- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
manikarnika controversy
Home » manikarnika controversy

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने मकर संक्रांति पर अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब कश्मीर की रानी बनेंगी कंगना, इसका ऐलान कंगना ने सोशल मीडिया पर किया है. अपनी इस नई फिल्म के बारे में कंगना रनौत ने ये जानकारी दी…
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत फिल्मों का चुनाव बहुत सोच-समझकर करती हैं इसलिए उनकी हर फिल्म ख़ास और हिट होती है. मकर संक्रांति पर कंगना ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है. झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बाद अब कंगना रनौत कश्मीर की एक रानी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा’ की कहानी पेश करने जा रही हैं. कंगना अपनी इस नई फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया पर किया है. कंगना ने अपनी इस नई फिल्म के बारे में ट्वीट करके लिखा है- ‘हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ़ दिद्दा’
हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झाँसी की रानी जैसे कई वीरांगनाओं की कहानी का. ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया. ले कर आ रहे हैं @KamalJain_TheKJ और मैं, #ManikarnikaReturns: The Legend of Didda 🙏 pic.twitter.com/sgrqkqilj6
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 14, 2021
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एक्टिंग और निडरता का कौन कायल नहीं होगा. आपको बता दें कि बोल्ड, बिंदास, खूबसूरत कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर अंबाला से हैं और अक्सर छुट्टियों में अपने घर जाती रहती हैं. फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली कंगना रनौत ने फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, पंगा जैसे कई हिट फिल्मों में काम किया है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रनौत ने बॉलीवुड में नेपोटिज़्म और ड्रग्स माफिया के खिलाफ खुलकर आवाज़ उठाई थी. कंगना रनौत किसी से नहीं डरतीं और जो सही लगता है, वो बोल देती हैं. कंगना रनौत का यही बिंदास अंदाज़ उन्हें दूसरी अभिनेत्रियों से अलग करता है.
कंगना रनौत की आनेवाली फिल्मों की बात करें, तो फिलहाल कंगना फिल्म धाकड़ और तेजस की शूटिंग कर रही हैं. कंगना रनौत को दर्शक जल्दी ही तमिलनाडु की लोकप्रिय नेता और अभिनेत्री जयललिता की बायोपिक फिल्म थलाइवी में भी देख सकेंगे.
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी बेबाक़ बातचीत के लिए जानी जाती हैं. उनके दिल में जो होता है, वो बिना लाग-लपेट के बोल देती हैं. एक बार फिर कंगना का गुस्सा सांतवे आसमान पर है. वे बॉलीवुड वालों से बहुत नाराज हैं. हाल ही में एक इंवेट में कंगना ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा,”पूरा बॉलीवुड मेरे खिलाफ खड़ा हो गया है और वे लोग जानबूझ मेरी फिल्म को प्रोमोट नहीं कर रहे हैं और मुझे नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन घबराइए नहीं, मैं सभी को अच्छा सबक सिखाऊंगी. ”
रानीलक्ष्मी बाई के बारे में बोलते हुए कंगना ने कहा,”क्या झांसी की रानी मेरी चाची हैं? वे जितनी मेरी हैं, उतनी आप सभी की भी हैं. फिर वे लोग डरे हुए क्यों हैं. वास्तव में वे इसलिए खिसियाए हुए हैं, क्योंकि मैंने नेपोटिज़्म के बारे में बात की. अब उन लोगों ने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया है और मुझे तंग करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. जैसे एक क्लासरूम में 60 में से 59 बच्चे एक बच्चे के पीछे पड़ जाएं और उसे तंग करने में कोई कसर न छोड़ें, बिल्कुल वैसा ही मेरे साथ हो रहा है. लेकिन उन्हें इस बात की कोई शर्म नहीं है. जो लोग मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उनमें से कुछ तो मेरे दादा की उम्र के हैं. वे सब मेरे पीछे पड़े हैं. क्या उन्हें शर्म भी नहीं आती. मैं तो उनके साथ काम भी नहीं करना चाहती और मैं यह बात कई बार कह चुकी हूं.”
बॉलीवुड के खिलाफ बात करते हुए कंगना ने कहा,”पूरा बॉलीवुड मेरे विरुद्ध प्लानिंग, प्लॉटिंग कर रहा है. एक बात तो पक्की है. पहले मैं सेक्सिज़्म, नेपोटिज़्म और पे डिस्पैरिटी के बारे में सिर्फ बात करती थी, लेकिन अब मैं इनके पीछे पड़ जाऊंगी. इनकी वाट लगा दूंगी. मैं सभी को बेनकाब कर दूंगी. ” मिष्टी चक्रवर्ती जिन्होंने कंगना पर उनका रोल छोटा करने का आरोप लगाया था, उसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा,”इन सभी का नाम इस फिल्म के कारण हुआ है. क्या आपने इससे पहले इनका नाम सुना था. इतना होने के बावजूद अगर वे शुक्रिया अदा करने के बावजूद मुझ पर उंगली उठा रहे हैं तो मैं क्या कहूं. वैसे जब भी किसी को सफलता मिलती है तो दूसरे उसके पीछे पड़ जाते हैं. मनुष्य का स्वभाव ऐसा ही होता है. ”
इंटरव्यू में कंगना ने आलिया भट्ट पर भी हमला करते हुए कहा था कि,”मैंने उससे बात करके यह जानने की कोशिश की थी कि उसे क्यों लगता है कि मणिकर्णिका मेरी पर्सनल फिल्म है. यह पूरे देश की फिल्म है. जब पूरा देश इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है तो बॉलीवुड वालों ने चुप्पी क्यों साध रखी है. मैं उससे कहा कि उसे महिला सशक्तिकरण व देशभक्ति से जुड़ी इस इंपॉर्टेंट फिल्म को सर्पोट करना चाहिए. सच कहूं तो आलिया का अपना कोई अस्तित्व नहीं है. वो करण जौहर के हाथों की कठपुतली है. मैं उसे सफल नहीं मानती. अगर वो सिर्फ पैसे कमाने के लिए काम कर रही है और अपनी आवाज़ नहीं उठा सकती तो ऐसी सफलता का क्या मतलब.”
Bhagya Lakshmi Women's Pride Traditional Gold Plated Mangalsutra Necklace pendant Black bead Chain For Women
₹ 1,299.00 ₹ 190.00
Cosco Light Cricket Tennis Ball (Pack of 6)
₹ 460.00 ₹ 285.00
PUMA Men's Athletic Socks (Pack of 3) (IN91099001_White/ Black/ Grey_37/40)
₹ 449.00 ₹ 399.00