकी यह पहचान बरक़रार है. वे एक दीवा हैं और अभी भी वे हमारे दिलों पर राज़ करती हैं. उनके हॉलीडेज़ पिक्चर्स में उन्हें सेक्सी बीचवेयर देखकर उनसे आंख हटाना मुश्क़िल होता है. ये भी पढ़ेंः जूही परमार ने बताई तलाक़ की वजह
25 दिसंबर से पहले ही स्टाइल आइकॉन मलाइका अरोरा खान ने अपना घर पर रखी क्रिसमस पार्टी. पार्टी हो मलाइका की तो उनके बेस्ट फ्रेंड्स का आना तो बनता ही है. करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अमृता अरोरा खान, करण जौहर, सीमा खान जैसे सेलेब्स पहुंचे पार्टी पर.
करीना कपूर खान व्हाइट कलर की आउटफिट में लग रही थीं स्टनिंग.
करिश्मा कपूर ब्लैक एंड व्हाइट पोलका डॉट ड्रेस में बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
बेबो के बर्थडे बैश की ये पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छा गई हैं. एक बार फिर करीना का स्टाइल देखकर आप उनके दिवाने हो जाएंगे. सफ़ेद शर्ट, ब्लैक ट्राउज़र और गले में स्कार्फ लिए करीना स्टनिंग लग रही थीं. अपने क्लोज़ फ्रेंड्स और हसबैंड सैफ अली खान के साथ बेबो ने अपना 37 जन्मदिन मनाया. करीना की ये पार्टी बेहद प्राइवेट थी.
करीना की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा खान और करण जौहर ने पार्टी के कुछ पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
पार्टी में फिल्म की करणएंड का के कोस्टार अर्जुन कपूर भी पहुंचे थे.
करण जौहर हमेशा की तरह बेहद स्टाइलिश लग रहे थे. सिल्वर शूज़ और एनिमल प्रिंट जैकेट पहने करण ने अपने अपनी पिक्चर भी शेयर की.
करीना ने पार्टी से पहले अपना ये ख़ास दिन पहले अपने बेटे तैमूर के साथ मनाया.
मॉमी करीना की गोद में तैमूर हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे थे.करीना तैमूर से कुछ बोले रही थीं और तैमूर भी समझने की कोशिश कर रहे थे और मॉमी की बातों की जवाब अपने तरीक़े से देने की कोशिश कर रहे थे.
बर्थडे गर्ल मलाइका अरोरा हो गई हैं 44 साल की, लेकिन ये बात मानना काफ़ी मुश्किल है. स्टाइलिश मलाइका बॉलीवुड की हॉट ऐक्ट्रेस मानी जाती हैं. भले ही मलाइका फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफ़ी ऐक्टिव हैं. 44 की उम्र में भी उनकी फिटनेस आज की ऐक्ट्रेस को भी मात देती है.
अक्सर मलाइका अपनी बेस्ट फ्रेंड्स करीना-करिश्मा और अपनी बहन अमृता के साथ शॉपिंग और आउटिंग पर निकल पड़ती हैं, लेकिन यहां भी वो अपने स्टाइल को लेकर बेहद सतर्क रहती हैं.
मलाइका की इस बिकिनी पिक्चर ने सोशल मीडिया पर काफ़ी सुर्खियां बटोरी थी.
न्यूयॉर्क में आइफा के दौरान भी मलाइका ने अपने स्टाइल से लोगों को अपना दिवाना बना दिया था.
जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट साथ अटेंड करने पहुंचे अरबाज और मलाइका अरोरा खान, अब ऑफिशियली एक दूसरे से अलग हो गए हैं. बुधवार को दोनों अपने बेटे अरहान के साथ जस्टिन बीबर का म्यूज़िक कॉन्सर्ट देखने पहुंचे थे. उन्हें साथ देखकर ये अटकलें लगाई जा रही थी कि शायद ये रिश्ता एक बार फिर जुड़ सकता है. लेकिन ठीक एक दिन बाद ब्रांदा फैमिली कोर्ट से दोनों को तलाक मिल गया है और 18 साल पुराना ये रिश्ता अब टूट गया है. अरहान की कस्टडी मलाइका को दी गई है, जबकि अरबाज अरहान से मिल सकते हैं. देखें दोनों के कॉन्सर्ट की पिक्चर्स.
‘खान’दान एक जगह हुआ इकठ्ठा. मौक़ा था सोहेल खान की वाइफ सीमा खान के बर्थडे का. सीमा के बर्थ डे पर एक शानदार पार्टी रखी गई, जिसमें सलमान खान, यूलिया वंतूर, मलाइका अरोरा खान, अरबाज़ खान, अलविरा, सलीम खान, अर्पिता के साथ पूरा खान परिवार पहुंचा. इसके अलावा करिश्मा कपूर, अमृता अरोरा खान भी पहुंचे सीमा को विश करने के लिए. देखें पिक्चर्स.
बॉलीवुड में आए दिन कुछ न कुछ गॉसिप्स होती रहती हैं. कभी किसी का ब्रेकअप, तो कभी लिंकअप्स की ख़बरें भी आती रहती हैं. अब एक बार फिर ख़बरें हैं कि सलमान और यूलिया साथ-साथ हैं. अब ये सुनी-सुनाई नहीं, बल्कि देखी दिखाई ख़बर है. सलमान और यूलिया संग-संग पहुंचे करीना और सैफ अली खान की पार्टी में. बेबी के आने से पहले सैफ और करीना जमकर पार्टी कर रहे हैं. इस पार्टी में उनके साथ मलाइका, अमृता अरोरा खान, करिश्मा कपूर भी थे.
अमृता अरोरा खान ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर शेयर करते हुए लिखा, ”टेरेस नाइट, होम, नो प्लेस लाइक होम.”
करीना और करिश्मा कपूर सलमान के नज़दीकी दोस्तों में से हैं. ऐसे में यूलिया भी अब सलमान के इस गैंग का हिस्सा बन गई हैं.