मिलन लुथरिया की फिल्म बादशाहो का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. अजय देवगन अपनी अावाज़ में फिल्म की कहानी ट्रेलर में बयां कर रहे हैं. साल 1975 में लगी इमर्जेंसी के दौरान फिल्म की कहानी को रचा गया है. अजय देवगन के साथ फिल्म में इमरान हाशमी, विद्यूत जामवाल, संजय मिश्रा, इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता हैं.
ट्रेलर काफ़ी दमदार है, इसमें 6 लोगों को 96 घंटों में 1 ट्रक को 600 किलोमीटर ले जाना हैं, जो हथियारों से भरे हुए हैं. इमर्जेंसी के दौरान ये कैसे हो सकता है, इसी पर आधारित है ये फिल्म.
देखें फिल्म का ट्रेलर.