- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Mandira Bedi
Home » Mandira Bedi

कोरोना वायरस के चलते बेशक यह साल बहुत बुरा रहा. चारों ओर से बुरी ख़बरें ही सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रही थीं. लेकिन साल 2020 के आखिरी कुछ महीने टीवी की कई एक्ट्रेसेस के लिए बहुत शानदार रहे, जब उनकी बिकिनी फोटोज़ ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया. इनकी बिकिनी फोटोज़ को फैंस ने बहुत पसंद किया और उन पर जमकर कमेंट किया. आज हम टीवी की टॉप 20 एक्ट्रेसेस के वो बिकिनी फोटोज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई और जमकर वायरल हुए-
- निया शर्मा
2020 में सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हुई निया शर्मा. गोवा वेकेशन से लेकर अब तक निया शर्मा अपनी बोल्ड, सेक्सी और हॉट बिकिनी तस्वीरों से इंटरनेट का तापमान बढ़ा रही है.
2. सुरभि चंदना
टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना इस साल सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाई थी. उनकी हॉट और सेक्सी बिकिनी फोटोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हुए.
3. निधि भानुशाली
पॉप्युलर टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में सोनू का रोल प्ले करने वाली निधि भानुशाली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटोज़ शेयर की थी. देखते ही देखते इन सेक्सी बिकिनी तस्वीरों ने इंटरनेट पर आग लगा दी. हालांकि इन तस्वीरों पर फैंस ने जमकर लाइक्स और कमेंट किए, तो कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया. लेकिन निधि ने उन्हें करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी.
4. हिना खान
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान अपने स्टाइल और एक्टिंग के कारण हमेशा चर्चा में रहती हैं. इस बार उनकी सुर्ख़ियों की वजह उनके मालदीव्स वेकेशन की बिकिनी फोटोज़ थी, जो इंटरनेट पर कॉफी वायरल हुई.
5. रुबिना दिलैक
छोटे परदे की एक्टर्स रुबीना दिलैक आजकल बिग बॉस -14 के घर पर है, लेकिन घर के अंदर रहने के बावजूद उनकी हॉट बिकिनी तस्वीरें बाहर का तापमान बढ़ा रही हैं.
6. करिश्मा तन्ना
खतरों के खिलाड़ी-10′ की विनर करिश्मा तन्ना की मालदीव वेकेशन की तस्वीरों ने फैन्स का दिल चुरा लिया.
7. मंदिरा बेदी
48 वर्षीया मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी फोटो शेयर की, जिसमें उनकी टोन्ड बॉडी ने फैंस का दिल लूट लिया.
8. कविता कौशिक
बिग बॉस- 14 में एंट्री करने वाली कविता कौशिक को योग करना बहुत पसंद है. कविता सोशल मीडिया पर बिकिनी पहने योग करते हुए तस्वीरें शेयर कीं. ये तस्वीरों इंटरनेट परआग की तरह फ़ैल गईं.
9. मौनी रॉय
आए दिन मौनी रॉय सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.उनकी एक-एक फोटो पर फैंस मर मिटते है, लेकिन उनकी बिकिनी फोटोज देखकर तो फैंस बेकाबू हो जाते हैं.
10. टीना दत्ता
कोरोना वायरस के कारन हुए लॉक डाउन में टीना गोवा में थी, उन्होंने अपनी खूब सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें वे बिकिनी पहने हुए थी. इन तस्वीरों ने फैंस का खूब ध्यान खींचा.
11. रश्मि देसाई
‘नागिन’ फेम रश्मि देसाई ने अपनी कुछ बिकिनी फोटोशूट की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिन्हें देख फैन्स ने उन पर खूब प्यार बरसाया.
12. श्वेता साल्वे
2020 बेशक बहुतों के लिए ख़राब रहा हों, लेकिन एक्ट्रेस श्वेता साल्वे ने मां बन कर मातृत्व का भरपूर लाभ उठाया. माँ बनने के बाद भी उनकी बिकिनी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं.
13. सुमोना चक्रवर्ती
‘द कपिल शर्मा शो’ से लाइमलाइट में आनेवाली सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी बिकिनी फोटो इंटरनेट पर शेयर की, जिसमें वे समंदर किनारे बिकिनी पहनकर आराम फरमा रही थीं.
14. श्रद्धा आर्या
एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के लिए 2020 यह साल कुछ खास नहीं रहा, लेकिन इंटरनेट पर उनकी बिकिनी फोटोज ने फैन्स का ध्यान जरूर खींचा.
14. शमा सिकंदर
एक्टेस शमा सिकंदर ने अपनी कई बिकिनी फोटोज फैन्स के साथ शेयर कीं, जिन्हें उन्होंने खूब लाइक्स किए
कृतिका कामरा
‘कितनी मोहब्बतें हैं’ फेम कृतिका की बिकिनी तस्वीरों ने 2020 में फैंस की खूब वाहवाही लूटी.
डोनल बिष्ट
ये एक्टेस भी 2020 में अपनी हॉट बिकिनी तस्वीरों की वजह से खूब चर्चा में रहीं.
जेनिफर विंगेट
जेनिफर विंगेट हमेशा कंट्रोवर्सी से ही रहती हैं, लेकिन अपनी बिकिनी फोटो शेयर करके सोशल मीडिया का पारा बढाती रहती हैं. उनकी फोटोज को खूब लाइक्स और कमेंट मिले तो कुछ ने उनको ट्रोल भी किया.
दृष्टि धामी
दृष्टि धामी टीवी से अभी दूर है, लेकिन इंटरनेट पर उनकी बिकिनी तस्वीरों ने फैंस का ध्यान आकर्षित किया.
संजीदा शेख
लॉक डाउन के दौर में संजीदा शेख ने अपनी शानदार तस्वीरें पर शेयर की. इनमें कुछ बिकिनी फोटोज़ भी थी, जिन्हें फैंस ने खूब किया.

मंदिरा बेदी से लेकर करिश्मा तन्ना तक टेलीविजन की ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने बोल्ड अंदाज के लिए हमेशा ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. इनमें से कई तो टॉपलेस फोटोशूट करवाकर तहलका मचा चुकी हैं. आइए देखते हैं टॉपलेस हसीनाओं की लिस्ट और तस्वीरें.
करिश्मा तन्ना
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से करियर की शुरुआत करने वाली टीवी की बिंदास एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ‘कहीं मिलेंगे’, ‘कोई दिल में है’ और ‘बिग बॉस’ जैसे शोज़ से घर घर में पॉपुलर हुई थीं, अचानक वो उस समय और सुर्खियों में आ गई थीं जब उन्होंने टॉपलेस शूट करवाया था, जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी थी.
मंदिरा बेदी
क्रिकेट कमेंट्री, नूडल स्ट्रेप्स और बोल्ड अवतार को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली एक्ट्रेस और टीवी एंकर मंदिरा बेदी ने एक मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटो देकर सनसनी मचा दी थी. अपनी इन बोल्ड फोटोज़ के चलते उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थीं.
कृतिका कामरा
टेलीविजन ही नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाएं दिखा चुकी क्यूटेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक कृतिका कामरा ने चाहे एक्टिंग हो या स्टाइल की बात, लोगों को दीवाना बनाने का कोई मौका नहीं छोड़तीं. खासकर टॉपलेस फोटोशूट कराके तो उन्होंने तहलका ही मचा दिया था. इसके अलावा भी वो अक्सर अपने बोल्ड फोटोज़ से अपने फैन्स को क्लीन बोल्ड करती रहती हैं.
कश्मीरा शाह
एक्ट्रेस कश्मीरा शाह को लोग आज भले ही कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की पत्नी के तौर पर जानते हैं, लेकिन कश्मीरा शाह की अपनी भी एक पहचान है. कश्मीरा शाह ने अपने सालों लम्बे करियर में कई सारी फिल्मों और टॉप एड कमर्शियल्स में काम किया है.
इसके साथ-साथ कश्मीरा शाह अपनी बोल्ड फोटोज की वजह से अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं, उन्होंने एक बार नहीं कई बार टॉपलेस फोटोशूट कराए हैं. आजकल उनकी एक बिकनी फ़ोटो भी जमकर वायरल हो रही है.
संजीदा शेख
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस संजीदा शेख अपने रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. लेकिन पिछले दिनों उन्होंने अपने फैन्स को तब हैरान कर दिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की. उनका ये अवतार देखकर लोग सन्न रह गए, क्योंकि उनका ऐसा बोल्ड अंदाज पहले कभी नहीं दिखा था.
शमा सिकंदर
टीवी और फिल्म एक्ट्रेस शमा सिकंदर अक्सर अपने बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन शमा के इस टॉपलेस फोटोशूट में उनके बोल्ड अवतार से कई लोगों को चौंका दिया था.
श्वेता साल्वे
टीवी की बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक श्वेता साल्वे ने भी अपनी बोल्ड तस्वीरों से कई बार ट्रोलर्स की बोलती बंद की है. उनके इस टॉपलेस फ़ोटो शूट ने तो सबके होश ही उड़ा दिए थे.

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी की घर खुशखबरी आई है. वो 48 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं. जी हां मंदिरा बेदी और उनके पति राज कौशल ने 4 साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है.
मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी है. मंदिरा ने अपने फैंस के साथ एक फैमिली फोटो शेयर की है. फ़ोटो में उनके पति राज, बेटा वीर और बेटी तारा नजर आ रही हैं. मंदिरा ने बताया कि तारा 28 जुलाई 2020 को उनकी ज़िंदगी में आई थी.
मंदिरा ने बेटी को इंट्रोड्यूस कराते हुए पोस्ट में लिखा- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है. हमारी नन्हीं बेटी 4 साल की तारा. उसकी आंखों में एक चमक है….तारों की तरह चमक. अपने वीर की बहन. हम नन्हीं तारा का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत करते हैं. मुझे बेहद खुशी है कि तारा बेदी कौशल 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनी. आभारी और आनंदित हूं.
मंदिरा के पति राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर फ़ोटो शेयर की और अपनी पोस्ट के ज़रिए खुशी जाहिर की- दशहरा के फेस्टिव मौके पर हम अपने घर की नई मेंबर तारा बेदी कौशल को इंट्रोड्यूस कराना चाहते हैं. आखिरकार अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. हम दो हमारे दो.
बता दें, मंदिरा के पति राज कौशल डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. दोनों ने फरवरी 1999 में शादी की थी. कपल का पहला बच्चा 2011 में हुआ था. उनके बेटे का नाम वीर है.
बेटी को गोद लेने की खबर सामने आते ही बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस उन्हें लगातार बधाईंयां दे रहे हैं. फैन्स लिख रहे हैं, ‘मैम, आपको बधाई, परिवार में नया मेहमान जुड़ा है. सिर्फ और सिर्फ प्यार.’
बता दें कि फिटनेस फ्रीक मंदिरा सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं और उन्हें फिट रहने की सलाह देती हैं. हाल ही में फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के 25 साल पूरे होने के मौके पर मंदिरा बेदी ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी पहले और अब की फोटो शेयर की थी, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.

छोटे परदे की अनेक एक्ट्रेसेस हाल ही में मम्मी बनी हैं. मां बनने के इस सुखद अहसास को उन्होंने कैमरे में कैद कर जीवनभर के लिए अपने पास संजो लिया है और इन प्यारी यादों को सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ शेयर भी किया है. आज हम आपको टेलीविज़न की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट्स की खूबसूरत तस्वीरें को सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
- श्वेता साल्वे
टेलीविज़न की बोल्ड एक्ट्रेस श्वेता साल्वे अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी खूबसूरत दिखाई देती थीं. उनकी यह ख़ुशी सोशल मीडिया पर शेयर की मैटरनिटी की फोटोज में साफ़ झलक रही थी. वह अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में कितनी खूबसूरत दिखती थीं, यह उनके आर्टस्टिक मैटर्निटी फोटोशूट में बिलकुल साफ़ झलक रहा है. अपने डस्की कम्प्लेक्श्न के लिए वे हमेशा जानी जाती हैं.
2. श्वेता तिवारी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी भले ही सफल नहीं रही हो. लेकिन उनके दोनों बच्चों में उनकी जान बस्ती है. बेटे के जन्म से पहले अपने एक्स पति अभिनव के साथ मैटर्निटी फोटो कराया था. इन तस्वीरों में श्वेता के फेस पर मैटरनिटी ग्लो चमक रहा है. लेकिन अब उनके दूसरे पति अभिनव भी उनके साथ नहीं रहते हैं
3. माही विज
माही विज और उनके पति जय भानुशाली सोशल मीडिया के पॉप्युलर कपल में से एक हैं. शादी के बाद माही और जय ने दो बच्चे अडॉप्ट किये हुए थे. 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया. माही ने प्रेग्नेंसी में फोटोशूट कराया था और उसकी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
4. कांची कॉल
फेमस एक्ट्रेस कांची कॉल टीवी शो एक लड़की अनजानी सी में नज़र आ चुकी हैं. कांची ने टेलीविज़न के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया से शादी की हैं. इस कपल का सोशल मीडिया अकाउंट प्रेग्नेंसी फोटो शूट से भरा हुआ है. 2014 में कांची बेबी बॉय को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने अजाइ अहलूवालिया है. 2020 में एक बार फिर खुशियों ने उनके घर दस्तक दीं और दोबारा बेबी बॉय की मम्मी बनी.
5. स्मृति खन्ना
शो मेरी आशिकी तुमसे ही फेम एक्ट्रेस स्मृति खन्ना कोरोना काल में मम्मी बनी हैं. स्मृति ने मातृत्व के अहसास को कैमरे में कैद किया है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की कि स्मृति खन्ना ने अपना मैटरनिटी फोटोशूट किसी प्रोफेशनल फोटोग्राफर से नहीं, बल्कि खुद किया है. खुद क्लिक की हुई इन तस्वीरों में स्मृति खन्ना का प्रेगनेंसी ग्लो साफ़ दिखाई दे रहा है.
6. एकता कॉल
सीरियल रब से सोहना इश्क, बड़े अच्छे लगते हैं और मेरे अंगने में से अपनी पहचान बना चुकी एकता कॉल टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. एकता छोटे परदे के मशहूर अभिनेता सुमित व्यास से कुछ साल पहले शादी की थी. दोनों ही टीवी की पॉपुलर जोड़ी में से एक हैं. शादी के कुछ साल बाद एकता ने बेबी बॉय को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वेद रखा है. एकता ने अपनी प्रेग्नेंसी को यादों के तौर पर सहेजते हुए एक फोटो शूट कराया. लेकिन कोरोना महामारी के कारण कपल ने यह शूट घर पर ही कराया था. इन फोटो में एकता बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
7. दीपिका सिंह
पॉप्युलर शो दीया और बाती हम’ में संध्या बींदणी का किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह 2017 में मां बनी थीं. अब वे 3 साल के बेटे की बेटे की मां हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान दीपिका ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की इस ब्लैक एंड वाइट फोटो को शेयर करते हुए फैंस के साथ अपनी ख़ुशी बांटी.
8. शिखा सिंह
पॉप्युलर टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ में नजर आईं ऐक्ट्रेस शिखा सिंह के घर-आंगन में लॉकडाउन में खुशियों ने दस्तक दी. वह और उनके पति पायलट पति करण शाह एक प्यारी से बच्ची के पेरेंट्स बन गए हैं. शिखा ने लॉकडाउन में बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपना प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराया था. कोरोना के कारण कपल ने प्रेग्नेंसी फोटोशूट अपने घर पर कराया था.
9. निशा रावल
फैमिली ड्रामा पर आधारित सीरियल मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की फेम एक्ट्रेस निशा रावल ने टीवी अभिनेता करण मेहरा से शादी की है. उनका छोटा बेटा हाल ही में एक साल का हो गया. लेकिन निशा ने भी प्रेग्नेंसी फोटोशूट को तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी और कैप्शन दिया था- ’awww’ हमें यकीन है कि आप हमसे सहमत होंगे.
10. मंदिरा बेदी
टीवी पर्सनेलिटी मंदिरा बेदी 6 साल के बेटे वीर की मम्मी हैं और मैटरनिटी पीरियड में भी मंदिरा अपनी फिटनेस के जानी जाती हैं. मंदिर ने भी प्रेग्नेंसी फोटो की तस्वीरें इंटरनेट पर शेयर की थीं, जिनमें फिट और एक्टिव लग रही हैं.

सबसे पहला नाम आता है मंदिरा बेदी का. मंदिरा फैशनेबल दिखने के चक्कर में इतना ज़्यादा एक्सपेरिमेंट कर जाती हैं कि लोगों के निशाने पर आ जाती हैं. उनके साड़ी पहनने के इस अंदाज़ पर लोगों ने कहा बिकिनी है या लुंगी.
फ़ैशन की बात हो तो निया शर्मा पीछे नहि छूट सकतीं लेकिन वो भी काफ़ी एक्सपेरिमेंट करती हैं और लोगों को यह हमेशा पसंद नहीं आता. निया वैसे तो रिवीलिंग ड्रेस पहनती हैं और वो उसे कैरी भी अच्छे से करती हैं लेकिन इस ट्रांसपरेंट नेट वाले ड्रेस को उन्होंने एक ईवेंट के लिए पहना था जो उस हिसाब से वलगर लग रहा था.
करिश्मा तन्ना ने अपनी एक कैज़ुअल सी पिक शेयर की थी पर लोगों को वो ख़ास पसंद नहीं आई, फैंस ने पूछा आख़िर दिखाना क्या चाहती हो.
रश्मि देसाई बेहद प्यारी हैं लेकिन वो ट्रोल भी काफ़ी होती हैं. एक सिंपल सी ड्रेस में साइड स्लिट के चलते लोगों ने मौक़ा ढूँढ लिया और कहा अपनी उम्र का ही लिहाज़ कर लेती.
हिना ख़ान के काफ़ी फैंस हैं लेकिन उनका यह ड्रेस तो फैंस को भी पसंद नहीं आया. किसी ने झूमर कहा तो किसी ने पोछा लगाने वाला ड्रेस. किसी ने कहा नीचे कुछ पहना ही नहीं ऐसा दिखाना था तो यह क्यों पहना.

कोरोना लॉकडाउन पीरियड में सबसे ज़्यादा ज़रूरत हैंड सैनिटाइज़र की पड़ रही है. ऐसे में यदि कोई आपको घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सिखा दे तो? ऐक्ट्रेस मंदिरा बेदी ने अपने बेटे वीर के साथ मिलकर घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. आप भी मंदिरा बेदी से सिर्फ 3 चीज़ों से घर पर ही होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सीखें.
ये है होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाने की सामग्री
1) 50 मिली रबिंग अल्कोहल
2) 25 मिली एलोवेरा जेल
3) कुछ बूंदें एसेंशियल ऑयल (अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल इस्तेमाल करें)
होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाने के लिए एक जार में 50 मिली रबिंग अल्कोहल डालें, फिर इसमें 25 मिली एलोवेरा जेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं. फिर इसमें कुछ बूंदें अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल मिलाकर अच्छी तरह मिलाएं. स्प्रे बॉटल में भर दें और ज़रूरत के अनुसार इस्तेमाल करें.
मंदिरा बेदी और उनके बेटे वीर का बनाया हुआ होममेड हैंड सैनिटाइज़र बनाना सीखने के लिए देखें ये वीडियो