Close

मां गौरी खान ने शेयर की लाड़ली सुहाना की वाइट लहंगे में तस्वीर, फैंस को आई बेहद पसंद, कहा- बादशाह की शहज़ादी को नज़र न लगे… (Suhana Khan Sets Internet On Fire As Mom Gauri Khan Shares Beautiful Picture Of Her Daughter In White Lehenga)

इस वक़्त सुहाना खान की लेटेस्ट पिक्चर्स वायरल हो रही हैं और हों भी क्यों न आख़िर फैंस को ये बेहद भा रही हैं और इनको शेयर किया है सुहाना की मॉम गौरी खान ने.

गौरी ने इन पिक्चर्स में वाइट चिकनकारी लहंगा पहना हुआ है और वो बेहद खूबसूरत और एलीगेंट लग रही हैं. सुहाना बेहद सिम्पल और मिनिमल मेकअप में हैं और गौरी ने कैप्शन में हार्ट बनाकर लिखा है प्योर!

सुहाना की ये पिक्चर्स मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टा पेज पर शेयर की हैं, दरअसल सुहाना ने इसमें जो वाइट लहंगा पहना है वो मनीष मल्होत्रा का ही डिज़ाइन किया हुआ है.

https://www.instagram.com/p/Cagl10sIbsh/?utm_medium=copy_link

सेलेब्स को तो ये पिक्चर बेहद पसंद आ रही है, मनीष मल्होत्रा से लेकर महीप, सीमा खान और श्वेता बच्चन ने भी कमेंट किए, वहीं फैंस भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं और गौरी खान को सलाह दे रहे हैं कि उन्हें आज सुहाना की नज़र उतारनी चाहिए.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फैंस शाहरुख़ और गौरी की लाड़ली की खूब तारीफ़ कर रहे हैं, कोई उनको बादशाह की शहज़ादी कह रहा है तो कोई कह रहा है वाइट सारी में में उनको देखना स्वर्ग जैसा है.

इससे पहले भी सुहाना ने लाल साड़ी में अपनी पिक्चर शेयर की थी जिसको फैंस ने काफ़ी पसंद किया था. माना जा रहा है कि सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

Share this article

सारा अली खान ने पहना मनीष मल्होत्रा का लहंगा, फैन्स ने चोली पर किए ये कमेंट्स… (Sara Ali Khan Wore Manish Malhotra Lehenga, Fans Get Confused Over Choli, Pictures Goes Viral)

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हुए, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए. सारा अली खान की चोली देखकर फैन्स ने कहा ये…

Sara Ali Khan

नवाब खानदान की लाड़ली सारा अली खान अपनी एक्टिंग ही नहीं, अपने स्टाइल सेंस के लिए भी मशहूर हैं. सारा अली ने हाल ही में मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन के लिए फोटो शूट किया है. मनीष मल्होत्रा का ये कलेक्शन सारा की तरह ही बेहद खूबसूरत है.

Sara Ali Khan

इस कलेक्शन का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सारा अली खान ने लिखा है, "मनीष मल्होत्रा की खासियत, नूरानीयत में सारा को नूर के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं." इस वीडियो में सारा राजकुमारी लग रही हैं.

मनीष मल्होत्रा का ये शाही कलेक्शन सारा अली खान पर बहुत जंच रहा है.

सारा अली खान ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के फोटो शूट की पिक्चर्स इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

सारा अली खान का एक नया फोटोशूट काफी चर्चा में है, इसमें सारा ने मनीष मल्होत्रा का आइसी मिंट लहंगा पहना है, जिसे देखकर फैन्स खुश तो हैं, लेकिन चोली देखकर कन्फूज़ हो गए हैं. और कुछ लोग तो सारा का मज़ाक भी उड़ा रहे हैं कि ये चोली आखिर आगे से अटकी कैसे है? दरअसल इस फोटोशूट में सारा ने लहंगे के साथ जो ब्लाउज पहना है, वो बैकलेस नज़र आ रहा है, जिसकी वजह से फैन्स कन्फ्यूज़ हैं कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Sara Ali Khan

मनीष मल्होत्रा ने इस कलेक्शन की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सारा के इस ब्लाउज का बैक स्किन कलर का है इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ये ब्लाउज़ अटका कैसे है.

Share this article