- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
mirror decor ideas
Home » mirror decor ideas

आईना (Mirror) घर की ख़ूबसूरती को निखारने में अहम भूमिका निभाते हैं. ज़रूरी नहीं कि घर को स्टाइलिश व क्लासी लुक देने के लिए पेंट कराया जाए, फर्नीचर चेंज किया जा जाए. आप अपने घर के आइने (Home Mirrors) को बदल कर भी होम डेकोर (Home Decor) में बदलाव ला सकते हैं. आइए जानें कैसे?
1. यदि छोटे कमरे को स्पेशियस लुक देना चाहते हैं, तो बड़े आकारवाले मिरर लगाएं.
2. इसी तरह से घर के अन्य छोटी जगहों को भी स्पेशियस दिखाने के लिए बड़े मिरर लगाएं.
3. सीढ़ियों के आसपास की जगह को स्पेशियस लुक देने के लिए हॉरिजेंटल मिरर लगाएं.
4. छोटी दीवारों पर बड़े आकारवाले मिरर न लगाएं.
5. सीलिंग फैन के आसपास मिरर न लगाएं.
6. मिरर घर को स्टाइलिश लुक देता है, इसलिए बिना सोच-विचार किए किसी भी जगह या दीवार पर मिरर न लगाएं.
7. मिरर घर की ख़ूबसूरती के साथ-साथ दीवारों की सुंदरता भी बढ़ाते हैं, इसलिए स़िर्फ दीवारों को कवर करने के लिए मिरर न लगाएं.
8. दीवारों में हुए दरारों को छुपाने के लिए मिरर न लगाएं.
और भी पढ़ें: 33 स्मार्ट होम डेकोर रूल्स (33 Smart Home Decor Rules)
9. किचन में अधिक मिरर न लगाएं, क्योंकि मिरर को अधिक मेंटेंस की आवश्यकता होती है.
10. मिरर में हर चीज़ का रिफ्लेक्शन (प्रतिबिंब) दिखाई देता है. इसलिए हाल में ख़ासतौर से मिरर के आसपास लान्डरी बास्केट, अख़बार की रद्दी, पुराना और इस्तेमाल न होने सामान न रखें.
11. छोटी लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है किसी भी एरिया या दीवार के लिए मिरर का सिलेक्शन करते हुए उसके डायमेंशन का ध्यान रखें.
12. होम डेकोर में कुछ एक्सपेरिमेंट करने करना चाहते हैं, तो फ्रेेमवाले मिरर की बजाय अलग-अलग शेप्स व स्टाइल वाले मिरर सिलेक्ट करके उनका आर्टवर्क भी बनाकर लगा सकते हैं.
13. इसके अलावा अलग-अलग पैटर्नवाले मिरर से वॉल स्कल्पचर भी बना सकते हैं.
14. होम डेकोर के लिए बहुत पुराने और ख़राब मिरर का इस्तेमाल न करें.
और भी पढ़ें: 18 क्रिएटिव डेकोर आइडियाज़ (18 Creative Decor Ideas)
– अभिषेक शर्मा
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.