- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
malakia arora
Home » malakia arora

अमेरिका के बर्नी सैंडर्स के साथ ‘सन बर्न’ लेती दिखाई दे रही हैं मलाइका अरोरा. जी हाँ इस दिनों अमेरिका के डिप्लोमेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता बर्नी सैंडर्स की तस्वीरें मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. और सभी उनकी मीम्स का जमकर मजा ले रहे हैं. जिसके चलते मलाइका ने भी उनके साथ रविवार की फुर्सत वाली सुबह की तस्वीर शेयर की है. इस मीम के साथ मलाइका ने लिखा है, ‘गेटिंग अ सन बर्न’. यहाँ बर्न का मतलब बर्नी सैंडर्स से है. तस्वीर में बर्नी सैंडर्स उनके साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.
वैसे तो अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ समारोह में जेनिफर लोपेज़ और लेडी गागा जैसी मनोरंजन जगत से जुडी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं थीं,लेकिन मोटी सी जैकेट,हाथ में दस्ताने और मास्क लगाकर ठण्ड से सिकुड़ते हुए चुपचाप बैठे बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर वायरल हो गयी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके मज़ेदार मीम बनने लगे. लोगों ने कई हिंदी फिल्मों के मशहूर सीन में भी बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर लगाकर मीम बना दी है. जिसमे शाहरुख़ खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ और उनकी और दीपिका की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी शामिल है. इसके अलावा शाहरुख़ खान और प्रीति ज़िंटा की फिल्म ‘वीर-ज़ारा’ के सीन में भी बर्नी सैंडर्स बैठे हुए हैं.
बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर हर तरफ खूब चर्चा में है.सोशल मीडिया पर नई ही नहीं बल्कि पुरानी फिल्मों में भी उनकी ये मज़ेदार तस्वीर मीम बनाकर लगाई गयी है. जिसमे एक तस्वीर में अमिताभ बच्च्चन भी उनके साथ नज़र आ रहे हैं.
बर्नी सैंडर्स के बैठने की ये अदा सबको खूब पसंद आ गयी है. सेलिब्रिटीज भी जमकर इनकी तस्वीर अपने साथ लगा रहे हैं. एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कई मीम बनाकर अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर पोस्ट की थी.
इन वायरल मीम पर बर्नी सैंडर्स भी काफी खुश हैं उनका कहना है कि वे तो बस ठण्ड से बचते हुए चुपचाप वहां बैठकर शपथ समारोह देख रहे थे.अपनी तस्वीर ऐसे वायरल होते देख उन्हें अच्छा लग रहा है. बर्नी सैंडर्स की ये तस्वीर सिर्फ सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि कई सामान जैसे टी- शर्ट से लेकर कॉफ़ी मग पर भी बनाए जा रहे हैं और खूब पसंद भी किए जा रहे हैं.


बॉलीवुड में दो ऐसी मम्मीज़ हैं, जो यंग से यंग लड़की को भी लुक्स और फिटनेस के मामले में कड़ी टक्कर दे सकती हैं. वे दो हॉट एंड सेक्सी मम्मीज़ हैं करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora). ये ख़ूबसूरत लेडीज़ मीडिया की फेवरेट हैं. ये दोनों एक्ट्रेसेज़ रेड कार्पेट लुक को भी परफेक्शऩ से कैरी करती हैं और अक्सर करिश्मा कपूर और अमृता अरोड़ा के साथ आउटिंग पर भी जाती रहती हैं. कल शाम भी ये पार्टी मूड में दिखीं और जमकर टैरेस पार्टी की. यह पार्टी अमृता अरोड़ा की टैरेस पर की गई थी. जिसकी फोटोज मलाइका अरोड़ा ने शेयर की हैं. मलाइका ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- समर नाइट्स… उनके साथ अमृता अरोड़ा के पति सहित इंडस्ट्री के कुछ फ्रेंड्स भी नज़र आए. आप भी देखिए बेबो, लोलो, मल्लू और अमृता के रिसेंट पिक्स…
काम की बात करें तो करीना कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग खत्म की है. फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी नजर आने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शन के तले बनी यह फिल्म दो कपल्स की कहानी है. फिल्म सेरोगेसी पर बनी है. फिल्म को राज मेहता ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 6 सितंबर 2019 को रिलीज होगी. इसके अलावा करीना कपूर खान करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त‘ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में करीना के साथ रणवीर सिंह, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर काम कर रहे हैं.
वहीं मलाइका अरोड़ा की बात करें तो खबरें हैं कि वह इस महीने अर्जुन कपूर ने शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी से न ही अपने रिलेशनशिप और न ही शादी की खबर की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः एक साथ रहने की तैयारी में जुटे रणबीर-आलिया? (Ranbir Kapoor And Alia Bhatt To Move-In Together?)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट (Date) कर रहे हैं. साथ ही इनकी शादी (Marriage) की खबरें भी आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. मलाइका और अर्जुन की शादी को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. खबर के अनुसार, ये दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि इस खबर को लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की तरफ से किसी तरह की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
एक वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन और मलाइका अपने रिश्ते को नाम देते हुए शादी रचाने जा रहे हैं. मिली जानकरी के मुताबिक, 19 अप्रैल को अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार करेंगे. इसकी ये शादी क्रिश्चन रीति रिवाज से होगी.
https://www.instagram.com/p/BuxN909FUQF/?utm_source=ig_embed
मिली जानकरी के मुताबिक, इस शादी में मलाइका और अर्जुन की ओर से कम लोगों को न्योता भेजा गया है. इस शादी में इनके कुछ करीबी दोस्त की शामिल होंगे. शादी के लिए करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के अलावा रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को भी शादी का न्योता भेजा गया है. वैसे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब मीडिया में मलाइका-अर्जुन की शादी की खबर आग की तरह फैल रही हैं. इससे पहले भी इनकी शादी को लेकर कई खबरें सामने आ चुकी है.
https://www.instagram.com/p/Br3C9nzBTnF/
आपको याद दिला दें कि मलाइका अरोड़ा की अर्जुन कपूर के साथ ये दूसरी शादी होगी. मलाइका की पहली शादी सलमान खान के भाई अरबाज खान के साथ हुई थी. लेकिन आपसी सहमती से ये दोनों अलग हो गए. अरबाज और मलाइका का एक बेटा भी है. उनके बेटे का नाम अरहान है. आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा की तरह अरबाज खान ने भी अपने लिए नया जीवन साथ तलाश लिया है. मलाइका की तरह अरबाज भी अपनी गर्लफ्रेंड मॉडल जियॉर्जिया एंड्रियानी के साथ शादी को लेकर चर्चा में है.
ये भी पढ़ेंः डॉल के बाद अब मार्केट में तैमूर के फोटो वाली बिस्किट (After Doll, Taimur Ali Khan Cookies Hit Market)

सुनने में आ रहा है कि मलाइका अरोड़ा (Malakia Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द शादी (Marriage) के बंधन में बंधनेवाले हैं. यही वजह है कि अर्जुन कपूर के परिवारवाले धीरे-धीरे ही सही, मलाइका अरोड़ा के अपने परिवार में शामिल करने का मन बना रहे हैं. लगता है कि अर्जुन कपूर की चचेरी बहन और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी मलाइका से सालों की दुश्मनी भुलाकर उन्हें भाभी के रूप में स्वीकार करने के लिए ख़ुद को तैयार कर रही हैं. आपको याद दिला दें कि सोनम और रिया के पापा अनिल कपूर ने पहले ही कह दिया था कि वो सिर्फ अपने भतीजे अर्जुन की खुशी चाहते हैं. जिसमें वो खुश है उन्हें वो हर बात मंजूर है.
मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर की दुश्मनी के किस्से सालों से मशहूर हैं. दोनों अदाकाराओं के बीच एक पार्टी के दौरान नोंक-झोंक हो गई थी, जिसके बाद ये एक-दूसरे से दूर-दूर ही रहती हैं. हालांकि इस समय इंटरनेट पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जो एक अलग ही कहानी बयां कर रही है. असल में नताशा पूनावाला ने हाल में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर दोनों एक साथ हॉलीडे को इन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
हाल में बॉलीवुड के कई सारे सेलेब्रिटीज़ मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में गए थे, जहां मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर और सोनम कपूर अपने पति आनन्द आहूजा के साथ पहुंची थीं. आकाश अंबानी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन से समय निकालकर ये सभी घूमने निकल गए थे, जहां से नताशा पूनावाला ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को देखकर यह कहा जा सकता है कि सोनम कपूर ने सालों पुरानी दुश्मनी अपने भाई अर्जुन कपूर के लिए भुला दी है.
हम आपको बताते हैं कि मलाइका अरोड़ा और सोनम कपूर के बीच लड़ाई किस वजह से हुई थी. असल में दोनों अदाकाराएं एक पार्टी में गई थीं, जहां मलाइका अरोड़ा कुछ ड्रिंक्स के बाद आउट-ऑफ-कंट्रोल हो गई थीं. इसके बाद सोनम ने उन्हें संभालने की कोशिश की लेकिन मलाइका ने उन्हें चिल्लाते हुए दूर रहने के लिए कहा. इसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. हालांकि ताज़ा तस्वीर कुछ और ही कहानी बयां कर रही हैं. इसलिए लगता है कि सोनम कपूर ने अपने भाई की खातिर मलाइका की गलती को भुला दिया है और दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया है.