- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
mohenjo daro
Home » mohenjo daro

इतिहास के पन्नों को एक बार फिर पलटेगी फिल्म मोहनजो दारो. इसका ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज़ किया गया, जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. ऋतिक रौशन ने फिल्म के ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े को इंस्टोड्यूस किया. पूजा फिल्म के लुक में स्टेज पर पहुंची.
जहां ऋतिक हो, वहां भला डांस कैसे न हो, ऋतिक ने मोहनजो दारो के गाने तू है… पर डांस किया, जबकि पूजा उन्हें निहारती रहीं.
जब ऋतिक डांस के मूड में होते हैं, तो भला उन्हें कौन रोक सकता है. ऋतिक ने अपनी पहली फिल्म कहो ना प्यार है के गाने एक पल का जीना… का सिगनेचर स्टेप भी किया.
इस मौक़े पर म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर ए आर रहमान ने भी एक परफॉर्मेन्स दी.
फिल्म का निर्देशन आशुतोष गावारिकर ने किया है और इस मौक़े पर आशुतोष ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर हो रहे क्रिटीसिज़म पर भी बात की. उन्होंने सभी आलोचनाओं का स्वागत किया और कहा कि लोग धैर्य रखें और फिल्म देखने के बाद ही अपनी राय जाहिर करें. मोहनजो दारो 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.

ब्रिटिश राज, मुगल, क्राइस्ट, बुद्ध, इन सबसे पहले, भारत बनने से भी पहले कभी मोहनजो दारो नाम का एक शहर भी हुआ करता था. स्कूल की क़िताबों में इस शहर के बारे में तो ख़ूब पढ़ा है, लेकिन अब मोहनजो दारो को बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं आशुतोष गोवारिकर अपनी अगली फिल्म के ज़रिए. यह एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो प्राचीन नगर मोहनजो दारो की ख़ूबसूरती और एक लालची व्यक्ति की वजह से शहर के बर्बाद होने की कहानी है. फिल्म में ऋतिक रौशन काफ़ी दमदार अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. तमिल फिल्म की ऐक्ट्रेस पूजा हेगड़े इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. मोहनजो दारो 12 अगस्त को रिलीज़ होगी.