- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
modern saree blouse designs...
Home » modern saree blouse designs...

फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स और आप दिखेंगी सबसे अलग, सबसे स्टाइलिश. ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न और फिटिंग पर खास ध्यान दें. ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पहनकर आप बहुत खूबसूरत नज़र आएंगी.
ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फिगर के अनुसार फुल, हाफ, थ्री-फोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ्लाई, पफ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.
ब्लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.
ब्लाउज़ के पीछे की नेकलाइन में आप बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जैसे- बंद गला, डीप नेक, हाई नेक, बोट नेक आदि.
Photo Courtesy: Nargis

स्लीवलेस ब्लाउज मॉडर्न लुक देता है और सिंपल साड़ी को भी स्पेशल बना देता है. यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए. स्लीवलेस ब्लाउज को आप स्कर्ट, जीन्स, लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं इसलिए स्लीवलेस ब्लाउज आपके कई तरह से काम आ सकते हैं. यदि आप भी हैं स्लीवलेस ब्लाउज की शौकीन, तो आपको ये 20 मॉडर्न स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन जरूर पसंद आएंगे.
1) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इसे आप स्कर्ट या जीन्स के साथ भी पहन सकती हैं.
2) गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ आपकी कई साड़ियों के साथ मैच हो जाएगा. गोल्ड-सिल्वर डिज़ाइनर नेक ब्लाउज़ को आप लहंगा या लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं.
3) ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ रिच-रॉयल लुक देता है. ज्वेल अटैच्ड ब्लाउज़ को आप किसी भी सिंपल साड़ी के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं.
4) डिजाइनर बैक ब्लाउज डिजाइन पहनकर आप सबसे स्पेशल दिखेंगी, इस ब्लाउज को आप लहंगा के साथ भी पहन सकती हैं.
5) चोली स्टाइल ब्लाउज
6) यदि आप स्लिम-ट्रिम हैं तो आपको ये शीयर लुक वाला स्लीवलेस ब्लाउज़ ज़रूर पहनना चाहिए.
7) एम्ब्रॉयडर्ड नेक डिजाइन ब्लाउज
8) ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला ये स्लीवलेस ब्लाउज आजकल फैशन में है.
9) ज्वेल्ड स्लीवलेस ब्लाउज़
10) सेक्सी बैक डिजाइन वाला स्लीवलेस ब्लाउज़
11) हाई नेक स्लीवलेस ब्लाउज़
12) स्लीवलेस ब्लाउज़ फॉर पार्टी लुक
13) एम्ब्रॉयडर्ड बैक डिजाइन ब्लाउज
14) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
15) सेक्सी ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज़
16) ज्वेल्ड बैक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज़
17) चोली स्टाइल एम्ब्रॉयडर्ड स्लीवलेस ब्लाउज
18) सिंपल स्लीवलेस ब्लाउज
19) कॉर्सेट स्टाइल स्लीवलेस ब्लाउज
20) लॉन्ग स्लीवलेस ब्लाउज

साड़ी की सारी सुंदरता उसके ब्लाउज़ में निहित होती है. अगर ब्लाउज़ का डिज़ाइन (Blouse Designs Patterns) अच्छा हो तो सिंपल साड़ी भी ग्लैमरस नज़र आती है. ख़ास आपके लिए हम ब्लाउज़ के कुछ बेहद आकर्षक व ग्लैमरस डिज़ाइन्स लेकर आए हैं. आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें से कोई भी डिज़ाइन चुन सकती हैं.
बैक एम्ब्रॉयडरी वाली ख़ूबसूरत पैटर्न
यह पैटर्न नेट साड़ी के लिए बेहतरीन है.
अगर आपकी साड़ी पर हैवी एम्ब्रॉयडरी और उसके साथ प्लेन ब्लाउज़ है तो यह पैटर्न अच्छा लगेगा.
प्लेन साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ बनवाएं.
क्रोशिया डिज़ाइन वाला यह पैटर्न बेहद लुभावना है.
यह पैटर्न स्लिम-ट्रिम महिलाओं पर जंचेगा.
सिल्क साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ बनवाएं.
सदाबहार गोल्डन ब्लाउज़ के लिए आकर्षक पैटर्न.
प्रिंटेड साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज़ पर यह डिज़ाइन बनवाएं.
कॉर्सेट पैटर्न नए अंदाज़ में.
कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो यह आकर्षक ऑफ शोल्डर डिज़ाइन ट्राई करें.
मॉर्डन लुक के लिए यह पैटर्न आज़माएं.
कॉटन साड़ी पर इस पैटर्न वाला ब्लाउज़ पूरे साड़ी का लुक बदल देगा.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड के 11 ट्रेंडिंग ब्लाउज़ डिज़ाइन्स
गर्लिश लुक के लिए यह पैटर्न अच्छा रहेगा.
यह पैटर्न आपके पूरे लुक को नई पहचान देगा.
यह पैटर्न आपको भीड़ से अलग कर देगा.
यह मॉर्डन डिज़ाइन पार्टी वेयर के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ेंः टॉप 30 ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हर महिला को ज़रूर ट्राई करने चाहिए