Close

मीरा राजपुत को नहीं पसंद की कोई उन्हें स्टार वाइफ बुलाए, बोलीं- ये अपमान है, स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहते (Meera Rajput Don’t Like Anyone Calling Her Star Wife, Said- It’s An Insult, Why Don’t They Call Star Husband)

बॉलीवुड के जाने माने सुपरस्टार शाहिद की कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भले ही फिल्मों में काम नहीं करती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. यू ट्यूब पर उनका एक चैनल है, जिसपर आए दिन वो अपने कंटेंट और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. तो वहीं इंस्टाग्रम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. हालांकि जब से उन्होंने शाहिद कपूर से शादी की है लोग उन्हें स्टार वाइफ कहकर भी बुलाते हैं, जो मीरा राजपूत को बिल्कुल भी पसंद नहीं है. एक शो के दौरान मीरा ने इस बात का जिक्र किया कि उन्हें स्टार वाइफ और स्टार किड जैसे शब्दों से क्यों नफरत है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बादशाह के साथ मीरा ने की शो में मस्ती - दरअसल सोशल मीडिया 'स्टार विथ जेनिस' के पांचवे सीजन की शुरुआत हुई है. इसी शो के पहले सीजन में रैपर बादशाह और उनके साथ शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत गेस्ट बनकर आए थे. शो में दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और अपनी लाइफ से जुड़े कई दिलचस्प बातों का खुलासा किया. शो में बादशाह ने बताया कि उनके घर में बच्चों के काफी फनी नाम रखे जाते हैं, तो मीरा राजपूत ने बताया कि कैसे उनके पैरेंट्स ने उनका नाम मीरा रखा था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मीरा को पसंद नहीं 'स्टार वाइफ' बुलाना - इसी शो के दौरान मीरा राजपूत ने बताया कि उन्हें 'स्टार वाइफ' या फिर 'स्टार किड' जैसे शब्द बिल्कुल भी समझ में नहीं आते हैं. बातचीत के दौरान मीरा ने कहा कि उन्हें इस तरह के शब्द पसंद नहीं हैं. उनका कहना है कि इस तरह के शब्दों को पूरी तरह से हटा दिया जाना चाहिए. मीरा ने कहा कि, "हमें अब इस तरह के शब्दों के इस्तेमाल को बंद कर देना चाहिए. हो सकता है कि ये एक ऐसा एसोसिएशन था जिसे रिकॉल वैल्यू के लिए बनाने की जरूरत थी. जब कोई किसी बच्चे को स्टार किड कहकर संबोधित करते हैं तो यही नेपोटिज्म में बदल जाता है. लेकिन अभी भी उन शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे इसे अपना रास्ता तलाशने की आवश्यकता है और इसी तरह मैं एक स्टार वाइफ कहना कभी नहीं समझ पाई, इसका मतलब क्या है?"

ये भी पढ़ें: जनवरी में शादी करेंगी अथिया शेट्टी, केएल राहुल की छुट्टी को बीसीसीआई ने दी मंजूरी (Athiya Shetty To Marry In January, BCCI Approved KL Rahul’s Leave)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करते हुए मीरा ने आगे कहा कि, "आपके पास एक एक्टर या सेलिब्रटी या एक स्टार हो सकता है जिसकी पत्नी या पति हो. कोई भी किसी को स्टार हस्बैंड नहीं कहता, स्टार वाइफ ही क्यों?"

ये भी पढ़ें: अरबाज खान की गर्लफ्रेंड ने बांधे मलाइका के तारीफों के पुल, बोली- उन्हें मैं सलाम करती हूं (Arbaaz Khan’s Girlfriend Praised Malaika, Said- I Salute Her)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि साल 2015 में मीरा राजपूत और शाहिद कपूर की शादी हुई थी. मीरा शाहिद से करीब 13 साल की छोटी हैं. उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटा और एक बेटी है. ये अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: ‘सलाम वेंकी’ की शूटिंग के दौरान काफी भावुक हो गई थीं काजोल, एक्ट्रेस ने बताया कारण (Kajol Became Very Emotional During The Shooting Of ‘Salaam Venky’, The Actress Told The Reason)

Share this article

#Maldives Vacation: मालदीव्स में फैमिली संग छुट्टियां बिता रहे हैं शहीद कपूर और मीरा राजपूत, कपल की हॉट तस्वीरें हुईं वायरल (Shirtless Shahid Kapoor And Mira Kapoor’s Bikini Photos Goes Viral On Social Media)

बॉलीवुड के बेहरतरीन अभिनेता शाहिद कपूर पत्नी मीरा कपूर और दोनों बच्चों ज़ैन और मीशा के साथ मालदीव्स पहुंच चुके हैं. फैमिली के साथ फन और क्वालिटी टाइम बिताते हुए कपल के मालदीव्स वेकेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं.

बॉलीवुड के पावर कपल शहीद और मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों मीशा और जेन के साथ मालदीव्स में छुट्टियां बिता रहे हैं. एक्टर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत मालदीव्स से अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, इन तस्वीरों में कपल सुपर चिल  करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर मालदीव्स ट्रिप के दौरान अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की हैं.इस तस्वीर में बिना शर्ट के और सनग्लास पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. एक पेड़ के नीचे खड़े होकर पोज़ लेता हुए दिखाई दे रहे हैं

Shahid Kapoor

एक्टर की इस बेहद सेक्सी फोटो पर फैन जमकर अपना प्यार लुटा रहे है. एक्टर की इस तस्वीर पर उनके चाहनेवालों ने कमेंट बॉक्स में फायर वाले इमोजी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं. तो किसी ने एक्टर की शानदार बॉडी की तारीफ की है. एक फैन ने कमेंट बॉक्स में लिखा, "यही स्वर्ग है, ??!'' एक अन्य यूजर ने लिखा, " Omg ?!” 

Shahid Kapoor

इसके अलावा शहीद ने बीच की एक और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Shahid Kapoor And Mira Kapoor

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर शाहिद कपूर ने मालदीव वेकेशन का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में मीरा दिखाई नहीं दे रही हैं, बस उनके पैर नज़र आ रहे हैं. और दिखाई दे रहा मालदीव का खूबसूरत बीच. इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहिद ने कैप्शन लिखा, “रेत में पैरों के निशान!”

शहीद कपूर की पत्नी मीरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मालदीव्स वेकेशन की अपनी बेहद खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में मीरा बिकिनी में दिखाई दे रही है. अपने आउटफिट की झलक दिखाते हुए मीरा ने इस तस्वीर को स्टिकर के साथ शेयर किया है. जिसमें लिखा है," "सन किस्ड! बिकिनी वाली इन तस्वीर में मीरा अपनी टैन्ड स्किन को फ्लॉन्ट कर रही है.

Mira Kapoor

बता दें कि बीते मंगलवार को शाहिद और मीरा अपने बच्चों के साथ मीशा और ज़ेन के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोर्ट हुए थे, शाहिद ने बेटे ज़ेन को गोद उठाया हुआ था, जबकि मीरा बेटी मीशा का हाथ थामे हुए दिखाई दी.

और भी पढ़ें: अपने घर के टेरेस पूल में मस्ती करते हुए सनी लियोनी ने शेयर की फोटो, स्विमवियर पहनकर दिया खूबसूरत पोज़, दिखाई अपने नए घर की तस्वीरें (Sunny Leone Shared Photo From Terrace Pool, She Poses In Swim Wear, See Her New House)

Share this article