- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Mangalsutra Designs
Home » Mangalsutra Designs

अभिनेत्रियों की शादी में जितनी उनके ब्राइडल ऑउटफिटऔर लुक की चर्चा होती है उतनी ही बातें उनके मंगलसूत्र की भी होती हैं .शादी के बाद कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने मंगलसूत्र की वजह से खूब चर्चा में रहीं, तो कुछ को अपने पहनने के अलग अंदाज़ के कारण ट्रोल भी किया गया।इन दिनों ज़ैद दरबार से शादी कर नयी नयी दुल्हनियां बनी गौहर खान के मंगलसूत्र की खूब चर्चा हो रही है. शादी के बाद गौहर भले ही इंडियन ऑउटफिट में हों या वेस्टर्न लुक में उनके गले का मंगलसूत्र हमेशा लोगों का ध्यान खींचता है गौहर के मंगलसूत्र में कुछ ब्लैक बीड्स और गोल्ड चेन के अलावा स्क्वायर शेप का डायमंड नज़र आया.
शादी के बाद सोनम कपूर अपने मंगलसूत्र को लेकर चर्चा में रहीं थीं। सोनम के मंगलसूत्र की खास बात ये थी की सोनम ने इस मंगलसूत्र को खुद डिज़ाइन किया था। मंगलसूत्र में सोनम ने अपने और आनंद आहूजा के जोडिएक साइन बनवाये थे मंगलसूत्र के बीच में सॉलिटेयर लगा था. बाद में सोनम कपूर मीडिया में इसी मंगलसूत्र को लेकर तब खूब ट्रोल हुई थी जब इन्होने इसे गले के बजाय हाथ में पहना था.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी अपने स्टाइल और फैशन के लिए हमेशा ख़बरों में रहती है शिल्पा की शादी भी काफी शनदार तरीके से हुई थी और बाकि एक्ट्रेसेस की तरह उनका मंगलसूत्र भी खूब चर्चा में रहा था। शिल्पा ने मंगलसूत्र को चोकर स्टाइल में बनवाया था। ब्लैक बीड्स की छोटी सी चेन के साथ डायमंड का चोकर टाइप मंगलसूत्र उनके स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक को और भी निखारता है. शिल्पा शेट्टी के मंगलसूत्र की कीमत करीबन 30 लाख रुपये बताई जाती है. हर करवाचौथ पर शिल्पा अपना ये खास मंगलसूत्र पहनती हैं. इसकेअलावा शिल्पा ने अपने हाथ में पहनने के लिए बिलकुल मंगलसूत्र जैसा ही एक ब्रेसलेट अलग से बनवाया था ,और कई बार उन्हें ये पहने हुए भी देखा गया.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही निक जोनस के साथ शादी कर विदेश में बस चुकी हों लेकिन उनके लिए उनका मंगलसूत्र आज भी काफी मायने रखता है. ब्लैक बीड्स के बीच लगे बड़े डायमंड से बने उनके मंगलसूत्र की कीमत तो नहीं पता लेकिन उनका ये मंगलसूत्र उनके लिए अनमोल है. प्रियंका चोपड़ा से जब एक विदेशी मैगज़ीन के पत्रकार ने सवाल पूछा की उनके लिए सबसे कीमती क्या है तो प्रियंका ने जवाब दिया था की उनका मंगलसूत्र उनके लिए सबसे कीमती है. मंगलसूत्र के बारे में बताते हुए प्रियंका ने कहा, भारतीय शादी में ये एक गहना होता है जो दूल्हा ,दुल्हन के गले में पहनाता है. प्रियंका वेस्टर्न ऑउटफिट में भी अक्सर मंगलसूत्र पहने दिखाई देती है. इसके अलावा प्रियंका ने मंगलसूत्र की तरह ही एक ब्रेसलेट भी बनवाया है जिसे वे अक्सर पहनती हैं.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा जब शादी के बाद विराट कोहली के साथ एयरपोर्ट पर दिखी थी तो उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ उनके मंगलसूत्र की खूब चर्चा हुई थी। बताया जाता है की फ्लावर की खूबसूरत डिज़ाइन के साथ डायमंड से भरे इस मंगलसूत्र की कीमत 52 लाख रुपये थी. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी साल 2017 में हुई थी.
दीपिका पादुकोण का मंगलसूत्र डिज़ाइन भी लोगों को खूब पसंद आया था . दीपिका के मंगलसूत्र का डिज़ाइन बिलकुल युनिक था जो बाद में काफी लोकप्रिय हुआ. उनके मंगल सूत्र में ब्लैक बीड्स की लड़ियों के बीच एक बड़ा सा डायमंड लगा था. दीपिका पादुकोण शादी के बाद कई मौको पर मंगलसूत्र पहने नज़र आयीं थी.
पिछले साल गौतम कीचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के मंगलसूत्र
का लुक भी दीपिका के मंगलसूत्र जैसा है. लेकिन काजल ने मंगलसूत्र की चेन को दीपिका के मंगलसूत्र की तरह लम्बा नहीं बल्कि साइज में छोटा रखा है, लेकिन काजल के मंगलसूत्र में दीपिका की तरह ही बड़ा सा डायमंड लगा है.
मंगलसूत्र की बात हो और बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय के मंगलसूत्र की चर्चा ना हो ये हो नहीं सकता। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी साल 2007 में हुई थी उस समय ऐश्वर्या की शादी की साउथ स्टाइल वाली साड़ी की खूब चर्चा हुई थी , इसके साथ उनका मंगलसूत्र भी काफी चर्चा में था.. शादी में ऐश्वर्या राय ने 75 लाख रुपये की साड़ी पहनी थी तो वही उनके मंगलसूत्र की कीमत 45 लाख रुपये बताई गयी थी.
शादी में मंगलसूत्र और सिन्दूर सबसे जरुरी होता है, बॉलीवुड की ये लोकप्रिय अभिनेत्रियां भले ही मंगलसूत्र रोज़ ना पहन पाती हों लेकिन उनके लिए ये सबसे अहम् चीज़ है. और हर मौके पर ये मंगलसूत्र को अपने स्टाइल में शामिल करने से भी पीछे नहीं रहती हैं। वेडिंग ऑउटफिट की जितनी चर्चा इन अभिनेत्रियों की होती है,उतनी ही डिमांड इनके मंगलसूत्र डिज़ाइन की भी रहती है।
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

10 बेस्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन्स (Best Mangalsutra Designs) मॉडर्न दुल्हन के लिए स्पेशल हैं. आजकल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के मंगलसूत्र के डिज़ाइन्स मॉडर्न महिलाओं को बहुत पसंद आ रहे हैं. आज की मॉडर्न दुल्हन मंगलसूत्र भी मॉडर्न ही पहनना पसंद करती है. हिंदू धर्म में शादीशुदा महिलाएं मंगलसूत्र ज़रूर पहनती हैं इसलिए मार्केट में मंगलसूत्र डिज़ाइन्स की कई वैरायटी मौजूद है. यदि आप भी मंगलसूत्र के मॉडर्न डिज़ाइन्स ढूंढ़ रही हैं, तो 10 बेस्ट मंगलसूत्र डिज़ाइन्स आपको ज़रूर पसंद आएंगे.
1) सिंगल या मल्टीपल डायमंड वाला मंगलसूत्र (Single/ Multiple Diamonds Mangalsutra)
हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से शादी की और शादी के बाद दीपिका ने जो मंगलसूत्र पहना था, उसमें स़िर्फ एक डायमंड था. दीपिका पादुकोण का यह सिंगल डायमंड वाला मंगलसूत्र लोगों को बहुत पसंद आया और कई महिलाओं ने ऐसा मंगलसूत्र पहनना भी शुरू कर दिया है. सिंगल डायमंड की तरह ही मल्टीपल डायमंड वाला मंगलसूत्र भी महिलाओं को बहुत पसंद आता है.
दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो:
2) राशि चिन्ह वाला मंगलसूत्र (Zodiac Sign Design Mangalsutra)
हाल ही में स्टाइल दिवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का मंगलसूत्र सुर्ख़ियों में रहा. सोनम कपूर ने जो मंगलसूत्र पहना था, उसमें तीन पेंडेंट थे. मंगलसूत्र के बीच में सिंगल डायमंड था और उसके आसपास दो राशि चिन्ह वाले पेंडेंट थे. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का यह मंगलसूत्र आजकल बहुत पॉप्युलर हो गया है, कई महिलाएं राशि चिन्ह वाला मंगलसूत्र पहन रही हैं.
सोनम कपूर जैसी ग्लैमरस हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें वीडियो:
3) नाम के पहले अक्षर वाला मंगलसूत्र (Initials Design Mangalsutra)
मंगलसूत्र का यह डिज़ाइन आज की मॉडर्न महिलाओं में बहुत पॉप्युलर है इसीलिए इस मंगलसूत्र की मार्केट में बहुत डिमांड है. मंगलसूत्र सुहाग की निशानी माना जाता है इसीलिए कई महिलाएं अपने लाइफ पार्टनर के नाम का पहला अक्षर मंगलसूत्र के लॉकेट में पहनना पसंद करती हैं. होता है.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहना सबसे महंगा शादी का जोड़ा (10 Most Expensive Wedding Dress Of Bollywood Actresses)
4) शैंडिलियर डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Chandelier Design Mangalsutra)
शैंडिलियर यानी झूमर के डिज़ाइन वाला पैंडेंट भी आजकल फैशन में है. ये मंगलसूत्र बहुत ख़ूबसूरत और ट्रेंडी दिखता है इसलिए अधिकतर महिलाएं शैंडिलियर यानी झूमर के डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं.
5) डीप वी शेप वाला मंगलसूत्र (Deep V Shape Mangalsutra)
डीप वी शेप का पेंडेंट उन महिलाओं को पसंद आता है, जो ज़्यादातर वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं. डीप वी शेप वाले मंगलसूत्र के पेंडेंट में एक या एक से अधिक डायमंड होते हैं. डीप वी शेप वाला मंगलसूत्र बहुत ख़ूबसूरत और नाज़ुक दिखता है.
6) फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Floral Design Mangalsutra)
अगर आपको फूल बहुत पसंद हैं, तो आपके लिए फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र बेस्ट है. फ्लोरल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों तरह के कपड़ों के साथ मैच हो जाता है.
यह भी पढ़ें: पंजाबी दुल्हन हाथों में चूड़ा और कलीरे क्यों पहनती हैं? (Bridal Special: Significance Of Chooda And Kalire For Punjabi Bride)
7) सिक्के वाला मंगलसूत्र (Holy Coin Design Mangalsutra)
सिक्के वाले मंगलसूत्र में अधिकतर मां लक्ष्मी की प्रतिमा होती है. मंगलसूत्र एक पवित्र बंधन का प्रतीक है इसलिए कई महिलाएं मां लक्ष्मी की प्रतिमा वाले सिक्के अपने मंगलसूत्र में पहनना पसंद करती हैं.
8) पीकॉक डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Peacock Style Mangalsutra)
जिन महिलाओं को आर्टिस्टिक चीज़ें पसंद आती हैं, ऐसी महिलाएं पीकॉक डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पसंद आता है. पीकॉक डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र में डायमंड तथा मीनाकारी वर्क किया होता है.
9) टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Temple Design Mangalsutra)
जिन महिलाओं को ट्रेडिशनल चीज़ें पसंद आती हैं, उन्हें टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र बहुत पसंद आता है. कई सेलिब्रिटीज़ भी टेंपल डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र पहनना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने जब पहली बार मांग में भरा सिंदूर (First Sindoor Looks Of 10 Bollywood Actresses)
10) वाटी डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र (Vaati (Bowl) Design Mangalsutra)
महाराष्ट्र में शादी के बाद महिलाएं वाटी डिज़ाइन वाला मंगलसूत्र ज़रूर पहनती हैं. वाटी डिज़ाइन वाले मंगलसूत्र का लुक और डिज़ाइन सिक्के वाले मंगलसूत्र की तरह ही होता है.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00