साजिद खान: बचपन में ही करने लगे थे क्राइम, 10 साल की उम्र में की चोरी… स्कूल में डाली डकैती, चलाते थे चोरों का गैंग, साजिद के बचपन के कारनामे जानकर दंग रह जाएंगे आप (Sajid Khan: Started stealing at the age of 10… Used to run a gang of thieves, Robbed the school, Sajid Khan’s Childhood stories will shock you)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में आने के बाद से ही फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) को लगातार बैकलेश का सामना करना पड़ रहा है. #MeToo के आरोप में घिरे साजिद खान ने बी टाउन में वापसी के लिए बिग बॉस का सहारा लिया, लेकिन यहां भी उन्हें विरोध झेलना पड़ रहा है. अब तक कई मॉडल और एक्ट्रेसेस उन पर #MeToo के तहत घिनौने आरोप लगा चुकी हैं और उन्हें शो से निकालने की भी डिमांड लगातार हो रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साजिद खान की लाइफ अभी से नहीं, बल्कि बचपन से ही कंट्रोवरशियल और तकलीफों से भरी रही है. यहाँ तक कि बचपन में पैसों के लिए उन्हें सड़कों पर टूथपेस्ट बेचना पड़ा, चोरी करनी पड़ी और चोरों के गैंग का हिस्सा भी बनना पड़ा.
ये तो सभी जानते हैं कि साजिद खान जाने-माने बॉलीवुड डायरेक्टर कामरान खान (Sajid Khan’s father Kamran Khan) के बेटे हैं, जो एक समय बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर हुआ करते थे. उनके घर कई बड़े स्टार्स का जमावड़ा हुआ करता था. लेकिन कामरान खान की फिल्म 'ऐसा भी होता है' के बुरी तरह पिटने पर हालात अचानक से बदल गए. इस फिल्म में कामरान खान ने अपने पूरी कमाई लगा दी थी. फिल्म पिटने के बाद उनका पूरा परिवार आर्थिक तंगी से घिर गया. गुज़ारे के लिए घर की चीज़ें बेची जाने लगीं. ज़ेवर गहने भी बिक गए. फिल्म फ्लॉप होने के बाद कामरान खान ने खुद को शराब के नशे में डुबा लिया. साजिद की मां घर-घर जाकर काम करती और साजिद के पिता हमेशा नशे में धुत रहते. साजिद खान का जन्म इसी गरीबी वाले दिनों में हुआ था. इसलिए उनका बचपन गरीबी में ही बीता. जब वह 6 साल के थे तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया.
साजिद खान ने खुद 'बिग बॉस 16' में खुलासा किया था कि उन्हें इस गरीबी से इतनी चिढ़ हो गई थी कि 10 साल की उम्र में चोरी करने लगे थे. साजिद ने बताया था कि वो मनेकजी कपूर स्कूल पढ़ने जाते थे, लेकिन उन्हें हमेशा लगता था कि वे उस स्कूल के लायक नहीं हैं. उन्हें लगा कि गरीबी से बाहर निकलना है तो एक ही रास्ता है चोरी.
बस फिर क्या था साजिद ने अपने ही चाल में रहने वाले चार लड़कों जो चोरी करते थे का गैंग जॉइन कर लिया और चोरी करने लगे. एक बार तो उन्होंने अपने स्कूल में लगे एग्जीबिशन से किताबें तक चुरा ली थीं. यहां तक कि उन्होंने एक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) जो उनके कजिन लगते थे के घर से उनके जूते और कैमरा भी चुरा लिया था, लेकिन इस बार वो पकड़े गए और उन्हें हवालात की हवा भी खानी पड़ी.
इसी बीच साजिद के पिता की मौत हो गई. उस समय साजिद की उम्र सिर्फ 14 साल थी. पिता की मौत के बाद जब साजिद के कंधों पर ज़िम्मेदारियों का बोझ पड़ा, तब उन्हें एहसास हुआ कि ज़िंदगी ऐसे नहीं चलेगी. उन्हें कुछ काम करना होगा. आखिर उन्होंने चोरी छोड़ दी और कुछ करने की ठानी. अपनी मेहनत के बल पर वो बॉलीवुड के अच्छे फिल्ममेकर बने. होस्टिंग भी की. लेकिन मीटू विवाद में घिरने के बाद एक बार फिर उन्होंने सब कुछ गवाँ दिया. जो फिल्म स्टार्स साजिद खान के साथ फिल्म करने को बेचैन रहते थे, उन्होंने ने ही उनसे किनारा करना शुरू कर दिया. उनसे फ़िल्में भी छिन गईं. अपना खोया हुआ फेम और इज़्ज़त हासिल करने के लिए वो बिग बॉस का हिस्सा बने, लेकिन यहाँ भी उन्हें लगातार आरोपों में घेरा जा रहा है, लेकिन तमाम आलोचनाओं के बावजूद वो बिग बॉस हाउस में बने हुए हैं.
Link Copied
वह 5 मिनट तक मेरा प्राइवेट पार्ट घूरता रहा.. ब्रेस्ट साइज़ बढ़ाने के लिए रोज़ मसाज करने की सलाह दी…एक और मॉडल ने साजिद पर लगाए गंभीर आरोप (‘He stared at my private parts.. Asked me to do Breast Massage to enlarge my breasts’ One More Model accuses filmmaker Sajid Khan of sexual harassment)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
फिल्ममेकर साजिद खान (Filmmaker Sajid Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. जब से उन्होंने बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में एंट्री ली है, तभी से वे लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. उन पर कई लड़कियों को सेक्सुअली एब्यूज (sexual harassment) करने, उनके साथ गंदी हरकतें करने का आरोप लग रहा है और इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार नफ़रत का सामना करना पड़ रहा है. एक-एक करके कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेस उनके खिलाफ बयान दे रही हैं. शर्लिन चोपड़ा, रानी चैटर्जी, कनिष्का सोनी (Sherlyn Chopra, Rani Chatterjee, Kanishka Soni) के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बताया है कि फिल्म में कास्ट करने के लिए कहने पर साजिद ने उनके साथ कितनी घिनौनी हरकत की.
साजिद पर जिस एक्ट्रेस- मॉडल शीला प्रिया सेठ (actress Sheela Priya Seth) ने आरोप लगाए हैं, वो तमिल, कन्नड़, मलयालम और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
मॉडल से एक्ट्रेस बनी शीला प्रिया सेठ ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि जब वे साजिद खान से फिल्म के सिलसिले में मिलने गई थीं तो फिल्ममेकर ने उनके साथ बड़ी ही गंदी हरकत की थी. 14 साल पहले हुई घटना को याद करते हुए प्रिया सेठ ने बताया, "मैं पहली बार डायरेक्टर साजिद खान से साल 2008 में मिली थी. जब मैंने उनसे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में मुझे कास्ट करने की रिक्वेस्ट की, तो मैं उनकी उनकी हरकतें देखकर से मैं शॉक्ड रह गई."
प्रिया सेठ ने साजिद पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया, "वह मेरे प्रायवेट पार्ट को 5 मिनट तक घूरता रहा. फिर वो मेरे ब्रेस्ट को देखता रहा और कहने लगा तुम्हारे ब्रेस्ट बॉलीवुड के हिसाब से काफी छोटे हैं. तुम्हें इसकी साइज बढ़ानी होगी. ब्रेस्ट सर्जरी करवा लो." इतना ही नहीं प्रिया सेठ ने बताया कि साजिद ने ब्रेस्ट उसे ब्रेस्ट मसाज कराने की भी सलाह दी. "उसने कहा मुझे अपने स्तन को बड़ा करने के लिए कुछ तेलों से रोजाना मालिश करनी चाहिए."
एक्ट्रेस द्वारा साजिद पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद साजिद खान एक बार फिर लोगों की नफरत का सामना कर रहे हैं.
बता दें कि साजिद खान पिछले कई सालों से #MeToo के आरोपों का सामना कर रहे हैं. शर्लिन चोपड़ा, मंदाना करीमी से लेकर 10 से ज्यादा एक्ट्रेसेस मॉडल्स ने उन पर यौन शोषण के घिनौने आरोप लगाए हैं. फिलहाल साजिद खान बिग बॉस 16 के घर में हैं. कई एक्ट्रेसेस और मॉडल्स ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. बिग बॉस के घर से उन्हें बाहर करने की मांग भी शुरुआत से ही हो रही है.
Link Copied
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर लगाया गंभीर आरोप, कहा- उसने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और कहा… (Bollywood Actress Sherlyn Chopra Accuses Sajid Khan For Sexual Harassment, Says He Showed His Private Part And Asked Her To Feel It)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. शर्लिन ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद को लेकर कई खुलासे किए हैं. अपने एक ट्वीट में शर्लिन चोपड़ा ने लिखा है कि साजिद खान ने पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट निकाला और कहा…
हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री जिया खान की बहन करिश्मा खान के आरोपों के बाद अब एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने भी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शर्लिन ने ट्विटर पर कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने साजिद को लेकर कई खुलासे किए हैं और अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बताया है. प्ले बॉय मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर सुर्खियों में आईं शर्लिन चोपड़ा का आरोप है कि साजिद खान ने उनके साथ भी गलत करने की कोशिश की थी. शर्लिन चोपड़ा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसके चलते एक बार फिर साजिद खान यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं. शर्लिन द्वारा साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब एक बार फिर मीटू का मुद्दा गर्माने लगा है.
शर्लिन चोपड़ा ने अपने ट्वीट में कहा ये… शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के बारे में अपने ट्वीट में लिखा है, 'अप्रैल 2005 में अपने पिता के निधन के कुछ दिनों बाद जब मैं साजिद खान से मिली, तो उन्होंने अपनी पैंट से अपना प्राइवेट पार्ट बाहर निकाला और मुझे उसे पकड़ने और फील करने के लिए कहा. मुझे याद है, मैंने उनसे कहा था कि मुझे पता है कि पेनिस कैसा होता है और मेरा आपसे मिलने का उद्देश्य पेनिस को पकड़ना नहीं है.'
शर्लिन का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूज़र्स उनके ट्वीट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने शर्लिन से ये भी सवाल किया है कि उन्होंने इस बात का खुलासा पहले क्यों नहीं किया. वहीँ कई यूज़र्स शर्लिन से साजिद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'आपने यह पहले कभी नहीं कहा, आपको शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी. उसने आपके साथ गलत व्यवहार किया. आप चुप क्यों रहीं.' इसके जवाब में शर्लिन ने लिखा है, 'उसके पास अपने चरित्र की जमानत देने के लिए कई सुपरस्टार हैं. ये मेरे शब्द हैं, उनके खिलाफ. बॉलीवुड में माफिया एक बड़ा सिंडिकेट है.'
शर्लिन ने आगे लिखा है, 'अगर आप जॉनी सिन्स बनना चाहते हो, तो बेशक बनो, लेकिन फिल्मों में काम दिलाने के बहाने लड़कियों को बुलाकर उनके साथ अश्लील हरकत करना ये कहां की सभ्यता है?'
बता दें कि बीबीसी की एक डॉक्यूमेंट्री 'डेथ इन बॉलीवुड' में जिया खान की बहन करिश्मा खान ने खुलासा किया है कि साजिद खान ने एक फिल्म के दौरान जिया का यौन उत्पीड़न किया. इस वीडियो में जिया की बहन करिश्मा खान ने कहा, 'रिहर्सल चल रही थी. जिया स्क्रिप्ट पढ़ रही थी और साजिद खान ने उसे टॉप और अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए कहा. जिया को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करे. उसने कहा, अभी तो फिल्म शुरू भी नहीं हुई है और यह सब हो रहा है. फिर वो घर आ गई और खूब रोई थी.' इस वीडियो में जिया खान की बहन करिश्मा ने ये भी खुलासा किया है कि साजिद ने एक बार उनके साथ भी ऐसा करने की कोशिश की थी और तब जिया ने उन्हें साजिद से बचाया था.
शर्लिन चोपड़ा द्वारा साजिद खान पर यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब एक बार फिर मीटू का मुद्दा गरमाने लगा है और साजिद खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूज़र्स के निशाने पर आ गए हैं. इस पूरे मामले में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Link Copied
महिलाओं को लेकर मुकेश खन्ना के विवादित बयान पर भड़कीं दिव्यांका त्रिपाठी, बोलीं ऐसी सोच पर शर्मिंदगी महसूस होती है! (Divyanka Tripathi Condemns Mukesh Khanna For His Regressive Statement On #MeToo)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
मुकेश खन्ना के एक इंटरव्यू की क्लिप पर इन दिनों काफ़ी बवाल मचा हुआ है. इस इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कहते सुने कि औरत और मर्द बराबरी के नहीं हो सकते. दोनों की संरचना अलग अलग होती है. औरत का काम घर सम्भालना होता है. माफ़ कीजिए मैं कभी कभी बोल जाता हूं लेकिन ये मी टू की समस्या तभी शुरू हुई कब महिलाओं ने बाहर काम करना शुरू किया और आज महिलाएँ मर्दों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बात करती हैं.
मुकेश की यह बात ज़ाहिर है लोगों को पसंद नाहीं आई और एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी बेहद नाराज़ हुईं. उन्होंने ट्वीट किया कि यह पुराने ख़यालों को दर्शाता है और पीछे ले जानेवाला बयान है. ऐसे सम्मानित जगहों पर बैठे लोग जब ऐसी बातें करते हैं तो बेहद शर्मिंदगी महसूस होती है. मुकेश जी पूरे सम्मान के साथ मैं आपके इस बयान की कड़ी निंदा करती हूं!
इस बयान पर सोना महापतत्रा का भी रिएक्शन आया और उन्होंने कहा कि मुकेश खन्ना कहते हैं औरतों को घर पर रहना चाहिए तो क्या घर पर मर्दों द्वारा उनका शोषण नहीं होता? ऐसे लोगों को नज़रंदाज़ करना चाहिए क्योंकि ये मंदबुद्धि है और ऐसी पिछड़ी सोच वाले हमारे इर्द गिर्द नज़र आएँगे ही.
मुकेश खन्ना इस पर सफ़ाई पेश कर चुके हैं और उनका कहना है कि जितनी इज़्ज़त मैं महिलाओं की करता हूं इतना कोई नहीं करता लेकिन मेरे एक बयान को इतना ग़लत तरीक़े से दिखाया और लोगों ने ग़लत समझा है.
इमोशनल अत्याचार: पुरुष भी हैं इसके शिकार (#MenToo Movement: Men’s Rights Activism In India)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जिस तरह सारे पुरुष बुरे नहीं होते, उसी तरह सारी महिलाएं बेचारी नहीं होतीं. कई महिलाएं पुरुषों को इस कदर प्रताड़ित करती हैं कि उनकी मान-प्रतिष्ठा, नौकरी, पैसा, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक-सामाजिक जीवन... सब कुछ तबाह हो जाता है. हैरत की बात ये है कि पुरुषों को प्रताड़ित करनेवाली ऐसी महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पेश है, महिलाओं द्वारा प्रताड़ित पुरुषों की सच्चाई पर एक स्पेशल रिपोर्ट.
* प्रिया की सौरभ के साथ अरेंज मैरिज हुई थी. शादी के बाद प्रिया की हरक़तों से सौरभ को शक़ हुआ कि उसका किसी के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अ़फेयर चल रहा था. जब एक दिन सौरभ ने प्रिया को रंगे हाथों पकड़ा, तो अपनी ग़लती मानने की बजाय प्रिया ने उल्टे सौरभ पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर दिया. दरअसल, प्रिया के बॉयफ्रेंड ने ही उसे सौरभ से शादी करने को कहा था, ताकि बाद में वो सौरभ पर दहेज प्रताड़ना का केस करके उससे तलाक़ ले ले और साथ में मोटी रक़म भी वसूल ले. सौरभ को पत्नी द्वारा दहेज प्रताड़ना का झूठा आरोप लगाए जाने पर चार महीने जेल में गुज़ारने पड़े, नौकरी से हाथ धोना पड़ा, सामाजिक प्रतिष्ठा धूमिल हो गई, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य बिगड़ गया, केस चल रहा है, लेकिन ख़ुद को सही साबित करने की इस लड़ाई में सौरभ से बहुत कुछ छिन गया है.
* आदित्य के ऑफिस में एक नई लड़की रिया ने जॉइन किया. आदित्य का अपने ऑफिस में अच्छा नाम था. बॉस उसके काम से हमेशा ख़ुश रहते थे. रिया ने पहले तो आदित्य से नज़दीकियां बढ़ाने की कोशिश की, काम सीखने के बहाने वो हमेशा उसके आगे-पीछे घूमती रहती थी, लेकिन जब दाल नहीं गली, तो उसने आदित्य पर सेक्सुअल हैरासमेंट का केस दर्ज कर दिया. रिया की इस हरक़त से आदित्य को जॉब से तो हाथ धोना ही पड़ा, ख़ुद को सही साबित करने के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर भी काटने पड़े, उसके परिवार को जिल्लत झेलनी पड़ी और नई नौकरी पाने के लिए, उसे फिर वो शहर ही छोड़ना पड़ा.
* रोहित और आरती ने अपनी मर्ज़ी से लिव इन रिलेशनशिप में साथ रहने का फैसला किया. कुछ समय तक सब ठीक चला, लेकिन आरती फिर रोहित पर शादी के लिए दबाव डालने लगी. रोहित ने जब शादी के लिए इनकार किया, तो आरती ने रोहित पर बलात्कार का केस दर्ज कर दिया. रोहित अब ख़ुद पर लगाए गए झूठे इल्ज़ाम के लिए केस लड़ रहा है. रोहित अब किसी भी लड़की पर विश्वास नहीं कर पाता.
* मेन टू मूवमेंट के कारण हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे टीवी एक्टर, सिंगर करण ओबेरॉय पर एक महिला एस्ट्रोलॉजर ने बलात्कार और वसूली का आरोप लगाया. इस महिला ने जान-बूझकर उस दिन एफआरआई दर्ज कराई, जिस दिन से मुंबई हाईकोर्ट की छुट्टियां शुरू हो रही थीं, ताकि करण ओबेरॉय बेल के लिए अप्लाई न कर सकें. उस महिला के झूठे आरोप के कारण करण को एक महीना जेल में गुज़ारना पड़ा.
ऊपर दिए गए केस मात्र उदाहरण हैं, महिलाओं द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित किए जानेवाले मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, जिसके कारण अब कई पुरुष महिलाओं पर विश्वास करने से डरने लगे हैं, उनके क़रीब जाने से डरते हैं. कभी बेचारी समझी जानेवाली महिलाओं का अब एक अलग ही रूप सामने आ रहा है, जिसके परिणाम बहुत घातक साबित हो रहे हैं.
...क्योंकि ये पुरुषों के हक़ की बात है
महिलाओं के शोषण के बारे में हम हमेशा से पढ़ते-सुनते आए हैं, लेकिन पुरुषों के शोषण के बारे में आमतौर पर बात नहीं की जाती. पुरुषों के बारे में ये मान लिया जाता है कि वो शारीरिक रूप से महिलाओं से शक्तिशाली हैं, इसलिए उनका शोषण नहीं हो सकता, लेकिन ये सच नहीं है. महिलाएं भी पुरुषों को प्रताड़ित करती हैं और अब ऐसे मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. महिलाओं द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित किए जाने के केसेस की बढ़ती तादाद को देखते हुए अब ये ज़रूरी हो गया है कि पुरुषों के हक़ की बात भी की जाए. महिलाओं द्वारा पुरुषों की शिकायत दर्ज किए जाने पर अक्सर क़ानूनी प्रक्रिया पूरी किए बिना ही पुरुषों को दोषी मान लिया जाता है, जिसके कारण निम्न समस्याएं सामने आती हैं:
* पुरुषों के शोषण के मामले पुलिस तक बहुत कम पहुंच पाते हैं, क्योंकि पुरुष इस बात से डरते हैं कि उनकी बात की सुनवाई नहीं होगी, इसलिए वो क़ानून की मदद लेने से डरते हैं.
* महिला यदि किसी पुरुष पर झूठा आरोप भी लगा दे कि उसने महिला का बलात्कार किया है, तो बिना जांच-पड़ताल या दोष साबित हुए ही पुरुष को दोषी मान लिया जाता है.
* कई महिलाएं रेप का आरोप लगाने की धमकी देकर पुरुषों को ब्लैकमेल करती हैं और उनसे मोटी रक़म वसूलती हैं. क़ानून महिलाओं की ही तरफ़दारी करता है, इसलिए पुरुष क़ानून का सहारा नहीं लेते और चुपचाप ऐसी महिलाओं की ज़्यादती बर्दाश्त करते हैं.
* झूठा आरोप लगने पर पुरुष की इज़्ज़त, पैसा, समय, नौकरी, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक और सामाजिक जीवन... सब कुछ तबाह हो जाता है. ऐसी स्थिति में कई पुरुष आत्महत्या तक कर लेते हैं.
* रेप का केस दर्ज करानेवाली महिला का नाम तो गोपनीय रखा जाता है, लेकिन पुरुष का नाम सार्वजनिक कर दिया जाता है. बाद में आरोप सिद्ध न होने के बाद भी पुरुष को सामाजिक अवहेलना का सामना करना ही पड़ता है.
क़ानून का दुरुपयोग कर रही हैं महिलाएं
महिलाओं के हक़ में बने क़ानून का ख़ुद महिलाएं ही दुरुपयोग करने लगी हैं. कई महिलाएं क़ानून का धड़ल्ले से ग़लत इस्तेमाल करके पुरुषों को प्रताड़ित कर रही हैं और उनसे पैसे भी वसूल रही हैं.
* कई महिलाएं धारा 498 ए का इस्तेमाल अपने पति व ससुरालवालों को प्रताड़ित करने के लिए करती हैं. ऐसी महिलाएं अपने शादीशुदा रिश्ते से मुक्त होने, बदले की भावना, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर या मुआवज़े के पैसे ऐंठने के लिए धारा 498 ए का ग़लत इस्तेमाल करती हैं. इस क़ानून के बढ़ते दुुरुपयोग पर कई बार सुप्रीम कोर्ट भी चिंता जता चुका है.
* दहेज हत्या के मामले में भी पुरुषों के सिर पर तलवार लटकी रहती है. शादी के सात साल के भीतर यदि किसी शादीशुदा पुरुष की पत्नी की अप्राकृतिक तरी़के से मौत हो जाती है, तो भारतीय दंड संहिता की धारा 304 बी के तहत उसे दोषी करार दिया जा सकता है. ऐसे कई मामलों में निर्दोष होते हुए भी पुरुषों पर दहेज हत्या के आरोप लगाकर उनकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी जाती है.
मेन टू मूवमेंट आज की ज़रूरत है - एक्टर, सिंगर करण ओबेरॉय
मैं ख़ुशनसीब हूं कि मुझ पर लगाए गए बलात्कार और वसूली के झूठे आरोप के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए मेरी बहन गुरबानी, मेरे फ्रेंड्स, एक्टर सचिन श्रॉफ, पूजा बेदी और हमारे बैंड के सभी सदस्य आगे आए और उन्होंने मुझे इंसाफ़ दिलाने के लिए एक साथ मिलकर आवाज़ उठाई, लेकिन हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है. महिलाओं द्वारा लगाए गए झूठे आरोप के कारण कई पुरुषों की ज़िंदगी बर्बाद हो रही है. जब मैं तलोजा जेल (नवी मुंबई) में था, तब मैंने देखा कि स़िर्फ तलोजा जेल में ही मेरे जैसे 600 मामले हैं, तो ज़रा सोचिए कि पूरे देश में ऐसे कितने मामले होंगे. इसीलिए हमने मेन टू मूवमेंट की शुरुआत की है. ये आज की ज़रूरत है, वरना न जाने कितने निर्दोष पुरुष यूं ही महिलाओं द्वारा लगाए गए झूठे आरोप की सज़ा भुगतते रहेंगे.
अधिकतर महिलाएं आज भी अपने अधिकार नहीं जानतीं- एडवोकेट व सोशल एक्टिविस्ट आभा सिंह, पूर्व ब्यूरोक्रेट
एडवोकेट आभा सिंह कहती हैं, पुरुषों को वही महिलाएं प्रताड़ित करती हैं, जो ख़ुद पावरफुल होती हैं और अपने अधिकार जानती हैं. पुरुषों को प्रताड़ित करने के मामले बड़े शहरों में ज़्यादा पाए जाते हैं, छोटे शहरों की महिलाओं को अपने अधिकारों की ही जानकारी नहीं होती, तो वो पुरुषों को क्या प्रताड़ित करेंगी. आज भी 24 घंटे में 21 महिलाएं दहेज के लिए जलाई जाती हैं. साल में यदि तीन हज़ार से ज़्यादा महिलाएं मर रही हैं और एफआरआई में मौत की वजह किचन फायर (रसोई में आग लग जाने से) लिखी जाती है, तो इसे क्या कहेंगे? किचन फायर से इतनी भारी तादाद में महिलाओं की मौत स़िर्फ भारत में होती है, दुनिया के अन्य किसी भी देश में ऐसा नहीं होता है. यदि सौ प्रतिशत मामलों में क़ानून का दुरुपयोग हो रहा है, तो महिलाओं द्वारा पुरुषों को प्रताड़ित किए जानेवाले मामलों की संख्या आठ से दस प्रतिशत ही है, बाकी केसेस में महिलाओं को ही तकलीफ़ उठानी पड़ती है. गरीब महिलाओं को न अपने हक़ पता होते हैं और न ही उनके पास इतने पैसे होते हैं कि वो वकील रखकर केस लड़ सकें. ऐसे केसेस स़िर्फ बड़े तबके में पाए जाते हैं.
प्रताड़ित पुरुषों के अधिकतर मामले सामने नहीं आते - काउंसलर, साइकोथेरेपिस्ट काव्यल सेदानी
हम सभी में एक फेमिनिन पार्ट होता है और एक मैस्न्युलन पार्ट. ऐसे में स्त्री-पुरुष में से जिसका, जो पार्ट जितना स्ट्रॉन्ग होता है, वो उतना स्ट्रॉन्ग या डेलिकेट होता है. जिन महिलाओं का मैस्न्युलन पार्ट स्ट्रॉन्ग होता है, वो टॉम बॉय की तरह व्यवहार करती हैं. ऐसी महिलाएं डॉमिनेटिंग और मुखर होती हैं. इसी तरह कई पुरुषों का फेमिनिन पार्ट स्ट्रॉन्ग होता है, इसलिए उनका व्यवहार बहुत सॉफ्ट होता है. ऐसे पुरुष अपनी बात मनवाने के लिए किसी पर दबाव नहीं डाल पाते और न ही किसी से झगड़ते हैं. ऐसे भावुक पुरुष ही अक्सर प्रताड़ित होते हैं. करण ओबेरॉय के मामले में तो सच्चाई सबके सामने आ गई, लेकिन जो पुरुष अपनी बात किसी से कह नहीं पाते, उनकी बात कभी सामने नहीं आ पाती. ऐसे लोग शोषण के शिकार होते चले जाते हैं. मी टू मूवमेंट की तरह ही मेन टू मूवमेंट की भी ज़रूरत है, क्योंकि कई महिलाएं क़ानून का ग़लत इस्तेमाल करके पुरुषों की ज़िंदगी बर्बाद कर देती हैं, झूठे आरोप लगाकर उनका फ़ायदा उठाती हैं, ऐसी महिलाओं का एक्सपोज़ होना ज़रूरी है.
#MeToo के बाद अब #MenToo
एक्टर, सिंगर करण ओबेरॉय के केस से मेन टू मूवमेंट की शुरुआत हुई, जिसमें पुरुषों के ख़िलाफ़ झूठा आरोप लगाए जाने पर उनके हक़ के लिए आवाज़ उठाई जाएगी. महिलाओं के लिए शुरू हुए मी टू मूवमेंट की तरह ही पुरुषों के हक़ के लिए अब मेन टू मूवमेंट की शुरुआत हो गई है. पिछले साल मी टू अभियान बहुत ज़ोर-शोर से चलाया गया था, जिसमें दुनियाभर की महिलाओं ने उनके साथ हुए यौन अपराध पर खुलकर बात की थी. इसी तर्ज़ पर इस साल मेन टू अभियान चल रहा है, जिसमें पुरुष अपनी बात खुलकर कह रहे हैं.
- कमला बडोनी
Link Copied
#MeToo: लारा की को-स्टार के साथ वल्गर व अभद्र व्यवहार करते थे साजिदः महेश भूपति (Mahesh Bhupathi reveals how Sajid Khan was ‘Rude,Vulgar’ to her Housefull co-star)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) द्वारा नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर यौन उत्पीड़न (Sexual Harrasment) का आरोप लगाने की पहल करने के बाद ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी कई अभिनेत्रियों ने अपनी आपबीती दुनिया के सामने रखी. बहुत-से लोगों पर महिलाओं को सेक्सुअली हैरेस करने के आरोप लगे. जिन लोगों पर इस तरह के आरोप लगे, उनमें से एक हैं साज़िद ख़ान (Sajid Khan). जिनपर उनके साथ काम कर चुकी कई एक्ट्रेसेज़ ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया. इन बातों पर इतना बवाल हुआ कि साज़िद ख़ान को बीच में से ही हाउसफुल 4 का डायरेक्शन छोड़ना पड़ा. साजिद ख़ान का नाम आने के बाद अक्षय कुमार सहित उनकी अपनी बहन फराह ख़ान और कज़िन फरहान अख्तर ने भी उनकी आलोचना की. अब लारा दत्ता के पति और मशहूर टेनिस प्लेयर महेश भूपति ने भी #MeToo मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए कुछ अहम् खुलासे किए हैं.
हाल ही में वी द वुमन नामक इवेंट में बरखा दत्त से बात करते हुए महेश भूपति ने बताया कि फिल्म हाउसफुल की शूटिंग के दौरान लारा दत्ता ने उन्हें बताया कि साज़िद ख़ान किस तरह उनके साथ काम कर रही एक को-स्टार के साथ ग़लत व्यवहार कर रहे थे. इस बारे में बात करते हुए महेश ने कहा,''उस वक़्त हम लंदन में थे. लारा और उसकी हेयरड्रेसर जो कि उसकी अच्छी सहेली भी थी, आपस में बात करते थे कि साज़िद सेट पर लारा की को-स्टार के साथ किस तरह का ग़लत व्यवहार कर रहे हैं. तब मैंने लारा से कहा था कि तुम लोग चुप क्यों हो. तुम लोग चुपचाप उसकी बकवास सुनते रहते हो और उससे कुछ कहते क्यों नहीं. एेसे तो तुम लोगों के साथ जो हो रहा है, उसके लिए तुम लोग भी ज़िम्मेदार माने जाओगे. तब लारा ने मुझसे कहा कि जब उस लड़की को कोई आपत्ति नहीं है और वो साज़िद के पास बैठकर सबकुछ चुपचाप झेल रही है तो मैं क्या कर सकती हूं. लारा ने कहा कि हमारे लिए बोलना मुश्किल है, क्योंकि यह फिल्म का सवाल है.''
भूपति ने आगे कहा,''स्पोर्ट्स में जो अच्छा खेलता है, वो आगे जाता है. अगर आप अच्छे हैं तो आप अपने मैच जीतेंगे और चोटी पर पहुंच जाएंगे, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है. अगर इंडस्ट्री में कोई पहुंच रखनेवाला आदमी आपकी राह में बाधा बन जाएगा, तो आपको काम नहीं मिलेगा. लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि सिर्फ़ इसी वजह से महिलाओं को चुपचाप सब झेलना चाहिए.'' भूपति ने बिना किसी का नाम लिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े स्टार्स की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री से जुड़े बड़े लोगों ने इस मूवमेंट को दिल से सर्पोट किया है. किसी ने कुछ नहीं कहा. हर किसी को तुरंत सफलता चाहिए. अगर कोई बात उन्हें प्रभावित नहीं कर रही तो वे उसके खिलाफ़ नहीं बोलते. आपको याद दिला दें कि हाउसफुल में लारा दत्ता की को-स्टार्स दीपिका पादुकोण व जिया ख़ान थीं.
ये भी पढ़ेंः पार्टी में रणबीर कपूर के गाने पर झूमे दीपवीर, देखें कई डांस वीडियोज़ (DeepVeer Danced On The Peppy Ranbir-Deepika Number Balam Pichkari)
Link Copied
दोषियों की फिल्म बैन, मामी ने किया #MeToo का सर्मथन (MAMI: Bans These Movies After #MeToo Campaign Gets Viral)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
जब से तुनश्री दत्ता ने ख़ुद पर हुए उत्पीड़न का मामला उठाया है, तब से हर दिन एक नया शख़्स और एक नई कहानी सामने आती जा रही है. धीरे-धीरे हर तरफ़ इसे लेकर विरोध की लहर उठ रही है. अब मामी (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) ने मामी फिल्म महोत्सव (Mami Film Festival) में रजत कपूर की कड़क और एआईबी की चिंटू का बर्थडे नहीं दिखाना का फैसला किया है. दरअसल, रजत कपूर और एआईबी से जुड़े उत्सव चक्रवर्ती पर भी दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. इस पर दोनों ही शख़्स ने माफ़ी भी मांग ली है. फिर भी ग़लत तो ग़लत होता है, उसकी भरपाई सॉरी तो बिल्कुल भी नहीं.
मामी के अनुसार, वे मीटू का समर्थन करते हैं और महिलाओं व कलाकारों पर हो रहे अत्याचार का विरोध करते हैं. इस कारण ही वे दोषी कलाकारों की फिल्में अपने फिल्म फेस्टिवल में नहीं दिखा रहे.
तनुश्री दत्ता, कंगना रनौत के बाद विंटा नंदा ने भी ख़ुद के साथ 19 साल पहले हुए हादसे को खुलकर बयां किया. इसमें सीनियर कलाकार आलोकनाथ की इमेज भी सवालों के घेरे में आ गई है. नवनीत निशान, रिचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, मिनी माथुर, पंजाबी एक्ट्रेस सिमरन कौर मुंडी ने विंटा नंदा का साथ देते हुए उनके लिए न्याय की बात कही है.
रितिक रोशन ने भी निर्देशक विकास बहल के बदसलूकी से जुड़े परत-दर-परत रोज़ एक से एक नए क़िस्से को सुनते हुए सुपर 30 के निर्माता से इस पर कठोर क़दम उठाने के लिए कहा है. रितिक इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में इटली में हैं, उन्हें सोशल मीडिया के ज़रिए ही काफ़ी बातें पता चल रही है. उसी के आधार पर उन्होंने अपना पक्ष रखा और दोषी को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए कहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रितिक रोशन की फिल्म सुपर 30 के निर्देशक हैं विकास बहल. उन पर कंगना रनौट, उनके यूनिट से जुड़े अन्य लोगों ने भी उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर भी एक पूर्व एयरहोस्टेस ने यौन उत्पीड़न का इल्ज़ाम व ग़लत भाषा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. बकौल उनके इस कारण उन्हें होटल ने एक महीने के लिए बैन भी कर दिया था.
यूं लग रहा है कि आरोप-प्रत्यारोप, उत्पीड़न का सिलसिला-सा चल पड़ा है, पर अब व़क्त आ गया है कि हम सभी को इस पर अपनी आवाज़ बुलंद करनी होगी. अब बात मीटू या यूटू की नहीं असटू की है यानी हम सभी को एक होकर महिलाओं पर हो रहे अन्याय, दुर्व्यवहार, बदसलूकी के ख़िलाफ़ मज़बूत क़दम उठाना होगा. इस पर आप भी अपनी बात और राय शेयर कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: HBD Rekha: देखिए इस सदाबहार अदाकारा की 10+ दिलकश, हॉट व ख़ूबसूरत पिक्स (HBD Rekha: Hot, Sexy Pics Of Rekha)