- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Meesha Kapoor
Home » Meesha Kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं और बीच-बीच में वो अपने बच्चों की तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं, इसके अलावा मीरा अक्सर अपनी बिटिया मीशा में हिडन टैलेंट के बारे में भी बताती हैं और पोस्ट करती हैं. पिछले दिनों मीरा ने मीशा द्वारा पापा शाहिद के लिए ख़ासतौर से बेक किए गए केक की पिक्चर पोस्ट की थी. इससे पहले भी मीशा ने पापा शाहिद के लिए केक बेक किया था और वो अक्सर ऐसा करती हैं. मीरा ने यह भी बताया था कि उनके दोनों बच्चे पापा के काफ़ी क्लोज़ हैं.
और अब मीशा बन चुकी हैं बेहतरीन फोटोग्राफर जिसका सबूत खुद मीरा की वो तस्वीर है जिसे क्लिक किया है नन्ही मीशा ने. ये तस्वीर मीरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और एक इमोशनल नोट भी लिखा है- मेरी स्वीटहार्ट की नज़रों से. वह वाक़ई कैमरे के साथ बेहतरीन होती जा रही है और यह बात मुझे प्राउड मम्मा बनाती है. वो अपनी हॉबी डिवेलप कर रही है. लेकिन मैं हमेशा तुम्हारे साथ खड़ी रहूंगी और तुम्हारे पीछे भी रहूंगी, क्योंकि मेरी डार्लिंग तुम शाइन करने वालों में से हो.
वैसे तस्वीर देखकर वाक़ई ये कहना ग़लत नहीं होगा की नन्ही सी मीशा में काफ़ी हुनर है. मीरा की ये तस्वीर काफ़ी खूबसूरत लग रही है, जिसमें वो गार्डन में बैठी नज़र आ रही हैं. मीरा ने वाइट आउटफिट पहना है और सन ग्लासेस लगाया है जो थोड़ा फंकी है. मीरा के बाल खुले हैं और वो काफ़ी फ्रेश नज़र आ रही हैं. आप भी देखें मीशा का हुनर…
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

शाहिद कपूर और उनकी वाइफ़ मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर 2 साल की हो चुकी हैं और 23 साल की मीरा दोबारा मां बनने वाली हैं. ऐसी हालत में शाहिद अपनी पत्नी मीरा का ख़ास ख़्याल भी रख रहे हैं. बता दें कि कुछ समय पहले ही शाहिद और मीरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करके फैंस को यह गुड न्यूज़ दी थी कि जल्द ही मीशा बड़ी बहन बनने वाली हैं. इस न्यूज़ के बाद मीरा और शाहिद के फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे. दोनों समय-समय पर मीशा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अब मॉमी मीरा राजपूत ने बेटी मीशा की साथ एक क्यूट तस्वीर शेयर की है.
आप भी देखें शाहिद और मीरा की लाड़ली बेटी मीशा की कुछ क्यूट तस्वीरें-
यह भी पढ़ें: Dhadak Trailer: धड़क का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दिखी ईशान और जाह्नवी की ज़बरदस्त केमेस्ट्री