- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Miss Universe 2021
Home » Miss Universe 2021

करीब 21 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ‘मिस यूनिवर्स’ का खिताब जीतकर भारत का मान पूरी दुनिया में बढ़ने वाली हरनाज कौर संधू को यह उपलब्धि हासिल करने के महज तीन महीने बाद ही बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. जब हरनाज संधू ने 80 देशों की प्रतियोगियों को हराकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया तो हर किसी की जुबान पर उन्ही का नाम था, लेकिन अब देश को दुनिया भर में गौरवान्वित करने वाली मिस यूनिवर्स को उनके बढ़े हुए वज़न को लेकर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है. दरअसल, ‘लैक्मे फैशन वीक 2022’ में जब हरनाज रैंप पर उतरीं तो उनके बढ़े हुए वज़न को देखकर हर कोई दंग रह गया. बॉडी शेमिंग का शिकार होने के बाद हरनाज ने बताया कि वो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके चलते उनका वज़न अचानक से बढ़ गया है.
इससे पहले हम आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब हरनाज को अपने वज़न को लेकर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है, क्योंकि पहले भी लोग फिगर को लेकर उनका मज़ाक उड़ा चुके हैं. दरअसल, कॉलेज के दिनों में हरनाज के पतले होने को लेकर उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था और अब उन्हें उनके बढ़े हुए वज़न के लिए ट्रोल किया जा रहा है. एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए इसकी वजह बताई है. यह भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के फेवरेट हैं ये सुपरस्टार, उन्हीं के साथ करना चाहती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (This Superstar Is Miss Universe Hanrnaaz Sandhu’s Favorite, Wants To Debut In Bollywood With Him)
मिस यूनिवर्स का ताज पहनने के महज़ तीन महीने बाद आखिर हरनाज का वज़न इतना कैसे बढ़ गया, इसे लेकर लोग न सिर्फ सवाल करने लगे, बल्कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया गया. ऐसे में हरनाज ने अपने जवाब से ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी है.
चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरनाज संधू ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं अपनी बॉडी की रिस्पेक्ट करती हूं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो सीलिएक बीमारी से पीड़ित है और उन्हें ग्लूटेन से एलर्जी है. हरनाज के इस बयान से तो यह साफ हो गया है कि उनका वज़न सिलिएक डिसीज़ की वजह से बढ़ा है.
यह एक ऐसी गंभीर बीमारी है, जिससे पीड़ित व्यक्ति अगर ग्लूटेन खाता है तो उससे उसकी छोटी आंतों को नुकसान होता है और शरीर को पौष्टिक तत्व नहीं मिल पाते हैं, जिसके चलते कई बीमारियों का खतरा बना रहता है. यह बीमारी शरीर में ग्लूटेन डायजेस्ट न कर पाने की वजह से होती है. इससे पीड़ित व्यक्ति के शरीर का वज़न अचानक से बढ़ जाता है या फिर अचानक से घट जाता है.
हरनाज की मानें तो इस बीमारी से पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और खुद को मज़बूत रखा. सिलिएक डिसीज़ से पीड़ित हरनाज अपनी हेल्थ का अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं और ग्लूटेन वाली चीज़ों को खाने से परहेज़ करती हैं. खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए हरनाज घुड़सवारी, तैराकी, डांस जैसी एक्टिविटीज़ करती हैं. इसके अलावा उन्हें एक्टिंग करने और घूमने का बेहद शौक है.
एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज ने बताया था कि उन्होंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी और इसकी विनर बनकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेंगी. उनकी मानें तो यह सब अचानक ही हुआ. हरनाज की मानें तो जब उनकी उम्र महज़ 17 साल थी, तब से वो प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरित होने लगीं और उन्होंने यह ठान लिया कि एक दिन वो भी इन अभिनेत्रियों की तरह लोगों के लिए प्रेरणा बनकर उभरेंगी. यह भी पढ़ें: फाइनल राउंड में पूछे गए इस सवाल पर हरनाज संधू के जवाब ने जीत लिया था हर किसी का दिल, जानें सुष्मिता सेन और लारा दत्ता से पूछे गए थे कौन से सवाल (Harnaaz Sandhu’s Answer To This Question Asked In The Final Round Won Everyone’s Heart, Know Which Questions Were Asked To Sushmita Sen And Lara Dutta)
गौरतलब है कि हरनाज संधू ने जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीता तो पूरी दुनिया उनकी कायल हो गई. फिर क्या आम और क्या खास, हर कोई हरजान की तारीफों के पुल बांधने लगा और उन्हें जीत की बधाई देने लगा. आपको बता दें कि हरनाज एक मॉडल और बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी ख्वाहिश ज़ाहिर करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो मशहूर फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म से डेब्यू करना चाहेंगी.

इन दिनों हर हिंदुस्तानी के जुबां पे हरनाज कौर संधु (Harnaaz Sandhu) का नाम मौजूद है. हो भी क्यों न हरनाज के पूरे 21 साल के लंबे इंतज़ार के बाद मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत कर देश का नाम गौरवान्वित किया है. हरनाज से पहले लारा दत्ता ने 1994 में और फिर सुष्मिता सेन ने साल 2000 में मिस यूनिवर्स के खिताब को अपने नाम किया था. हरनाज संधु पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होनें पहले ही पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया है. जल्द ही उनकी दो पंजाबी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं. अब हरनाज बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करना चाहती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज ने अपनी लाइफ से जुड़े कई प्लानिंग के बारे में बात की. इस दौरान उन्होंने ये भी बताया कि वो किस तरह के लड़के को डेट करेंगी और बॉलीवुड की किन एक्ट्रेसेस के साथ वो काम करना चाहती हैं.
एक न्यूज़ पोर्टल को दिए इंटरव्यू में हरनाज ने बताया कि वो फिलहाल बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहती हैं. मिस यूनिवर्स ने कहा कि, “मैं जब भी इस ओर पारी शुरु करुंगी, सभी को जरूर जानकारी दूंगी. मुझे लगता है कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. इसलिए चिंता न करें, हरनाज आपको अपडेट जरूर देगी.”
इन अभिनेत्रियों के साथ करना चाहती हैं फिल्म
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज के बताया था कि वो सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू करना चाहती हैं. वहीं अब हरनाज से जब पूछा गया कि वो किस एक्ट्रेस के साथ फिल्म में काम करना चाहती हैं तो उन्होंने बताया कि, “मुझे लगता है कि मैं प्रियंका चोपड़ा, लारा दत्ता और सुष्मिता सेन के साथ काम करना चाहूंगी. आप कल्पना कीजिए कि एक फिल्म में हम सभी हों तो वो नारी सशक्तिकरण को लेकर कितना बड़ा मैसेज होगा. हम सभी साथ में फिर से इतिहास बना सकते हैं.”
वहीं हरनाज से जब पूछा गया कि आप एक अमीर बूढ़े इंसान या फिर एक स्ट्रगलिंग शख्स में से किसे डेट करना चाहेंगी? हरनाज ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, “मैं एक यंग स्ट्रगलिंग लड़के को डेट करना पसंद करुंगी. इसका कारण ये है कि मैंने खुद भी स्ट्रगल किया है और आगे भी करूंगी. एक इंसान होने के नाते मेरा मानना है कि स्ट्रगल बहुत जरूरी है, क्योंकि ये एकमात्र ऐसी चीज है जिसके बाद हम अपनी उपलब्धियों का मूल्य समझते हैं.”
वहीं इन सबके अलावा हरनाज संधु ने कास्टिंग काउच वाले मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. उनसे सवाल किया गया कि आपको क्या लगता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग काउच जैसा कुछ हो सकता है? इस सवाल के जवाब में हरनाज ने कहा कि, “ईमानदारी से जवाब दूं, तो मुझे नहीं पता कि जब आप बॉलीवुड में एंट्री करते हैं तो आपके सामने किस तरह की परिस्थितियां रहती हैं. हालांकि, ये उस इंसान पर निर्भर करता है कि वो खुद के लिए क्या निर्णय करता है. सच तो ये है कि इन सबके बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी. इसलिए अभी जीत के जश्न पर फोकस करते हैं. कल को क्या होता है, जो भी प्रोजेक्ट्स मैं साइन करूंगी, यकीनन मेरा परिवार भी शामिल होगा.”
बता दें कि अभी मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधु मात्र 21 वर्ष की हैं, लेकिन उन्होंने लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ी है. अब हर किसी को इस बात का इंतजार है कि वो जल्द से जल्द बॉलीबुड में डेब्यू करें. हालांकि ये कब हो पाएगा इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

इन दिनों हर भारतीयों के दिलो दिमाग में छाई मिस यूनिवर्स (Miss Universe) हरनाज कौर संधु (Harnaaz Sandhu) की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सिर्फ 21 साल की उम्र में भारत के हरियाणा की इस खूबसूत और टैलेंटेड लड़की ने देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने का काम किया है. बता दें कि पूरे 21 साल बाद हरनाज ने भारत को मिस यूनिवर्स का ताज दिलाया है. ऐसे में हर हिंदुस्तानी हरनाज का कायल हो गया है. पेशे से मॉडल हरनाज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने इस खिताब को जीतने के बाद पहली बार अपनी एक सिज़लिंग तस्वीर शेयर की है, जिसे देख फैंस दीवाने हो रहे हैं.
वैसे तो पहले भी सोशल मीडिया पर हरनाज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी, लेकिन मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उनके फॉलोअर्स की संख्या में काफी ज्यादा इजाफा हो गया है. हरनाज के फॉलोअर्स अब पूरी दुनिया में फैल चुके हैं. उनके लिए लोगों की दीवानगी अब सर चढ़कर बोलती है. यहां तक कि हरनाज की पुरानी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. हालांकि यहां हम बात कर रहे हैं हरनाज के उस तस्वीर की, जो उन्होंने मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार पोस्ट की है. इस तस्वीर में हरनाज काफी हॉट और ग्लेमरस लग रही हैं. देखें हरनाज की वो तस्वीर –
हरनाज ने अपनी इस तस्वीर में पिंक कलर का ब्लेजर पहन रखा है. इसके साथ उन्होंने कोई इनर नहीं पहना है. इस खूबसूरत डीप नेक ब्लेज़र में उनका क्लीवेज साफ नज़र आ रहा है. इस आउट के साथ उन्होंने मिस यूनिवर्स का ताज भी पहना हुआ है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है. हरनाज की इस तस्वीर में उनके चाहने वाले कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांध रहा है.
बता दें कि भले ही हरनाज मिस यूनिवर्स का ताज हासिल कर आज सेलिब्रिटी बनी हैं, लेकिन इससे पहले भी उन्होंने कई खिताब अपने नाम किये हैं. जिनमें मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग इंडिया 2018 और फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019 का खिताब भी हरनाज के नाम है. वो पिछले काफी टाइम से मॉडलिंग कर रही हैं. इसके अलावा हरनाज ने पंजाब की कई फिल्मों में भी काम किया हुआ है.
हरनाज कौर संधु के नेट वर्थ की बात करें तो मिस यूनिवर्स बनने से पहले साल 2017 में 1 मीलियन डॉलर थी, जो कि अब साल 2021 में बढ़कर 5 मिलियन डॉलर हो गई है. भारतीय रुपयों में हरनाज के नेटवर्थ की बात करें तो वो 38 करोड़ रुपये है.

हरनाज कौर संधु (Harnaaz Sandhu) वो शख्सियत हैं जो इन दिनों हर भारतीयों की शान बनी हुई हैं. जिसने देश को पूरी दुनिया में गौरवान्वित करने का काम किया है. हरनाज संधु वो महिला हैं जिन्होंने 80 देशों से आई टैलेंटेड और खूबसूरत महिलाओं को मात देकर मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया. ब्यूटि विद ब्रेन वाले इस कॉन्टेस्ट में भारत के चंडीगढ़ की हरनाज ने अपनी खूबसूरती से वहां मौजूद जज के दिलों पर तो राज किया ही, साथ ही फाइनल राउंड में पूछे गए सवाल का इतना शानदार जवाब दिया कि वहां मौजूद हर किसी का दिल खुशी से गदगद हो गया.
जानकारी हो कि 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में 21 साल की हरनाज कौर संधु ने ये ताज अपने नाम किया. मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का आयोजन Eilat में किया गया था. पूरे 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का ये खिताब भारत के नाम हुआ है. इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को हासिल किया था. वहीं लारा से पहले साल 1994 में सुष्मिता सेन ने इस खिताब को अपने नाम कर देश का नाम रौशन किया था.
ग्रैंड फिनाले में टॉप 3 में दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने, पराग्वे की 22 वर्षीय नादिया फरेरा और भारत की 21 वर्षीय हरनाज संधु ने जगह बनाई थी. इस ग्रैंड फिनाले के दौरान हरनाज से जो सवाल पूछा गया था, उसके जवाब ने वहां मोजूद हर शख्स के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया. हरनाज के कॉन्फिडेंस ने जज पैनल पर बैठे सारे सदस्य के दिलों को पूरी तरह से जीत लिया. आप भी सुनें हरनाज के द्वारा ग्रैंड फिनाले में दिया गया जवाब –
FINAL STATEMENT: India. #MISSUNIVERSE
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
The 70th MISS UNIVERSE Competition is airing LIVE around the world from Eilat, Israel on @foxtv pic.twitter.com/wwyMhsAyvd
हरनाज से सवाल किया गया था कि, “जो यंग लड़कियां आपको देख रही हैं उन्हें आप क्या सलाह देना चाहेंगी कि वो रोजाना की लाइफ के प्रेशर से कैसे डील करें?” इस सवाल के जवाब देते हुए 21 साल की हरनाज़ ने कहा कि, “मुझे लगता है कि आज के समय में युवा जिस सबसे बड़े प्रेशर का सामना कर रहे हैं वो है खुद पर विश्वास करना. ये जानना कि आप यूनीक हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. खुद की तुलना दूसरों से करना बंद कर दीजिए और दुनिया में जो कुछ हो रहा है उन जरूरी चीजों पर बात कीजिए. मेरे ख्याल से ये बातें हैं जिसे समझना काफी जरूरी है. बाहर निकलिये और अपने लिए बातें कीजिए, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो. आप अपनी ज़िंदगी की आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं और इसलिए आज यहां खड़ी हूं. शुक्रिया.”
हरनाज के इस जवाब पर तालियों की आवाज़ गूंज पड़ी. हरनाज के इस जवाब ने वहां मौजूद जज पैनल के दिल को जीत लिया. अब बात करते हैं भारत देश को सबसे पहले मिस यूनिवर्स के खिताब से गौरवान्वित करने वाली एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के बारे में. अब से ठीक 27 साल पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया था. उस दौरान फाइनल राउंड में उनसे जो सवाल किया गया था, उसका सुष्मिता सेन ने भी इतना शानदार जवाब दिया कि हर कोई उनका दीवाना हो गया.
सुष्मिता सेन से मिस यूनिवर्स 1994 के फाइनल राउंड में सवाल किया गया था कि, “यदि आपके पास वक्त और पैसा दोनों हो तो आप क्या एडवेंचर करना चाहेंगी?” इस सवाल के जवाब में सुष्मिता सेन ने कहा था कि, “मेरे लिए एडवेंचर वो है जिसे मैं अपने अंदर इंजॉय कर सकूं. मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं और यदि मेरे पास पैसे और समय दोनों होंगे तो मैं बच्चों के साथ वक्त गुजारना चाहूंगी. मैं ये नहीं कह रही कि वो बच्चे शहर के ही होंगे, वो कोई भी बच्चे हो सकते हैं. मैं बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हूं इसलिए उनके साथ वक्त बिताकर इंजॉय करना चाहूंगी. उनके साथ बाहर जाऊंगी और वक्त बिताऊंगी. थैंक यू.”
वहीं मिस यूनिवर्स 2000 की प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंची एक्ट्रेस लारा दत्ता से सवाल किया गया था कि, “यहां से बाहर अभी एक विरोध प्रदर्शन हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता को महिलाओं का अपमान बताया जा रहा है. आप उन्हें कैसे समझाएंगी कि वे गलत हैं?” लारा दत्ता से पूछा गया सवाल वाकई में काफी ज्यादा मुश्किल था, लेकिन लारा के जवाब ने हर किसी का दिल जीत लिया.
लारा दत्ता ने सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, “मेरा मनना है कि मिस यूनिवर्स जैसे कॉन्टेस्ट हम यंग वुमन को एक प्लैटफॉर्म देता है, ताकि हम उस फील्ड में आगे बढ़ सकें जिसमें आगे बढ़ना चाहते हैं, फिर चाहे वो बिजनेस हो, आर्म्ड फोर्स या राजनीति हो. ये हमें अपनी चॉइस और विचारों की आवाज को बुलंद करने के लिए प्लैटफॉर्म देता है. हमें मजबूत बनाता है और इंडिपेंडेंट बनाता है जो आज हम हैं.”

चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब अपने नाम करके भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया है. इस साल इज़राइल में ‘मिस यूनिवर्स 2021’ पेजेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें 21 साल की हरनाज ने पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर इस ताज को अपने नाम कर लिया. बता दें कि हरनाज, लारा दत्ता (2000) और सुष्मिता सेन (1994) के बाद मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली भारत की तीसरी महिला बन गई हैं. मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज वैसे तो काफी सुर्खियों में हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ से खास रिश्ता है. इतना ही नहीं मिस यूनिवर्स बनने के बाद उपासना सिंह ने हरजान के लिए कहा है कि मुझे उस पर गर्व है.
बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ उपासना सिंह इन दिनों पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्में बनाने में सक्रिय हैं. हरनाज ने उनकी दो पंजाबी फिल्मों की शूटिंग की है और इन दोनों फिल्मों में उपासना सिंह के बेटे ने काम किया है. इन दोनों फिल्मों में से एक फिल्म को खुद उपासना ने डायरेक्ट किया है. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में उपासना सिंह ने बताया कि उनका हरनाज संधू से काफी क्लोज़ रिलेशन है. ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद वो हरनाज के भारत लौटने का इंतज़ार कर रही हैं, ताकि वे इस कामयाबी का जश्न मना सकें. यह भी पढ़ें: भारत की हरनाज़ संधू ने जीता ‘मिस यूनिवर्स 2021’ का ख़िताब, देखें हरनाज़ की ख़ूबसूरत तस्वीरें… (Harnaaz Sandhu Brings Home Miss Universe Crown After 21 Years)
उपासना ने आगे बताया कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद उन्होंने हरनाज से बात की. एक्ट्रेस की मानें तो हरनाज ने प्रतियोगिता जीतने के बाद उन्हें कॉल किया था. वो कहती हैं कि मैं उसके लिए बेहद खुश हूं और मुझे उस पर बहुत गर्व है. वो जल्द ही मुंबई आने वाली है और वो जब भी मुंबई आती है तो हमारे यहां रहती है. एक्ट्रेस की मानें तो पंजाबी फिल्में ‘यारां दियां पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ नाम की दोनों फिल्मों में हरनाज लीड एक्ट्रेस हैं, जिसमें उनके बेटे नानक मेल लीड कैरेक्टर में हैं. इन दोनों फिल्मों में से ‘यारां दियां पू बरन’ को खुद उपासना सिंह ने डायरेक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि हरनाज हमारी फैमिली का हिस्सा हैं. मिस इंडिया के दिनों से पहले जब भी वो मुंबई आती थी तो हमारे साथ रहती थी. वो रसोई में भी मेरी मदद करती थी और हमारे लिए कभी-कभी कुछ खास भी बनाती थी. जब वो ब्यूटी पेजेंट के लिए बाहर जा रही थी, तब उसने मुझसे कहा था कि मैं आपको गौरवान्वित करूंगी और ताज दिलाऊंगी.
उपासना सिंह ने हरनाज की तारीफ करते हुए कहा कि वो बहुत मेहनती है. जब मैं अपने बेटे की फिल्म के लिए कास्टिंग कर रही थी, तो हरनाज अपनी मां के साथ ऑडिशन के लिए आई थी. मैंने जब उसे पहली बार देखा, उसी पल वो मुझे पसंद आ गई. ऑडिशन के वक्त वो बिल्कुल नई थी और फिल्मों में काम करना चाहती थी, इसलिए हमने उसे ट्रेन किया. वह मेरे बेटे नानक के साथ मेरी दोनों फिल्मों की एक्ट्रेस है.
हरनाज की तारीफों के पुल बांधने वाली उपासना सिंह यहीं नहीं रुकीं और उन्होंने खुलासा किया कि मिस यूनिवर्स ने उन्हें गॉडमदर कहा. एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे हरनाज पर बहुत गर्व है, वो मुझे अपनी गॉडमदर कहती है. हम उसके लौटने का इंतज़ार कर रहे हैं, ताकि हम उसकी उपलब्धि और सफलता का जश्न मना सकें. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की यह एक्ट्रेस बनीं अमिताभ बच्चन की किराएदार, बिग बी को देंगी लाखों में किराया (This Bollywood Actress Became The Tenant of Amitabh Bachchan, She Will Pay Rent in Lakhs to Big B)
गौरतलब है कि ब्यूटी पेजेंट के फाइनल राउंड में टॉप थ्री कंटेस्टेंट्स से सवाल किया गया था कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वो आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटा जाए? इसका जवाब देते हुए हरनाज ने कहा था कि आज के युवा जिस दबाव का सबसे ज्यादा सामना कर रहे हैं वो है खुद पर विश्वास न करना. अपनी तुलना दूसरों से बंद करें, अपने आप पर भरोसा करें और खुद के लिए बोलें, क्योंकि आप ही अपनी लाइफ के लीडर हैं. आप खुद अपनी आवाज़ हो. उन्होंने कहा कि मुझे खुद पर विश्वास था, इसलिए आज मैं यहां तक पहुंच पाई.

Harnaaz Sandhu
भारत की हरनाज़ कौर संधू Harnaaz Sandhu ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ख़िताब अपने नाम किया. इज़राइल में हुए इस प्रतियोगिता में 80 देशों के प्रतियोगी शामिल हुए थे, जिसमें हरनाज़ ने मिस यूनिवर्स का अवॉर्ड जीत कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया. 21 साल बाद भारत को यह सुखद पल देखने मिला है. Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
अंतिम बार साल 2000 में मॉडल-अभिनेत्री लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब अपने नाम किया था. सबसे पहले मॉडल-एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में पहली बार यह अवॉर्ड जीत कर देश का मान बढ़ाया था. अब इसी फ़ेहरिस्त में हरनाज़ संधू भी शामिल हो गई हैं. अपनी इस जीत के साथ हरनाज़ कौर संधू ने ‘चक दे फट्टे इंडिया’ का नारा भी ख़ूब ज़ोर से लगाया. जीत की ख़ुशी उनकी आंखों से छलक-छलक रही थी और उनका ख़ुशी का पारावार न था.
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
चंडीगढ़ की रहनेवाली हरनाज़ की ख़ूबसूरती और उनके जवाबों से प्रतियोगिता के जजों को लाजवाब कर उनका दिल जीत लिया था. सभी प्रमुख हस्तियां और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी हरनाज़ संधू, देश की बेटी को इस उपलब्धि के लिए बधाइयां और शुभकामनाएं दीं!
What an incredible look from India! 👏 #missuniverse
— Miss Universe (@MissUniverse) December 10, 2021
Download the Miss Universe app to vote for your favorite costume! pic.twitter.com/9N3No4K9pJ
इज़राइल में हुए मिस यूनिवर्स 2021 कंपटीशन में जहां हरनाज़ विजेता रहीं, वही पराग्वे की नाडिया फरेरा पहली रनर-अप और दक्षिण अफ्रीका की लालेला स्नुवे दूसरी रनर-अप रहीं.
2000 साल की मिस यूनिवर्स रही लारा दत्ता ने भी हरनाज़ कौर संधू को बधाइयां दी और कहा कि हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतज़ार किया. मिस यूनिवर्स क्लब में आपका स्वागत है. करोड़ों सपने सच हुए. आपने हमें गौरवान्वित किया…
मेरी सहेली की तरफ़ से हरनाज़ कौर संधू को बहुत-बहुत बधाई! कांग्रेचुलेशन!
Photo Courtesy: Instagram