Congratulations: मैरी कॉम ने रचा इतिहास, 6ठी बार बनीं वर्ल्ड चैंपियन
पूरा देश इस समय ख़ुशी से झूम रहा है, क्योंकि हमारे देश की शान एमएसी मेरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में खिताबी सिक्सर लगाते हुए इतिहास रच दिया है. जी हां, उन्होंने 48kg कैटिगरी के फाइनल फाइट में यूक्रेन की हन्ना ओकोता को हराया और वर्ल्ड रेकॉर्ड छठी बार महिला विश्व कप का ख़िताब जीतने का गौरव हासिल किया.
– 35 वर्ष की बॉक्सर एमसी मेरी कॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास.
– 48 kg वेट कैटिगरी के फाइनल में यूक्रेन की हन्ना ओकोता को दी करारी शिकस्त
– 6 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली मेरी कॉम दुनिया की पहली महिला बॉक्सर हैं.
– वर्ल्ड चैंपियनशिप का यह 7वां मेडल है, उन्होंने 6 गोल्ड के अलावा एक सिल्वर भी जीता है.