मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun kapoor) के लिए ये नया साल (new year) हो सकता है बेहद ख़ास, क्योंकि एक्ट्रेस (actress) ने इस तरह के हिंट्स दिए हैं कि वो दोबारा शादी के बंधन में बंध सकती हैं. हालांकि ये कोई नई ख़बर नहीं है. दोनों की शादी की अफ़वाहें अक्सर उड़ती रहती हैं और अर्जुन कपूर ने काफ़ी बार ऐसी अफ़वाहों पर अपनी नाराज़गी भी जताई है.
फ़िलहाल ये कपल एक अनडिसक्लोज़्ड डेस्टिनेशन पर न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहा है. इनके साथ वरुण धवन और नताशा दलाल भी हैं. साथ ही अन्य फ़्रेंड्स भी हैं. मलाइका और अर्जुन ने अपने इंस्टा पेज पर पार्टी नाइट की ग्रुप फ़ोटो भी शेयर की थी और अब मलाइका ने अर्जुन के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस अपने बॉयफ़्रेंड के गालों पर किस करती दिख रही हैं और नए साल का स्वागत कर रही हैं. मलाइका ने कैप्शन में लिखा है- हैलो 2023 और इसके आगे हार्ट का ईमोजी पोस्ट किया है. आगे एक्ट्रेस ने लव एंड लाइट भी लिखा है.

मलाइका ने इंस्टा स्टोरी पर भी एक बेहद कूल पिक्चर पोस्ट की है. इससे पहले उन्होंने जंगल सफ़ारी की पिक्चर्स भी पोस्ट की है जिससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो लोग किसी दिलचस्प जगह गए हैं.


फैंस भी कपल को बधाई दे रहे हैं लेकिन वहीं हमेशा की तरह लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं. मलाइका आजकल अपने चैट शो मूविंग इन विड़ मलाइका को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं जिसमें वो अपनी निजी ज़िंदगी के बेहद गहरे व दिलचस्प राज़ भी खोलती दिखती हैं.

