- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Mehendi Tricks
Home » Mehendi Tricks

शादी-ब्याह हो या फिर तीज-त्योहार मेहंदी को ख़ासतौर पर लगाया जाता है. हर किसी की ख़्वाहिश होती है कि मेहंदी हाथों में अच्छी तरह से रचे व ख़ूबसूरत लगे.
* बाज़ार से रेडीमेड कोन लेने की बजाय ख़ुद घर में ही कोन तैयार किया जाए, तो अच्छा है. इसके लिए मेहंदी पाउडर को मलमल के बारीक़ कपड़े से कम से कम दो-तीन बार छान लें. ध्यान रहें, मेहंदी जितनी बारीक़ रहेगी, उतनी ही गहरी रचेगी.
* मेहंदी लगाने से तीन-चार घंटे पहले उसे अच्छी तरह से घोल लें. इस बात का ख़्याल रखें कि घोल में गांठ न पड़ने पाएं. किसी चौड़े बर्तन में ही मेहंदी को घोलें तो अच्छा है, ताकि मेहंदी अच्छी तरह से मिक्स हो सकें.
* मेहंदी का घोल बेहतरीन बनाने के लिए इसमें कत्था, चाय पत्ती व कॉफी पाउडर मिलाएं. इसके लिए मेहंदी में मिलाने के अनुसार पानी लें और उसमें आधा-आधा टीस्पून कॉफी पाउडर, चाय की पत्ती व कत्था मिलाकर उबाल लें. ठंडा होने पर इसे छानकर मेहंदी में डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
यह भी पढ़े: 17 बातें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान दें
* अब इस मिश्रण को पॉलीथिन के बने कोन में भरकर ऊपर से सेलोटेप से बंद कर दें. फिर नोकदार प्वॉइंट पर छेद करके हल्के हाथों से दबाते हुए डिज़ाइन्स बनाएं.
* मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धोकर साफ़ कर लें. ध्यान रहे, हाथ गीले भी न हों. हाथों को अच्छी तरह से पोंछकर सुखा लें.
* जब मेहंदी हल्का-सा सूखने लगे, तब शक्कर व नींबू के रस का घोल रुई की सहायता से हल्के हाथों से पूरी मेहंदी डिज़ाइन्स पर लगाएं. इससे रंग गहरा चढ़ता है.
* मेहंदी सूख जाने पर रंग को गहरा करने के लिए हाथों पर सरसों का तेल भी लगा सकते हैं.
यह भी पढ़े: 18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी
* जितना हो सके उतने समय तक हाथों को गीला न होने दें. कम से कम 3-4 घंटे तो ज़रूर पानी में हाथ न लगाएं.
* यदि मेहंदी को रात के समय लगाए, तो अच्छा है, ताकि आप रातभर रख सकें.
* मेहंदी छुड़ाने के बाद 4-5 लौंग को आग में डालकर उसके धुएं से हथेलियों को सेंके. इससे मेहंदी का रंग गहरा होता है.
– ऊषा गुप्ता
मेहंदी डिजाइन एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

ख़ूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन्स हर किसी को आकर्षित करती हैं, लेकिन ऐसी छोटी-छोटी कई बातें होती हैं, जिन्हें मेहंदी लगाने से पहले ध्यान में रखनी चाहिए. इसके बारे में हमें मेहंदी डिज़ाइनर अंशी रावत ने कई उपयोगी जानकारियां दी.
* मेहंदी लगाने से पहले हथेलियों व पैरों को साबुन लगाकर पानी से अच्छी तरह से साफ़ कर लें.
* हाथ-पैर धोने के लिए ऑयली सोप का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रंग नहीं चढ़ता.
* मेहंदी लगाने से पहले कोई क्रीम या तेल न लगाएं.
* मेहंदी लगाते समय सूर्य की रोशनी में न बैठें, न ही मेहंदी को सूर्य की रोशनी में सूखाएं, क्योंकि इससे मेहंदी की डिज़ाइन्स ख़राब होती है.
* मेहंदी लगाने के बाद वैक्सिंग, मेनीक्योर, पेडीक्योर आदि नहीं कराएं.
यह भी पढ़े: 18 इफेक्टिव टिप्स से रचाएं गहरी मेहंदी
* किसी भी शादी या त्योहार के दो दिन पहले मेहंदी लगवाएं. इससे फंक्शन के दिन तक मेहंदी का रंग गहरा और अच्छा हो जाएगा, क्योंकि मेहंदी का रंग पूरी तरह से चढ़ने में कम से कम एक-दो दिन तक का समय लगता है.
* यदि आपकी शरीर की तासीर ठंडी है, तो हो सकता है कि आपको मेहंदी का रंग गहरा न चढ़े. ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकती हैं.
* मेहंदीवाले हाथों पर लौंग का धुंआ लें. वैसे शादियों में यह तरीक़ा मेहंदी के रंग को गहरा करने के लिए अपनाया जाता है.
* मेहंदी सूख जाने पर एक तवे पर 4-5 लौंग डालकर उसका धुंआ आने दें. तब अपने हाथ को तवे से थोड़ा ऊपर रखकर सेंके. ये तब तक करें, जब तक अधिक गर्म न लगने लगे. थोड़ी देर हटाकर फिर दोबारा यही प्रक्रिया दोहराएं.
* मेहंदी का रंग गहरा करने के लिए एक पारंपरिक व व्यावसायिक तरीक़ा है चूना. जी हां, बगैर पानी लगाए मेहंदीवाली हथेलियों पर चूना रगड़ने से भी मेहंदी का रंग गहरा होता है.
* अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग एकदम गहरा आए, तो मेहंदी को रगड़कर निकालें और कम से कम 24 घंटे तक पानी से हाथ या पैर को न धोएं.
* अगर मेहंदी का रंग हल्का हो जाए या वो पैची नज़र आने लगे, तो इस कॉस्मेटिक ब्लीच द्वारा हटा सकती हैं.
यह भी पढ़े: बेहतरीन मेहंदी लगाने के 10 स्मार्ट ट्रिक्स
मेहंदी के अन्य फ़ायदे
* मेहंदी में ठंडक देनेवाले तत्व होते हैं, इसलिए इसे किसी कटे हुए या जले हुए स्थान में लगाने से ठंडक मिलती है.
* गर्मी में लू लगने पर मेहंदी लगाने पर राहत मिलती है.
* अधिक देर तक तेज़ धूप में रहने पर सिरदर्द होने लगे, तो मेहंदी की ताज़ी पत्तियों का पेस्ट बनाकर उसमें विनेगर मिलाकर माथे पर लगाएं.
* सरसों के तेल में मेहंदी की कुछ पत्तियां उबालें. इसे छानकर मसाज करें. इससे बालों का ग्रोथ होता है.
* गठिया की समस्या से परेशान व्यक्ति यदि नियमित रूप से मेहंदी के तेल से मालिश करें, तो दर्द कम होने के साथ काफ़ी आराम मिलता है.
– ऊषा गुप्ता