Close

जब भोजपुरी फिल्मों के इस सुपरस्टार से जुड़ा था श्वेता तिवारी का नाम, अफेयर की खबरों ने खूब बटोरी थीं सुर्खियां (When Shweta Tiwari’s Name was Associated with This Bhojpuri Superstar, News of Their Affairs was in Headlines)

टीवी की ग्लैमरस और खूबसूरत एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. छोटे पर्दे की एक टॉप एक्ट्रेस होने के साथ-साथ श्वेता तिवारी भोजपुरी सिनेमा का भी जानामाना चेहरा मानी जाती हैं. एक दौर ऐसा था जब भोजपुरी सिनेमा में श्वेता तिवारी का नाम टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार हुआ करता था. उन्होंने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. हालांकि भोजपुरी फिल्मों में काम करने के दौरान श्वेता तिवारी का का नाम भोजपुरी फिल्मों के एक सुपरस्टार से जुड़ने लगा था और दोनों के अफेयर की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरी थी. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि भोजपुरी फिल्मों में जब श्वेता तिवारी काम कर रही थीं, उस दौरान उनका नाम एक्टर मनोज तिवारी संग जुड़ने लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो श्वेता तिवारी के साथ नज़दीकियों के चलते ही मनोज तिवारी का अपनी पहली पत्नी से तलाक हो गया था. जी हां, कहा जाता है कि मनोज तिवारी और उनकी पहली पत्नी के तलाक की वजह श्वेता तिवारी ही थीं. यह भी पढ़ें: जवान बच्चों की मां हैं ये मशहूर अभिनेत्रियां, ग्लैमर के मामले में यंग एक्ट्रेसेस को देती हैं कड़ी टक्कर (These Famous Actresses are Mothers of Young Children, Give Tough Competition to Young Actresses in Terms of Glamor)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीज़न 4 में एक साथ नज़र आए थे. शो में भी दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग देखने को मिली थी. एक तरफ जहां मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी की केमेस्ट्री की चर्चा हर तरफ होने लगी तो वहीं दूसरी तरफ इन खबरों के चलते मनोज तिवारी की शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आ गया और आए दिन घर में लड़ाइयां होने लगीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि भोजपुरी फिल्मों में श्वेता तिवारी और मनोज तिवारी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था, लेकिन जब दोनों को बिग बॉस में एक साथ देखा गया तो उनकी केमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. नेशनल टीवी पर दोनों की केमेस्ट्री देखकर फैन्स जहां खुश हो रहे थे, तो वहीं मनोज तिवारी की पहली पत्नी रानी तिवारी को दोनों की नज़दीकियां रास नहीं आ रही थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

खुद मनोज तिवारी ने शो में यह बताया था कि श्वेता तिवारी और उनके बीच की बॉन्डिंग उनकी पत्नी को बिल्कुल भी रास नहीं आती है. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि श्वेता तिवारी के कहने पर मनोज तिवारी ने बिग बॉस के घर में अपनी मूंछें तक मुड़वा दी थीं. शो में भी श्वेता और मनोज की बॉन्डिंग को उनके अफेयर या रिलेशनशिप से जोड़कर देखा गया, लेकिन दोनों ने कभी खुलकर इस बारे में कोई बात नहीं की. हालांकि आज भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती का सिलसिला बरकरार है. यह भी पढ़ें: छोटे भाई रेयांश के जन्मदिन पर बहन पलक तिवारी ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, कहा- माय बेबी, मेरे दिल की ख़ुशी, मां श्वेता तिवारी ने भी शेयर की इमोशनल पिक्चर… (Palak Tiwari Wishes Little Brother Reyansh On Birthday With An Emotional Note And Cute Pictures, Mom Shweta Tiwari Also Shares Adorable Picture)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में भोजपुरी की कई फिल्मों में काम किया. उस दौरान उनका नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हुआ करता था. कई फिल्मों में काम करने के बाद श्वेता ने भोजपुरी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. हालांकि उन्होंने कम फीस को इंडस्ट्री छोड़ने की वजह बताई थी और उसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया.

Share this article

सपना चौधरी, मनोज तिवारी और रवि किशन नज़र आएंगे इस क्राइम शो में… (Sapna Chaudhary, Manoj Tiwari and Ravi Kishan will Feature In Crime Show Mauka-E-Vardaat)

सपना चौधरी, मनोज तिवारी और रवि किशन अब क्राइम शो में नज़र आएंगे और बिल्कुल अलग अंदाज़ में रहस्यमयी अपराधों का खुलासा करेंगे. क्राइम शोज़ की बढ़ती लोकप्रियता के कारण अब बड़े स्टार्स भी इनके आकर्षण से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. अब आप इस अंदाज़ में देखेंगे इन तीन सितारों को…

Sapna Chaudhary, Manoj Tiwari and Ravi Kishan

अपराध की दुनिया में और हमारे बीच सिर्फ एक ही फर्क है और वह है मुमकिन और नामुमकिन का. हम जिन चीजों को नामुमकिन समझते हैं, वो अपराध की दुनिया में मुमकिन हैं, और जब हम नामुमकिन अपराधों की कहानियों के बारे में सुनते हैं, तो ये हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है? आपकी कल्पना को चुनौती देने और आपको चौंकाने के लिए ऐसी ही नामुमकिन अपराधों की असाधारण कहानियों को प्रस्तुत कर रहा हैं एण्डटीवी का नया शो 'मौका-ए-वारदात' जो एक दिलचस्प क्राइम सीरीज है.

मौका-ए-वारदात शो के बारे में सपना चौधरी कहती हैं, "मुझे जो चीज मौका-ए-वारदात में सबसे ज्यादा अलग लगी, वह यह है कि इस शो कि कहानी को एक महिला नायक के नजरिए से दर्शाया जाएगा. यह महिला नायक अकल्पनीय अपराधों के रहस्य को सुलझाएगी, जो इस शो की मुख्य खासियत है और इसे दर्शकों के लिए एक देखने लायक प्रस्तुति बनाती है."

Sapna Chaudhary

इस शो के बारे में मनोज तिवारी कहते हैं, "मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. अपराध एक डरावना और अक्सर जिंदगी में हलचल मचाने वाला हिस्सा होता है. जब भी कोई अपराध होता है, तो हर व्यक्ति चौंक जाता है और उसे इतना उत्सुक कर देता है कि वह यह पता लगाना चाहता है कि क्या हुआ, क्यों हुआ और इसके पीछे कौन है? हालांकि मौका-ए-वारदात इससे एक कदम आगे है और वह कुछ ऐसे रहस्यमयी अपराधों को उजागर करने जा रहा है जो विश्वास से बिल्कुल परे हैं, और जो दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर करते हैं कि यह हुआ तो कैसे हुआ?"

यह भी पढ़ें: अनूप सोनी ने इसलिए छोड़ा क्राइम पेट्रोल शो (Why Did Anup Soni Quit TV Show Crime Patrol?)

Manoj Tiwari

अपने इस नए शो के बारे में रवि किशन कहते हैं, "हमारे आसपास हम हर दिन बहुत सारे अपराधों की कहानियां या तो पढ़ते हैं या सुनते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ये घटनाएं परेशान करने वाली होती हैं. लेकिन कुछ बेहद चौंकाने वाली और आपके दिमाग को हिलाकर रखने वाली होती हैं कि आप यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं आखिर इतना जघन्य अपराध कैसे किया गया. साथ ही नामुमकिन सा दिखने वाला अपराध मुमकिन कैसे हुआ. मैं कई शोज का हिस्सा रहा हूं, लेकिन मौका-ए-वारदात का काॅन्सेप्ट बिल्कुल नया और अलग है. यह सबसे अविश्वसनीय अपराधों की मनोरंजक कहानियों को दर्शाता है."

Ravi Kishan

'मौका-ए-वारदात' रहस्यमयी अपराधों के ऐसे मामलों को सामने लेकर आएगा, जो दर्शकों के दिमाग को झझकोर कर रख देंगे. निश्चित रूप से ये लोगों को इस बात पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर देंगे कि वास्तविकता कल्पना से एकदम अलग होती है. इस शो में मनोज तिवारी, रवि किशन और सपना चौधरी हैरान कर देने वाले अपराधों की झलक दिखाते हुए नजर आएंगे. रविराज क्रिएशंस, हेमंत प्रभु स्टूडियोज, एएंडआई प्रोडक्शंस और स्पेसवॉकर फिल्म्स द्वारा निर्मित, मौका-ए-वारदात का प्रीमियर एण्डटीवी पर 9 मार्च शाम 7 बजे होगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने ऐसे याद किया बिग बॉस और सलमान खान को, शेयर किया ये फनी वीडियो (Rakhi Sawant Remembers Bigg Boss And Salman Khan, Shares Funny Video)

असली लोकेशंस की पृष्ठभूमि पर बनाए गए, 'मौका-ए-वारदात' में अविश्वसनीय और अकल्पनीय अपराधों और उनके दृष्टिकोण तथा अंजाम देने की विधि को अलग-अलग कहानियों में पेश किया जाएगा. इस शो में हफ्ते में हर दिन की और हर एपिसोड की कहानी काफी दमदार होगी, इसमें एक महिला नायक होगी, जो हैरान करने वाले अपराधों की इन रहस्यमयी कहानियों का खुलासा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. यह एक एन्थोलॉजी सीरीज होगी, जिसमें असल जिंदगी से प्रेरित ऐसी रोमांचक और रहस्यमयी कहानियों को दर्शाया जाएगा, जो अपनी अप्रत्याशित घटनाओं के साथ दर्शकों को बांधे रखेगी.

Share this article

अयोध्या की रामलीला: मंचन के दौरान अंगद बने मनोज तिवारी अंग्रेज़ी में बोल पड़े- एक सेकंड… हुए बुरी तरह ट्रोल! (Manoj Tiwari Saying ‘Ek Second’ And ‘Team Ka Bandar’ At Ayodhya’s Ramlila, Now Being Trolled)

रामजन्म भूमि अयोध्या में रामायण का मंचन चल रहा था जिसमें भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी अंगद की भूमिका निभा रहे थे और रावण बने थे शाहबाज़ खान. लेकिन इस दौरान एक हास्यास्पद घटना हो गई, मनोज तिवारी रावण के साथ अपने सीन में अंग्रेज़ी बोलते नज़र आए.

वो बोल उठे... एक सेकंड... एक सेकंड... इसके अलावा उन्होंने और भी कई अंग्रेज़ी शब्दों का इस्तेमाल किया, जिस वजह से वो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए और लोग भड़क गए.

यूज़र्स लिखने लगे... इतना भी नहीं हो पाया... एक ने मनोज के डायलॉग को ही लिखकर अपना रोष जताया, उसने लिखा एक सेकंड एक सेकंड? इनकी टीम का बंदर? ये रामलीला है या मज़ाक़!आप भी देखें वो वीडीयो...

https://twitter.com/jay_bhadrakali6/status/1319674954145656832?s=21

लोग कहने लगे हिंदी का अपमान है ये और मनोज का जमकर मज़ाक़ उड़ाया.

जहां एक तरफ़ लोग मज़ाक़ उड़ा रहे हैं वहीं काफ़ी लोग ग़ुस्से में भी नज़र आए... और कहने लगे कैसे कैसों को अभिनय दिया है...

दरअसल राज्य के संस्‍कृति और पर्यटन विभाग तथा अयोध्‍या शोध संस्‍थान के सहयोग से होनेवाली यह रामलीला आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी. कोरोना संकट के दौर में प्रोटोकॉल के चलते रामलीला के ऑनलाइन प्रसारण का ही फैसला किया गया था और इसका प्रसारण सोशल मीडिया और यूटयूब पर हो रहा था.

मनोज के अलावा रवि किशन, असरानी, राकेश बेदी, विंदु दारा सिंह भी इसका हिस्सा हैं. इसे 14 भाषाओं में दिखाया गया, लेकिन इसकी ख़ामियाँ लोगों की नज़रों से बच नहीं पाई, ख़ासतौर से मनोज ने जिस तरह हल्के अंदाज़ में इसे लिया उससे लोग नाराज़ हैं.

यह भी पढ़ें: दुर्गाष्टमी पर मिलिए क्यूटेस्ट छोटी दुर्गा नुर्वी से, नील नितिन मुकेश ने बिटिया के लिए लिखा- हमारे घर की लक्ष्मी! (Durgashtami Special: Neil Nitin Mukesh Shares Cutest Pictures of Daughter Nurvi)

Share this article